Tuesday, April 23, 2024
HomeUncategorizedइस त्योहारी सीजन में खर्च बढ़ाएंगे ग्राहक, जानिए किस चीज पर है...

इस त्योहारी सीजन में खर्च बढ़ाएंगे ग्राहक, जानिए किस चीज पर है लोगों का खास जोर

नई दिल्ली, जेएनएन। कंपनियों और कारोबारियों को अक्टूबर-नवंबर के त्योहारी सीजन का इंतजार रहता है। कई कंपनियां इन दो महीनों में सालभर के बराबर का कारोबार कर लेती हैं। पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण त्योहारी सीजन उम्मीदों के अनुरूप नहीं बीता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। लोकल सर्किल्स के हालिया सर्वेक्षण में सामने आया है कि महामारी से उबरते हुए देश की बड़ी आबादी इस त्योहारी सीजन में खर्च करने को तैयार है। इस सीजन में स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स, पूजा के सामान और फैशन प्रोडक्ट की जमकर बिक्री की उम्मीद है।

बदल रहा रुझान

मई, 2021 में किए गए सर्वेक्षण में मात्र 30 फीसद लोग ही अगले 12 महीने में कोई बड़ी खरीदारी करने की बात कर रहे थे। अब यह रुझान बदल रहा है। अब सर्वेक्षण में शामिल आधे से ज्यादा लोगों ने कहा है कि वे त्योहारी सीजन में खर्च करेंगे।

60 प्रतिशत खरीदारी करेंगे

40 प्रतिशन खरीदारी नहीं करेंगे

बजट और सुरक्षा पर रहेगा ध्यान

महामारी के कारण पिछले डेढ़ साल में लोगों की खरीदारी की आदतों में बड़ा बदलाव आया है। लोगों ने तेजी से आनलाइन प्लेटफार्म को अपनाया है। इस त्योहारी सीजन में भी यह बदलाव नजर आएगा। कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए खरीदारी का आनलाइन माध्यम लोगों को ज्यादा सुरक्षित लगता है। सुरक्षा के साथ-साथ बजट का भी ध्यान रखेंगे।

इन बातों का रखेंगे ध्यान

18 प्रतिशत – सहूलियत

35 प्रतिशत – बजट

35 प्रतिशत – सुरक्षा

10 प्रतिशत – सेलेक्शन या रेंज

2 प्रतिशत- अन्य

कीमत रखती है मायने

अगर कहीं सब उत्पाद एमआरपी पर मिलें, तो क्या आप खरीदेंगे?

16 प्रतिशत – हां

49 प्रतिशत – नहीं

35 प्रतिशत – कह नहीं सकते

———-

इस त्योहारी सीजन में शापिंग का माध्यम क्या रखेंगे?

40 प्रतिशत – स्टोर या मार्केट जाएंगे

13 प्रतिशत – होम डिलीवरी करने वाले स्टोर से लेंगे

39 प्रतिशत – ऑनलाइ प्लेटफार्म से खरीदेंगे

8 प्रतिशत – तय नहीं किया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments