Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowचारधाम यात्रा : यात्रियों की किसी भी संख्या का नियम हटा, सभी...

चारधाम यात्रा : यात्रियों की किसी भी संख्या का नियम हटा, सभी श्रद्धालुओं को दर्शन करने दिए जाएं : हाईकोर्ट

नैनीताल, उत्तराखंड़ में चार धाम यात्रा को लेकर हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहां है कि यात्रियों किसी भी संख्या का नियम अब हटा दिया जाए और सभी श्रद्धालुओं को दर्शन करने दिए जाएं। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों में चारधाम यात्रा करने के लिए प्रत्येक दिन केदारनाथ धाम में 800, बद्रीनाथ धाम में 1000, गंगोत्रि में 600, यमनोत्री धाम में कुल 400 श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति दी गई थी जिसमें अदालत के आदेश के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

उत्तराखंड हाइकोर्ट ने चारों धाम में प्रतिबंध के साथ यात्रियों की निर्धारित से अधिक को जाने व दर्शन करने पर लगी रोक को हटा दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद अब श्रद्धालु बेरोकटोक चारधाम दर्शन के लिए जा सकेंगे।
अदालत का कहना था कि शासन को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराना होगा। मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर व मुख्य स्थाई अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि चारधाम यात्रा करने के लिए कोविड को देखते हुए कोर्ट ने पूर्व में श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित कर दी थी, लेकिन वर्तमान समय मे प्रदेश में कोविड के केस ना के बराबर आ रहे हैं, इसलिए चारधाम यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या के आदेश में संशोधन किया जाए।

महाअधिवक्ता द्वारा कोर्ट के सम्मुख यह भी कहा कि यात्रा समाप्त होने में 40 दिन से कम का समय बचा हुआ है, अतः अब यात्रियों की सीमित संख्या का फार्मूला वापस ले लेना चाहिए। यह भी देखा गया है कि ऑनलाइन दर्शनों का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी यात्री नहीं आ रहे हैं और उनके स्थान पर अन्य यात्रियों को भी जाने नहीं दिया जा रहा है। यह व्यवस्था स्थानीय लोगों के कारोबार पर भी व्यापक असर डाल रही थी।
इस संबंध में सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि चारधाम यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या पर से रोक हटाई जाय या फिर श्रद्धालुओं की संख्या तीन से चार हजार प्रतिदिन किया जाय। जिसके बाद कोर्ट ने उक्‍त फैसला सुनाया।

 

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में आरएस परिहार एवं निरंजन डोभाल सदस्य नामित

देहरादून, उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में सदस्य नामित होने पर राम सिंह परिहार एवं निरंजन डोभाल ने उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने उनके कैम्प कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मंत्री ने दोनों सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी और उन्हें उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाऐं प्रेषित की।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के साथ नारे को चरितार्थ करते हुए उत्तराखण्ड सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने खादी बोर्ड में सदस्य नामित होने पर सभी सात सदस्यों को बधाई दी।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंजीत रावत, राज्यमंत्री अजीत चौधरी, टीडी भूटिया, सरिता गौड़, पार्षद चुन्नी लाल आदि उपस्थित रहे।

 

शहीद लेफ्टिनेंट कमाण्डर अनंत कुकरेती को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अर्पित की पुष्पांजलि

देहरादून, प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी मंगलवार में नौसेना के शहीद लेफ्टिनेंट कमाण्डर अनंत कुकरेती के घर पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद के पिता जेपी कुकरेती, माता मधु कुकरेती एवं पत्नी राधा से मुलाकात कर उनका ढाढ़स बंधाया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार आपके परिवार के साथ है। मंत्री ने कहा कि लेफ्टिनेंट कमाण्डर अनंत कुकरेती नौसेना की वीर जवान थे और उन्होंने माउंट त्रिशूल आरोहण के दौरान एवलांच की चपेट में आने के कारण वह देश के लिए शहीद हो गये। उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग के माध्यम से शहीद के परिवार को हरसम्भव सहायता प्रदान की जाए।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के उप निदेशक बीएस रावत, एसडीएम सदर मनीष कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीएमएस बिष्ट सहित भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंजीत रावत उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments