Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 1270

अच्छी खबर : राज्य के चार विभागों में 423 पदों पर निकली भर्ती, 18 नवम्बर अंतिम तिथि

0

देहरादून, राज्य में अगले साल प्रारंभ में विधान सभा चुनाव होने हैं, मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार विकास को लेकर कई योजनायें घरातल पर उतार रही हैं साथ कई विभागोंमें रिक्त पड़े पदों भरने के लिये प्रयासरत है, इन सब के बीच बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के चार सरकारी विभागों में रिक्त समूह ग के 423 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार को रिक्त पदों के लिए भर्ती विज्ञप्ति जारी कर दी। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर पांच अक्टूबर (कल) से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा मार्च 2022 में होने की सभावना है।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर बताया कि कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-तीन के 188 पद, डेयरी विकास विभाग में वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के तीन, उद्यान विभाग में औद्यानिक विकास शाखा वर्ग-तीन (पर्यवेक्षक) के 181, उद्यान विकास शाखा वर्ग दो के 26 व अन्य संकायों के 20 पद के अतिरिक्त पशुपालन विभाग में चारा सहायक के पांच पद के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में अधिकतम आयु में एक वर्ष की छूट दी गई है। आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्टे्रशन (ओटीआर) भरना अनिवार्य है। इसके उपरांत ही अभ्यर्थी आवेदन पत्र भर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता संबंधी संपूर्ण जानकारी आयोग की वेबसाइट पर है।

महत्वपूर्ण तिथियां

आनलाइन आवेदन : 05 अक्टूबर से शुरू

आवेदन की अंतिम तिथि : 18 नवंबर 2021

परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 20 नवंबर 2021

आवेदन यहां करें
www.sssc.uk.gov.in
टोल फ्री नंबर: 9520991172
वाट्सएप: 9520991174
ईमेल: [email protected]

कनिष्ठ सहायक के पदों पर संशोधन का अवसर

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इंटरमीडियट स्तर पर कनिष्ठ सहायक के 746 पदों के आवेदन में संशोधन का अवसर दिया है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग की वेबसाइट पर संशोधन प्रारूप दिया गया है। जिस पर अभ्यर्थी छह अक्टूबर तक जानकारी को अपडेट कर सकते हैं।

डाकघर से इस तरह बनवा सकते हैं जीवन प्रमाण-पत्र, जानिये जरूरी डॉक्‍युमेंट्स

0

केंद्र या राज्य सरकार के पेंशनर को हर वर्ष एक नवंबर से 31 दिसंबर के बीच में जीवन प्रमाण पत्र देना पड़ता है, ताकि उन्हें पेंशन का पैसा मिलता रहे। किसी भी बैंक में पेंशनर्स का पेंशन आता हो, वे अपना जीवन प्रमाण पत्र डाक घर में बनवा सकेंगे। डाकघर में भी पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। इसके बाद अब कोई भी पेंशनधारी अपने नजदीक के डाकघर में जाकर या पोस्टमैन के माध्यम से अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवा करवा सकता है। डाकघर में इस सेवा के शुरू होने से पेंशनर को काफी सुविधा होगी। इस सेवा का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के पेंशनर्स अपने नजदीकी शाखा डाकघर में ले सकेंगे। इसके कारण उन्हें दूर शहर या बैंकों में जाकर लाइनों में लगने से होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी। इस सेवा का लाभ लेने के लिए पेंशनर्स के पास पीपीओ नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। डाककर्मी आधार के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र निर्गत कर देंगे, जो स्वत: पेंशन जारी करने वाले विभाग में अपडेट हो जाएगा। पेंशनर्स को इसके लिए मात्र 70 रुपये अदा करने होंगे।

सरकार देती है सामाजिक सुरक्षा पेंशन

सरकार अपने कर्मचारियों के साथ उनके परिवार को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराती है। केंद्रीय सिविल सर्विस 1972 के नियम 54 के सब रुल 11 के अंतर्गत अगर पति और पत्नी दोनों सरकारी कर्मचारी है। उनकी मौत होने पर बच्चे दोनों की पेंशन के लिए हकदार है। नियमों के अनुसार नौकरी के दौरान या रिटायरमेंट के बाद किसी एक परिजन की मौत होती है। तब पेंशन जीवित पैरेंट को मिलेगी। लेकिन दोनों के देहांत होने पर बच्चों को फैमिली पेंशन मिलेगी।

क्रूज पर रेव पार्टी मामले में शाहरुख के बेटे आर्यन, 2 अन्य को एनसीबी ने गिरफ्तार किया

0

बॉलीवुड मेगा-स्टार शाहरुख खान निर्माता गौरी के बेटे आर्यन खान दो अन्य को रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने लक्जरी क्रूज जहाज पर रेव पार्टी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
स्टार शाहरुख खान के बेटे दो अन्य, जिनमें से दो लड़कियां समेत आठ लोग शामिल थे,उनको सुबह से ही एनसीबी ने हिरासत में ले लिया था। इन सभी लोगों को जल्द ही एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।

उन्हें मेडिकल जांच के लिए एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एनसीबी ने अभी तक ताजा घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

 

यह कार्रवाई शनिवार शाम को कॉर्डेलिया क्रूज डीलक्स जहाज पर एनसीबी के नाटकीय कार्रवाई के बाद हुई, क्योंकि यह एक निर्धारित मुंबई-गोवा यात्रा की तैयारी कर रहा था। इस घटना ने तमाम लोगों, विशेष रूप से मनोरंजन उद्योग के लोगों को स्तब्ध कर दिया है।

.

शाबाश..! त्रिलोक सिंह, पुत्रों के साथ रच दिया इतिहास, साढ़े तीन घंटे में टिहरी झील को तैरकर किया पार

0

नई टिहरी, उत्तराखण्ड़ की टिहरी झील में तैर कर कोई इतिहास रच दे है ना अचरज भरी बात, वह भी साथ में दो पुत्रों के साथ | ऐसा ही कुछ कारनामा दिखाया जनपद टिहरी निवासी पिता और पुत्रों ने, देखने वाले लोग रह गये हदप्रद जब यह तैराक परिवार टिहरी झील के एक किनारे भल्डियाणा तक 12 किमी का सफर पूरा किया, उत्साह से सरोबार पिता और दो पुत्रों के इस कारनामे को देखने वाले लोगों के मुख से बरबस निकल ही गया शाबाश…! त्रिलोक कर दिया कमाल |

यह इतिहास गुरुवार को बयालीस वर्ग किमी लंबी टिहरी झील को प्रतापनगर के मोटणा गांव निवासी त्रिलोक सिंह रावत और उनके दो पुत्रों ने टिहरी झील में सवा 12 किलोमीटर तैर कर रच दिया। दोनों पुत्रों ने जहां यह दूरी साढ़े तीन घंटे, वहीं पिता ने सवा चार घंटे में इसे तय किया। किसी भी व्यक्ति ने पहली बार टिहरी झील में तैर कर इतनी दूरी तय की है। इसके लिए विधिवत रूप से जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी। त्रिलोक सिंह रावत का कहना है कि अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए उन्होंने तैरने का फैसला लिया।

टिहरी झील किनारे कोटी कालोनी में गुरुवार सुबह आइटीबीपी की टीम की निगरानी में मोटणा गांव निवासी त्रिलोक सिंह रावत (49) और उनके बेटे ऋषभ (18) और पारसवीर (15) ने तैरकर अपनी यात्रा शुरू की। त्रिलोक सिंह रावत और उनके बेटों ने भल्डियाणा तक सवा 12 किलोमीटर दूरी तैरकर तय की। त्रिलोक सिंह रावत सवा चार घंटे में पहुंचे तो उनके बेटे ऋषभ और पारसवीर साढ़े तीन घंटे में भल्डियाणा तक पहुंचे।

मोटणा गांव त्रिलोक सिंह रावत ने बताया कि टिहरी झील 42 वर्ग किमी में फैली है और लगभग 260 मीटर गहरी है। यहां पर तैरना काफी कठिन था, लेकिन वह कई साल से अपने गांव के पास झील के बैकवाटर में ही प्रैक्टिस करते थे। उन्होंने और उनके बेटों ने टिहरी झील में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैरने का फैसला किया। भविष्य में वह इससे ज्यादा दूरी तय कर कीर्तिमान बनाने का प्रयास करेंगे।

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि पिता-पुत्रों ने बाकायदा जिला प्रशासन से अनुमति ली थी और उन्हें बाकायदा आइटीबीपी से सुरक्षा दी गई थी। मोटणा गांव निवासी त्रिलोक सिंह रावत क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पंवार के प्रतिनिधि भी हैं और समाज सेवा से भी जुड़े हैं। रावत ने बताया कि वह बचपन से ही नदी किनारे रहे हैं। ऐसे में तैरना बचपन से ही सीख लिया। उसके बाद उन्होंने टिहरी झील में अपने दोनों बेटों को भी तैरना सिखाया। उनके बेटे ऋषभ 12वीं में और पारसवीर 10वीं में पढ़ता है। अगर सरकार का सहयोग मिला तो वह अपने बच्चों को तैराकी के क्षेत्र में भेजने का भी विचार कर सकते हैं।

पुलिस ग्रेड पे कटौती के विरोध में उक्रांद ने पुलिस परिजनों के साथ मुख्यमंत्री आवास किया कूच

0

देहरादून, गांधी पार्क से पुलिस परिजनों के साथ उत्तराखंड क्रांति दल के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास कूच पर निकले लेकिन उन्हें हाथीबड़कला चौकी के पास पुलिस बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि 4600 ग्रेड पे से कम किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं होगा। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि बीच का कोई भी रास्ता स्वीकार नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने ही सबसे पहले अप्रैल माह में पुलिस ग्रेड पे के विरोध में आवाज बुलंद की थी।

इसके बाद सरकार ने एक कमेटी का गठन कर दिया था लेकिन एक महीने तक एक भी बैठक नहीं हो पाई। उसके बाद उत्तराखंड क्रांति दल के नेता जून में शिवप्रसाद सेमवाल देहरादून के घंटाघर पर स्थित इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति के नीचे 3 दिन उपवास पर बैठे।
इस पर सरकार थोड़ा सा और झूकी और ग्रेड पे को लेकर बैठक की। लेकिन मीटिंग में कोई फैसला न होने पर क्षुब्ध होकर भी उत्तराखंड क्रांति दल के सेमवाल के नेतृत्व में जुलाई मे मुख्यमंत्री आवास कूच का कार्यक्रम रखा गया, पुलिस ने उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं शिवप्रसाद सेमवाल सहित आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके मुकदमे दर्ज कर दिया।

इसके बाद पुलिस के परिजन भी उग्र हो गए। उत्तराखंड क्रांति दल लगातार पुलिस परिजनों के आंदोलन में शरीक है।यइससे पहले भी गांधी पार्क धरने प्रदर्शन में उत्तराखंड क्रांति दल की सक्रिय भागीदारी रही है।

यूकेडी नेता नरेश बौठियाल ने कहा कि यदि सरकार पुलिस कर्मियों की जायज मांगों को नहीं मानती तो इस आंदोलन को जन आंदोलन में तब्दील किया जाएगा और पूरे राज्य के जिला मुख्यालय पर आंदोलन किया जाएगा, जिसका खामियाजा सरकार को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

आंदोलन में उत्तराखंड क्रांति दल और से यूकेडी नेता नरेश बौठियाल, मुख्य प्रवक्ता शांति भट्ट, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ,महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष किरन रावत ,मीनाक्षी सिंह, पंकज बेलवाल, राजेंद्र प्रधान , शकुंतला रावत सीमा रावत, प्रमोद डोभाल आदि दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।

अहंकार में सरकार, किसी की बात सुनने के बजाय समाज में नफरत पैदा कर समाज को बाँटने का काम कर कही : महेश शर्मा

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के दूसरे दिन कांग्रेस ने आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हरीपुर फुटकुआ में निक्की दुर्गापाल के आवास पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेन्द्र सिंह पाल ने की तथा संचालन एडवोकेट कंचन तिवारी ने किया |
गोष्ठी को संबोधित करते हुए महेश शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश कठिन दौर से गुजर रहा है, प्रदेश में महंगाई, बेरोज़गारी की तडफ के साथ किसान सड़कों पर है | सत्ता के अहंकार में सरकार किसी की बात सुनने के बजाय समाज में नफ़रत पैदा कर समाज को बाँटने का काम कर कही है। तेल व गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। विकास कार्य रुके हुए हैं विकास के नाम पर जो बजट आ रहा है सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।

बैठक में हरक सिंह परगाई, श्याम सिंह घुड़दौड़ा, गजेन्द्र सिंह पाल एवं श्रीमती दुर्गापाल को सौल उड़ाकर सम्मानित किया गया।बैठक को निक्की दुर्गापाल कुन्दन सिंह नेगी, कुन्दन सिंह बोहरा प्रदीप नेगी, मनोहर सिंह नेगी, बिजय सिंह, टीकम दर्म्वाल, चन्दन जयाला, बिपिन परगाई, जगमोहन कुल्याल, नवीन बोहरा, आनन्द सिंह दर्म्वाल, स. शुखवन्त सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

 

 

भाजपा हल्द्वानी नगर स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान कार्यशाला का हुआ आयोजन

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के तहत आज भाजपा हल्द्वानी नगर स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान कार्यशाला सम्मानित नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल की अध्यक्षता में की गई कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला महामंत्री एवं जिला स्वास्थ्य स्वयं सेवक प्रमुख आदरणीय कमल नयन जोशी द्वारा स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के कार्यों एवं उसकी महत्व को बताया गया |
जिला महामंत्री आदरणीय प्रदीप जनौटी द्वारा संगठन एवं आगामी कार्य योजनाओं के बारे में स्वयंसेवकों को जानकारी दी गई जिला आईटी प्रभारी विनीत पांडे द्वारा आईटी के महत्व को कार्यकर्ताओं को बताया गया नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक अतुल राजपाल द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं बीमारियों से कैसे बचा जाए और अपने वह अपने परिवार के साथ साथ ही अपने क्षेत्र को बीमारियों से मुक्त कैसे रखा जाए इस पर जानकारी दी गई नगर स्वास्थ्य स्वयं सेवक प्रमुख एवं नगर महामंत्री प्रताप रैक्वाल जी कार्यक्रम का संचालन किया गया नगर आईटी प्रमुख एवं उपाध्यक्ष मनीष पाल द्वारा कार्यक्रम की फोटोग्राफी व अन्य व्यवस्थाएं की गई जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं महिला स्वास्थ्य स्वयंसेवक वंदना पंत द्वारा महिला मोर्चा की बहनों के साथ रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था देखी गई व मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश जोशी योग गुरु हेमंत जोशी जी द्वारा योग के माध्यम से कैसे निरोग रह जाए इस पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया कार्यक्रम में नगर महामंत्री मधुकर श्रोत्रिय ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री मनोज वर्मा नगर मंत्री सुधीर अग्रवाल महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष गीता जोशी जी ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष नन्हे कश्यप महिला मोर्चा नगर महामंत्री अशोक शुक्ला नगर मंत्री चित्रा सुयाल नगर के सम्मानित बूथो के सम्मानित स्वास्थ्य स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे |

राष्ट्रपिता गांधी को पुष्पांजलि के साथ याद कर किया स्वच्छता कार्यक्रम

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा हल्द्वानी नगर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नैनीताल डिस्टिक कॉपरेटिव बैंक के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति के समीप स्वच्छता कार्यक्रम कर पुष्पांजलि के साथ माल्यार्पण कर उनको याद किया गया | तत्पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी के आवाहन पर गांधी आश्रम जाकर गांधी आश्रम से आवश्यकता अनुसार उपयोगी वस्तुओं का क्रय किया गया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आदरणीय प्रदीप बिष्ट , जिला महामंत्री प्रदीप जनौटी , मंडल प्रभारी एवं जिला मंत्री दिनेश खुल्वे , पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रकाश हरभोला , विधानसभा विस्तारक विनोद चौहान , नगर महामंत्री मधुकर , नगर उपाध्यक्ष मनीष पाल , कोषाध्यक्ष अमोल मेहरोत्रा, नगर मंत्री दीपक मेहरा, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष गीता जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता त्रिलोक बिष्ट , महिला मोर्चा महामंत्री आशा शुक्ला जी अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे |

कर्णप्रयाग गैरसैण विकासखंड को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी सौगात, वर्षों पुरानी जनता की मांगों का किया सम्मान

0

कर्णप्रयाग गैरसैण कि जनता की ओर से सतीश लखेड़ा ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

‘बारह मार्गों, एक मोटरपुल और 2 मल्टीलेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स को मुख्यमंत्री जी से वित्तीय स्वीकृति मिली’

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य सतीश लखेड़ा ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उनसे कर्णप्रयाग व गैरसैंण विकासखंडों के कुल 12 मोटरमार्गो, एक पुल व 2 मल्टीलेवल पार्किंग काम्प्लेक्स की वित्तीय स्वीकृति हेतु अनुरोध किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इन मार्गों के लिए लंबे समय से जनता आंदोलनरत है और लगातार संघर्ष कर रही है।
मुख्यमंत्री ने लखेड़ा के अनुरोध पर निम्न 12 सड़को, एक पुल व 2 मल्टीलेवल पार्किंग काम्प्लेक्सों की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। लखेड़ा ने क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आगामी प्रक्रिया प्रारम्भ करने के आदेश दिये।
सतीश लखेड़ा ने बताया कि विकासखंड कर्णप्रयाग की बहुत लंबे समय से लम्बित
1- कनोठ से नैणी (सिमली शैलेश्वर) मोटर मार्ग 3 किलोमीटर
2- रामबोरी से सेम तक 3 किलोमीटर मोटरमार्ग
3- जयकण्डी से सिरतोली मोटरमार्ग 4.5 किलोमीटर
4- बगोली बाजार से बगोली गांव तक 2 किलोमीटर
5- गौचर नगर बाईपास मोटरमार्ग 3 किलोमीटर
6- गैथी खरसाई माठा मोटरमार्ग ढाई किलोमीटर की स्वीकृति

मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई है।
इसी के साथ विकासखंड गैरसैंण की कुसरानी तल्ली- माईथान- तेलीधार लामबगड़ तक 5 किलोमीटर मोटरमार्ग, रोहिड़ा के बाटाधार से देवस्थान तक 5 किलोमीटर , सारकोट से भराड़ीसैण तक 1.5 किलोमीटर मोटरमार्ग, तालचट्टी से नौना पइयाँ 6 किलोमीटर मोटरमार्ग,
नगली ठमकर से ईश्वरीखाल तक 3:30 किलोमीटर, खेत गधेरा से केड़ा पंडाव तक 5 किलोमीटर मोटरमार्ग की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उज्जलपुर – बैनोली- नन्दासैण मोटरमार्ग के आटागाड़ नदी पर जसपुर के निकट मोटर पुल की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री ने गौचर नगर और गैरसैंण नगर की पार्किंग समस्या के समाधान हेतु दो मल्टीलेवल पार्किंग कांपलेक्स के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की
लखेड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई यह घोषणाएं ऐतिहासिक हैं। इनके निर्माण से इन दोनों विकास खंडों का अधिकतम क्षेत्र सड़क मार्गों से आच्छादित होगा और गोचर तथा गैरसैण नगर की पार्किंग समस्या का समाधान होगा।

 

स्वर्गीय श्रीमती शारदा सैनी के निधन पर परिजनों के साथ मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना

हरिद्वार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आईआईटी कम्युनिटी सेंटर रुड़की में पहुंचकर चौधरी श्यामवीर सिंह की पत्नी स्वर्गीय श्रीमती शारदा सैनी के निधन पर उनके परिजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती शारदा सैनी को भली भांति जानते थे। उनका मिलनसार स्वभाव , हर व्यक्ति को अपनों जैसा प्यार , आदर, सम्मान करना उनके व्यक्तित्व को विराट बनाता था।
उन्होंने कहा की शारदा सैनी हमेशा पूरे मनोयोग से कार्य करती थी, एवं उनसे हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता।

इस अवसर पर अशोक कटारिया, परिवहन मंत्री ( स्वतंत्रत प्रभार ) उत्तर प्रदेश सरकार , कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद , राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ,विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक देशराज कर्णवाल , विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन , एवं अन्य लोग मौजूद रहे।स्वर्गीय श्रीमती शारदा सैनी जी के निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त  की

श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव पद पर प्रो. पंवार ने कार्यभार ग्रहण किया

नई टिहरी, एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में भूगोल विभाग के प्रो. मोहन सिंह पंवार ने श्रीदेव सुमन विवि में कुलसचिव के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। विवि में पिछले एक साल से यह पद रिक्त चल रहा था। शासन की ओर से प्रो. पंवार को नियमित कुलसचिव तैनात किए जाने पर अब विवि के कामकाज को गति मिल सकेगी। प्रो. पंवार को प्रतिनियुक्ति पर एक साल के लिए नियुक्त किया गया है। कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने कहा कि प्रो. पंवार के अनुभवों को देखते हुए विवि में ढांचागत, अकादमिक और प्रशासनिक कार्य नियमित संपन्न होंगे। प्रो. पंवार ने कहा कि छात्र-छात्राओं और विवि से संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों की समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर प्रो. एमएस रावत, डा. हेमंत बिष्ट, डा. बीएल आर्य और हेमराज चौहान आदि मौजूद थे।

कांग्रेस सत्ता में आयी तो बेरोजगारों को मिलेगा पांच हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता : पूर्व सीएम हरीश रावत

0

कोटद्वार, प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत ने ऐलान किया कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सत्ता में आते ही बेरोजगारों को पांच हजार बेरोजगारी भत्ता के साथ ही प्रत्येक गैस सिलेंडर पर दो सौ रूपये की सब्सिडी व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली दी जायेगी।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कोटद्वार में अनेक कार्यक्रमों में सिरकत करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत समस्त पेंशन योजनाओं को शुरू करवाया जायेगा, महिलाओं के लिए सार्वभौम पोषण आहार की योजना शुरू की जायेगी, प्रदेश की समस्त जनता को सस्ती बिजली उपलब्ध करवाते हुए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली दी जायेगी, तथा बेरोजगारों के लिए पांच हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। इसके अलावा भाजपा राज में ठप पडे विकास को गति प्रदान की जायेगी।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा कोटद्वार के क्षेत्रवासियों ने कोटद्वार के सनेह, झंडाचौक, इंदिरा नगर, आमपडाव, सिम्मलचौड, हल्दूखाता, सिगड्डी, झंडीचौड सहित विभिन्न स्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जन्म जयंती को धूमधाम से मनाते हुए उनके चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्घासुमन अर्पित किये, साथ ही महापुरूषों के अधूरे कार्यो को पूरा करने का भी संकल्प लिया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सनेह क्षेत्र में पूर्व सैनिक मगन लाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन को गाते हुए शुभारंभ किया, तत्पश्चात जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में केन्द्र एवं राज्य की सरकारें विकास कार्य करने एवं लोगों की जनआंकाक्षाओं को पूरा करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है, कहा कि मंहगाई कम करने एवं बेरोजगारो को रोजगार देने के नाम पर सत्ता में आयी भाजपा सरकारे जनता की अपेक्षाओं पर नक्कारा साबित हुई है।

उन्होंने केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में संविधान को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है, तथा गांधी के भारत के सपनों को चूर-चूर कर लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है, जिसे अब बचाने की जरूरत है। कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र पार्टी है जो शासन चलाना भी जानती है, तथा सबका साथ सबका विकास के लेकर योजनाएं बनाकर क्रियान्वित करती है। इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने भी आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जिताने का आह्वान किया |

इस मौके पर राजकीय इंटर कालेज कोटडीढांग की छात्राओं एवं महिला कीर्तिन मंडलियों ने महात्मा गांधी का प्रिय भजन गाकर माहौल को और ज्यादा सौहार्दपूर्ण बना दिया। इस मौके पर महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, जिलाध्यक्ष डा़ॅ चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महिला अध्यक्ष श्रीमती गीता नेगी, महानगर महिला अध्यक्ष श्रीमती शंकुतला चौहान, विधानसभा संयोजक साबर सिंह नेगी, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अमित राज सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशू बहुखंडी, पूर्व प्रधान विजय राम, विमला देवी, शिवचरण सिंह, रीना आर्य, मनवर सिंह आर्य, नत्थू सिह अधिकारी, शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल, शांति पुंडीरी, सुरेन्द्र सेमवाल, पान सिंह अधिकारी, प्रकाश लखेडा, खुशाल सिंह, शेर सिंह राणा, अरविंद नेगी, कुसुम नेगी, शोभा रावत, जगमोहन सिंह, लीला देवी, कुंदन सिह, वेद प्रकाश, संगीता देवी, उर्मिला देवी, धीरेन्द्र सिंह नेगी, संजय रावत, सहित कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता, अनुषांगिक संगठनों के अध्यक्ष सहित क्षेत्रीय की जनता मौजूद थी।

 

प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल :  हरीश रावत

हरिद्वार 3 अक्टूबर (कुलभूषण) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए प्रदेष सरकार व मुख्यमंत्री को खनन प्रेमी कहा है वह प्रेस क्लब में पत्रकारो को सम्बोधित कर रहे थे उन्होने प्रदेष सरकार से किसानो के लिए गन्ने की खरीद कामूल्य घोषित करने की मांग की
उन्होने कहा की प्रदेष सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। वही प्रदेष सरकार द्वारा प्रदेष के युवाओ को रोजगार के लिए प्रदेष में चैबीस हजार पदो की भर्ती की घोशणा को प्रदेष के बेरोजगारों के साथ किया गया मजाक करार दिया उन्होने कहा की प्रदेष सरकार ने साढे चार साल में रोजगार के अवसर उपलब्ध नही कराये जबकीह यह घोशणा मात्र युवाओ को गुमराह करने वाली है जबकी कुछ माह में चुनावी घोशणा होने के चलते वर्ततान समय में रोजगार के अवसरो की प्रक्रिया पूर्ण कराना संभवनही है।
वही रावत ने कहा की कांग्रेस जनता के बीच जाकर जनता से संवाद स्थापित कर प्रदेष सरकार की विफलताओ पर प्रदेष सरकार को जनता के बीच सडको पर घेरने का काम करेगी उन्होने कहा की 1971 के सर्जिकल स्ट्राइक के पचास साल पूर्ण होने के चलते कांग्रेस पूर्व सैनिको के सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हे सम्मानित करेगी साथ ही हरीष रावत ने कहा की नवम्बर महा परिर्वतन रैली का आयोजन कर प्रदेष से भाजपा के खिलाफ प्रदेष में बडा जनआन्दोलन षुरू करेगें।  वही पार्टी में गुटबाजी के सवाल पूछे जाने पर उन्होने कहा की पार्टी मेें सभी को अपना पक्ष रखने का अधिकार है उन्होने कहा की सभी कंाग्रेसजन पार्टी को मजबूत कर जनविरोधी भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए एकजूट है। उन्होने कहा की पत्रकार पार्टी की कमीयो को उजागर करने में अपनी भूमिका का निर्वाहा करते है जिसके लिए पार्टी उनकी आभारी है प्रदेष में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल को वह टाल गये उन्होने कहा की यह विधायको की राय से तय होगा इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्षसतपाल ब्रहमचारी पुरूशोत्तम षर्मा रविष भटिजा मकबूल कुरैषी किरणपाल बाल्मिकी राजबीर सिंह रोषनलाल नईम कुरैषी सहित विभिन्न कंाग्रेसजन उपस्थित थे

 

पूर्व विस अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने डोलगांव में किया रात्रि विश्राम

अल्मोड़ा, पूर्व विधान सभाध्यक्ष जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर शहर फाटक के डोल गांव में रात्रि विश्राम किया। उन्होंने यहां मिले लोगों से पार्टी की रीति और नीति को लेकर चर्चा की। शनिवार को उन्होंने गांधी की 152 वीं जयंती पर झंडा रोहण के बाद हुए कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित किया। कुंजवाल कांग्रेस न्याय पंचायत अध्यक्ष धन सिह फर्तियाल के घर में रात्रि प्रवास किया।

सोमेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग गांवों में रात्रि विश्राम किया। जिला महामंत्री बालम भाकुनी, प्रभारी जिला सचिव महेश पांडे और न्याय पंचायत अध्यक्ष श्याम सिंह दोसाद ने रौल्याणा गांव में नारायण राम के घर में रात्रि विश्राम किया। सिकंदर पवार और पूर्व ग्राम प्रधान संतोष कुमार ढोनीगाड़ में रुके तथा दिनेश नेगी न्याय पंचायत अध्यक्ष चंदन वर्मा और ब्लक अध्यक्ष किशोर नयाल भैसड़गांव न्याय पंचायत में रात्रि विश्राम किया। पार्टी के राजू भट्ट, हीरा मेहरा, प्रकाश बिष्ट और सुंदर बिष्ट, युवा ब्लक अध्यक्ष भुवन दोसाद, रिंकू बोरा, बहादुर दोसाद, कैलाश कुमार, ललित कुमार, भीम राम आदि थे।Former Legislative Assembly Speaker Kunjwal did night rest in Dol - पूर्व  विधान सभा अध्यक्ष कुंजवाल ने डोल में किया रात्रि विश्राम

इंजीनियर. प्रमोद कुमार बने पीडब्ल्यूडी के नए प्रमुख अभियन्ता

0

देहरादून, मुख्य अभियंता स्तर-1 इं. प्रमोद कुमार को उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग का नया प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष बनाया गया है। वह वर्तमान में मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्यभार संभाल रहे थे। उन्हें वर्तमान पदभार के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी के एचओडी का प्रभार सौंपा गया है। इस सम्बंध में सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशू ने कल दे शाम को आदेश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि विभागाध्यक्ष के पद पर हरिओम शर्मा 30 सितम्बर को रिटायर हो गए हैं। वह तीन माह के एक्सटेंशन पर थे। 30 जून को वह पद से रिटायर हो गए थे। लेकिन शासन ने उन्हें तीन माह का एक्सटेंशन दे दिया था। एक्सटेंशन की अवधि भी 30 सितंबर को पूरी हो गई थी।

नए प्रभारी प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आज शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ब्रैकिंग : पतंजलि योग पीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में साध्वी ने छत से कूदकर की आत्महत्या

0

हरिद्वार, पतंजलि योग पीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में एक साध्वी ने छत से कूदकर आत्महत्या करने की खबर है। बताया जा रहा है साध्वी मध्य प्रदेश की निवासी है और 2018 से यहां अध्यापन करा रही थी। वह यहां खुद भी शिक्षा हासिल कर रही थी। बाबा राम देव की
पतंजलि योगपीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में साध्वी वेदाग्या की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जानकारी ली। साध्वी ने आत्महत्या क्यों की है, अभी इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं पुलिस छानबीन में जुट गई है। एसपी सिटी हरिद्वार कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच की जा रही है। साध्वी ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा |

 

दुखद खबर : टिहरी रियासत की राजमाता का दिल्ली में निधन

नई दिल्ली, टिहरी राजघराने की राजमाता और रिकॉर्ड 8 बार के सांसद स्वर्गीय महाराजा मानवेंद्र शाह की पत्नी सूरज कुंवर शाह का शनिवार को दिल्ली में निधन हो गया | लंबे समय से बीमार चल रही राजमाता ने नई दिल्ली स्थित आवास पर 98 वर्ष की उम्र में आखरी सांसें ली | राजमाता के निधन की खबर से टिहरी जिले में शोक की लहर दौड़ गई।टिहरी सियासत की राजमाता का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस | PostmanIndia

गौरतलब है कि राजस्थान बांसवाड़ा राजघराने की सूरज कुंवर शाह का विवाह 4 फरवरी 1937 को टिहरी महाराजा मानवेंद्र शाह से हुआ था । वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थीं । वह अपने पीछे पुत्र महाराजा मनुजेंद्र शाह और तीन बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। एक और जहां तीनों बेटियां राजस्थान के राजघराने में ब्याही हुई हैं । वहीं दूसरी और पुत्रवधू माला राज्य लक्ष्मी शाह पिछले तीन कार्यकाल से टिहरी संसदीय सीट से सांसद हैं । इसी सीट से राजमाता के पति और टिहरी महाराजा स्वर्गीय मानवेंद्र शाह भी 8 बार सांसद रहे हैं | जानकारी है कि रविवार को उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा।
जिसके बाद ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर राजमाता का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा ।

 

अभिनय में  रुचि रखने वाली बालिकाओं की कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला, अभिनेता सौरभ शुक्ला ने दिये टिप्स

अल्मोड़ा, जिलाधिकारी वन्दना सिंह के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा  “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत अभिनय के क्षेत्र में  रुचि रखने वाली बालिकाओं की कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।  काउंसलिंग कार्यशाला मुख्य अतिथि  जाने-माने अभिनेता सौरभ शुक्ला ने विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं को अभिनय के क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु टिप्स दिए गए। इस अवसर पर  जीजीआईसी एनटीडी, जीजीआईसी अल्मोड़ा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जयती, किशोरी बालिका गृह बख़ एवं  भातखंडे की बालिकाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े व्यक्ति अनिल चौधरी, सर्वेश साह, संदीप कराले द्वारा भी  बालिकाओं को भी टिप्स दिए गए ।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एच बी चंद, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी पितांबर प्रसाद, महिला कल्याण अधिकारी आफरीन जहां वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रसाशिका  प्रमिला साह एवं राजकुमार,पीसी जोशी,निर्मल कुमार अनिल कुमार जिला कार्यक्रम सहायक उपस्थित रहे।