Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 1271

उत्तराखंड में पहली सबजूनियर -जूनियर फीडर टूर गोल्फ प्रतियोगिता का समापन्न , उत्तराखंड के समृद्ध एवं उत्कर्ष बने विजेता

0

देहरादून, उत्तरांचल गोल्फ फेडरेशन के सौजन्य से भारतीय गोल्फ संघ द्वारा सब-जूनियर, जूनियर फीडर टूर इवेंट का दो और तीन अक्टूबर 2021 तक प्रतिष्ठित एफआरआई एमऐ गोल्फ कोर्स में आयोजित किया गया । यह पहली बार था जब इस तरह के एक प्रतिष्ठित भारतीय गोल्फ यूनियन टूर्नामेंट का आयोजन यहां किया गया | पूरे उत्तर भारत विशेष रूप से हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड जैसे राज्यों के 70 से अधिक जूनियर गोल्फर ने इसमें भाग लिया। इस टूर्नामेंट में 8 साल से अधिक उम्र के खिलाडियों को 5 अलग-अलग आयु वर्गों में बिभाजित किया गया जिन्हे 36 होल स्ट्रोक में एक-दूसरे के विरुद्ध प्रतिस्पर्धा करनी थी । इस प्रतिष्ठित भारतीय गोल्फ संघ के आयोजन में उत्तराखंड के 10 खिलाडियों ने भी प्रतिस्पर्धा की ।

टूर्नामेंट की शुरुआत ए. एस. रावत, आईएफएस (महानिदेशक, भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद) द्वारा की गई । उनके साथ उत्तरांचल गोल्फ फेडरेशन के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. राकेश शाह, वी. के. डंडोना (संरक्षक), डॉ. ए. के. गोयल (कोषाध्यक्ष), एम. एस. गबरियाल (सलाहकार) और टी.पी. सिंह थे ।

द्घाटन उद्बोधन के दौरान श्री रावत ने कहा “भारतीय गोल्फ संघ द्वारा आयोजित इस पहले आयोजन में इतनी बड़ी भागीदारी देखना बहुत उत्साहजनक है और यह आयोजन हमारे राज्य में गोल्फ को बढ़ावा देने में एक लंबा रास्ता तय करेगा। हम इस तरह के उत्साहजनक प्रयासों के साथ गोल्फ पर्यटन को भी प्रोत्साहन देंगे। हमें उम्मीद है कि भविष्य के चैंपियन इन्हीं प्रयासों से उभरकर आएंगे और ऐसा लगता है कि गोल्फ का हमारे राज्य में उज्ज्वल भविष्य है।

उत्तरांचल गोल्फ फेडरेशन के सचिव श्री हरीश ने कहा, “हमें खुशी है कि हमारा फेडरेशन देहरादून में एक भारतीय गोल्फ संघ कार्यक्रम लाने में सक्षम हुआ । हमें उम्मीद है कि इससे हमारे राज्य में गोल्फ और गोल्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और जूनियर खिलाड़ी खेल के प्रति आकर्षित होंगे। हम जूनियर गोल्फरों की एक पौध विकसित करने की उम्मीद करते हैं जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा कर सकें । इसके लिए, हम देहरादून में एक सार्वजनिक गोल्फ रेंज शुरू करने की योजना बना रहे हैं, जो आम आदमी के लिए सस्ती दरों पर गोल्फ को सुलभ बनाएगी।

अंत में, श्री अभिमन्यु परमार, टूर मैनेजर भारतीय गोल्फ संघ सब-जूनियर/जूनियर फीडर ने कहा कि “देहरादून में अपना पहला कार्यक्रम आयोजित करना हमारे लिए सम्मान की बात है। हमें उम्मीद है कि हम हर साल यहां आकर गोल्फ के बारे में जागरूकता फैलाएंगे और अच्छी प्रतिभाओं की पहचान करेंगे और नवोदित जूनियर गोल्फरों को अच्छा मंच देंगे।

आयोजन के अंतिम दिन मुख्य अतिथि श्री मनोज बर्थवाल (ईडी, ओएनजीसी अकादमी) द्वारा विजेताओं को पुरुष्कार प्रदान किये गए | इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर भारत के युवा गोल्फरों को देहरादून आते और ऐसे स्वस्थ वातावरण में प्रतिस्पर्धा करते हुए देखना उत्साहजनक है। मैं खुद एक उत्साही गोल्फ खिलाड़ी होने के नाते इस तरह की युवा प्रतिभाओं को इतना अच्छा करते हुए देखकर मुझे बहुत सकारात्मकता महसूस होती है । ओएनजीसी की ओर से हम भविष्य के प्रयासों के लिए सभी आवश्यक समर्थन देंगे ताकि इस क्षेत्र में गोल्फ को बढ़ावा दिया जा सके।

यह उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण था क्योंकि दो गोल्फरों समृद्ध चंद ठाकुर तथा उत्कर्ष नेगी ने पहला स्थान हासिल कर इस राज्य का नाम रौशन किया। इन दोनों ने दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और अन्य राज्यों के गोल्फरों को कड़ी टक्कर दी | अन्य परिणाम इस प्रकार रहे :

‘बी’ श्रेणी में चंडीगढ़ के अयस कुमार पहले और अमित दूसरे नंबर पर रहे | ‘बी’ श्रेणी (बालिका) में हुनर ​​बरार; ‘सी’ श्रेणी (बालक) में विहान जैन; ‘सी’ श्रेणी (बालिका) में महरीन भाटिया; ‘डी’ श्रेणी (बालिका) में रबाब कहलों; ‘ई’ श्रेणी (बालक) में कृष्णव गुप्ता एवं ‘ई ‘ श्रेणी (बालिका) में ओजस्वनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |

बड़ी खबर : 31 मार्च 2022 तक अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क न लिये जाने का जीओ हुआ जारी

0

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की थी घोषणा

देहरादून, राज्य की  विभिन्न चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु अभ्यर्थियों से 31 मार्च 2022 तक आवेदन शुल्क न लिये जाने का शासनादेश जारी कर दिया गया है। कोविड-19 से रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में शासन द्वारा शासनादेश जारी किया गया है।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग, उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तराखण्ड चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु, लिये जाने वाले शुल्क से अब आवेदकों को  राहत मिलेगी। आवेदकों से दिनांक 31 मार्च 2022 तक राज्याधीन सेवाओं की सभी “समूहों” की समस्त परीक्षाओं हेतु आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दिए गए पर्यावरण प्रहरी सम्मान – 2021

0

देहरादून, सनराइज़ एकेडमी, रायपुर रोड़, देहरादून परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव एवं गांधी जयन्ती अवसर के अन्तर्गत विभिन्न समाज सेवी संस्थानों के संयुक्त सौजन्य से पर्यावरण प्रहरी सम्मान-2021, स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सनराइज़ एकेडमी, मंथन वेलफेयर सोसाइटी, स्पैक्स, हिम फाउंडेशन तथा ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसायटी सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री उमेश शर्मा (काऊ), विधायक, रायपुर विधानसभा एवं विशिष्ठ अतिथि संजीव मल्होत्रा, पार्षद, अधोईवाला क्षेत्र के कर कमलो से हुआ। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को देहरादून के अरिहन्त अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा सफल बनाया गया।

रक्तदान शिविर के आयोजन में आई0एम0ए0 ब्लड बैंक की सहभागिता रही तथा आये हुए लोगों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों को ‘पर्यावरण प्रहरी सम्मान-2021‘ से सम्मानित किया गया। जिसमें स्वच्छता कर्मी, विद्यार्थी एवं चिकित्सकों को सम्मान प्राप्त हुआ साथ ही सबने मिल कर आजीवन स्वच्छता संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता बृजमोहन शर्मा, अमित पोखरियाल, अजय बहुगुणा, पूजा पोखरियाल, ज्योति एवं उŸाराखण्ड की संस्कृति के क्षेत्र में ओहो रेडियो से आर जे काव्या ने अपने विचार रखे। सनराइज़ एकेडमी से पूजा पोखरियाल, डाॅ0 पूनम शर्मा, नीतू तोमर, प्रतिभा खत्री, राकेश पोखरियाल, प्रीति बख्शी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का मंच संचालन मोनिका शर्मा ने किया। सनराइज़ एकेडमी के विभिन्न संकायों बी0एड0, डी0 फार्म0 एवं विद्यालय के छात्र – छात्राओं तथा अध्यापकों के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई गयी। एवं स्थानीय निवासियों ने भी स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया।

प्रधानमंत्री का देवभूमि उत्तराखण्ड आना हमारे लिए शुभ क्षण : मुख्यमंत्री धामी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीटीसी देहरादून पर  मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि  उत्तराखण्ड से प्रधानमंत्री जी का विशेष लगाव है। नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जिस तेजी से कार्य हुए यह सबके सामने प्रत्यक्ष प्रमाण हैं।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उत्तराखण्ड की धरती पर आ रहे हैं। उनका देवभूमि उत्तराखण्ड आना हमारे लिए शुभ क्षण है, जिसकी हम प्रतिक्षा कर रहे हैं।

मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा प्रदेश के विकास के लिए आपके कार्यों की सराहना की गई, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री का आभारी हैं। वे हमारे प्रेरणास्रोत हैं। उनका इस प्रकार से कहना हमें और अधिक दायित्ववान ओर जिम्मेदार बनाता है, कि हम और मजबूती से कार्य कर जन-जन का कल्याण करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि  ‘मैं उत्तराखण्ड की जनता का ऋणि हूं, सभी का स्नेह और आशीर्वाद मुझे मिल रहा है। लोगों ने मेरा उत्साह बढ़ाया है। तीन माह के कार्यकाल में  मैंने प्रयास किया कि उत्तराखण्ड के सूदूरवर्ती हर क्षेत्रों में रहने वाले माताएं, बहनें, बुजुर्ग, नौजवानों, बच्चों एवं गरीब जनता के लिए कुछ न कुछ देने का प्रयास करूं।’ उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए और तेज गति और ऊर्जा से जन-जन के कल्याण के लिए कार्य करने के लिये वे संकल्पबद्ध हैं।

दर्दनाक हादसा : वेगनआर कार नदी में गिर गई, कार समेत सवार दो शिक्षक लापता

0

उत्तरकाशी, जनपद में रविवार को गांव से वापस टिहरी जाते हुये सुबह ही सड़क हादसा हो गया जिसमें एक वेगनआर कार नदी में गिर गई। कार में दो शिक्षक सवार थे। हादसे के बाद से ही कार और दोनों शिक्षक लापता हैं। अपनी रिश्तेदारी में आए थे दोनों लापता हैं, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व की टीम मौके के लिए रवाना हो गई और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त हादसा तहसील डुण्डा के अंतर्गत देवीधार के पास भकडा पटवारी चौकी में हुआ। यहां वेगनआर कार नदी में गिर गई। बताया गया कि लापता दोनों शिक्षक मांजफ गांव में रिश्तेदारी में आए थे। रविवार की सुबह वह वापस टिहरी जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।

 

कार में सवार लोगों के नाम:

-बुद्धिलाल पुत्र बरफू ग्राम डांग जुवा बलड़ियाना टिहरी गढ़वाल (उम्र 39 वर्ष) सरकारी अध्यापक
-बिजेंद्र जोशी पुत्र द्वारिका प्रसाद ग्राम बैलूनता थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल (उम्र 40 वर्ष) सरकारी अध्यापक

खास खबर : प्रेमनगर क्षेत्र के ग्राम धौलास में हुये डबल मर्डर का खुलासा, घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

0

देहरादून, प्रेमनगर के क्षेत्र के ग्राम धौलास में हुई डबल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली, बता दें सुभाष शर्मा ग्राम धौलास द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना प्रेमनगर को सूचना दी कि उनकी पत्नी उन्नति शर्मा तथा उनका नौकर श्याम उर्फ राजकुमार थापा नहीं मिल रहे हैं। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर मय चीता कर्मचारीगणों के सुभाष शर्मा के निवास पर पहुंचे तथा सुभाष शर्मा से आवश्यक जानकारी लेते हुए उनके घर के आस-पास उन्नति शर्मा तथा नौकर श्याम उर्फ राजकुमार थापा की खोजबीन की गयी, खोजबीन के दौरान पुलिस टीम को उक्त दोनो गुमशुदा लोगो के शव घर के पीछे किचन के पास पन्नी से ढककर छिपाये हुए मिले। जिसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारिगणों को दी गयी।

घटना के सम्बन्ध में श्री सुभाष शर्मा के द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0: 228/21 धारा: 302 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रेमनगर क्षेत्र में हुए इस दोहरे हत्याकाण्ड की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा स्वंय घटनास्थल पर जाकर मौके पर मौजूद अधिकारियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर तथा क्षेत्राधिकारी मसूरी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास के क्षेत्र की सघन काम्बिंग कर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों व निर्माण कार्य में लगे मजदूरो से गहनतापूर्वक पूछताछ की गयी। इसके अतिरिक्त एक टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक किया गया। सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन के दौरान पुलिस टीम को कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की फुटेज प्राप्त हुई, जिनके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। घटना के सम्बन्ध में वादी सुभाष शर्मा से पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि आदित्य नाम का एक लडका कुछ दिन पूर्व उनके घर पर नौकरी मागने के लिये आया था, परन्तु उन्नति शर्मा द्वारा घर पर पूर्व से ही एक नौकर श्याम उर्फ राजकुमार थापा के होने तथा किसी अन्य व्यक्ति की आवश्यकता न होने की बात कहकर उसे मना कर दिया और उसे कहीं और काम दिलाने की बात कही। पुलिस टीम द्वारा आदित्य के सम्बन्ध में आस-पास के लोगो से जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि आदित्य के द्वारा अपने रिश्तेदारो व अन्य लोगो से काफी पैसे उधार लिये गये है तथा आर्थिक तंगी के कारण उसके द्वारा पूर्व में भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था।

घटना के बाद दिनाँक 30 सितम्बर को वह बीमारी का बहाना बनाकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल में भर्ती हुआ था। जहां से वह दूसरे दिन दिनाँक 1 अक्टूबर को डिस्चार्ज हो गया। सीसीटीवी फुटेजो से प्राप्त संदिग्ध हुलिये का आदित्य के हुलिये से मिलान करने पर वह उससे मिलता जुलता प्रतीत हुआ। जिस पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्धता के आधार पर आदित्य को हिरासत में लिया गया। आदित्य से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा 29 सितम्बर को उन्नति शर्मा व उनके नौकर श्याम उर्फ राजकुमार थापा की हत्या करना स्वीकार किया गया। जिस पर अभियुक्त को 1 अक्टूबर की रात्रि को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड को सुभाष शर्मा के घर के पीछे जंगल से तथा अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहने गये कपड़ो को अभियुक्त के घर के पास से बरामद किया गया। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-

आदित्य पुत्र स्व0 सुरेन्द्र निवासी: खावडवाला थाना गढी कैन्ट देहरादून उम्र: 20 वर्ष

पूछताछ का विवरण:-

पूछताछ में अभियुक्त आदित्य द्वारा बताया गया कि मैं अपने घर पर अपनी माताजी के साथ रहता हूँ। पूर्व में मैं गढीकैंट में किराये के मकान में रहकर आर्मी में जाने की तैयारी करता था। कोटद्वार में आर्मी की भर्ती के दौरान मैने दौड पास कर ली थी, परन्तु हाथ में टेनट्यूड कट होने के कारण मैं मेडीकल मे बाहर हो गया। उसके पश्चात मैने गढी कैंट का मकान छोड दिया और खबडवाला में पट्टे की भूमि पर टीन शेड लगाकर अपनी मां के साथ रहने लगा। पूर्व में एक बार मैने उन्नति शर्मा के घर चार से पांच दिन तक काम किया, जहां से मुझे 500 ₹ प्रतिदिन के हिसाब से पैसे मिले। उसके पश्चात मै दोबारा उन्नति शर्मा के घर पर गया, और उनसे घर पर काम देने की बात कही तो उन्नति शर्मा द्वारा बताया गया कि हमारे घर पर काफी समय से श्याम उर्फ राजकुमार थापा नौकर का काम करता है और हमे अभी किसी अन्य काम वाले की आवश्यकता नही है। फिर उसके बाद 26 सितम्बर को मैं पुन: काम मांगने के सिलसिले में मै उन्नति शर्मा से मिलने के लिये उनके घर पर गया और गेट से उन्नति शर्मा को फोन किया तो उन्होने मेरा फोन नहीं उठाया। इसी दौरान नौकर श्याम थापा गेट पर आया और उन्नति शर्मा को घर के बाहर आदित्य के आने की सूचना दी। उन्नति शर्मा द्वारा पुन: मुझे घर पर कोई काम न होने समबन्ध में बताते हुए फुलसैनी में एक दुकान में काम दिलाने की बात कही गयी तथा वह मुझे उक्त दुकानदार के पास लेकर गयी। दुकानदार द्वारा मुझे बताया गया कि वह मुझे रहने के लिये अपने स्टोर में ही एक बेड दे देगा, परन्तु मेरे द्वारा उसे बताया गया कि मेरे साथ मेरी माताजी भी रहती हैं, जिस कारण मै उक्त स्टोर में नही रूक सकता, जिसके पश्चात हम फुलसेनी से वापस आ गये। उसके बाद से ही मुझे लगने लगा कि जब तक मैडम उन्नति शर्मा के घर पर उनका नौकर श्याम उर्फ राजकुमार थापा तब तक मुझे उसे घर में कोई काम नहीं मिल सकता। जिस पर मैने श्याम थापा को रास्ते से हटाने के लिये उसकी हत्या की योजना बनाई और योजना के मुताबिक दिनांक: 29 सितम्बर को प्रात: 04ः00 बजे मैं घर से पैदल चलकर जंगल के रास्ते होते हुए उन्नति शर्मा के बंगले के पास पहुचा तथा वहा से मैने बगले का गेट फांदकर घर के परिसर में प्रवेश किया। परिसर में आने केे बाद मैं किचन के रास्ते घर के अन्दर जाने का प्रयास कर ही रहा था कि मुझे किचन के बाहर श्याम उर्फ राजकुमार थापा मिल गया, इससे पहले कि श्याम मुझसे कुछ कह पाता मैने बिना देरी किये वहीं जमीन पर पडी एक लोहे की राड उठाकर उसके सिर पर उससे दो बार प्रहार किया, जिससे वह मौके पर ही गिर गया। इसी दौरान घर की मालकिन उन्नति शर्मा किचन से बाहर आयी तो मैं दीवार की आड में छिप गया, उन्नति शर्मा नौकर श्याम थापा की हालत देखकर चिल्लाई इसी दौरान उसने मुझे भी देख लिया था और वापस घर के अन्दर जाने के लिये वह जैसे ही मुडी तो मेरे द्वारा लोहे की रॉड से उसके सिर के पिछले हिस्से में वार किये गये जिससे वह वहीं नीचे गिर गयी। उसके बाद मैने दोनो का गला दबाकर यह सुनिश्चित किया कि वह दोनो मर गये हैं और लोहे की रॉड को वही से पीछे जंगल की ओर फेक दिया। उक्त दोनो शवों को मैने पास मे पडी चमकीली पन्नी से ढक दिया और दीवार फांदकर मैं वहां से जगल के रास्ते होते हुए अपने घर वापस आ गया। घर पर मैने अपने कपडे बदले और उन कपडों को एक पालीथीन में डालकर घर के पास ही छुपा दिया। अगले दिन जैसे ही मुझे आभास हुआ कि पुलिस को घटना की जानकारी हो गयी है तो बचने के लिये योजनाबद्ध तरीके से मैं खून के दस्त लगने का बहाना बनाकर 108 के माध्यम से दून अस्पताल में भर्ती हो गया।

युवा सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार रतूड़ी राष्ट्रीय शौर्य चेतना सम्मान से सम्मानित

0

हरिद्वार। विश्व धर्म नगरी हरिद्वार देव भूमि उत्तराखंड में युवा समाज सेवक और कई सामाजिक संगठनों के संस्थापक अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय यूथ युवा शक्ति महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एवं 45 राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में निस्वार्थ, निशुल्क, निर्भीक भाव से समाज सेवा करने वाले कोरोना योद्धा अरविंद कुमार रतूड़ी को राष्ट्रीय यूथ युवा शक्ति की तरफ़ से स्मृति चिन्ह देकर शौर्य पराक्रम सम्मान से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान डॉ. स्वामी उमाकांता नंद सरस्वती महाराज महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा हरिद्वार, डॉ. इन्द्रेश कुमार अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शुभ हाथों से दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि, सुबोध उनियाल, कृषि मंत्री उत्तराखंड राज्य मदन कौशिक, पूर्व केबिनेट मंत्री और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भाजपा देवभूमि उत्तराखंड राज्य एवं यूथ संगठन के केन्द्रीय तथा विभिन्न राज्यों के पदाधिकारीगण, विभिन्न क्षेत्रों के राजनैतिक, सामाजिक कार्यकर्तागण एवं संत समाज के महामंडलेश्वर, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के पदाधिकारी एवं गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Jio का सबसे धांसू प्लान, 2 रुपये एक्स्ट्रा मेंं दे रही 365GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग समेत ये सबकुछ

0

नई दिल्ली, रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अब एक ऐसा धांसू रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जो सबको फेल करने वाला है। इस प्लान में कंपनी जिसके लिए आप सिर्फ 2 रुपये ज्यादा खर्च करने पर दोगुना डेटा दे रही है। 2397 रुपये वाला प्लान
Reliance Jio के इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। इसमें 365GB डेटा मिलता है। इस प्लान की खास बात यह है कि आप एक दिन में 365GB में से कितना भी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी, हर दिन खर्च किए जाने वाले डेटा की कोई लिमिट नहीं है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है।.

2399 रुपये वाला प्लान
इस की वैलिडिटी 365 भी दिन की है। प्लान में हर दिन 2GB Internet Data दिया जाता है। यानी, जियो के इस प्लान में टोटल 730GB डेटा मिलता है। जियो के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।

ये दोनों ही Recharge Plan लगभग एक जैसी कीमत और बराबर वैलिडिटी वाले हैं। इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और एक जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलते हैं। हालांकि 2397 रुपये में आपको 365 जीबी डेटा, वहीं 2399 रुपये में 730 जीबी डेटा मिलता है। इसका सीधा मतलब है कि आप 2 रुपये एक्स्ट्रा देकर 365 जीबी अतिरिक्त डेटा पा सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्यारकुली भट्टा पानी समिति से किया गया वर्चुअल संवाद

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, मणिपुर सहित उत्तराखंड की मसूरी क्षेत्र की क्यारकुली भट्टा ग्राम पंचायत और पानी समितियों से सीधा वर्चुअल संवाद स्थापित किया गया। वर्चुअल संवाद मे प्रधानमंत्री पानी पंचायत समितियों से जल जीवन मिशन के इंप्लीमेंट से पूर्व और इंप्लीमेंट के पश्चात गांव के लोगों, विशेषकर गांव की महिलाओं और गांव की अर्थव्यवस्था में आए व्यापक सकारात्मक बदलाव से रूबरू हुए।
पानी पंचायत समितियों ने माननीय प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि जल जीवन मिशन के इंप्लीमेंटेशन के बाद किस तरह से उनके गांव की दशा और दिशा बदल गई है। जल जीवन मिशन से पूर्व जहां गांव की महिलाओं को कई मिलो दूर पानी ढोने जाना पड़ता था तथा कई बार घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता था। अब जल जीवन मिशन के इंप्लीमेंटेशन के बाद महिलाओं का पानी ढोने और लाइन में लगने के समय की बचत हुई है। इससे महिलाएं अब अपने समय को बाल बच्चों के अच्छे पालन पोषण, अपने जीवन को उन्नत बनाने, नई नई स्किल सीखने तथा अपने और सामुदायिक जीवन को आगे बढ़ाने में व्यापक समय दे पा रही है। उसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

इसी कड़ी में मसूरी क्षेत्र की क्यारकुली भट्टा पानी समिति की अध्यक्षा कौशल्या रावत ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि जल जीवन मिशन के साकार होने से और गांव में पलायन कर चुके लोगों द्वारा वापस रिवर्स पलायन किया जा रहा है। गांव में पहले की तुलना में बहुत अधिक पर्यटन आ रहे हैं। इससे गांव में होमस्टे योजना की डिमांड में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। गांव में 35 होमस्टे पर्यटन विभाग के समन्वय से बन चुके हैं।
अध्यक्ष ने कहा कि कुल मिलाकर कह सकते हैं कि जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन के पश्चात गांव का पानी और गांव की जवानी अब गांव के काम आ रही है। उन्होंने कहा कि हमारे गांव में शत प्रतिशत कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। महिलाओं को अब घर-घर पेयजल उपलब्ध होने से वह अपने समय और ऊर्जा का सदुपयोग अब दूसरे काम में करने लगी है जिससे गांव की अर्थव्यवस्था में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। गांव की पानी पंचायत समिति द्वारा व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण भी किया गया है और आगे भी 1 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा है।
पानी पंचायत समितियों से वर्चुअल संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना का भली-भांति क्रियान्वयन गांव के कर्मठ लोगों और जागरूक महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से पूरा हो पाया। उन्होंने कहा कि पहले के समय हम वाटर ट्रेन और वाटर टैंक से पेयजल आपूर्ति के बारे में सुना करते थे लेकिन जल संरक्षण, जल संवर्धन और जल प्रबंधन के गुजरात के पूर्व अनुभव और उसी जल संरक्षण और जल संभरण के अनुभव से प्रेरित होकर जल जीवन मिशन (हर घर जल) जैसी योजना को क्रियान्वित करने की प्रेरणा मिली।
उन्होंने भारत के सभी नागरिकों को जल संरक्षण, जल संचय, भूमिगत जल पुनर्भरण, वर्षा जल संग्रहण इत्यादि की सामूहिक जिम्मेदारी और भागीदारी का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें जल के महत्व को समझना होगा और अपनी छोटी-छोटी ऐसी नकारात्मक आदतों मैं सुधार लाना होगा जो जल के दुरुपयोग को बढ़ावा देती है। यह कार्य सभी नागरिकों के चैतन्न्य और सक्रिय भागीदारी से ही संभव होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पानी का एक छोटा सा कुआं बहुत लोगों की प्यास बुझा सकता है, लेकिन बड़ा समुंदर किसी भी व्यक्ति की प्यास नहीं बुझा सकता अर्थात किसी भी व्यक्ति का छोटा सा जल संरक्षण, जल संचय, जल संवर्धन और जल के सदुपयोग का प्रयास बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है।
उन्होंने कहा कि हमें इस बात को गांठ बांधना चाहिए और यह हमारे जीवन का मिशन होना चाहिए। इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन की ई पुस्तिका, जल जीवन मिशन के बजट के सदुपयोग से संबंधित 15 वें वित्त आयोग की मार्गदर्शिका और जल जीवन मिशन में व्यापक पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने से संबंधित जल जीवन मिशन मोबाइल ऐप का भी विमोचन किया गया।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमें केवल हर घर जल उपलब्ध ही नहीं करवाना, बल्कि जल की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करनी होगी। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत अथवा पानी समितियों के बीच से महिलाओं को पेयजल टेस्ट किट वितरण और उनको पेयजल टेस्टिंग का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जो एक तरह से महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक है। साथ ही गांव में स्थानीय स्तर पर ही प्लंबर, मैकेनिकल आदि कार्यबल भी तैयार किया जा रहा है जिससे लोगों को विभिन्न काम करवाने में बहुत सहूलियत होगी तथा स्थानीय स्किल्ड युवाओं को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है।
इस दौरान क्यारकुली भट्टा गांव में कार्यक्रम में उपस्थित उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री के संबोधन के पश्चात गांव के उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की प्रेरणा से महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के संबंध में अनेक योजना भारत सरकार और राज्य सरकार के स्तर पर संचालित की जा रही है। इसमें उज्जवला योजना, स्वामित्व योजना, जल जीवन मिशन योजना, प्रधानमंत्री वंदना योजना इतिहास प्रमुख हैं, जो महिलाओं को अनेक प्रकार से लाभ पहुंचा रही है।
इसी कड़ी में जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार ने पंचायत प्रतिनिधि और पानी पंचायत समिति की अध्यक्षा कौशल्या रावत और सभी महिलाओं को प्रधानमंत्री से वर्चुअल संवाद करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के बेहतर क्रियान्वयन तथा इसके पश्चात गांव में विभिन्न विकास कार्यों में आए सकारात्मक बदलाव से प्रेरणा लेने के लिए अन्य ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को भी क्यारकुली भट्टा ग्राम पंचायत का जरूर भ्रमण करना चाहिए तथा उनको भी अपनी ग्राम पंचायत में इसी तरह के विकास कार्यों को इंप्लीमेंट करना चाहिए।
कहा कि अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इस ग्राम पंचायत से प्रेरणा लेनी चाहिए कि जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के बाद महिलाओ के पास जो अतिरिक्त समय की बचत हुई उसका महिलाओं ने गांव की खेती, हस्तशिल्प, हथकरघा, गांव की अर्थव्यवस्था और गांव के विभिन्न विकास कार्यों में किस तरह से सकारात्मक बदलाव लाने में सदुपयोग किया है।
इस दौरान क्यारकुली गांव में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सचिव पेयजल श्री नितेश झा, जिलाधिकारी देहरादून डॉक्टर आर राजेश कुमार, अपर सचिव नितिन भदौरिया, उप जिलाधिकारी मसूरी मनीष कुमार, महाप्रबंधक जल संस्थान एस के शर्मा, संयुक्त सचिव महावीर सिंह चौहान, डीडीओ सुशील मोहन डोभाल, अधीक्षण अभियंता नमित रमोला, राकेश सिंह सहित पानी पंचायत समिति के सदस्य, विभिन्न विभागों के उच्चस्थ अधिनस्थ कार्मिक और ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित थे।

LIC की योजना में 1 रुपये में मिल रहा है एक करोड़ का फायदा! जानिए इस खास प्लान की डिटेल्स

0

नई दिल्ली: LIC jeevan shiromani Plan: अगर आप भी सुरक्षित निवेश का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जीवन शिरोमणि (LIC jeevan shiromani Plan) एक बेहतर विकल्प है. यहां आपको 1 रुपये के बदले भी अच्छा मुनाफा मिलेगा. LIC की इस पॉलिसी (Jeevan Shiromani Plan In Hindi) में बढ़िया मुनाफा मिलता है. यह प्रोटेक्शन के साथ ही सेविंग्स भी देती है. आइए जानते हैं इस पालिसी के बारे में.

1 करोड़ रुपए एश्योर्ड राशि की गारंटी

दरअसल, LIC का प्लान (Jeevan Shiromani Plan Benefits) नॉन लिंक्ड प्लान है. इसमें आपको कम से कम 1 करोड़ रुपए एश्योर्ड राशि की गारंटी मिलती है. LIC अपने ग्राहकों को जीवन सुरक्षित करने के लिए कई अच्छी पॉलिसी पेश करता रहता है.

LIC की Jeevan Shiromani (टेबल नंबर 847) ने 19 दिसंबर 2017 को इस योजना की शुरुआत की थी. यह एक नॉन-लिंक्ड, सीमित प्रीमियम पेमेंट मनी बैक योजना है. यह मार्केट से जुड़ी हुई लाभ वाली योजना है. यह योजना विशेष रूप से एचएनआई (उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों) के लिए बनाई गई है. यह योजना गंभीर बीमारियों के लिए कवर भी देती है. इसमें 3 वैकल्पिक राइडर्स भी उपलब्ध हैं.

मिलता है फाइनेंशियल सपोर्ट

जीवन शिरोमणि प्लान पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसीहोल्डर्स डेथ बेनिफिट के तौर पर उसकी फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट मुहैया कराता है. इस पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर्स के सरवाइवल यानी जीवित रहने की स्थिति में निश्चित अवधि के दौरान पेमेंट की सुविधा दी गई है. इसके अलावा मैच्योरिटी पर भी एकमुश्त रकम दी जाती है.

देखें सरवाइवल बेनिफिट

सरवाइवल बेनिफिट यानी पॉलिसी होल्डर्स के जीवित रहने पर निश्चित भुगतान किया जाता है. इसके तहत ये है भुगतान प्रक्रिया.
1.14 साल की पॉलिसी -10वें और 12वें साल सम एश्योर्ड का 30-30 %
2. 16 साल की पॉलिसी -12वें और 14वें साल सम एश्योर्ड का 35-35 %
3. 18 साल की पॉलिसी -14वें और 16वें साल सम एश्योर्ड का 40-40 %
4. 20 साल की पॉलिसी -16वें और 18वें साल सम एश्योर्ड का 45-45 %.

जानें कितना मिलेगा लोन

इस पालिसी की खासियत है कि पॉलिसी टर्म के दौरान कस्टमर पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू के आधार पर लोन ले सकता है. लेकिन ये लोन एलआईसी के नियमों और शर्तों पर ही मिलेगा. पॉलिसी लोन समय-समय पर तय किए जाने वाले ब्याज दर पर मिलेगा.

नियम और शर्तें

1. न्यूनतम सम एश्योर्ड – 1 करोड़ रुपए
3. अधिकतम सम एश्योर्डः कोई सीमा नहीं (बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख के मल्टीपल में होगा.)
3. पॉलिसी टर्मः 14, 16, 18 और 20 साल
4. कब तक जमा करना होगा प्रीमियमः 4 साल
5. एंट्री के लिए न्यूनतम उम्रः 18 साल
6. एंट्री के लिए अधिकतम उम्रः 14 साल की पॉलिसी के लिए 55 साल; 16 साल की पॉलिसी के लिए 51 साल; 18 साल की पॉलिसी के लिए 48 साल; 20 साल की पॉलिसी के लिए 45 साल.