Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowउक्रांद ने रेलवे प्रोजेक्ट पर की तालाबंदी, स्थानीय लोग भी आंदोलन में...

उक्रांद ने रेलवे प्रोजेक्ट पर की तालाबंदी, स्थानीय लोग भी आंदोलन में कूदे

रुद्रप्रयाग- स्थानीय युवाओं व रेलवे प्रभावितो की अनदेखी के चलते आज सुमेर पुर में चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट पर पहुंचकर उक्रांद कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगोँ ने जमकर प्रदर्शन किया व कार्यालय पर तालाबंदी की। बाद मे जिला प्रशासन व रेलवे के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद आंदोलनकारियों ने धरना समाप्त किया।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुशार आज उक्रांद युवा प्रकोष्ठ की अगुवाई में उक्रांद कार्यकर्ताओं ने सुमेर पुर (रतूड़ा) मे चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट पर जमकर नारेबाजी की व प्रोजेक्ट कार्यालय पर तालाबंदी की। उक्रांद युवा अध्यझ तरुण पंवार के नेतृत्व मे सैकड़ो की सख्यां मे पहुंचे उक्रांद कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों ने प्रभावितों व स्थानीय वेरोजगारों की अनदेखी के खिलाफ प्रदर्शन किया व प्रोजेक्ट कार्यालय पर धरना दिया।
प्रोजक्ट कार्यालय पर हुई जनसभा में उक्रांद कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कम्पनी पर आरोप लगाया कि कम्पनी द्वारा रोजगार के नाम पर स्थानीय वेरोजगारों की अनदेखी की जा रही है। उक्रांद के केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली ने कहा कि प्रदेश सरकार की निश्क्रियता के चलते आज रेलवे का कार्य कर रही कम्पनी स्थानीय प्रभावितों व वेरोजगारों की अनदेखी करने पर तुली है। अभी तक कई प्रभावितों को मुआवजा तक नही दिया गया कम्पनी में रोजगार के नाम पर वेरोजगारों को ठगा जा रहा है जिसे उक्रांद वर्दाश्त नहीं करेगा।

उक्रांद के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नौटियाल ने कहा कि स्थानीय बेरोजगारों की इस लड़ाई में उक्रांद साथ मे खड़ा है। स्थानीय युवाओं की उपेक्षा बर्दाश नहीं कि जाएगी।
केंद्रीय सचिव पृथ्वीपाल रावत, जिला महामंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट में 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार का प्रावधान है। लेकिन रेलवे में ऐसा कहीं भी नजर नहीं आ रहा। उक्रांद के मुख्य एजेंडे में स्थानीय लोगों को 80 प्रतिशत रोजगार देना शामिल है।
उक्रांद नेत्री सरला खंडूरी, उक्रांद के युवा जिलाध्यक तरुण पंवार, ने कहा कि रेलवे प्रोजेक्ट से स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि अब उन्हें रोजगार मिलेगा। लेकिन रोजगार तो दूर कंपनी के अधिकारी बात करने के लिए भी तैयार नहीं हैं।
उक्रांद नेता मोहित डिमरी ने कहा कि आज हमारे युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मौजूद हैं। जबकि रेलवे में उन्हें रोजगार मिल सकता था। लेकिन यहां कार्य रही कंपनियों ने बाहर के लोगो को लाकर स्थानीय लोगों का हक मार रही है।

इस मौके पर उक्रांद के केंद्रीय सचिव गजपाल रावत, सूरत झिंक्वान, नगर महामंत्री सुनील गोस्वामी, आईटी महामंत्री सुमित कठैत, धर्मेंद्र बिंष्ट, बीएस रावत, गुमान सिंह, ब्लाक अध्यझ अंदीप नेगी, कमल रावत, राजकुमार, हिमांशु चौहान, महावीर नेगी, भूपेंद्र चौहान, अनिल रावत, सतेंद्र रावत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय युवा मौजूद थे। संचालन जिला उपाध्यक्ष भगत सिहं चौहान ने किया।
बाद मे जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में कम्पनी के सझम अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद धरना स्थगित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments