Sunday, May 5, 2024
HomeStatesUttarakhandस्वच्छ भारत का बापू का स्वप्न अभी अधूरा :  आचार्य बालकृष्ण

स्वच्छ भारत का बापू का स्वप्न अभी अधूरा :  आचार्य बालकृष्ण

हरिद्वार 2 अक्टूबर (कुलभूषण)   महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसका नेतृत्व पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने किया।

कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया परन्तु स्वच्छ भारत का उनका सपना अधूरा ही रहा। हमें बापू के अधूरे स्वप्न को पूरा करना है। उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान मात्र एक दिन साफ.सफाई करने से साकार नहीं होगा इसे हमें अपनी दैनिक जीवनचर्या में शामिल करना होगा। इसकी शुरूआत शिक्षण संस्थानों से करना सबसे बेहतर कदम है। देश का युवा सजग होगा तो समाज में जागरूकता स्वतः ही आएगी।

इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉण् महावीर ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता का संकल्प लेकर सफाई के प्रति अपने जिम्मेदारी को समझते हुए स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र.छात्रओं ने पतंजलि योगपीठ के आसपास व दिल्ली.हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप सड़कों व नालियों में फैली गंदगी को साफ किया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घर.घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्वच्छता अभियान में डॉ वेदप्रिया आर्या डॉ निर्विकार डॉ नरेन्द्र डॉ संजय सिंह डॉ अभिषेक भारद्वाज डॉ अंजू त्यागी डॉ आरती डॉ कपिल शास्त्री स्वामी सोमदेव सहित विश्वविद्यालय के छात्र.छात्राओं ने सहभागिता की।

 

कर्मचारियों को किया सम्मानित

हरिद्वार 2 अक्टूबर (कुलभूषण)    गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर नगर निगम हरिद्वार में   एमएनए  दयानन्द सरस्वती    द्वारा  देश की दोनों महान पुरुष के चित्रों  पर पुष्प अर्पित किएण् जिसके पश्चात सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा पुष्प अर्पित किए ए एमएनए  के द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और सभी के साथ बैठकर महात्मा गांधी के प्रिय गीत गाए गएण् इसके पश्चात आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव में स्वच्छता के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के मद्देनजर स्वच्छता सम्मान प्रमाण पत्र भी   मुख्य नगर आयुक्त द्वारा दिए गए
इसके पश्चात सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह के   क्रम में करोना काल मैं फ्रंटलाइन वर्कर के रूप मे कार्य करने वाले समस्त कार्मिको को सम्मानित किया गया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments