Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1256

मोदी सरकार ने जनरल प्रोविडेंट फंड की ब्याज दरों का किया ऐलान

0

नई दिल्ली , । केन्द्र सरकार ने जनरल प्रोविडेंट फंड के लिए अक्टूबर से दिसंबर तक की तिमाही के लिए ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है। जरनल प्रोविडेंट फंड और ऐसे ही अन्य स्कीम पर केन्द्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। यानी इस तिमाही के दौरान 7.1 प्रतिशत ब्याज निवेशकों को मिलेगा। वित्त मंत्रालय के इकोनामिक अफयेर्स डिपार्टमेंट के बजट डिवीजन ने इस बात की पुष्टि की है।

बजट डिवीजन के नोटिफिकेशन में कहा गया है, एक सामान्य जानकारी के लिए यह घोषणा की जा रही है कि जनरल प्रोविडेंट फंड की ब्याज दर 7.1 प्रतिशत रहेगी। यह 1 अक्टूबर 2021 से लागू रहेगा। इससे पहले सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट जैसी छोटी बचत योजनाओं की बचत दरों में भी कोई बदलाव इस तिमाही के लिए नहीं किया था।

इन सभी स्कीम पर लागू होगी ये ब्याज दर –
1- जनरल प्रोविडेंट फंड (सेन्ट्रल सर्विसेज)
2- दी कॉन्ट्रीब्यूट्री फंड (इंडिया)
3- ऑल इंडिया सर्विस प्रोविडेंट फंड
4- स्टेट रेलवे प्रोविडेंट फंड
5- जनरल प्रोविडेंट फंड (डिफेंस सर्विस)
6- इंडियन ऑर्डेनेंस डिपार्टमेंट प्रोविडेंट फंड
7- इंडियन ऑर्डेनेंस फैक्ट्रीज वर्कमेन्स प्रोविडेंट फंड
8- इंडियन नावल डॉकयार्ड वर्कमेन्स प्रोविडेंट फंड
9- डिफेंस सर्विस ऑफिसर्स प्रोविडेंट फंड
10- आर्म्ड फोर्सेज पर्सनल प्रोविडेंट फंड

कंपनी सचिवों को अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों से आगे की सोचना चाहिए : सीतारमण

0

नयी दिल्ली ।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि कंपनी सचिवों को अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों से आगे की सोचना चाहिए और कर देने वाले नागरिकों के लिए अनुपालनों को कम करने में मंत्रालयों एवं नियामकों के साथ भागीदारी करनी चाहिए।
श्रीमती सीतारमण ने यहां कंपनी सचिव संस्थान के 53वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि संस्थान ने आजादी के अमृत महोत्सव से इस कार्यक्रम को जोडऩा सराहनीय है। कोरोना के दौरान सराहनीय काम करने के लिए कंपनी सचिवों की तारीफ करते हुये उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को इस पेशे से जुडऩा चाहिए क्योंकि यह भविष्य में तेजी से बढऩे वाला क्षेत्र बनकर उभरेगा।
इस अवसर पर वित्त सचिव टी वी सोमनाथन और कंपनी मामलों के सचिव राजेश वर्मा भी मौजूद थे। इस मौके पर श्रीमती सीतारमण ने संस्थान के आस्ट्रेलिया में परिसर की शुरूआत भी की। यह कंपनी का विदेश में पांचवा परिसर है। अभी अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात , ब्रिटेन और सिंगापुर में परिसर है।

एक्टिव मीडिया ने कोरोना वैक्सीनेशन वॉरियर्स व सहयोगी संस्थाओं को सम्मानित किया

0

मसूरी। एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित विशिष्ट सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मसूरी नगर क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन करने वाली संस्थाओं व स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य को जिन्होंने वैक्सीनेशन में सहयोग किया सम्मानित किया गया। वहीं इस मौके पर क्लब द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार वितरित किए गये।

नगर पालिका सभागार में आयोजित एक्टिव मीडिया विशिष्ट सेवा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कबीना मंत्री गणेश जोशी, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने दीप प्रज्वलित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सहित अतिथियों ने वैक्सीनेशन करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, आशा कार्यकत्री, नर्सिग स्टॉफ, डाटा एंट्री आपरेटर, वाहन चालक व चिकित्सकों सहित कोरोना वैक्सीनेशन में सहयोग करने वाली संस्थाओं गुरूद्वारा साहिब ट्रस्ट, श्री सनातन धर्म सभा ल्ंाढौर,राधाकृष्ण मंदिर कुलड़ी, लार्ड डलहौजी नंबर 10, रोटरी क्लब मसूरी, लायंस क्लब मसूरी, व्यापार संघ मसूरी को विशिष्ट सेवा सम्मान से स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ, एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब द्वारा शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं व उप विजेताओं को भी पुरूस्कृत किया गया।

इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी के पत्रकार जहां एक ओर समाज को दिशा देने का काम कर रहे हैं वहीं सामाजिक सरोकारों से में भी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं जो क्लब की सकारात्मक व रचनात्मक सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह कोरोना वारियर्स ने अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों को बचाने का कार्य किया वहीं अब स्वास्थ्य कर्मी व उनके सहयोगी वैक्सीनेशन का कार्य कर रहे हैं जिसका परिणाम सबके सामने है और आज कोरोना के केश नाममात्र के रह गये है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने भी एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब के कार्याें की सराहना की कि उनके द्वारा सामाजिक सरोकारों के साथ ही खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवायी जाती है जिससे समाज के सकारात्मक संदेश दिया जाता है। इसके लिए सभी पत्रकार बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर कोविड अधिकारी डा. प्रदीप राणा ने बताया कि सभी के सहयोग से मसूरी में 90 प्रतिशत को पहली डोज व करीब 60 प्रतिशत को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

उन्होंने इस मौके पर मंत्री व सहयोगियों को कोरोना वैक्सीनेशन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष दीपक सक्सैना, व संचालन महामत्रंी अनुज गुप्ता एवं मोहसिन खान ने किया। इस मौके पर पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष उपेंद्र थापली, डा. खजान सिंह चौहान, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मेघ सिंह कंडारी, पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद महेश चंद, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, व्यापार संघ महामंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेेद्र उनियाल सहित प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल, एक्टिव मीडिया के बिजेंद्र पुंडीर, शूरवीर भंडारी, सूरत सिंह रावत, उपेंद्र लेखवार, हरीश कालरा, धमेंद्र सिंह, नरेश नौटियाल, नीरज सिंह, सुमित कंसल, नितीश उनियाल, अभिषेक सक्सैना सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने रखा मौन व्रत : उत्तराखंड में रासुका लगाना लोकतंत्र की हत्या है : गोदियाल

0

देहरादून, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल नें आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, देहरादून में भाजपा सरकार द्वारा लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों की निर्मम हत्या व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की अलोकतांत्रिक गिरफ़्तारी के विरोध में राजीव गांधी जी की प्रतिमा के नीचे एक घंटे का मौन व्रत किया। इस दौरान अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद थे |

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने गांव-गांव कांग्रेस के सफल अभियान के लिए सभी का आभार जताया | उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में बीजेपी सरकार ने दुर्व्यवहार किया | कांग्रेस लखीमपुर खीरी की घटना की निंदा करती है | गोदियाल ने आरोप लगाया कि तीन दिन बाद भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी नही जाने दिया जा रहा | केंद्र और यूपी सरकार प्रियंका गांधी से डर गई है और केंद्र सरकार की सह पर यूपी सरकार चोट पहुंचाने का काम कर रही है | अब उत्तराखंड सरकार ने खुद को बचाने के लिए रासुका लगाई है |

चारधाम यात्रा : यात्रियों की किसी भी संख्या का नियम हटा, सभी श्रद्धालुओं को दर्शन करने दिए जाएं : हाईकोर्ट

0

नैनीताल, उत्तराखंड़ में चार धाम यात्रा को लेकर हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहां है कि यात्रियों किसी भी संख्या का नियम अब हटा दिया जाए और सभी श्रद्धालुओं को दर्शन करने दिए जाएं। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों में चारधाम यात्रा करने के लिए प्रत्येक दिन केदारनाथ धाम में 800, बद्रीनाथ धाम में 1000, गंगोत्रि में 600, यमनोत्री धाम में कुल 400 श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति दी गई थी जिसमें अदालत के आदेश के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

उत्तराखंड हाइकोर्ट ने चारों धाम में प्रतिबंध के साथ यात्रियों की निर्धारित से अधिक को जाने व दर्शन करने पर लगी रोक को हटा दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद अब श्रद्धालु बेरोकटोक चारधाम दर्शन के लिए जा सकेंगे।
अदालत का कहना था कि शासन को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराना होगा। मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर व मुख्य स्थाई अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि चारधाम यात्रा करने के लिए कोविड को देखते हुए कोर्ट ने पूर्व में श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित कर दी थी, लेकिन वर्तमान समय मे प्रदेश में कोविड के केस ना के बराबर आ रहे हैं, इसलिए चारधाम यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या के आदेश में संशोधन किया जाए।

महाअधिवक्ता द्वारा कोर्ट के सम्मुख यह भी कहा कि यात्रा समाप्त होने में 40 दिन से कम का समय बचा हुआ है, अतः अब यात्रियों की सीमित संख्या का फार्मूला वापस ले लेना चाहिए। यह भी देखा गया है कि ऑनलाइन दर्शनों का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी यात्री नहीं आ रहे हैं और उनके स्थान पर अन्य यात्रियों को भी जाने नहीं दिया जा रहा है। यह व्यवस्था स्थानीय लोगों के कारोबार पर भी व्यापक असर डाल रही थी।
इस संबंध में सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि चारधाम यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या पर से रोक हटाई जाय या फिर श्रद्धालुओं की संख्या तीन से चार हजार प्रतिदिन किया जाय। जिसके बाद कोर्ट ने उक्‍त फैसला सुनाया।

 

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में आरएस परिहार एवं निरंजन डोभाल सदस्य नामित

देहरादून, उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में सदस्य नामित होने पर राम सिंह परिहार एवं निरंजन डोभाल ने उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने उनके कैम्प कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मंत्री ने दोनों सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी और उन्हें उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाऐं प्रेषित की।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के साथ नारे को चरितार्थ करते हुए उत्तराखण्ड सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने खादी बोर्ड में सदस्य नामित होने पर सभी सात सदस्यों को बधाई दी।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंजीत रावत, राज्यमंत्री अजीत चौधरी, टीडी भूटिया, सरिता गौड़, पार्षद चुन्नी लाल आदि उपस्थित रहे।

 

शहीद लेफ्टिनेंट कमाण्डर अनंत कुकरेती को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अर्पित की पुष्पांजलि

देहरादून, प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी मंगलवार में नौसेना के शहीद लेफ्टिनेंट कमाण्डर अनंत कुकरेती के घर पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद के पिता जेपी कुकरेती, माता मधु कुकरेती एवं पत्नी राधा से मुलाकात कर उनका ढाढ़स बंधाया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार आपके परिवार के साथ है। मंत्री ने कहा कि लेफ्टिनेंट कमाण्डर अनंत कुकरेती नौसेना की वीर जवान थे और उन्होंने माउंट त्रिशूल आरोहण के दौरान एवलांच की चपेट में आने के कारण वह देश के लिए शहीद हो गये। उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग के माध्यम से शहीद के परिवार को हरसम्भव सहायता प्रदान की जाए।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के उप निदेशक बीएस रावत, एसडीएम सदर मनीष कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीएमएस बिष्ट सहित भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंजीत रावत उपस्थित रहे।

ब्रैकिंग : समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल बहाल

0

देहरादून, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक गीता राम नौटियाल को आखिरकार सरकार को बहाल करना ही पड़ा। गौरतलब है कि कोई भी आरोप साबित न होने पर पहले भी इनको शासन ने मई 2020 में बहाल कर दिया था, लेकिन इसके बाद प्रक्रियात्मक त्रुटि का हवाला देते हुए शासन द्वारा गीताराम नौटियाल को फिर से निलंबित कर दिया गया था, वे लंबे समय से निलंबन का दंश झेल रहे थे | गौरतलब है कि किसी भी कर्मचारी को लंबी अवधि तक निलंबित रखे जाने का स्पष्ट नियम निर्धारित है।

पुलिस चार्जशीट के आधार किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को लंबे समय तक बिना किसी कारण के निलंबित नहीं रखा जा सकता। कर्मचारी के विरुद्ध यदि चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी गई है तो केवल कोर्ट के निर्णय के आधार पर ही किसी को दंडित किया जा सकता है।
शासन के आदेशों में यह भी स्पष्ट व्यवस्था है कि किसी भी कर्मचारी को 3 माह के अंतर्गत अनिवार्य रूप से साक्ष्यों सहित आरोप पत्र दिया जाना आवश्यक है। यदि 3 माह में आरोप पत्र नहीं दिया जाता तो किसी अन्य आधार पर कार्मिक को लंबी अवधि तक निलंबित नहीं रखा जा सकता।

समय-समय पर उच्चतम तथा उच्च न्यायालयों के निर्णय में भी यह स्पष्ट व्यवस्था दी गई है कि यदि किसी कार्मिक के विरुद्ध विभाग द्वारा आरोप पत्र नहीं दिया गया है तो उसे 90 दिन से अधिक अवधि के लिए निलंबित नहीं रखा जा सकता। ऐसी परिस्थितियों में शासन द्वारा इनको बहाल कर दिया गया।
विभागीय अधिकारियों का इस मामले में यह कहना है कि गीताराम नौटियाल विभाग के ही कुछ भ्रष्ट अफसरों की साजिश का शिकार हुए हैं।

 

प्रधानमंत्री मोदी का 7 अक्टूबर को एम्स दौरा, एसपीजी ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था, आधुनिक आक्सीजन प्लांट का करेंगे लोकार्पण

ऋषिकेश, पीएम नरेन्द्र मोदी सात अक्टूबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में आ रहे हैं। उनके संभावित कार्यक्रम को देखते हुए एम्स परिसर की सुरक्षा व्यवस्था स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी)दिल्ली ने संभाल ली है। एसपीजी आइजी दिल्ली एस सुरेश की देखरेख में सारी तैयारियां हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में पीएम केयर फंड से निर्मित आधुनिक आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे।

एम्स परिसर के भीतर रहने वाले तमाम श्रमिक और स्टाफ का सत्यापन किया जा रहा है। उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अब बिना प्रवेश पत्र परिसर में आने की अनुमति नहीं है | यहीं से वह वर्चुअल रूप से पूरे देश में 162 आक्सीजन प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए एम्स परिसर और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था अब एसपीजी दिल्ली ने संभाल ली है। एम्स ऋषिकेश के निर्माणाधीन आडिटोरियम के समीप स्टाफ पार्किंग जहां पूर्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद और गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम आयोजित हुआ था इसी स्थान को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है |
सोमवार को यहां पंडाल तैयार कर दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए यहां तैनात उत्तराखंड पुलिस के प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी को पास जारी किया गया है। बिना पास के यहां उत्तराखंड पुलिस को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए एम्स में कार्यरत सभी स्टाफ, फैकल्टी, छात्रों सहित आयोजन के लिए बाहर से बुलाए गए श्रमिकों का सत्यापन किया जा रहा है। करीब दो हजार लोग का सत्यापन हो चुका है। एम्स के आसपास स्थित आबादी का स्थानीय पुलिस सत्यापन कर चुकी है। एम्स के आसपास सड़क के किनारे जितने भी अस्थायी दुकानें बनी थी सभी को हटा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सात अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में करीब 350 लोग के हाल में बैठने की व्यवस्था की गई है। इन सभी का सत्यापन होने के बाद ही इन्हें पास जारी किए जाएंगे।

आरटी पीसीआर या पूर्ण वैक्सीनेशन जरूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव की सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। पूर्व में राष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम में भी इस बात का ध्यान रखा गया था। अब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में वही व्यक्ति प्रवेश कर सकेगा जिसने कोरोना निरोधक दो टीके लगा लिए हैं, या फिर आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी।

 

साइकिलिस्ट सोमेश का ब्लू राइडर साइकिल क्लब ने किया जोरदार स्वागत

ॠषिकेश, बड़े गौरव की बात है की युवा साइकिलिस्ट सोमेश पंवार, पहाड़ से लेकर मैदान तक की दूरी जोकि लगभग 8000 कि.मी. की है साईकल से नापते हुए, भारत के चारों धामों (बद्रीनाथ – द्वारका – जगन्नाथपुरी – रामेश्वरम) की दूरी तय करने निकलें हैं, जिसके तीसरे दिन ऋषिकेश पहुंचने पर ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश ने उनका जोरदार स्वागत किया |

सोमेश नशा मुक्त भारत, स्वस्थ भारत के संदेश को लेकर आगे बढ़ रहे हैं इसी क्रम में आज ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश ने उनकी हौसला अफजाई करते हुए आज उनकी यात्रा में शामिल होकर, ऋषिकेश से एयरपोर्ट तक उनके साथ राइडिंग कर उनकी हौसला अफजाई की, और इससे आगे देहरादून पहाड़ी साइकिल ग्रुप ने रिसीव कर आगे ले जाने का काम किया |

इस मौके पर ब्लू राइडर साइकिल क्लब के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश शर्मा, प्रबंधक शैलेंद्र बिष्ट, एडo राकेश सिंह पार्षद, अब्दुल रहमान, संजय शर्मा, अश्वनी ब्यास, , अशोक नेगी, सौरभ नैथानी, रविंद्र नौटियाल, विजेंद्र रतूड़ी, नटवर श्याम, योगेश पाल, चंद्र सिंह नेगी, नवीन भट्ट, मुकेश कृषाली, नरेंद्र कैनतुरा, चंद्र बल्लभ डिमरी, धीरज डोभाल, अतुल सरीन, राघव भटनागर, प्रकाश डोभाल, गिरीश, साहिल जुगलान, नमित व्यास, विकास, राजीव आनंद, अमन सोहेल, अभिनव, कुशाग्र, आदि ब्लू राइडर साइकिल क्लब के उपस्थित थे |

दून में प्रियंका मेहर के साथ डांडिया धमाल की तैयारी, 9 अक्टूबर को होगा आयोजन

0

देहरादून, द क्रिएटिव हब की ओर से इस नवरात्र पर पहली बार दून में डांडिया और गढ़वाली सांग्स एक साथ होंगे। डांडिया धमाल का यह आयोजन ‘विद प्रियंका मेहर इन एसोसिएशन विद सॉलिटेयर होटल’ में किया जा रहा है। रविवार 9 अक्टूबर को होने वाले इस डांडिया नाइट कार्यक्रम में पहली बार दून में डांडिया और गढ़वाली सांग्स साथ होंगे। द क्रिएटिव हब की डायरेक्टर मीतू बंसल ने सोमवार को हरिद्वार बाईपास स्थित होटल सॉलिटेयर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस धमाकेदार इवेंट की डिटेल्स मीडिया कर्मियों के साथ शेयर की।

मीतू ने बताया कि द क्रिएटिव हब डांस एकेडमी अपना 10 वां वर्ष पूरा करने जा रही है। इस मौके को स्थानीय लोगों के लिए और आकर्षक बनाने के लिए डांडिया नाईट में गढ़वाली फ्यूज़न शामिल किया जा रहा है। यानी डांडिया के साथ गढ़वाली गानों का तड़का होगा, जिसमें डांडिया करने वाले गढ़वाली गीतों पर भी डांस करेंगे। मीतू ने बताया कि इस आयोजन को खास बनाने के लिए आ रही है यहां “गेंदा फूल” का पहाड़ी वर्जन लाने वाली प्रियंका मेहर। गढ़वाली सिंगर प्रियंका जहां अपने फेमस गढ़वाली गाने गाएंगी वहीं वह डांडिया के गीत भी गाएंगी। जिस पर सभी जमकर झूम सकेंगे। वहीं गूंज संस्था की ओर से जरूरतमंदों की सहायता के लिए कलेक्शन सेंटर भी लगाया जाएगा। सॉलिटेयर होटल के ओनर ऋषि बंसल ने बताया कि पहली बार इस आयोजन में सॉलिटेयर होटल सहयोगी है। बताया कि डांडिया नाईट की एंकरिंग सेलिब्रिटी होस्ट नवाब करेंगे। येलो मैरी गोल्ड गिफ्ट स्पांसर रहेगा। इस मौके पर कोरियोग्राफर शिवम लोधी, योगेंद्र कुमार स्टीव फ्रैंक, मीनाक्षी सती और आशा नौटियाल आदि उपस्थित थे।

फ़ूड स्टाल्स भी रहेंगे खास
मीतू बंसल ने बताया कि ये पूरा आयोजन इन एसोसिएशन विद होटल सॉलिटेयर है। इसका वेन्यू भी होटल सॉलिटेयर ही रहेगा। वहीं पहली बार फ़ूड स्टाल्स को भी जगह दी जा रही है। इसके लिए कई व्यापारियों के साथ टाइअप किया जा रहा है।

दुर्गा माता की आरती से होगी शुरुआत
मीतू बंसल ने बताया कि डांडिया विद गरबा रास-2021 की शुरुआत दुर्गा माता जी की आरती से होगी। जिसमें सबसे पहले ट्रेडिशनल राउंड होगा। इस राउंड में फाइव स्टेप डांडिया होगा। बताया कि आयोजन से पहले डांडिया की फ्री ट्रेनिंग भी हर बार की तरह दी जाएगी। इसके बाद प्रियंका मेहर का डांडिया विद गढ़वाली फ्यूज़न शुरू होगा।

 

सेवा समर्पण अभियान के तहत
भाजपा युवा मोर्चा आयोजित रक्तदान शिविर, 71 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

देहरादून, सेवा समर्पण अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा कैंट विधानसभा में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम् नेगी व अभिषेक शर्मा द्वारा इंद्रेश हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर का चौधरी फार्म हाउस जीएमएस रोड पर आयोजन किया गया | इस उपलक्ष पर सभी युवाओं ने बड़ी संख्या में योगदान दिया, इस दौरान 71 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ | इस शिविर में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संगठन श अजेय कुमार द्वारा रक्त दान दाताओं को प्रमाण पत्र भेंट कर सभी को जरूर पडने पर बढ़ चढ़ कर रक्तदान करने की बात कहते हुए युवाओं की इस पहल की सराहना की | इस शिविर में क्षेत्रीय विधायक हरवंश कपूर, विनय गोयल, आशीष गुप्ता, जोगेंद्र पुंडीर, शक्ति सिंह पुंडीर, कृष्ण कुमार सिंघल, सीताराम भटट्,सतेन्द्र नेगी, रतन सिंह चौहान, आदित्य चौहान, दोनों मंडलों के मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, बबलू बंसल, महा मंत्री भूपाल चंद, सुमित पांडे, उपाध्यक्ष विक्की खन्ना, मंत्री रंजीत सेमवाल,महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता मलहोत्रा व सभी पार्षद अर्चना पुंडीर, समिधा गुरंग, रजनी देवी, मीरा कठैत, संजय सिंघल व दिनेश रावत, धीरज बिष्ट, हिम्मत भंडारी, सोशल मीडिया प्रभारी सुनील घिल्ड़ियाल आदि सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया |

खास खबर : राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल पर गढ़वाल और कुमाऊं में खुलेंगे 4 इंटरनेट एक्सचेंज

0

+बलूनी ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रसारण राज्यमंत्री श्री राजीव चन्द्रशेखर जी से की भेंट
+मंत्री जी ने दी सहमति, शीघ्र प्रारम्भ होगी कार्रवाई
+कॉल सेंटर्स और बीपीओ इंडस्ट्री को मिलेगा बढ़ावा
+वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन शिक्षा और इंटरनेट आधारित इंडस्ट्री को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली/देहरादून, उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी ने आज केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रसारण राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर से भेंट कर उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों के लिए अलग-अलग ४ इंटरनेट एक्सचेंज की मांग की। इंटरनेट की हाई डाटा स्पीड बढ़ाने के लिए नई टेक्नोलॉजी में इंटरनेट एक्सचेंज कारगर साबित हो रहे हैं, जिसका लाभ ऑनलाइन शिक्षा कर रहे विद्यार्थियों, कोरोना काल मे वर्क फ्रॉम होम पर उत्तराखंड के नौजवानों और इंटरनेट से जुड़ी इंडस्ट्री को लाभ मिलेगा।

सांसद बलूनी ने कहा कि कोरोना काल में अनेक नौजवान जो चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे आदि नगरों से लौटके वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं उन्हें अपने कार्यों को संपादित करने में इंटरनेट स्पीड की असुविधा के कारण बहुत दिक्कतें हुई, उसी तरह ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

श्री बलूनी ने कहा कि हाई स्पीड डाटा सुविधा के लिए जिस तरह नई टेक्नोलॉजी में इंटरनेट एक्सचेंज कारगर साबित हो रहे हैं, जिसका लाभ पर्वतीय क्षेत्रों को प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा। साथ ही उत्तराखंड में इंटरनेट आधारित उद्योगों के लिए बहुत मुफीद स्थान है। साथ ही वर्क फ्रॉम होम और विद्यार्थियों को भी इससे लाभ मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वे इस दिशा में शीघ्र ही कार्रवाई प्रारंभ करेंगे और उत्तराखंड के लिए इंटरनेट एक्सचेंज हो के लिए अपने मंत्रालय को होमवर्क शुरू करने के लिए कहेंगे और शीघ्र ही उत्तराखंड यह सुविधा पाने वाला राज्य बनेगा।

श्री बलूनी ने केंद्रीय मंत्री जी का आभार जताया और कहा की इंटरनेट एक्सचेंज खुलने से कॉल सेंटर्स और बीपीओ इंडस्ट्री को मिलेगा बढ़ावा तथा वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन शिक्षा और इंटरनेट आधारित इंडस्ट्री को मिलेगा लाभ।

श्री बलूनी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यकाल में उत्तराखंड में सड़क, रेल, स्वास्थ्य और पेयजल आदि क्षेत्रों में संतोषजनक कार्य आगे बढ़ा है। इंटरनेट एक्सचेंज से हमें पर्वतीय क्षेत्र में ही रोजगार की संभावनाओं को बल मिलेगा।

इंटरनेट एक्सचेंज के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISP’s), डेटा केंद्रों और सामग्री वितरण नेटवर्क (CDNs) के बीच इंटरनेट डेटा का आदान-प्रदान होता है, यह इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के साथ साथ एक मजबूत इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर कको स्थापित करता है ।

सीएम हैल्पलाईन पर प्राप्त जन शिकायतों का समाधान समयबद्धता से हो : सीएम पुष्कर सिंह धामी

0

उच्च स्तरीय मॉनेटरिंग मैकनिज्म बनाया जाने के निर्देश

देहरादून , मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम हैल्पलाईन-1905 की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सीएम हैल्पलाईन पर प्राप्त जन शिकायतों का समाधान समयबद्धता से हो। इसके लिए एक उच्च स्तरीय मॉनेटरिंग मैकनिज्म बनाया जाय। एक माह में मुख्यसचिव द्वारा एवं प्रत्येक 15 दिन में विभागीय सचिवों इसकी मॉनिटरिंग के लिए बैठक की जाय।

जनशिकायतों के समाधान में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हैल्पलाईन पर जन शिकायतों के समाधान के लिए अगर किसी स्तर पर संबंधित अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, तो ऐसे अधिकारियों पर शीघ्र सख्त कारवाई की जाय। समाज के अन्तिम पंक्ति तक के लोगों को सीएम हैल्पलाईन से मदद मिले एवं उनकी समस्याओं का समाधान हो, इसकी जानकारी भी जन-जन तक पहुंचाई जाय। यदि सीएम हैल्पलाईन पर कोई आपातकालीन कॉल आती है, तो संबंधित व्यक्ति की मदद के लिए संबंधित हैल्पलाईन नम्बर या आपातकालीन सेवाओं से उन्हें कनेक्ट करने की व्यवस्था भी की जाय।

सीएम ने शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो शिकायतें या शिकायती पत्र सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय में आती हैं, उन्हें भी सीएम हैल्पलाईन में डाला जाए। जन शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सीएम हैल्पलाईन 1905 के शिकायतकर्ता अगस्त्यमुनी के श्री पंकज गोस्वामी एवं हल्द्वानी की श्रीमती बीना पंत से फोन से भी वार्ता की। श्री पंकज गोस्वामी ने देवभूमि एप पर पुलिस वेरिफिकेशन के लिए एप्लाई किया था। काफी समय तक वेरिफिकेशन न होने के कारण उन्होंने सीएम हैल्पलाईन पर शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि सीएम हैल्पलाईन पर शिकायत के 12 घण्टे के अन्दर ही उनका पुलिस वेरिफिकेशन हो गया था। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।  श्रीमती बीना ने बताया कि उन्होंने विद्युत से संबंधित समस्या के समाधान के लिए सीएम हैल्पलाईन पर शिकायत की थी। सीएम हैल्पलाईन पर शिकायत करने के बाद जल्द ही समस्या का समाधान हो गया था। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि 1905 नम्बर जन समसयाओं के त्वरित समाधान के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है।

निदेशक आईटीडीए डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री हैल्पलाईन नम्बर पर जन शिकायत प्रतिदिन सुबह 08ः00 बजे से रात्रि 12 बजे तक दर्ज की जा रही है। पहले यह रात्रि के 10 बजे तक दर्ज की जा रही थी। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद इसे 02 घण्टे और बढ़ाया गया है। सीएम हैल्पलाईन में 54 विभाग एवं 155 उप विभाग पंजीकृत हैं। समस्याओं के समाधान के लिए चार स्तर बनाये गये हैं। जो  क्रमशः ब्लॉक, जिला, विभागाध्यक्ष एवं शासन स्तर तक है। सीएम हैल्पलाईन 1905 पर अभी तक कुल 174250 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। जिसमें से 105060 शिकायतकर्ता की संतुष्टि के बाद बंद कर दी गई है। शेष पर अलग-अलग स्तर पर प्रक्रिया गतिमान है।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर.के.सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, श्री विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव श्रीमती सोनिका उपस्थित थे।

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में आरएस परिहार एवं निरंजन डोभाल सदस्य नामित

0

देहरादून, उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में सदस्य नामित होने पर राम सिंह परिहार एवं निरंजन डोभाल ने उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने उनके कैम्प कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मंत्री ने दोनों सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी और उन्हें उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाऐं प्रेषित की।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के साथ नारे को चरितार्थ करते हुए उत्तराखण्ड सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने खादी बोर्ड में सदस्य नामित होने पर सभी सात सदस्यों को बधाई दी।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंजीत रावत, राज्यमंत्री अजीत चौधरी, टीडी भूटिया, सरिता गौड़, पार्षद चुन्नी लाल आदि उपस्थित रहे।