Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 1140

विकास के पांच साल, नये इरादे-युवा सरकार कार्यक्रम : क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न योजनाओं का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यास

0

(अशोक पांडेय) अल्मोड़ा, विकास के पांच साल, नये इरादे-युवा सरकार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जनपद अल्मोड़ा के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों अल्मोड़ा, रानीखेत, सोमेश्वर, द्वाराहाट, सल्ट एवं जागेश्वर में कार्यक्रम आयोजित करते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनता को उपलब्ध कराने के साथ ही क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को चैक वितरण के साथ ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। विधानसभा अल्मोड़ा के अन्तर्गत कार्यक्रम जिला मुख्यालय के स्थानीय रैमजे इण्टर कालेज में क्षेत्रीय विधायक/मा0 विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

विधानसभा सोमेश्वर में सोमनाथ ग्राउण्ड में मा0 मंत्री महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास श्रीमती रेखा आर्या की अध्यक्षता में विकास के पॉच साल, नये इरादे-युवा सरकार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ सोमेश्वर मे माननीय मन्त्री द्वारा बाल विकास विभाग अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। ग्राम्य विकास विभाग से दो महिला समूहों को 2 लाख की धनराशि का चैक वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत ग्रामीण लाभार्थी को 5000 अतिरिक्त सहायता वितरित की गयी। परिवहन विभाग द्वारा 3 टैक्सी स्वामियों को 2000 प्रति कुल 6000 का चेक वितरण अतिरिक्त राहत के रूप मे दीं गई। विधानसभा रानीखेत में विधायक प्रतिनिधि कैलाश पाण्डेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

विधानसभा सल्ट में विधायक महेश जीना की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट में क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी की अध्यक्षता में विकास के पॉच साल, नये इरादे-युवा सरकार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें मा0 विधायक एवं अन्य के द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में उपस्थित जनता को जानकारी दी गयी। विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर के तहसील भनोली के गुरूड़ाबॉज में क्षेत्रीय विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुवल माध्यम से सम्बोधित करते हुए सरकार की योजनाओं कार्यक्रमों व उपलब्धियों के बारे में आम जनता को जानकारी दी गयी।
अल्मोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मा0 उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड विधानसभाने श्री चौहान ने उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हर क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा मातृ शक्ति का सम्मान करते हुए अनेक योजनायें संचालित की गयी है।

इस दौरान मा0 उपाध्यक्ष द्वारा अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र में किए गये विकास कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में पानी की कमी को दूर करने के लिए अनेक योजनायें संचालित की जा रही है ताकि अल्मोड़ा में पानी की कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहा है कि कोई भी गॉव सड़क मार्ग से वंचित न रहे इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सभी दूरस्थ गॉवों को सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है। मा0 उपाध्यक्ष ने कहा कि अल्मोड़ा में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए जनपद को हैली सेवा से जोड़़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी राज्य सरकार द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर जाना न पड़े इसके लिए हमने अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही अल्मोड़ा में मेडिकल कालेज संचालित होने जा रहा है इसके लिए जो भी औपचारिकतायें पूर्ण की जानी है वे जल्दी ही पूर्ण कर ली जायेगी।
सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया तथा मॉस्क का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्वीप के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक एवं अन्य माध्यमों मतदाओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया। उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को चैक वितरित किए गये साथ ही परिवहन विभाग द्वारा 02 वाहन चालक व परिचालकों को चैक वितरित किए गये साथ ही 10 बी0एल0ओ0 भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया और 05 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट के लाभार्थियों को किट वितरित किये गये।

सभी विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों में कुल 7432.93.43 लाख रू0 की लागत के योजनाआंे का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया जिसमें 6259.29 लाख रू0 का शिलान्यास एवं 1173.64 लाख रू0 की योजनाओं का लोकापणर््ा किया गया। विधानसभा सोमेश्वर में 29 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण लागत 6182.25 लाख रू0, विधानसभा अल्मोड़ा में 01 योजना का शिलान्यास लागत 54.11 लाख रू0, विधानसभा रानीखेत की 2 योजनाओं का लोकार्पण लागत 207.83 लाख रू0, विधानसभा द्वाराहाट की 08 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण लागत 988.74 लाख किया गया।

रैमजे इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी वन्दना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी0सी0, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह पिलख्वाल, कैलाश गुरूरानी, चन्दन लाल टम्टा, विनीत बिष्ट, अजय वर्मा, मनोज जोशी, ख्याली पाण्डे, प्रकाश बिष्ट, उपजिलाधिकारी जी0एस0 चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्या कर्नाटक व विनोद राठौर संयुक्त रूप से किया। अन्य विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

राज्य आंदोलनकारी एवं वरिष्ठ नेता रविन्द्र जुगरान फिर हुये भाजपाई

देहरादून, भाजपा के बढ़ते कुनबे में एक और बड़ा नाम, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रविन्द्र जुगरान का शामिल हो गया। पार्टी के हरिद्वार रोड स्थित मीडिया सेंटर में प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने रविन्द्र जुगरान को एक सादे कार्यक्रम में उन्हें शामिल कराया। इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि जुगरान के अनुभवों और क्षमताओं का लाभ पार्टी के आगामी चुनावों में अवश्य मिलेगा ।आपदा विभाग के घोटालों को लेकर भाजपा नेता जुगरान ने मुख्य सचिव से की मुलाकात,कार्रवाई न होने पर कोर्ट में मामला ले जाने की कही बात | Apnu Uttarakhand

इस पूर्व पार्टी की तरफ से स्वागत करते हुए मदन कौशिक ने बताया कि जुगरान पार्टी के बहुत ही जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं। वह राज्य आन्दोलन के उन गिने चुने चेहरों में शामिल रहे है जिन्हें आज भी लोग आन्दोलनकारी के रूप में पहचानने हैं। छात्र राजनीति के शीर्ष नेता होने से लेकर पूर्ववृति भाजपा सरकार में दर्जाधारी राज्य मंत्री के तौर पर भी सफलतापूर्वक दायित्व निर्वहन किया है। वहीं पार्टी में शामिल होते हुए जुगरान ने पार्टी में शामिल होने को अपनी घर वापिसी की तरह बताते हुए स्पष्ट किया कि उन्होंने पूर्व में २५ वर्ष भाजपा संघटन में कार्य किया है। कुछ समय के लिए जरुर वह पार्टी से बाहर थे लेकिन जब प्रदेश के विकास और लोक कल्याण के लिए पार्टी का विकल्ल्प चुनने का मौका आया तो उन्होंने पाया कि आज भी उनके जेहन में भाजपा के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचारों के अतिरिक्त कुछ नहीं ठहरता है। लिहाज़ा भाजपा में आना मेरी सिर्फ इच्छा ही नहीं मेरे विचारों अन्जितम संकल्प भी है।

इस अवसर पर र प्रदेश महामंत्री संगठन मंत्री श्री अजेय , राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश सुमन ध्यानी, ऋषिराज डबराल, राजीव तलवार, अजीत नेगी आदि पार्टी पदाधिकारी शामिल थे |

 

समाज के लिए प्रेरणा स्रोत : गमगीन आंखों से पत्नी ने कराया नेत्रदान

ॠषिकेश, तिलक कुमार निवासी भोलानाथ गेरा भले ही आज हमारे मध्य नहीं है लेकिन उनकी पत्नी हर्ष गेरा द्वारा कराया गया नेत्रदान समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है ।
नेत्रदान कार्यकर्ता व
लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया कि भोलानाथ आज प्रातः गंगा घाट पर जा रहे थे कि पीछे से अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अ्कस्मात निधन पर किसी में भी नेत्रदान के लिए कहने का साहस नहीं था ,ऐसे दुख की घड़ी में प्रिंस मनचंदा व बिंदिया गोस्वामी ने हिम्मत करके उनकी पत्नी को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया, जिस पर उनकी पत्नी ने दुःखी मन से सहमति प्रदान कर दी।

जिस पर एम्स हॉस्पिटल की डॉक्टर संध्या ने उनके निवास पर जाकर दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। प्रारंभिक जांच में दोनों कोर्निया स्वस्थ हैं जिन्हें आवश्यक जांचों के बाद दो नेत्रहीनों की आंखों में प्रत्यारोपित कर दिया जाएगा। परिवार द्वारा कराए गए इस कार्य का संदीप गोसाईं, मनमोहन भोला, विनय भाटिया, अनिल ककड, संगीता आनंद, मनीष कोरिया ने साधुवाद दिया। नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश प्रमुख रामशरण चावला के अनुसार मिशन का 220 सफल प्रयास है जो भविष्य में अविरल चलता रहेगा।

ब्रैकिंग : महा विस्फोट, फिर से डराने लगा है कोरोना, आज मिले 1560, दून में सबसे ज्यादा संक्रमित

0

देहरादून, उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया, चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत ही चुनाव कराए जाएंगे | परन्तु इस बीच पिछले दिनों से प्रदेश में लगातार हो रहे कोरोना विस्फोट ने शासन प्रशासन को सकते में ला दिया | उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बेहद तेजी से बढ़ रही है। उत्तराखंड में आज कुल 1560 मामले दर्ज किए गए जो पिछले 6 माह में अब तक के सबसे अधिक आंकड़े हैं। हालांकि किसी भी व्यक्ति के मरने की सूचना नहीं है लेकिन इन आंकड़ों के बाद उत्तराखंड में विधानसभा सभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग को भी सतर्क रहना होगा।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 537 नए मामले जबकि नैनीताल में 404 एवं हरिद्वार में 303 दर्ज किए गए हैं।

बड़ी खबर : उत्तराखण्ड़ में 14 फरवरी को होगी वोटिंग, वर्चुअल रैली के जरिए होगा चुनाव प्रचार, पदयात्रा, रोड शो, साइकिल-बाइक रैली पर रोक

0
नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज इसकी जानकारी दी गई। इसके साथ ही इन पांचों राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कोरोना नियमों के साथ चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची 5 जनवरी को प्रकाशित हुई थी। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में 18.3 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने का विकल्प भी दिया जाएगा।
इसके साथ ही चुनाव आयोग की ओर से यह भी कहा गया कि 24.9 लाख मतदाता इस बार पहली बार वोट डालेंगे। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि इस बार महिला वोटरों की भागीदारी बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश में 29% मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर ही रहे। पोलिंग स्टेशन में 16 फ़ीसदी की वृद्धि की गई है। कुल 215368 पोलिंग स्टेशन होंगे।हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक मतदान केंद्र ऐसा होगा जो विशेष रूप से महिला कर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा ताकि महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जा सके। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने का विकल्प भी दिया जाएगा।Election Commission of India to announce schedule for Assembly elections to Goa Polls 2022 Know complete election process UDT
सीईसी सुशील चंद्रा ने कहा कि 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, विकलांग व्यक्ति और COVID19 रोगी डाक मतपत्र द्वारा मतदान कर सकते हैं। सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव आयोग ने चुनाव के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट सुनिश्चित करने के लिए पहले ही व्यवस्था कर ली है। सीईसी सुशील चंद्रा ने कहा राजनीतिक दलों के लिए यह अनिवार्य है कि वे मतदान उम्मीदवारों के रूप में चुने गए लंबित आपराधिक मामलों वाले व्यक्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड करें। उम्मीदवार के चयन के लिए उन्हें कारण भी देना होगा।
चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए साफ तौर पर कह दिया है कि 15 जनवरी तक यात्रा रोड शो, साइकिल-बाइक रैली पर पाबंदी रहेगी। जबकि चुनावी दल वर्चुअल तरीके से रैली कर सकते हैं। डोर टू डोर कैंपेन के लिए सिर्फ 5 लोगों की ही इजाजत रहेगी। घर-घर जाकर सिर्फ 5 लोग ही प्रचार कर सकेंगे। कोविड-19 नियमों के उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जा सकती है।
उत्तराखंड समेत पांच राज्यों उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, गोवाऔर मणिपुर के विधानसभा चुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है, जिसके तहत उत्तराखंड की सभी सीटों पर एक साथ चुनाव होंगे |
21 जनवरी- अधिसूचना होगी जारी।
28 जनवरी- नामांकन की अंतिम तिथि।
29 जनवरी- नामांकन की छंटनी।
31 जनवरी- नामांकन वापसी की अंतिम तारीख।
14 फरवरी- मतदान।
दस मार्च- परिणाम होंगे घोषित
14 फरवरी को होगी वोटिंग
दस मार्च को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला।
   देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा ने हाल ही में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव 2022 होना है, वहां की स्थितियों का जायजा लिया और चुनाव की तैयारियों को परखा। आयोग ने कोरोना और ओमिक्रान संक्रमण पर भी स्वास्थ्य मंत्रालय से रिपोर्ट ली। पांच राज्यों में मतदाता सूची फाइनल होने के बाद आयोग ने बैठक कर तारीखों का एलान किया।
उत्तराखंड में वोट डालने के लिए मतदाताओं को एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा। मतदान अब सुबह आठ से शाम छह बजे तक चलेगा। पहले इसकी समयावधि सुबह आठ से शाम पांच बजे तक नियत थी। चुनाव की तैयारियां परखने राज्य के दौरे पर आए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने यह एलान किया था। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के पीछे मंशा यही है कि विषम भूगोल वाले इस राज्य में लोग अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग कर सकें। आयोग का लक्ष्य इस बार मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाना भी है।
राज्य में 81.43 लाख मतदाता
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पांच जनवरी को प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची के अनुसार राज्य में 81.43 लाख मतदाता हैं। इस वर्ष इसमें 1.98 लाख नए महिला और 1.06 लाख पुरुष मतदाता जुड़े हैं। 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्या 1.10 लाख है, जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु के 1.43 लाख मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 66648 हो गई है, जबकि सर्विस मतदाता 93935 हैं।
एक बूथ पर करीब 700 मतदाता
उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक एक पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1500 वोटर का मानक था, जिसे अब 1200 किया गया है। इस क्रम में 623 नए बूथ बनाए गए हैं और यहां कुल पोलिंग बूथ की संख्या 11447 हो गई है। इस हिसाब से प्रत्येक बूथ पर वोटर की संख्या 700 के लगभग आएगी। प्रत्येक बूथ पर पानी, बिजली, शौचालय, शेड जैसी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के बूथ भी सुविधाओं से सुसज्जित करने को कहा गया है।

 आचार संहिता लागू : 7 फेज में में होंगे चुनाव, पहला चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा

   देश के पांचों राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गया। पांचों राज्यों के चुनाव 7 फेज में में होंगे। पहला चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव। होंगे जबकि उत्तर प्रदेश में 7 पेज में चुनाव कराए जाएंगे। 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण में ही गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में चुनाव होंगे। 20 फरवरी को तीसरे चरण का चुनाव होगा। 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए मतदान डाले जाएंगे। मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे। पांचवें चरण के मतदान 27 फरवरी को होगा। छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होगा। 27 फरवरी और 3 मार्च को मणिपुर में चुनाव होंगे। आखरी चरण के चुनाव 7 मार्च को कराए जाएंगे। 10 मार्च को सभी राज्यों के चुनावी नतीजे आएंगे।

बड़ी खबर : नर्सिंग कॉलेज की 91 छात्राएं और 9 संत निकले कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप, कंटेनमेंट जोन घोषित

0

हरिद्वार, देहरादून के बाद अब हरिद्वार जिले में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। रोशनाबाद स्थित नर्सिंग कॉलेज की 91 छात्राएं और जूना अखाड़े के 9 संतो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। नर्सिंग कॉलेज और जूना अखाड़ा के एक ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जिले के स्वास्थ्य विभाग को उक्त कंटेनमेंट जोन में आवश्यक चिकित्सकीय निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य को उक्त कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं जैसे सब्जी, फल, दूध, घरेलू गैस, रसद की व्यवस्था किए जाने के संबंध में निर्देशित कर दिया गया है।
उक्त कंटेनमेंट जोन में आई समस्त कोरोना पॉजिटिव छात्राएं एसिंप्टोमेटिक हैं। जबकि राज्य में पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है |

पौड़ी की चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदार कवींद्र इस्टवाल

0

पौड़ी (बाबूराम बौड़ाई), राज्य में विधान सभा चुनाव की तैयारियों के बीच पौड़ी के चौबट्टा खाल विधान सभा से अबकी बार कवीन्द्र इस्टवाल की जबरदस्त हवा चल रही है, कांग्रेस नेता इस्टवाल के इस सीट पर दावेदारी के बाद चौबट्टाखाल विधानसभा की राजनीति एक बार फिर गर्मा गयी है। हाल ही में चौबट्टाखाल में आयोजित हुई, हरीश रावत की विशाल जनसभा में उमड़े जनसैलाब ने भाजपा को जरूर परेशान कर दिया है। प्रदेश में जिस तरह कांग्रेस की रैलियों में भारी भीड़ उमड़ रही है उससे साफ़ है कि इस बार चौबट्टाखाल और प्रदेश की जनता इस बार परिवर्तन चाहती हैं।

चौबट्टाखाल जनसभा के माध्यम से क्षेत्र के सबसे तेज तरार जुझारू नेता कांग्रेस के प्रबल दावेदार कवींद्र इस्टवाल ने अपने विरोधियों तक यह सन्देश पहुंचा दिया है कि ना सिर्फ संगठन में बल्कि अपने क्षेत्र की जनता के दिलों में भी उन्होंने विशेष जगह बनाई है। चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र मे मौजूद शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और स्थानीय समस्याओं को वो बेहद करीब से जानते हैं। उन्हें इस बात का सटीक ज्ञान है कि यहां महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किस दिशा में कार्य करना होगा।

कोरोना काल जैसे दौर में जब लोग अपनी और अपनों की कुशलता के लिए घरों से बाहर निकलने को तैयार नहीं थे, तब चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में जनता की सुरक्षा के लिए कविंद्र इस्टवाल ने अपने परिवार से दूर रहकर जनता को प्राथमिकता दी। क्षेत्र में प्रत्येक जरूरतमंद तक राहत सामग्री और कोरोना किट उपलब्ध करवाई। इस बात में कोई अतिश्योक्ति नहीं है कि जमीन से जुड़े इस जुझारू नेता को चौबट्टाखाल की जनता का असीम प्रेम और स्नेह मिलता रहा है। वह कहते हैं कि अपने लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहना और उनकी प्रत्येक समस्या का अपने स्तर पर समाधान करना मेरा एकमात्र लक्ष्य है।

विगत कई वर्षों से वो सक्रीय राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बिना किसी व्यक्तिगत लोभ के क्षेत्र को अपना सर्वस्व समर्पित करते हुए, निस्वार्थ भाव से क्षेत्र के लिए कार्य कर रहे है। वर्तमान में उन्होंने क्षेत्र के दायित्व के लिए अपनी दावेदारी पेश की है, जिसका एक मात्र लक्ष्य क्षेत्र में विकास करना और अपने लोगों की सेवा करना है। कवींद्र इस्टवाल ने बहुत पहले ही लोगों के समक्ष यह साफ़ कर दिया था कि वो चुनावी वादों और हवाई योजनाओं के बल पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। हम देख सकते हैं कि चुनाव के इस दौर में विभिन्न प्रत्याशी जनता के दरवाज़े पर स्वयं को जन प्रतिनिधि बनाये जाने का आग्रह लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसे संभावित प्रत्याशी जो चंद माह पहले लोगों के बीच आये हैं और अब स्वयं को उनकी कुशल क्षेम के सबसे बड़े संरक्षक के रूप में दर्शा रहे हैं। धन बल का प्रयोग कर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। दूसरी ओर कविंद्र इस्टवाल हैं, चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र उनकी जन्मभूमि है और इस स्थान से उनका भावनात्मक संबंध है। पद का इंतज़ार किये बिना उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं को लघु कार्यों के रूप में छोटे छोटे अवसर देकर और जंगली जानवरों से क्षेत्र की सुरक्षा में अपनी नीतियों का विवरण देकर, यह साफ कर दिया है कि वो चौबट्टाखाल के लिए दूरदर्शी योजनाओं का सृजन करेंगे। कवींद्र इस्टवाल निश्चित तौर पर एक ऐसे प्रतिनिधि हैं, जो नेता होने का रुआब नहीं, बेटा होने का दायित्व निभाएंगे।

 

पंजाब में पीएम के साथ हुई घटना पर मोरारी बापू ने दुःख व्यक्त किया और प्रधानमंत्री के लिए की प्रार्थना

0

नई दिल्ली, श्री मोरारी बापू ने पंजाब में प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई घटना पर दुःख व्यक्त किया और प्रधान मंत्री के लिए प्रार्थना की।
उन्होंने कहा, “देश और दुनिया में जो वरिष्ठ है और बलिष्ठ है ऐसे राजपुरुष और भारतवर्ष के आदरणीय एवं यशस्वी प्रधानमंत्री हैं श्री नरेंद्र भाई मोदी”।
उन्होंने आगे कहा,
“पंजाब में जो घटना घटी उससे मैं पीड़ा महसूस कर रहा हूं। ईश्वर सबको सद्बुद्धि प्रदान करें। आप हमारे देश के प्रधानमंत्री हो, आपके साथ जो व्यवहार हुआ है वह बहुत ही अप्रिय धटना है। खेर। परमात्मा आपको राष्ट्र की और दुनिया की सेवा करने के लिए और ज्यादा शक्ति, बल और तंदुरुस्ती अर्पण करें ऐसी श्री हनुमान जी के चरणों में मेरी अंतः करण पूर्वक की प्रार्थना। मेरी राम कथा की व्यास पीठ के साथ जुड़े सभी भाइयों -बहनों इसी प्रार्थना में सम्मिलित हैं”।

मसूरी विधान सभा में वर्चुअल संवाद के लिए आप ने स्थापित किया पोर्टेबल स्टूडियो

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा कार्यालय डाकरा (गढ़ी कैंट) में वर्चुअल संवाद के लिए पोर्टेबल स्टूडियो स्थापित किया गया है। इस स्टूडियो के माध्यम से मसूरी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार का कार्य किया जाएगा। आप पार्टी के मसूरी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी श्याम बोहरा ने बताया कि उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए हमने यह निर्णय लिया हैं। मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अब जो भी प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाएगा वह वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। अपने इस स्टूडियो में हम कुछ मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जनसंवाद करेंगे। वहीं हमने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को यह बता दिया है कि आगे से आप जनसंवाद के लिए वर्चुअल माध्यम को अपनाएं एवं अपनी बात पूरी स्पष्टता से लोगों के सामने रखें साथ ही साथ कोरोना महामारी के बारे में भी लोगों को अलर्ट करें।

श्याम बोहरा कहते हैं कि यह चुनाव का वक्त है और हमें अपने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगो तक अपनी बात भी रखनी है परंतु हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि हम अपने प्रदेश के लोगों एवं कार्यकर्ताओं को सुरक्षित रखें। इसलिए महामारी के सभी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए जनसंवाद करना है और लोगों तक पहुंचना है।

हमने अपने सभी कार्यकर्ताओं को सूचित कर दिया हैं कि वे सब अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को व्हाट्सएप वीडियो कॉल, जूम मीटिंग एवं गूगल मीट जैसे एप्लीकेशन के मदद से जनता के बीच संवाद करें एवं अपनी बात रखें, वही हमारे गढ़ी कैंट डाकरा कार्यालय में भी ऐसी व्यवस्था किया जा रहा है जहां पर 10 से 15 लोगों एक साथ स्टूडियो में बैठकर अपने -अपने गांव एवं क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर सकते हैं और लोगों से जुड़ सकते हैं।

अब टेट्रा पैक के डब्बे और कार्टन के कचरे को उपयोगी वस्तुओं में बदलेगी वेस्ट वॉरियर्स संस्था

0

देहरादून, ठोस कचरा प्रबंधन पर देहरादून में काम करने वाली वेस्ट वॉरियर्स संस्था अब टेट्रा पैक डब्बे/कार्टन के कचरे को भी उपयोगी वस्तुओं में बदलने के लिए कार्य कर रही है । देहरादून में प्रतिदिन लगभग 350 टन ठोस कचरा उत्पन्न होता है जिसमें से मानकर चलें कि 80 टन ऐसा कचरा है जिसको प्रतिदिन रि _ साइकिल या पुनः चक्रित किया जा सकता है । संस्था द्वारा देहरादून में इसी सूखे कचरे एवं टेट्रा पैक को लेकर कार्य किया जा रहा है ।संस्था द्वारा एक स्वच्छता केंद्र ( मेटेरियल रिकवरी सेंटर) हररावाला, वार्ड 97 में भी स्थापित किया गया है जिसमें प्रतिदिन बड़ी मात्रा में सूखा कचरा लोगों द्वारा अलग कर पहुंचाया भी जा रहा है. टेट्रा पैक डब्बे/कार्टन जिसमे जूस, दूध, लस्सी, छाज आदि दुकानों पर उपलब्ध होता है, के कचरे को सफाई साथियों द्वारा इक्कठा कर बोर्ड बनाने के लिए संस्था द्वारा भेजा जाता है एवं उन्ही बोर्ड से उपयोग हेतु टेबल, कुर्सी, अलमारी, पेन स्टैंड, बॉक्स आदि बनाया जाता है । देहरादून में संस्था द्वारा गांधी पार्क, नगर निगम, देहरादून जू, शहरी विकास निर्देशालय और कई स्कूल को भी फर्नीचर बना प्रदान किया गया है । इन सब कार्य को करने के पीछे संस्था का केवल एक मकसद है कि देहरादून को कचरा मुक्त बनाया जाए और जितना भी सूखा कचरा या रीसाइकल कचरा है उसको अलग से एकत्रित कर उपयोगी चीजों में बदला जाए जिससे रोजगार भी पैदा हो और साथ-साथ कचरे की समस्या को भी कम किया जा सके ।

वेस्ट वारियर्स संस्था की अंकिता चमोला ने बताया कि पिछले एक साल में संस्था द्वारा लगभग 26 टन टेट्रा पैक कचरा देहरादून से टेट्रा पैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से इक्कठा किया गया है, जिसको बोर्ड में बदलने के लिए आगे भेजा गया है ।
संस्था आप सभी से अपील करती है कि कचरा प्रबंधन को हराकर अपने शहर और देश को स्वच्छ रखने में हमारा सहयोग करें।

खास खबर : पेंशनरों को मिली राहत, योजना में बने रहना चाहते हैं या नही देनी होगी सहमति या असहमति

0

नैनीताल, माननीय उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका संख्या-76/2021 (पी०आई०एल०), गणपत सिंह बिष्ट बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में मा० न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 15 दिसम्बर, 2021 का अनुपालन किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी हुआ है जिसके तहत राजकीय पेंशनरों को अपनी सहमति और असहमति देनी होगी कि वह राजकीय स्वास्थ्य सेवा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं या नहीं

महोदय, उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में मा० न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 15.12.2021 के अनुपालन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखण्ड, देहरादून के पत्र संख्या – रा०स्वा०प्रा० / पी0आई0एल0 / 76 / 2021 / 1769, दिनांक 22 दिसम्बर, 2021 के साथ संलग्न विकल्प पत्र एवं प्रस्ताव के कम में शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त निम्नानुसार कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया है :

मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल में योजित रिट याचिका संख्या – 76 / 2021 (पी०आई०एल०), गणपत सिंह बिष्ट बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में मा० न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 15.12.2021 के अनुपालन में राज्य के समस्त राजकीय पेंशनरों से मासिक अंशदान की कटौती तत्काल प्रभाव से स्थगित की जाय।

राज्य के समस्त कोषागारों तथा आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से समस्त राजकीय पेंशनरों से 01 माह के भीतर राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना में बने रहना चाहतें हैं अथवा नहीं के सम्बन्ध में संलग्न सहमति / असहमति का विकल्प पत्र तत्काल अनिवार्य रूप से प्राप्त कर सूचनाएं तत्काल शासन को अग्रेत्तर कार्यवाही / निर्णय लिये जाने हेतु उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे |
इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि शासन द्वारा लिये गये उपरोक्त निर्णय के कम में तत्काल अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।Big breaking:-पेंशनरों को मिली बड़ी राहत अब इस योजना में बने रहना चाहते हैं  या नही देनी होगी सहमति या असहमति - News Height

कुसुम कंडवाल बनी उत्तराखंड राज्य महिला आयोग का अध्यक्षा, आदेश हुये जारी

0

देहरादून, राज्य में विधान सभा चुनाव अधिसूचना जारी होने से पहले सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ नेत्री श्रीमती कुसुम कंडवाल को उत्तराखंड राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बना दिया है। शासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले कुसुम कंडवाल भाजपा के लिए कई अहम पदों पर काम कर चुकी हैं।