Friday, March 29, 2024
HomeStatesUttarakhandएक्टिव मीडिया ने कोरोना वैक्सीनेशन वॉरियर्स व सहयोगी संस्थाओं को सम्मानित किया

एक्टिव मीडिया ने कोरोना वैक्सीनेशन वॉरियर्स व सहयोगी संस्थाओं को सम्मानित किया

मसूरी। एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित विशिष्ट सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मसूरी नगर क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन करने वाली संस्थाओं व स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य को जिन्होंने वैक्सीनेशन में सहयोग किया सम्मानित किया गया। वहीं इस मौके पर क्लब द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार वितरित किए गये।

नगर पालिका सभागार में आयोजित एक्टिव मीडिया विशिष्ट सेवा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कबीना मंत्री गणेश जोशी, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने दीप प्रज्वलित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सहित अतिथियों ने वैक्सीनेशन करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, आशा कार्यकत्री, नर्सिग स्टॉफ, डाटा एंट्री आपरेटर, वाहन चालक व चिकित्सकों सहित कोरोना वैक्सीनेशन में सहयोग करने वाली संस्थाओं गुरूद्वारा साहिब ट्रस्ट, श्री सनातन धर्म सभा ल्ंाढौर,राधाकृष्ण मंदिर कुलड़ी, लार्ड डलहौजी नंबर 10, रोटरी क्लब मसूरी, लायंस क्लब मसूरी, व्यापार संघ मसूरी को विशिष्ट सेवा सम्मान से स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ, एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब द्वारा शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं व उप विजेताओं को भी पुरूस्कृत किया गया।

इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी के पत्रकार जहां एक ओर समाज को दिशा देने का काम कर रहे हैं वहीं सामाजिक सरोकारों से में भी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं जो क्लब की सकारात्मक व रचनात्मक सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह कोरोना वारियर्स ने अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों को बचाने का कार्य किया वहीं अब स्वास्थ्य कर्मी व उनके सहयोगी वैक्सीनेशन का कार्य कर रहे हैं जिसका परिणाम सबके सामने है और आज कोरोना के केश नाममात्र के रह गये है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने भी एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब के कार्याें की सराहना की कि उनके द्वारा सामाजिक सरोकारों के साथ ही खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवायी जाती है जिससे समाज के सकारात्मक संदेश दिया जाता है। इसके लिए सभी पत्रकार बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर कोविड अधिकारी डा. प्रदीप राणा ने बताया कि सभी के सहयोग से मसूरी में 90 प्रतिशत को पहली डोज व करीब 60 प्रतिशत को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

उन्होंने इस मौके पर मंत्री व सहयोगियों को कोरोना वैक्सीनेशन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष दीपक सक्सैना, व संचालन महामत्रंी अनुज गुप्ता एवं मोहसिन खान ने किया। इस मौके पर पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष उपेंद्र थापली, डा. खजान सिंह चौहान, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मेघ सिंह कंडारी, पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद महेश चंद, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, व्यापार संघ महामंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेेद्र उनियाल सहित प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल, एक्टिव मीडिया के बिजेंद्र पुंडीर, शूरवीर भंडारी, सूरत सिंह रावत, उपेंद्र लेखवार, हरीश कालरा, धमेंद्र सिंह, नरेश नौटियाल, नीरज सिंह, सुमित कंसल, नितीश उनियाल, अभिषेक सक्सैना सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments