Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1255

मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस ने फर्जी फौजी को किया गिरफ्तार, सेना में भर्ती करवाने का देता था झांसा

0

देहरादून, जनपद दून से एक फर्जी फौजी के पकड़ने की खबर आई है, इस फर्जी फौजी को मिलिट्री इंटेलिजेंस और प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह खुद को सेना पुलिस का अधिकारी बताकर घूम रहा था। आरोपित के पास से फर्जी कैंटीन कार्ड, सेना की वर्दी, कई बटालियनों की टोपी और कई फर्जी डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए हैं। अपने को आर्मी का जवान बताने यह फर्जी फौजी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भी सेना की वर्दी पहनकर वीडियो बनाता था, जो खूब वायरल भी हैं। पुलिस की गिरफ्त में आया यह आरोपित दिल्ली ट्रेनिंग सेंटर और देहरादून से लेकर जोशीमठ आर्मी क्षेत्र में खुद को सेना का जवान बताकर घूमता दिखा था। युवक पर मिलिट्री इंटेलिजेंस की लंबे समय से नजर थी।

आरोपित सुनील कुमार मूल रूप से हनुमानगढ़, राजस्थान का रहने वाला है। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के पास सेना का जवान बनकर घूम रहे इस बहरूपिये सुनील को आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिफ्तार किया है।
गिरफ्तार हुए बहरूपिये ने विंग कमांडर अभिनंदन जैसी मूछें रखी हुई हैं। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी के तार फर्जी भर्ती करवाने वाले गिरोह से भी जुड़े हैं। सुनील आईएमए और अन्य आर्मी इलाकों के आसपास घूमकर युवाओं को सेना में भर्ती करवाने का झांसा देता था |

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि, आर्मी इंटेलिजेंस ने आरोपी से कई घंटों पूछताछ की। जिसमें गिरोह के अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिली। जिसके बाद टीम जौलीग्रांट इलाके में सक्रिय बहरूपियों के बारे में मिले इनपुट पर कार्रवाई करने के लिए रवाना हुई है।

“समोसा एंड संस”‘ फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

0

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में किया फिल्म का ट्रेलर लॉन्च

‘समोसा एंड संस’ हमारे समाज के उस पाखंड पर एक व्यंग्य है जो बेटे की इच्छा को छुपाने की कोशिश करता है लेकिन असफल रहता है : निर्देशक शालिनी शाह

 

मुम्बई, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता निर्देशक शालिनी शाह अपनी फीचर फिल्म ‘समोसा एंड संस’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए तैयार हैं। अनुभवी अभिनेता संजय मिश्रा और अन्य प्रशंसित अभिनेता जैसे अभिनीत बृजेंद्र कला, जीतू शास्त्री, मीरा सुयाल, रचना बिष्ट, मीनल साह आदि। फिल्म को सभी कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए महामारी के दौरान शूट किया गया है।

समोसा और बेटे एक औसत भारतीय आदमी की एक बेटे के लिए अदम्य लालसा और इसे सूचित करने वाली सदियों पुरानी पितृसत्तात्मक कंडीशनिंग के लिए कहते हैं। फिल्म का प्रचार करने और इसके लॉन्च की घोषणा करने वाला एक कार्यक्रम सोमवार को मुंबई के राजभवन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी थे। राज्यपाल ने फिल्म के ट्रेलर की सराहना की और कलाकारों और चालक दल को शुभकामनाएं दी |
फिल्म भारतीय समाज के सामने आने वाले मुद्दों पर प्रकाश डालती है और एक विचारशील संदेश देती है कि आप अपने विचारों में कितने भी आधुनिक हों, कुछ चीजें हैं जो आपको बांधती हैं।

 

समाज के पाखंड पर एक व्यंग्य :

फिल्म निर्देशक शालिनी शाह के बारे में बोलते हुए, निर्देशक शालिनी शाह ने कहा, “हल्का और मनोरंजक, समोसा एंड संस हमारे समाज के पाखंड पर एक व्यंग्य है जो एक बेटे की इच्छा को छिपाने की कोशिश करता है, लेकिन विफल रहता है,” निर्देशक शालिनी शाह ने कहा। अपनी डॉक्यूमेंट्री “फ्रॉम द लैंड ऑफ बुद्धिज्म टू द लैंड ऑफ बुद्धा” के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।

उन्होंने कहा, “परिस्थितिजन्य कॉमेडी हम सभी में गहरी पितृसत्तात्मक कंडीशनिंग के बारे में बात करने के लिए उपयुक्त स्वर बन जाती है।” कलाकारों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “कलाकारों के साथ काम करना एक खुशी की बात थी। हर अभिनेता उत्कृष्ट है। संजय और बिजेंद्र काला जाने-माने अभिनेता हैं और उन्होंने अपने क्षेत्र में साबित कर दिया है कि यह बिना कहे चला जाता है, और अन्य भी एनएसडी पास आउट हैं।

संजय मिश्रा के अभिनय कौशल के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, “भूत वाला हिस्सा एक हास्यपूर्ण है और संजय मिश्रा से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।” फिल्म के बारे में उत्साहित संजय मिश्रा कहते हैं, “पिछले साल हम सभी एक महामारी के बीच थे और उस समय स्थिति बहुत गंभीर थी, हमें नहीं पता था कि भविष्य में क्या होगा, धीरे-धीरे और लगातार चीजें सुव्यवस्थित होने लगीं। भगवान की कृपा से हमने समोसा एंड संस नामक एक खूबसूरत फिल्म की शूटिंग की, न केवल फिल्म को खूबसूरती से बुना गया है बल्कि हम सभी ने इस पर बहुत मेहनत की है।

https://www.instagram.com/p/CMKkfRSnpLL/?utm_source=ig_web_copy_link

Sanjay Mishra's Samosa & Sons to release on OTT | संजय मिश्रा की "समोसा  एंड संस" ओटीटी पर होगी रिलीज, महामारी के दौरान पूरी हुई शूटिंग - Bhaskar  Hindi

 

“समोसा एंड संस” एक नजर :

दीपक तिरुवा द्वारा लिखित और शालिनी शाह की आकृति प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित फिल्म
“समोसा एंड संस” उत्तराखंड के एक सुंदर पहाड़ी शहर में स्थापित, फिल्म एक विनम्र समोसा दुकान के मालिक चंदन कोरंगा (द्वारा अभिनीत …) के जीवन का पता लगाती है। चंदन हर रात अपने मृत पिता के भूत (संजय मिश्रा द्वारा अभिनीत) को देखता है, जो उसे एक बेटा चाहने के लिए ब्रेनवॉश करता है। एक 7 साल की बच्ची के पिता, चंदन अपने पिता के भूत की इच्छाओं को अपनी प्रगतिशील पत्नी ध्वनि के साथ साझा करने से डरते हैं। क्या चंदन को इस बात का एहसास होगा कि यह कोई भूत नहीं है, बल्कि वर्षों की पितृसत्ता से बंधा हुआ उसका अपना अवचेतन है जो उसके विचारों और कार्यों पर हावी है |

बॉलीवुड गानों की एल्बम ‘रंगलीला’ की तीन दिवसीय शूटिंग टिहरी झील में शुरू

0

टिहरी, उत्तराखंड़ की खूबसूरत वादियों की ओर अब बालीवुड खिचने लगा है, खूबसूरत इस पहाड़ी प्रदेश में अब कोरोना काल के दौरान थमी फिल्मों की शूटिंग अब फिर से शुरू होने लग गयी, बॉलीवुड स्टार अनुज सैनी और एक्ट्रेस अनुस्मृति सरकार अपने गानों एल्बम ‘रंगलीला’ की तीन दिवसीय शूटिंग पर नई टिहरी पहुंचे, उन्होंने टिहरी झील के विभिन्न लोकेशनों को मंगलवार को फिल्माने का काम किया गया। यहां की खुबसूरती से निहाल हुये इन एक्टरों ने कहा कि जल्दी यहां पर राजकुमार संतोषी के निर्देशन महात्मा गांधी के जीवन पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू की जायेगी।

डायरेक्टर जिगर खान की एल्बम में टिहरी की खूबसूरती को तेरी मेरी यारी फिल्म में पहले भी दिखाया है। अब गाने की एल्बम को भी टिहरी झील के नाम को बड़े अक्षरों के फिल्माकर झील को प्रमोट करने के लिए कोशिश की है। डायरेक्टर जिगर खान का कहना है कि यदि उत्तराखंड सरकार फिल्म जगत वालों को बेहतर सुविधा देक अच्छे से प्रमोट करें, तो उत्तराखंड में फिल्मों की लोकेशन की अपार संभावनाएं हैं। सरकार को इस मामले में पहल करनी चाहिए।

फिल्म शूटिंग-एक्टिंग के लिए अलग-अलग प्वाईंट यहां पर बनाने चाहिए। बॉलीवुड एक्टर अनुज सैनी का कहना है कि टिहरी झील बहुत खूबसूरत है, टिहरी झील में बड़े पर्दे की फिल्म बहुत ही रूहानी आएगी, इसके लिए दिल्ली-मुंबई में जाकर टिहरी झील को प्रमोट करने का प्रयास किया जायेगा। सैनी ने कहा कि टिहरी झील में जल्द ही महात्मा गांधी के ऊपर बन रही फिल्म में यहां की खूबसूरत वादियों को भी कैद किया जाएगा। डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की इस फिल्म में एक्टर अनुज सैनी मेन रोल में रहेंगे। लाइन डायरेक्टर कुलदीप सिंह पंवार और परशुराम नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को यहां की वादियों, कॉटेज, होटल, ट्रैकिंग आदि पर छोटी-छोटी फिल्में बनाकर यूट्यूब व गूगल में डालकर प्रमोशन का काम करना चाहिए। आगामी 18 अक्टूबर से फिर से एल्बम की शूटिंग नई टिहरी क्षेत्र में की जायेगी। एक्ट्रेस अनुस्मृति सरकार ने कहा कि टिहरी झील की खूबसूरती दीवान करने वाली है। एल्बम के फिल्मांकन के दौरान डायरेक्टर जिगर खान कॉस्टयूम डिजाइनर साजिद खान, माही रावत, गोविंद कुमार, अंजली थपलियाल, सोनिका रावत, पिंकी, लक्ष्मी आर्यन, कृष्ण सरियाल, अभिषेक सरियाल, प्रिया उनियाल, अर्चना मौजूद रहे।

दलित मुद्दों की पड़ताल करती पुस्तक ‘कसक की कसौटी’ का हुआ लोकार्पण

0

देहरादून, मुद्दों को पकड़कर वरिष्ठ पत्रकार प्रेम पंचोली ने “कसक की कसौटी” नामक पुस्तक का प्रकाशन करवाया है। यह उनकी पहली पुस्तक है। पुस्तक का आवरण पृष्ठ वरिष्ठ चित्रकार जगमोहन बगाणी ने बनाया है। जिसका आज विधिवत देहरादून स्थित ऑफिसर्स ट्रांजिस्ट होस्टल में लोकार्पण हुआ है। पुस्तक लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी, विशेष आमन्त्रित अतिथि सेवानृवित आईएएस कमल टावरी (पूर्व सचिव भारत सरकार), चंद्र सिंह सेवानिवृत आईएएस, वरिष्ठ उधोगपती एचडी शर्मा आदि लोग सम्मलित रहे है।

इस दौरान कार्यक्रम का सफल संयोजन पर्वतीय विकास शोध केंद्र एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, गढ़वाल उत्तराखण्ड) के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद दरमोडा ने किया है। लोकार्पण समारोह के मुख्य अथिति पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ० मोहन सिंह रावत ने कहा कि यह पुस्तक विकास के वास्ते एक आधार स्तंभ है। समाजो से चुनकर आने वाले जनप्रतिनिधि इस पुस्तक का अनुसरण अवश्य करें। सेवानिवृत आईएएस अधिकारी डॉ. कमल टावरी ने कहा कि यह पुस्तक निराशावादियों को जगाने वाली है। आज यदि इस पुस्तक को लिखने की जरूरत हुई तो एक बार हमें फिर से अपने समाज के बारे में सोचना होगा। पुस्तक के एक एक अध्याय को पढ़ते हुई सेवानिवृत आईएएस अधिकारी चंद्र सिंह ने कहा कि यह पुस्तक उत्तराखंड के पिछड़ते समुदाय की पड़ताल कर रही है। एक अध्याय को पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के पुश्तैनी लोक कलाकारों की चिंता वाजिब है जो पुस्तक में भी तथ्यों के साथ प्रस्तुत है।

पुस्तक के लेखक प्रेम पंचोली का परिचय कराते हुए समय साक्ष्य न्यूज़ चैनल की हेड डॉ. सुप्रिया रतूड़ी ने कहा कि प्रेम पंचोली ने जो भोगा, जिया और पत्रकारिता के दौरान समाज को देखते जो अनुभव उन्हें प्राप्त हुआ है उसी का प्रतिफल यह पुस्तक है। यह पुस्तक आंकड़ेबाजी से दूर हो सकती है मगर समाज की सच्चाई बताती है। पिछले 22 वर्षों से प्रेम पंचोली जमीनी स्तर के मुद्दे अपनी कलम से उजागर करते आये है। वे राज्य में मान्यता प्राप्त स्वतंत्र पत्रकार है। आगे भी ऐसे अनछुए मसलों पर उनकी और पुस्तके आएंगी जो समाज को दिशा देने का काम करेगी। इस अवसर पर विनोद आर्या, वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिभुवन सिंह, उधोगपति एचडी शर्मा, पीएल शाह, जिला पंचायत नैनबाग क्षेत्र के सदस्य अमेन्द्र बिष्ट, नीमा आर्या, नरेश नौटियाल, अशिता डोभाल, आकाश, जय प्रकाश करिथ्वल, मुकेश घलवान, राजेन्द्र राजू, आदि लोगो ने पुस्तक पर सारगर्भित चर्चा की है।

पुस्तक का परिचय :

“कसक की कसौटी” नामक पुस्तक उत्तराखंड में दलित मुद्दों की पड़ताल करती है। 120 पृष्ठों की यह पुस्तक उत्तराखंड में दलित उत्पीड़न के क्या मापदंड है, दलितों की भूमि के सवाल, भेदभाव की स्थिति, विकास से पिछड़ते दलित समुदाय के लोग, आरक्षण पर विरोध के स्वर व आरक्षण की आवश्यकता, 2013 की आपदा में दलित समुदाय की उपेक्षा आदि उत्पीडन की फैक्ट्फाईडिंग पुस्तक में प्रमाणित रूप से प्रकाशित है।

ब्रेकिंग न्यूज़:- बनभूलपुरा निवासी गुमशुदा युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, अभी-अभी एक दुखद समाचार सामने आया है, जहाँ एक गुमशुदा युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर जंगल में डाल दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा इंदिरा नगर निवासी युवती विगत दो-तीन दिन से गुमशुदा थी, जिसकी सूचना युवती के परिजनों के द्वारा थाना बनभूलपुरा में दी गई थी।
सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा युवती की तलाश शुरू कर दी गई।

वही विगत रात्रि थाना बनभूलपुरा पुलिस ने गुमशुदा युवती की लाश थाना बनभूलपुरा की इंदिरा नगर चैक पोस्ट के सामने जंगल से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद की है।

इधर मामले की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र, पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी शांतनु पराशर, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक व फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद हैं।

वही इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के द्वारा बताया गया कि एक नाबालिग युवती की गुमशुदगी थाना बनभूलपुरा में दर्ज की गई थी, जिसकी लाश आज इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास से बरामद हुई है और पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 

 

श्री गणेश पूजन के साथ रामलीला मंचन का हुआ शुभारम्भ

 

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, प्राचीन श्री रामलीला मैदान हल्द्वानी में रामलीला मंचन का शुभआरंभ गणेश पूजन के साथ किया गया, सर्वप्रथम शास्त्री श्री गोपाल दत्त भट्ट के द्वारा गणेश वंदना स्तुति के साथ गणेश पूजन के पश्चात श्री गणेश जी की आरती वंदना करते हुए श्री राम लीला मंचन का शुभआरंभ किया गया | वही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के द्वारा बताया गया कि प्राचीन श्री रामलीला मैदान में रामलीला मंचन सरकार की गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा फेस मास्क , सैनिटाइजर की अनिवार्यता प्रमुख है वही उनके द्वारा बताया गया कि श्री रामलीला मैदान हल्द्वानी में केवल दिन की रामलीला का मंचन किया जाएगा साथ ही सरकार की गाइड लाइनओं का पूर्णता पालन करना अनिवार्य है
श्री गोपाल शास्त्री जी के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक दिन सायं 5:00 से रामलीला मंचन का प्रारंभ किया जाएगा | गणेश पूजन में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय एवं श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद थे |

बड़ी खबर : ऊर्जा कर्मियों की प्रस्तावित हड़ताल स्थगित, मुख्यमंत्री धामी से वार्ता के बाद कई बिंदुओं पर बनी सहमत

0

देहरादून, राज्य के तीन ऊर्जा निगमों की प्रस्तावित हड़ताल टल गयी | ऊर्जा निगमों के अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता के बाद छह अक्टूबर से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दी है। मुख्यमंत्री धामी ने बिजली कर्मियों की मांगों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

संयुक्त संघर्ष मोर्चा की इन मांगों पर बनी सहमति :

वर्तमान समय में कार्यरत अथवा सेवानिवृत्त कार्मिकों की सेवाशर्तों में प्रतिकूल परिवर्तन न किये जाने के दृष्टिगत तीनों निगमों में दिनांक 31-12-2016 तक लागू एसीपी की व्यवस्था सीधी भर्ती की नियुक्ति तिथि से प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः 9 वर्ष, 14 वर्ष एवं 19 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर पूर्व में प्रचलित व अनुमन्य पे-मैट्रिक्स में (नॉन फंक्शनल वेतनमान की उपेक्षा करते हुए) दिनांक 01-01-2017 से भी यथावत अनुमन्य कराने के सम्बन्ध में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाए।
इस बिन्दु पर विस्तृत चर्चा हुई। मोर्चा द्वारा इस मांग पर जोर दिया गया। इस पर सीएम और ऊर्जा मंत्री ने इस बिन्दु पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का विश्वास दिलाया गया।

 

 

-वर्तमान तक नियुक्त सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। इस बिन्दु पर यह सहमति बनी कि शासन द्वारा गठित पेंशन उप समिति को यह बिन्दु रखा जाएगा। शासन द्वारा तत्काल संदर्भित किया जाएगा।
-ऊर्जा के तीनों निगमों में उपनल के माध्यम से कार्यरत संविदा कार्मिकों को मा उच्च न्यायालय, नैनीताल एवं मा० औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी के निर्णयानुसार नियमित किया जाए तथा नियमितीकरण की कार्यवाही पूर्ण होने तक समान कार्य हेतु समान वेतन (महंगाई भत्ते सहित) दिया जाए। इस बिन्दु पर यह भी निर्णय लिया गया कि विशेष ऊर्जा भत्ता सभी उपनल के कार्मिकों को दिया जायेगा।

-नवनियुक्त सहायक अभियन्ताओं, अवर अभियन्ताओं एवं तकनीकी ग्रेड-द्वितीय को पूर्व की भाँति क्रमशः 3, 2 व 1 प्रारम्भिक वेतनवृद्धियों का लाभ देते हुए वेतनमान निर्गत किया जाए। इस बिन्दु पर उत्तर प्रदेश से सूचना प्राप्त करते हुए मार्गदर्शन के लिए मंत्रीमण्डल के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया जाएगा।
-ऊर्जा के तीनों निगमों में सातवें वेतन आयोग के अनुसार कार्मिकों को अनुमन्य विभिन्न भत्तों का रिवीजन अभी तक नहीं हुआ है, इस विषय में तत्काल कार्यवाही की जाए। इस बिन्दु पर बोर्ड की सहमति बनी है और निर्देश निर्गत किये जा रहे हैं।

-ऊर्जा के तीनों निगमों में निजीकरण की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं लेखा संवर्ग इत्यादि में कार्मिकों की नियमित भर्ती की जाए। अवगत कराया गया कि निजीकरण का कोई प्रस्ताव अभी विचाराधीन नहीं है।

-ऊर्जा के तीनों निगमों में उपनल के माध्यम से कार्योजित संविदा कार्मिकों को वर्ष में दो बार महंगाई भत्ता एवं रात्रि पालि भत्ता दिया जाए। इस बिन्दु पर रात्रि पालि भत्ता दिये जाने के आदेश निर्गत किये जा रहे हैं।
-ऊर्जा के तीनों निगमों में वर्षों से लम्बित ज्ळ-प्प् से रिक्त अवर अभियन्ताओं के पदों पर अविलम्ब पदोन्नति की जाए। इस बिन्दु पर निगमों द्वारा कार्यवाही की गयी थी और आंशिक रूप से पदोन्नतियां भी की गयी हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्यवाही करके एक महीने के अन्दर कार्यवाही सम्पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

-यूजेवीएनएल में वर्ष 2019-20 हेतु उत्पादन बोनस, पिटकुल में 2018-19 एवं 2019-20 हेतु बोनस एवं उपाकालि में 2019-20 हेतु सभी कार्मिकों (नियमितध्संविदा) को लाईन लॉसेस कम करने एवं लक्ष्य से ज्यादा राजस्व वसूली प्राप्त करने पर नियमित रूप से बोनस दिया जाए। इस बिन्दु पर यूजेवीएनएल एवं पिटकुल बोर्ड से अनुमति प्राप्त हो चुकी है एवं आदेश निर्गत किये जा रहे हैं।

-सीधी भर्ती में नियुक्त कार्मिकों को 31-12-2015 तक अनुमन्य वेतनमान ध् ग्रेड पे अनुमन्य किया जाय। अवर अभियन्ताओं का ग्रेड वेतन दिनांक 01-01-2006 से 4800 किया जाये। चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को तृतीय समयबद्ध वेतनमान, अवर अभियन्ताओं के मूल वेतन 4600 पूर्व की भाँति दिया जाए। सहमति बनी कि तीनों बिन्दुओं पर वेतन पुनरीक्षण हेतु गठित समिति पर विचार हेतु प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
-01.01.2009 से अवर अभियन्ताओं को ग्रेड वेतन 4600 दिये जाने हेतु प्रस्ताव का परीक्षण शासन में भेजकर शीघ्र निर्णय लेने हेतु सहमति बनी।

-सम्पूर्ण सेवाकाल में एक बार पदोन्नति में शिथिलीकरण का लाभ दिया जाय। इस सम्बन्ध में बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया कि शासन द्वारा शिथिलिकरण स्थगित कर दिया गया है। शासन स्तर पर भविष्य में जो भी निर्णय लिया जायगा, उसके अनुरूप ही अग्रेत्तर कार्यवाही की जायगी।

-राज्य के तीनों ऊर्जा निगमों (उपाकालिध् यूजेवीएनएलध्पिटकुल) का एकीकरण किया जाए। इस बिन्दु पर परीक्षण किया जायेगा।

-सेवा नियमावली में किसी भी संवर्ग की सेवा शर्त पूर्ववर्ती उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद की सेवा शर्तों से कमतर न हो। इस बिन्दु पर यह अवगत कराया गया कि नई सेवा नियमावली जो बन रही है, उसपर इसका ध्यान रखा जायेगा।

खास खबर : राजकीय प्राथमिक शिक्षकों के बंपर प्रमोशन और ट्रांसफर

0

देहरादून, प्रदेश शिक्षा विभाग में देहरादून जनपद में राजकीय प्राथमिक शिक्षकों के बंपर प्रमोशन और ट्रांसफर किए गए हैं। मंगलवार को आदेश जारी कर दिये गये, लंबे समय बाट जोह रहे शिक्षकों में खुशी का माहौल है।

गौरतलब हो कि कुल मिलाकर शिक्षा विभाग ने 49 शिक्षक और शिक्षिकाओं के प्रमोशन और ट्रांसफर किये हैं। जिसका आदेश जारी कर दिया गया है।

खास खबर : उत्त्तराखण्ड में चिकित्सकों के बंपर तबादले, 56 चिकित्सकों को किया इधर से उधर

0

देहरादून, प्रदेश की धामी सरकार ने शासन प्रशासन को चुस्त दुरस्त करने के रुप में चिकित्सा विभाग में मंगलवार को 56 चिकित्सकों के तबादले किये।

जिन चिकित्सकों के तबादले किये गये उनकी सूची :

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डा. कुमार खगेन्द्र को प्रभारी सीएमओ हरिद्वार |
डा. नमिता को सीएचसी पौड़ी से सीएचसी ज्वालापुर, हरिद्वार |
स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रीता बमोला को उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर देहरादून से बेस चिकित्सालया पौड़ी |
डा. यूीवी भानुप्रिया को सीएचसी खिर्सू से अधीन सीएमओ चमोली
डा. आस्था राठौर को पीएचसी ब्रहमखाल से पीएचसी बरौंथा, देहरादून |
डा. एसपी कुडियाल रेडियोलाॅजिस्ट सीएचसी रायपुर से प्रभारी सीएमओ चमोली |
डा. हरीश चंद्र पंत प्रभारी सीएमओ पिथौरागढ़ से सर्जन जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़
डा. आरपी खंडूरी सीएमओ चम्पावत को महानिदेशालय देहरादून |
डा. शशिबाला वासन वरिष्इ नेत्र रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय गोपेश्वर से गांधी शताब्दी अस्पताल देहरादून |
डा. रीता भंडारी वरिष्ठ चिकित्साधिकारी कोरोनेशन से पीएचसी बालावाला, देहरादून
डा. प्रताप सिंह रावत बाल रोग विषेशज्ञ दून चिकित्सालय से चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी रायपुर देहरादून |
डा. आर के सिंह वरिष्ठ चिकित्साधिकारी नगर पालिका मसूरी से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रप्रयाग
डा. एच सी मर्तोलिया स्वास्थ्य महानिदेशालय से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा
डा. अमित केसरवानी चिकित्साधिकारी कर्णप्रयाग से टीबी चिकित्सालया नरेंद्रनगर
डा. शिखा ठाकुर स्त्री रोग विशेषज्ञ गोपेश्वर से उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर
डा. कैलाश जोशी मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम देहरादून से महानिदेशालय
डा. संजीव कुमार सिंह आर्थोपैडिक कर्णप्रयाग से उप जिला चिकित्सालया प्रेमनगर देहरादून |
डा. कमलजीत सिंह उप जिला चिकित्सालय काशीपुर को नगर स्वास्थ्य अधिकारी काशीपुर को अतिरिक्त प्रभार
डा. विनीता सयाना परमार चिकित्साधिकारी सीएचसी रायपुर, देहरादून का सीएचसी रायपुर देहरादून
डा. मनोज शर्मा मुख चिकित्साधिकारी पौड़ी से रेडियोलाॅजिस्ट कोरोनेशन देहरादून |
डा. एसके झा मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार से महानिदेशालय अटैच
डा. अजय नैथानी चर्म रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय नैनीताल से उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश
डा. प्रदीप राणा उप जिला चिकित्सालय मसूरी से नगर स्वास्थ्य अधिकारी मसूरी का अतिरिक्त पदभार
डा. राहित अनवर सीएचसी गैरसैंण से ईएमओ जिला चिकित्सालय नैनीताल
डा. केके अग्रवाल सीएमओ चमोली से प्रभारी सीएमओ चम्पावत |
डा. प्रवीण कुमार महानिदेशालय से प्रभारी सीएमओ पौड़ी
डा. डीके चक्रपाणी महानिदेशालय से संभागीय प्रशिक्षण केंद्र हल्द्वानी
डा. मंजू रावत महिला चिकित्सालय नैनीताल से सीएचसी रायपुर देहरादून
डा. अनिल उप जिला चिकित्सालय रुड़की से नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर पालिका रुड़की |
डा. गीता जोशी रेडियोलाॅजिस्ट नरेंद्रनगर से सीएचसी रायपुर देहरादून |
डा. धमेंद्र त्रिपाठी हड्डी रोग विशेषज्ञ बेस अस्पताल कोटद्वार से जिला चिकित्सालय रुद्रपुर
डा. नम्रता त्रिपाठी बेस अस्पताल कोटद्वार से जिला चिकित्सालय रुद्रपुर
डा. हिमांशु मिश्रा निश्चेतक जिला चिकित्सालय चमोली से महिला चिकित्सालय हल्द्वानी
डा. अजय कुमार अधीन सीएमओ हरिद्वार को महानिदेशालय
डा. नाजिम अली पीएचसी दुगड्डा पौड़ी से अधीन सीएमओ हरिद्वार
डा. कुलदीप कुमार सीएचसी सतपुली से पीएचसी देवाल चमोली
डा. मनोज कुमार पीएचसी देवाल से पीएचसी दुगड्डा
डा. सुधीर पांडे जिला क्षय रोग अधिकारी देहरादून से महानिदेशालय

डा० मनोज वर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी, टिहरी का स्थानान्तरण जिला क्षय रोग अधिकारी, देहरादून।

डा० मनोज वर्मा के द्वारा उक्त के साथ-साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम, देहरादून की नियमित तैनाती होने तक नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम, देहरादून का अतिरिक्त कार्य भी किया जायेगा। इस हेतु डा० वर्मा को कोई अतिरिक्त वेतन भत्ता आदि देय नहीं होंगे।

डा० शैलेन्द्र कुमार बर्थ्याल, प्रा०स्वा० केन्द्र, दुगड्डा, पौड़ी गढ़वाल का स्थानान्तरण स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, देहरादून।

डा० जितेन्द्र सिंह नेगी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, सामु०स्वा०केन्द्र, चिन्यालीसौड, उत्तरकाशी का स्थानान्तरण जिला क्षय रोग अधिकारी, टिहरी।

डा० राजेन्द्र भौत, वरिष्ठ सर्जन, बेस चिकित्सालय, अल्मोड़ा (सम्बद्ध सालय, हल्द्वानी) का स्थानान्तरण उप जिला चिकित्सालय (बेस) हल्द्वानी।

डा० चंचल मार्छाल, निश्चेतक बेस चिकित्सालय, अल्मोड़ा का स्थानान क उप जिलाचिकित्सालय (बेस) हल्द्वानी

डा० उषा, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, थत्यूड़, टिहरी का स्थानान्तरण एस०पी०एस० उप जिला चिकित्सालय, ऋषिकेश

डा० आनन्द शुक्ला, चिकित्सा अधीक्षक, सामु०स्वा० केन्द्र, रायपुर, देहरादून का स्थानान्तरण प्रभारी संयुक्त निदेशक (स्टोर) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, देहरादून

डा० बिमलेश जोशी, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, उत्तराखण्ड सचिवालय डिस्पेन्सरी का स्थानान्तरण स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय देहरादून

डा० श्रुति शर्मा, निश्चेतक, जिला चिकित्सालय, रूद्रप्रयाग का स्थानान्तरण निश्चेतक, सामु०स्वा०केन्द्र, रायपुर, देहरादून

 

डा० नीतू तोमर, बाल रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, रूद्रप्रयाग का स्थानान्तरण बाल रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन) देहरादून

डा० नरेन्द्र सिंह चौहान, सर्जन, सामु०स्वा०केन्द्र, चकराता, देहरादून का स्थानान्तरण सर्जन, उप जिला चिकित्सालय, विकासनगर, देहरादून

डा० एस०के० झा, बाल रोग विशेषज्ञ, उप जिला चिकित्सालय, विकासनगर का स्थानान्तरण बाल रोग विशेषज्ञ, सामु०स्वा०केन्द्र, रायपुर, देहरादून।

डा० सुजाता सिंह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, टी०बी० अधिकारी, उत्तरकाशी का स्थानान्तरण चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, देहरादून।

डा० मुनेन्द्र तिवारी, चिकित्साधिकारी, सामु०स्वा०केन्द्र, रिखणीखाल का स्थानान्तरण प्रा०स्वा०केन्द्र, टाईप-ए, चिपलघाट, पौड़ी

डा० हीरा सिंह ह्यांकी, संयुक्त निदेशक ग्रेड, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उप जिला चिकित्सालय, टनकपुर, चम्पावत का स्थानान्तरण प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, पिथौरागढ के पद पर किये जाने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
इस हेतु डा० हीरा सिंह ह्यांकी को कोई अतिरिक्त वेतन भत्ते आदि देय नहीं होगा।

डा० घनश्याम तिवारी, बाल रोग विशेषज्ञ, उप जिला चिकित्सालय, टनकपुर, चम्पावत का स्थानान्तरण मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उप जिला चिकित्सालय, टनकपुर, चम्पावत

डा० जे०एस० नेगी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, रूद्रप्रयाग का स्थानान्तरण सं०नि० स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के पद

डा० विमल गुंसाई, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का स्थानान्तरण अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, रूद्रप्रयाग

डा० जे०एस० चुफाल, वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, गोपेश्वर, चमोली ।
डा० अंजलि जोशी, चिकित्साधिकारी, प्रा०स्वा०केन्द्र टाईप-ए, कटघर, पौडी का स्थानान्तरण प्रा०स्वा०केन्द्र टाईप-ए, कटापत्थर, देहरादून |

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचीं तेल की कीमतें, पहली बार पेट्रोल 111 रुपये और डीजल 100 रुपए के पार पहुंचा

0

नई दिल्ली ।  तेल उत्पादक देशों के शीर्ष संगठन ओपेक के मांग के अनुरूप तेल उत्पादन नहीं बढ़ाने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के सात वर्ष के उच्चतम स्तर 81 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचने से मंगलवार को देश में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। इससे देश के कुछ शहरों में पेट्रोल पहली बार 111 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया।लगातार चार दिनों की तेजी के बाद कल इन दोनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था लेकिन आज फिर से इसमें बढोतरी की गयी जिससे राजधानी दिल्ली में इनकी कीमतें अब तक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी। इस वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अब तक के रिकार्ड उच्चतम स्तर 102.64 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर 91.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल 1.24 पैसे महंगा हो चुका है।

डीजल भी 10 दिनों में से 2.45 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।ओपेक देशों की कल बैठक हुयी जिसमें प्रतिदिन चार लाख बैरल तेल उत्पादन बढ़ाने का निर्णय लिया गया जबकि कोरोना के बाद अब वैश्विक स्तर पर इसकी मांग में जबरदस्त तेजी दिख रही है। इस निर्णय के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में जबरदस्त तेजी दिखी। कल अमेरिकी बाजार में कारोबार बंद होने पर ब्रेंट क्रूड 2.28 डॉलर प्रति बैरल की तेजी लेकर 81.26 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 2.07 डॉलर की बढ़त के साथ 77.62 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 102.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इस बढोतरी के बाद भी दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 99.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.68 रुपये प्रति लीटर पर है। अभी भोपाल में पेट्रोल 111.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.05 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:
शहर का नाम——पेट्रोल (रुपये/लीटर)——(डीजल रुपये/लीटर)
दिल्ली————— 102.64—————— 91.07
मुंबई-—————108.68—————— 98.80
चेन्नई—————-100.23 -——————95.59
कोलकाता————103.36—————-—94.17

इन कर्मचारियों की बढ़ गई सैलरी,जानिए क्‍या कहना है बड़े संगठन का

0
(फोटो प्रतीकात्‍मक)

ई दिल्‍ली, पीटीआइ। रिजर्व बैंक ने बैंकों को पारिवारिक पेंशन में संशोधन के कारण अतिरिक्त देयता का 2021-22 से शुरू होने वाले पांच वर्षों में परिशोधन करने की अनुमति दी।

एक समयावधि में किसी संपत्ति की शुरुआती कीमत को क्रमिक रूप से चुकाने को परिशोधन कहते हैं। आरबीआई ने कहा कि बैंकों को इस संबंध में वित्तीय विवरणों के लिए अपनाई जाने वाली लेखा नीति का उचित खुलासा करना होगा।

हालांकि IBA ने कहा है कि डेढ़ लाख पेंशनर को फायदा होगा लेकिन कुछ और सवाल हैं। IBA CEO Sunil Mehta ने कहा tweet किया कि फाइनेंस मिनिस्‍ट्री का धन्‍यवाद। इससे करीब डेढ़ लाख पेंशनर्स फायदा पाएंगे।

हालांकि छूट भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के अनुरोध के बाद दी गई कि कुछ बैंकों के लिए एक वर्ष में पारिवारिक पेंशन में संशोधन के संबंध में बड़ी मात्रा में देयता का इंतजाम करना मुश्किल होगा।