Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 1139

पीएम कुसुम योजना: अब सोलर प्लांट लगाने के लिए किसानों मिलेगा कोलेटरल फ्री लोन

0

अब राजस्थान के किसानों को पीएम कुसुम योजना (PM kusum scheme) के तहत बंजर व बेकार जमीन पर आधा किलोवाट से 2 मेगावाट तक के सोलर प्लांट लगाने के लिए बैंकों से बिना कोलेटरल सिक्योरिटी के भी लोन (Collateral Free Loan) मिल सकेगा. यानी अब प्लांट लगाने के इच्छुक किसानों को लोन के लिए कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ेगा. राजस्थान (Rajasthan) के किसानों को बैंकों से कर्ज मिलने में आ रही दिक्कतों के कारण यह गति नहीं पकड़ पा रही थी. ऐसे में कोलेटरल फ्री लोन की व्यवस्था की गई. ताकि प्लांट अधिक लगें. ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने इस बात की जानकारी दी है.

अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस स्कीम के क्रियान्वयन को लेकर काफी गंभीर हैं. किसानों को इस योजना में आसानी से फंडिंग के लिए केंद्र सरकार से भी आग्रह कर चुके हैं. किसानों के हित में सीधे बैंकों से विभिन्न मसलों पर विस्तार से बातचीत करके पक्ष रखा गया. इसके बाद बैंकों ने बिना कोलेटरल सिक्योरिटी के ऋण देने पर सहमति व्यक्त कर दी है. अनुपयोगी जमीन पर लगेगा प्लांट
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (कुसुम योजना) तीन कंपोनेंट में संचालित हो रहा है. इसमें ए कंपोनेंट में राजस्थान बिजली वितरण निगमों के 33/11 केवी सब स्टेशन के 5 किलोमीटर दायरे में किसानों की बंजर व अनुपयोगी भूमि पर आधा किलोवाट से लेकर 2 मेगावाट क्षमता के सोलर एनर्जी प्लांट (Solar Energy Plant) की स्थापना कर सकते हैं.

3.14 रुपये प्रति यूनिट के रेट पर बिकेगी बिजली
इन सोलर सयंत्रों पर उत्पादित बिजली की 3 रुपए 14 पैसे की दर पर 25 साल तक खरीद की जाएगी.सोलर ऊर्जा उत्पादनकर्ता किसान की बिजली 25 साल तक खरीद की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो गई है. व्यवस्था के तहत लोन की किस्त डिस्काम्स द्वारा सीधे बैंकों में काश्तकारों के खातों में जमा हो सकेगी. शेष रकम काश्तकार के खाते में जमा हो जाएगी.

सोलर प्लांट लगाने के कितने आवेदन
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि अभी तक इस पीएम कुसुम योजना के तहत प्रदेश में 11 प्लांट स्थापित हो चुके हैं. अक्षय ऊर्जा निगम के पास 722 मेगावाट क्षमता स्थापना के 623 अप्लीकेशन आए हैं. केनरा बैंक के डीजीएम अरुण कुमार आर्य ने विश्वास दिलाया है कि सोलर प्लांट के लिए बैंक द्वारा बिना कोलेटरल सिक्योरिटी के लोन वितरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना में लोन की ब्याज दर (Rate of interest) को भी कम करने के प्रयास किए जाएंगे.(साभार -TV9 Hindi)

उत्तराखंड में कोरोना के 1413 नए केस,एक मौत

0

देहरादून।  उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 1413 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या तीन लाख पचास हजार को पार कर गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7424 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को राजधानी देहरादून में सर्वाधिक 505 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 299, नैनीताल में 139 और पौड़ी गढ़वाल में 149 जबकि यूएस नगर में 203 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में तीन, चमोली में 34, चम्पावत में 12, पिथौरागढ़ में आठ, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 22, उत्तरकाशी में आठ नए मरीज मिले हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन से 482 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4118 हो गई है।
रविवार को राज्य में 16733 मरीजों की विभिन्न लैब से रिपोर्ट आई जबकि 13 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए। दून अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण की दर 7.79 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत से कम हो गई है। रविवार को राज्य में 30 हजार के करीब लोगों को कोरोना रोधी टीके की डोज लगाई गई। राज्य में अभी तक तकरीबन तीन लाख किशोरों को वैक्सीन लग चुकी है।

 

मुनिकीरेती-लक्ष्मणझूला में रिकॉर्ड 64 लोग कोविड पॉजिटिव

ऋषिकेश। कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। रविवार को ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला और मुनिकीरेती क्षेत्र में रिकॉर्ड 66 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 64 लोगों अकेले मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला क्षेत्र के हैं। रविवार को वीकेंड पर लक्ष्मणझूला में 20 पर्यटकों सहित 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि मुनिकीरेती में टिहरी के 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऋषिकेश में दो लोग संक्रमित मिले हैं।
यमकेश्वर के कोविड नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया की संक्रमित 20 पर्यटक दिल्ली, रुड़की, सहारपुर, रेवाड़ी हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इनकी शनिवार को आरटीपीसीआर जांच की गई। कोरोना पॉजिटिव पर्यटक यहां से घूमने के बाद अपने गंतव्य की ओर लौट चुके हैं। लिहाजा संभावित राज्य के जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी जा रही है। जबकि संक्रमितों में चार लोग यमकेश्वर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
उधर, मुनिकीरेती के कोविड नोडल अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि रविवार को एक साथ टिहरी के 40 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 14 आरटीपीसीआर, 16 एंटीजन रैपिड और पांच ट्रूनट की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि पांच लोग निजी लैब की जांच में कोविड पॉजिटिव निकले हैं। सभी मरीजों को आईसोलेट कराया गया है।
ऋषिकेश में 34 की जांच, दो पॉजिटिव
ऋषिकेश। सरकारी अस्पताल में 34 लोगों ने आरटीपीसीआर जांच कराई। इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया है।

एक कुंतल 525 ग्राम गांजा बरामद चार तस्कर गिरफ्तार

0
रुद्रपुर ,9 जुलाई-नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के मामले में  उधम सिंह नगर की पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है ।पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे एक कुंटल 525 ग्राम गांजा बरामद किया है ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत एक करोड़ रुपये है ।एसएसपी ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹10000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
   एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि  चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने  एफसीआई गोदाम के पास से एक संदिग्ध वाहन एक्सयूवी 500  को रोका । तलाशी के दौरान वाहन से   36 पैकेट में एक करोड़ रुपये कीमत का एक कुंतल 525 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस मामले में  पुलिस ने दीपक गाईन ,तारक गाईन  राकेश कुमार मंडल ,राजेश मंडल पुत्र  को गिरफ्तार किया है।।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह भूरारानी निवासी राजेश साहनी का गांजा बेचते थे। इसके बाद उन्होंने खुद अपना काम शुरू कर दिया। उन्होंने बताया उड़ीसा से कामेश्वर अजमेरा व निरंजन उर्फ निखिल से गांजा  खरीद कर लाए थे और यह गांजा रुद्रपुर में बेचते।
एसएसपी ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को भी ₹10000 नगद इनाम देने की घोषणा की है। वहीं पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 4 मोबाइल, ₹6000 नगद, पैन कार्ड, डीएल, पहचान पत्र और एटीएम बरामद किए गए हैं।

आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी

0

ऋषिकेश। कोरोना की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने कोविड की संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत निदेशक स्वास्थ्य ने ऋषिकेश सरकारी अस्पताल और एम्स का दौरा कर ऑक्सीजन की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रविवार को स्वास्थ्य निदेशक डा. यूएस कंडवाल ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने दो साल पहले 22 बेड के तैयार किए गए कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट बीपी भट्ट, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव से कोविड की रोकथाम के लिए एहतियातन कदम उठाए जाने पर चर्चा की।
स्वास्थ्य निदेशक ने अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों के स्टॉक को भी देखा। स्टॉक पर संतोष जताते हुए उन्होंने बताया कि अस्पताल में 173 ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक है, जो आपातकालीन स्थिति के लिए पर्याप्त है।
इसके बाद स्वास्थ्य निदेशक डा. कंडवाल ने पशुलोक-वीरभद्र मार्ग स्थित एम्स ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। एम्स प्रशासन से प्लांट से प्रतिदिन उत्पादित ऑक्सीजन के रिकॉर्ड की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है। दावा किया कि ऑक्सीजन और उपचार में किसी तरह की कमी नहीं होगी।
संक्रमण बढ़ा तो खुलेगा कोविड अस्पताल
स्वास्थ्य निदेशक डा. यूएस कंडवाल ने बताया कि आईडीपीएल में डीआरडीओ की ओर पिछले साल बना कोविड अस्पताल वर्तमान में संचालित नहीं हो रहा है। कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने पर कोविड अस्पताल को खोला जाएगा। इसके लिए तैयारी कर ली गई है।

कोविड नियमों के उल्लंघन पर 436 लोगों का चालान

0

बागेश्वर। ओमिक्रोन के नियंत्रण को पुलिस ने अभियान चलाया है। एक जनवरी से अब तक 2636 लोगों को मास्क वितरित किए। कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 436 लोगों का चालान भी काटा गया। अभियान रविवार को भी जारी रहा।जिले के नगर, गरुड़, कपकोट, कांडा, काफलीगैर में पुलिस लगातार अभियान पर है। ओमिक्रोन की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। बिना मास्क के बाजार आने वाले लोगों को मास्क दे रही है। बार-बार गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसके अलावा शारीरिक दूरी का पालन, फेस मास्क का प्रयोग, साबुन से बार-बार हाथ धोना, सैनिटाइजर का उपयोग आदि के लिए जागरूक कर रही है। पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का प्रयोग नहीं करने पर 33 लोगों का चालान किया और 16500 रुपये का जुर्माना वसूला। शारीरिक दूरी पर 403 लोगों का चालान कर 40400 रुपये अर्थदंड वसूला।

ऑनलाइन लूडो खेलते समय पाकिस्तानी युवक को दिल दे बैठी राजस्थानी महिला, फिर मिलने बॉर्डर पर जा पहुंची

0

धौलपुर, । बदलते जमाने में प्यार भी हाईटेक हो गया। इसकी एक बानगी राजस्थान में देखने को मिली है। यहां की एक महिला को ऑनलाइन लूडो खेलते वक्त पाकिस्तान के युवक से प्यार हो गया।

हद तो तब हो गई जब महिला मोहब्बत में बॉर्डर लांघने जा पहुंची और पकड़ी गई।

दरअसल, पंजाब की अमृतसर पुलिस ने जलियांवाला बाग इलाके से एक महिला को पकड़ा। पूछताछत में पता चला कि वह राजस्थान के धौलपुर के सैपऊ कस्बे की रहने वाली है। अटारी बॉर्डर लांघकर वह अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान जाना चाहता थी।

मीडिया से बातचीत में सैपऊ थानाप्रभारी परमजीत ने बताया कि उनके इलाके की एक महिला अपने 2 साल के बच्चे को छोड़कर दो दिन पहले घर से निकल गई थी। गुरुवार को अमृतसर पुलिस से महिला के बारे में सूचना मिली।

: मोहब्बत में लांघने चले थे भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर, बाड़मेर में BSF ने पकड़ा शादीशुदा प्रेमी जोड़ा
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया था कि वह छह माह से ऑनलाइन लूडो खेल रही थी। इसी दौरान उसकी जान पहचान पाकिस्तान के अली नामक युवक से हुई। दोनों के बीच चैटिंग के जरिए बात होने लगी। पंजाब में भारत-पाकिस्तान के बीच स्थित अटारी बॉर्डर पर मिलने का प्लान बनाया था।

राजस्थान की इस महिला ने युवक को अटारी बॉर्डर पर बुला लिया था। वह बॉर्डर लांघ पाती उससे पहले ही पंजाब पुलिस ने उसे पकड़ लिया और ससुराल पक्ष के लोगों के सुपुर्द कर दिया। ससुराल पक्ष के लोग महिला को लेकर के लिए रवाना हो गए।

source:oneindia.com

उत्तराखण्ड़ में अचानक मौसम ने बदला रूख, पहाड़ों पर हुआ हिमपात, ठंडक भी बढ़ी

0

देहरादून, उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश ने ठंडक बढ़ा दी, लेकिन राजधानी देहरादून में सायं तक बारिश रूकने केसाथ मौसम साफ रहा | वहीं राज्य के अधिकतर इलाकों में भी सुबह से ही मौसम खराब है। उत्तराखंड में हिमाली क्षेत्र में मौसम के अचानक बदले रुख के बाद पहाड़ों में भारी हिमपात हुआ है जिसके चलते अनेक जगह की सड़क अवरुद्ध हो गई हैं जहां पर प्रशासन सड़क खोलने के लिए मशीनों का प्रयोग कर रहा है यहां जोशीमठ क्षेत्र के ऊंचाई वाले स्थानों में जमकर बर्फबारी हो रही है, बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी, नीति गोरसो सहित औली मे जमकर बर्फबारी हो रही है, यहाँ पहुँचे पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुप्त उठा रहे है, बर्फबारी के बीच पर्यटक स्किंईग का भी कर रहे है, बर्फबारी को देखने औली पहुँचे पर्यटक काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है। औली मैं चारों तरफ बर्फ ही बर्फ देखकर पर्यटक काफी उत्साहित है उनका कहना है की ऐसा सुंदर नजारा उन्होंने पहली बार देखा है। इसके अलावा धनोल्टी में भी चारों तरफ बर्फ ही बर्फ का नजारा देखने को मिल रहा है रास्ते बंद हैं और जमकर बर्फबारी हो रही हैउत्तराखण्ड में बदला मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी; निचले इलाकों में तेज आंधी के  साथ पड़ी बौछार

शनिवार को केदारनाथ, बदरीनाथ में बर्फबारी हुई है। धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की भी सूचना है। जिस वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। यमुनोत्री घाटी में मौसम खराब है, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है, राज्य मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, अल्मोड़ा में बारिश का अनुमान है। सभी जिलों में 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिर सकती है। इससे सभी इलाकों में ठंड में इजाफा हो सकता है।

कुछ स्थानों पर ओले गिरने और बिजली चमकने की संभावना
उन्होंने बताया कि हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में कई स्थानों पर तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने और बिजली चमकने का अनुमान है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर ओले गिरने और बिजली चमकने की संभावना है। शनिवार को अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
चमोली जिले के औली में मौसम खुशनुमा बना रहा, बर्फ की आगोश में समाया औली का नजारा देखने लायक रहा। बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने पर पर्यटकों की आमद बढ़ने की संभावना है |जागरण - News

भारत पर कोरोना का खतरा! इन 8 राज्यों में लगाए गए सख्त प्रतिबंध

0

नई दिल्ली: भारत में जैसे-जैसे कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे प्रतिबंध भी बढ़ते जा रहे है। ज्यादातर प्रदेशों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। अब इस सूची में पंजाब का नाम भी जुड़ गया है। पंजाब सरकार ने रात 10 बजे से लेकर प्रातः 5 बजे तक सबकुछ बंद रखने का निर्णय लिया है। पंजाब सरकार ने कुछ अपवादों के साथ नगरपालिका इलाकों में रात का कर्फ्यू लगाया है। बार, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्तरां, स्पा 50% क्षमता पर संचालित करने की अनुमति होगी। वहीं कर्मचारियों को कोरोना टीके के दोनों डोज लगे होना आवश्यक है। जिम पूरी तरह बंद रहेंगे। सरकारी तथा निजी दफ्तरों में सिर्फ वो ही कर्मचारी जा पाएंगे, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लिए हैं।

महाराष्ट्र:-
महाराष्ट्र ने सबसे ज्यादा केस दर्ज किए हैं तथा सार्वजनिक जगहों पर 5 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगा दी है। 31 दिसंबर 2021 तक धारा 144 लागू रहेगी। स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। (महाराष्ट्र में रात के कर्फ्यू का वक़्त: रात 9 बजे से प्रातः 6 बजे तक)

हरियाणा:-
हरियाणा सरकार ने 200 से ज्यादा व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी है तथा बिना टीकाकरण वाले लोगों को मॉल, सिनेमा हॉल तथा रेस्तरां जैसे सार्वजनिक जगहों पर जाने की मंजूरी नहीं है। (हरियाणा में रात के कर्फ्यू का वक़्त 01 जनवरी, 2022 से रात 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक।)

कर्नाटक:-
कर्नाटक ने भी 28 दिसंबर से रात 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक 10 दिनों के लिए रात के कर्फ्यू का ऐलान किया है।

गुजरात:-
गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, गांधी नगर तथा जूनागढ़ जैसे शहरों में रात के कर्फ्यू की घोषणा हुई है।

उत्तर प्रदेश:-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यवार रात्रि कर्फ्यू के कड़े आदेश जारी किए हैं। नोएडा तथा लखनऊ में 31 दिसंबर, 2021 तक धारा 144 लगाई थी। (रात के कर्फ्यू का वक़्त: रात 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक।)

मध्य प्रदेश:-
सरकार ने 23 दिसंबर, 2021 तक रात का कर्फ्यू लगा दिया है। रात के कर्फ्यू का वक़्त रात 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक है।

दिल्ली:-
दिल्ली ने 27 दिसंबर 2021 से रात 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया जा चुका है।

असम:-
सरकार ने 26 दिसंबर से पूरे प्रदेश में रात का कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। रात का कर्फ्यू रात 11.30 बजे से प्रातः 6 बजे तक रहेगा।

यूपी विधान सभा चुनाव : किस जिले में कब होंगे चुनाव, 10 मार्च को आयेंगे नतीजे

0

नई दिल्ली, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव ऐलान के साथ ही उत्तर प्रदेश में अब आचार संहिता भी लागू हो गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में 7 चरणों में मतदान होंगे जबकि नतीजे 10 मार्च को आएंगे। उत्तर प्रदेश की राजनीति काफी दिलचस्प मानी जाती है और यही कारण है कि सभी लोगों की निगाह उत्तर प्रदेश पर टिकी हुई है। उत्तर प्रदेश में फिलहाल भाजपा सत्ता में है। ऐसे में एक बार फिर से उसके लिए सत्ता में वापसी करना बड़ी चुनौती है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा जबकि दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा। तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा जबकि चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा। 27 फरवरी को पांचवें चरण का, 3 मार्च को छठे चरण का जबकि सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। चुनावी नतीजे 10 मार्च को आएंगे। इसके साथ ही कोरोनावायरस को लेकर चुनाव आयोग की ओर से कई तरह के निर्देश भी दिए गए हैं |

उत्तर प्रदेश में किस चरण में किन जिलों में चुनाव होंगे :

पहला चरण-10 फरवरी, दिन- मंगलवार

कुल सीटें- 58

11 जिले- बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, गौतम बुद्ध नगर और अलीगढ़।

दूसरा चरण- 14 फरवरी, दिन- सोमवार

कुल सीटें- 55

9 जिले- संभल, अमरोहा, बिजनौर, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर।

तीसरा चरण- 20 फरवरी, दिन- रविवार

कुल सीटें- 59

16 जिले- कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।

चौथा चरण- 23 फरवरी, दिन- बुधवार

कुल सीटें- 60

9 जिले- लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा।

पांचवा चरण- 27 फरवरी, दिन- रविवार

कुल सीटें-60

11 जिले- बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज।

छठा चरण-3 मार्च, दिन- गुरुवार

कुल सीटें- 57

10 जिले- बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, बलिया, देवरिया।

सातवां चरण- 7 मार्च, दिन- सोमवार

कुल सीटें-54

9 जिले- जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र |

आप उत्तराखण्ड़ में 10 जनवरी से वर्चुअल रैली एवं सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से करेगी प्रचार प्रसार

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने हल्द्वानी में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उत्तराखंड राज्य यहां जनता के बड़े संघर्ष के बाद मिला । गोपाल ने कहा आज तक उत्तराखंड में तीसरा विकल्प नहीं था। जिसके चलते यहाँ की जनता बीजेपी और कांग्रेस को मजबूरी में अपना वोट देती थी। जबसे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने ताल ठोकी है।
उसके बाद यहां की जनता को नई उम्मीद जगी है। गोपाल राय ने कहा कि आप पार्टी कोरोना को देखते हुए उत्तराखंड में वर्चुअल रैली करेंगी। जिसकी शुरुआत 10 जनवरी से होने जा रही है। गोपाल राय ने कहा कि वर्चुअल रैली एवं सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगी। उन्होंने कहा कि रविवार से वह बूथ सवांद के कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम में आप के प्रत्याक्षी बूथ लेबल परघर घर जाकर प्रसार करेंगे। इसके अलावा आप की गारंटी योजना की जानकारी जनता को देंगे। पांच गारंटियों को उत्तराखंड में जन जन तक पहुचाने का काम करेंगे। न्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग परिवर्तन चाहते है। दिल्ली का मॉर्डन उत्तराखंड में उतारने का काम करेगें |

 

एम्स में 95 आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवा समाप्त करने का नोटिस जारी, गुसाये कर्मचारियों ने परिसर में जमकर काटा हंगामा

ॠषिकेश, एम्स ऋषिकेश ने 95 आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवा समाप्त करने का नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद गुस्साए आउटसोर्स कर्मचारियों ने एम्स परिसर में जमकर हंगामा काटा। कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन का गेट तोड़ दिया। हालात काबू से बाहर होते देख एम्स प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम मौजूदगी में एम्स के अधिकारी कर्मचारियों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं, एम्स ऋषिकेश की ओर से शुक्रवार शाम को टीडीएस कंपनी के 95 कर्मचारियों को सेवा समाप्त करने का नोटिस जारी कर दिया गया। इनमें अस्पताल अटेंडेंट, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारी शामिल शामिल हैं। शनिवार सुबह नौ बजे इन कर्मचारियों को सुरक्षाकर्मियों ने प्रशासनिक भवन में दाखिल नहीं होने दिया। सुरक्षाकर्मियों ने आउटसोर्स कर्मचारियों को बताया कि उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है।

Uttarakhand News: Angry Worker Furor In Aiims Rishikesh - ऋषिकेश: एम्स में सेवा समाप्त करने के नोटिस से नाराज कर्मचारियों ने काटा जबरदस्त हंगामा, की तोड़फोड़ - Amar Ujala ...

इस पर आउटसोर्स कर्मचारी एम्स के निदेशक से मिलने की बात कहते हुए उनके कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने बल का प्रयोग कर कर्मचारियों को रोक दिया। सुरक्षाकर्मी और कर्मचारियों के बीच जमकर नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई। कर्मचारियों की प्रदर्शन की सूचना पाकर उत्तराखंड जन एकता पार्टी के संस्थापक सदस्य कनक धनाई अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। कनक धनाई ने एम्स प्रशासन पर आउटसोर्स एजेंसी की आड़ में कर्मचारियों के उत्पीड़न और श्रम कानून के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि जब तक सभी कर्मचारियों को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान प्रशासन ने पुलिस को सूचित कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस टीम एम्स पहुंच गई। आक्रोशित कर्मचारियों से वार्ता के लिए एम्स के डीन एकेडमिक डॉ. मनोज कुमार गुप्ता और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम अपूर्वा पांडे (आईएएस) और तहसीलदार अमृता शर्मा की मौजूदगी में एम्स प्रशासन ने कर्मचारियों के साथ वार्ता शुरू की है।

 

फिलहाल किसी कर्मचारी को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा

ऋषिकेश, एम्स में शनिवार आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बावत निदेशक( प्रशासन) श्री अच्युत रंजन मुखर्जी द्वारा व्यक्तव्य जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि एम्स ऋषिकेश ने हॉस्पिटल सपोर्ट सर्विसेस प्रोवाइड करने वाली एजेंसी को कुछ जो अतिरिक्त कर्मचारी थे उन्हें हटाने के लिए कहा गया था, इस पर संबंधित एजेंसी ने उक्त अतिरिक्त कर्मचारियों को काम से हटा दिया था। जिसके विरोध में आज संबंधित एजेंसी के कर्मचारियों ने एम्स में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल सपोर्ट सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी के अधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों को आश्वस्त किया गया है कि फिलहाल एजेंसी की ओर से उक्त निर्णय को वापस ले लिया गया है, लिहाजा फिलहाल किसी कर्मचारी को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा।

 

 

पूर्व सीएम हरीश रावत की जनसभा में चाकू लेकर घुसे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा

काशीपुर, उत्तराखंड के काशीपुर में पूर्व सीएम हरीश रावत की जनसभा में चाकू लेकर घुसे व्यक्ति के खिलाफ युकां विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ने अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया है।Now Security Breach In Uttarakhand CM Event, Man Reached On Manch With Open Knife | irshi Videos
ग्राम प्रतापपुर निवासी विनोद पेंटर गुरुवार को चाकू लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत की जनसभा में पहुंच गया था। पूर्व सीएम के भाषण के दौरान वह मंच के पास खड़े होकर जयश्री राम के नारे लगाते रहा। सभा खत्म होते ही विनोद मंच पर आकर चाकू लहराने लगा। इस पर युवा कांग्रेस विस क्षेत्र अध्यक्ष प्रभात साहनी व अन्य कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। प्रभात की तहरीर पर पुलिस ने अभद्रता करने और धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस की ओर से उसके खिलाफ चाकू रखने के आरोप में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 

किशोर और धनै पर लगाये आरोप, अकूत संपत्ति अर्जित की, लेकिन टिहरी में विकास नहीं कर पाए : विधायक धन सिंह नेगी

नई टिहरी, उत्तराखण्ड़ में चुनाव की घोषणा के साथ सभी राजनैतिक दल अपने अपने दल के प्रचार प्रसार पर जुट गये, राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के विधायक धन सिंह नेगी ने टिहरी से विधायक रहे दो नेताओं किशोर उपाध्याय और दिनेश धनै पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने अकूत संपत्ति अर्जित की, लेकिन टिहरी में विकास नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि पांच साल बनाम 15 साल के लिए वे दोनों नेताओं को चुनौती देते हैं कि अपने विकास कार्यों को सामने रखें।
विधायक धन सिंह नेगी ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान किशोर उपाध्याय और दिनेश धनै को चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने क्या विकास कार्य किए, इसको सामने रखें। धन सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई को संपत्ति मामले में गिरफ्तार भी किया गया और उनके संबंधियों के खिलाफ पुलिस का लुकआउट नोटिस भी जारी हुआ।
वहीं, पूर्व मंत्री दिनेश धनै के कार्यकाल में टिहरी विधानसभा में खुलेआम गुंडागर्दी चलती थी। थाने और चौकियों के रिकार्ड उठाकर देखें तो आंकड़े सारी सच्चाई बता देंगे। विधायक ने कहा कि उन्होंने पिछले पांच साल में टिहरी में विकास के कार्य किए हैं। सड़कों का जाल बिछा है और टिहरी झील के लिए 12 सौ करोड़ रुपये स्वीकृत कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुट्ठा गांव में मेडकिल कालेज का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है, जिसकी जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान भूपेंद्र चौहान, बेबी असवाल, राजेश ड्यूंड़ी, नरेश नेगी आदि मौजूद रहे।