Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1138

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो करवाया गर्भपात

0

देहरादून। शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने युवती के साथ अलग-अलग जगहों पर ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। युवती जब गर्भवती हुई तो एक नर्सिंग होम में ले जाकर गर्भपात करवाया। इसके बाद भी आरोपित दुष्कर्म करता रहा, जिस कारण युवती फिर गर्भवती हो गई। अभी वह सात माह की गर्भवती है। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने आरोपित सहित उसके माता-पिता व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सहस्रधारा रोड निवासी युवती ने तहरीर दी कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात फैक्ट्री चलाने वाले दीपनगर निवासी अरुण सिरसवाल से हुई थी। आरोपित ने युवती के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा और कुछ दिनों बाद युवती को अपने स्वजनों से मिलाने के लिए घर ले गया, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जल्द शादी की बात कहकर अपने दोस्त के सहस्रधारा रोड स्थित रिसोर्ट व रिस्पनापुल स्थित एक होटल में ले जाकर भी दुष्कर्म किया।
इसी बीच युवती की तबीयत खराब होने पर जब उसने अपना टेस्ट करवाया तो पता चला कि वह गर्भवती है।

युवती ने अरुण को इस बात की जानकारी दी तो आरोपित उसे नेहरू कालोनी स्थित एक नर्सिंग होम में ले गया और पांच मार्च 2021 को उसका गर्भपात करवाया। इसके बाद आरोपित ने युवती के साथ अपने घर में ही कई बार दुष्कर्म किया। युवती दोबारा गर्भवती हो गई तो उसने आरोपित से शादी की बात की। जिस पर वह भड़क गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपित दोबारा गर्भपात करने का दबाव बनाने लगा। जब युवती ने गर्भपात कराने से मना किया तो आरोपित ने उसे धमकी दी कि वह उसके अश्लील फोटो व वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा।

17 दिसंबर को अरुण सिरसवाल अपने पिता राजेंद्र सिंह, मां दीपा देवी, चाचा के बेटे राहुल, राजीव सिंह व शिवानी को लेकर युवती के घर पहुंचा और मारपीट करते हुए जान से मारने की कोशिश की। नेहरू कालोनी थाने के एसएसआइ दीपक रावत ने बताया कि युवती की तहरीर पर अरुण सिरसवाल के साथ अन्य आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ऐसे करें PPF और सुकन्या समृद्धि योजना खातों में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर, बहुत आसान है तरीका

0

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क । विभिन्न डाकघर योजनाएं के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बचत (IPPB) खाताधारक अपने घरों में बैठकर ही आराम से सुकन्या समृद्धि खाते (SSA), आवर्ती जमा (RD), सामान्य भविष्य निधि (PPF) में पैसा ट्रांसफर जैसे बुनियादी काम कर सकते हैं।

इन योजनाओं के प्रीमियम भरने सहित तमाम काम IPPB मोबाइल ऐप के माध्यम से किए जा सकता हैं। IPPB ऐप से कोई भी खाताधारक आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकता है, पैसा ट्रांसफर कर सकता है और अन्य वित्तीय लेनदेन कर सकता है, जिसके लिए उन्हें पहले डाकघर जाना पड़ता था।

हालांकि, इन योजनाओं को शुरू करने के लिए व्यक्ति को डाकघर जाना पड़ता है, जिसके बाद इन योजनाओं को IPPB खाते या मोबाइल ऐप का उपयोग करके ऑनलाइन प्रबंधित किया जा सकता है। बता दें कि सरकार ने पिछले साल ‘DakPay’ डिजिटल भुगतान ऐप लॉन्च किया था, जिसका इस्तेमाल डाकघर और IPPB ग्राहक करते हैं। DakPay यूजर्स को इंडिया पोस्ट और IPPB द्वारा प्रदान की जाने वाली डिजिटल वित्तीय और सहायक बैंकिंग सेवाओं से जोड़ता है।

DakPay पैसे भेजने, क्यूआर कोड को स्कैन करने और सेवाओं तथा व्यापारियों को डिजिटल रूप से भुगतान करने जैसी सुविधाएं भी देता है। यह इंटरऑपरेबल बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान करेगा। निवेशक इस ऐप का उपयोग भुगतान करने के लिए भी कर सकते हैं।

IPPB के जरिए PPF में फंड ट्रांसफर कैसे करें?

अपने बैंक खाते से अपने IPPB खाते में पैसे जोड़ें।
DOP सेवाओं पर जाएं।
यहां RD, PPF, SSA और RD पर लोन में से PPF को चुनें।
अपना PPF खाता संख्या और DOP ग्राहक आईडी दर्ज करें।
अमाउंट भरें, जो जमा करना है।
Pay पर क्लिक करें।
IPPB से सुकन्या समृद्धि खाते में फंड कैसे ट्रांसफर करें?

DOP सेवाओं पर जाएं और सुकन्या समृद्धि खाता चुनें।
सुकन्या समृद्धि खाता संख्या और DOP ग्राहक आईडी दर्ज करें।
किस्त की अवधि और राशि चुनें तथा Pay कर दें।

पीएम कुसुम योजना: अब सोलर प्लांट लगाने के लिए किसानों मिलेगा कोलेटरल फ्री लोन

0

अब राजस्थान के किसानों को पीएम कुसुम योजना (PM kusum scheme) के तहत बंजर व बेकार जमीन पर आधा किलोवाट से 2 मेगावाट तक के सोलर प्लांट लगाने के लिए बैंकों से बिना कोलेटरल सिक्योरिटी के भी लोन (Collateral Free Loan) मिल सकेगा. यानी अब प्लांट लगाने के इच्छुक किसानों को लोन के लिए कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ेगा. राजस्थान (Rajasthan) के किसानों को बैंकों से कर्ज मिलने में आ रही दिक्कतों के कारण यह गति नहीं पकड़ पा रही थी. ऐसे में कोलेटरल फ्री लोन की व्यवस्था की गई. ताकि प्लांट अधिक लगें. ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने इस बात की जानकारी दी है.

अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस स्कीम के क्रियान्वयन को लेकर काफी गंभीर हैं. किसानों को इस योजना में आसानी से फंडिंग के लिए केंद्र सरकार से भी आग्रह कर चुके हैं. किसानों के हित में सीधे बैंकों से विभिन्न मसलों पर विस्तार से बातचीत करके पक्ष रखा गया. इसके बाद बैंकों ने बिना कोलेटरल सिक्योरिटी के ऋण देने पर सहमति व्यक्त कर दी है. अनुपयोगी जमीन पर लगेगा प्लांट
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (कुसुम योजना) तीन कंपोनेंट में संचालित हो रहा है. इसमें ए कंपोनेंट में राजस्थान बिजली वितरण निगमों के 33/11 केवी सब स्टेशन के 5 किलोमीटर दायरे में किसानों की बंजर व अनुपयोगी भूमि पर आधा किलोवाट से लेकर 2 मेगावाट क्षमता के सोलर एनर्जी प्लांट (Solar Energy Plant) की स्थापना कर सकते हैं.

3.14 रुपये प्रति यूनिट के रेट पर बिकेगी बिजली
इन सोलर सयंत्रों पर उत्पादित बिजली की 3 रुपए 14 पैसे की दर पर 25 साल तक खरीद की जाएगी.सोलर ऊर्जा उत्पादनकर्ता किसान की बिजली 25 साल तक खरीद की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो गई है. व्यवस्था के तहत लोन की किस्त डिस्काम्स द्वारा सीधे बैंकों में काश्तकारों के खातों में जमा हो सकेगी. शेष रकम काश्तकार के खाते में जमा हो जाएगी.

सोलर प्लांट लगाने के कितने आवेदन
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि अभी तक इस पीएम कुसुम योजना के तहत प्रदेश में 11 प्लांट स्थापित हो चुके हैं. अक्षय ऊर्जा निगम के पास 722 मेगावाट क्षमता स्थापना के 623 अप्लीकेशन आए हैं. केनरा बैंक के डीजीएम अरुण कुमार आर्य ने विश्वास दिलाया है कि सोलर प्लांट के लिए बैंक द्वारा बिना कोलेटरल सिक्योरिटी के लोन वितरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना में लोन की ब्याज दर (Rate of interest) को भी कम करने के प्रयास किए जाएंगे.(साभार -TV9 Hindi)

उत्तराखंड में कोरोना के 1413 नए केस,एक मौत

0

देहरादून।  उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 1413 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या तीन लाख पचास हजार को पार कर गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7424 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को राजधानी देहरादून में सर्वाधिक 505 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 299, नैनीताल में 139 और पौड़ी गढ़वाल में 149 जबकि यूएस नगर में 203 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में तीन, चमोली में 34, चम्पावत में 12, पिथौरागढ़ में आठ, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 22, उत्तरकाशी में आठ नए मरीज मिले हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन से 482 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4118 हो गई है।
रविवार को राज्य में 16733 मरीजों की विभिन्न लैब से रिपोर्ट आई जबकि 13 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए। दून अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण की दर 7.79 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत से कम हो गई है। रविवार को राज्य में 30 हजार के करीब लोगों को कोरोना रोधी टीके की डोज लगाई गई। राज्य में अभी तक तकरीबन तीन लाख किशोरों को वैक्सीन लग चुकी है।

 

मुनिकीरेती-लक्ष्मणझूला में रिकॉर्ड 64 लोग कोविड पॉजिटिव

ऋषिकेश। कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। रविवार को ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला और मुनिकीरेती क्षेत्र में रिकॉर्ड 66 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 64 लोगों अकेले मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला क्षेत्र के हैं। रविवार को वीकेंड पर लक्ष्मणझूला में 20 पर्यटकों सहित 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि मुनिकीरेती में टिहरी के 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऋषिकेश में दो लोग संक्रमित मिले हैं।
यमकेश्वर के कोविड नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया की संक्रमित 20 पर्यटक दिल्ली, रुड़की, सहारपुर, रेवाड़ी हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इनकी शनिवार को आरटीपीसीआर जांच की गई। कोरोना पॉजिटिव पर्यटक यहां से घूमने के बाद अपने गंतव्य की ओर लौट चुके हैं। लिहाजा संभावित राज्य के जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी जा रही है। जबकि संक्रमितों में चार लोग यमकेश्वर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
उधर, मुनिकीरेती के कोविड नोडल अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि रविवार को एक साथ टिहरी के 40 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 14 आरटीपीसीआर, 16 एंटीजन रैपिड और पांच ट्रूनट की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि पांच लोग निजी लैब की जांच में कोविड पॉजिटिव निकले हैं। सभी मरीजों को आईसोलेट कराया गया है।
ऋषिकेश में 34 की जांच, दो पॉजिटिव
ऋषिकेश। सरकारी अस्पताल में 34 लोगों ने आरटीपीसीआर जांच कराई। इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया है।

एक कुंतल 525 ग्राम गांजा बरामद चार तस्कर गिरफ्तार

0
रुद्रपुर ,9 जुलाई-नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के मामले में  उधम सिंह नगर की पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है ।पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे एक कुंटल 525 ग्राम गांजा बरामद किया है ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत एक करोड़ रुपये है ।एसएसपी ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹10000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
   एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि  चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने  एफसीआई गोदाम के पास से एक संदिग्ध वाहन एक्सयूवी 500  को रोका । तलाशी के दौरान वाहन से   36 पैकेट में एक करोड़ रुपये कीमत का एक कुंतल 525 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस मामले में  पुलिस ने दीपक गाईन ,तारक गाईन  राकेश कुमार मंडल ,राजेश मंडल पुत्र  को गिरफ्तार किया है।।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह भूरारानी निवासी राजेश साहनी का गांजा बेचते थे। इसके बाद उन्होंने खुद अपना काम शुरू कर दिया। उन्होंने बताया उड़ीसा से कामेश्वर अजमेरा व निरंजन उर्फ निखिल से गांजा  खरीद कर लाए थे और यह गांजा रुद्रपुर में बेचते।
एसएसपी ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को भी ₹10000 नगद इनाम देने की घोषणा की है। वहीं पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 4 मोबाइल, ₹6000 नगद, पैन कार्ड, डीएल, पहचान पत्र और एटीएम बरामद किए गए हैं।

आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी

0

ऋषिकेश। कोरोना की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने कोविड की संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत निदेशक स्वास्थ्य ने ऋषिकेश सरकारी अस्पताल और एम्स का दौरा कर ऑक्सीजन की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रविवार को स्वास्थ्य निदेशक डा. यूएस कंडवाल ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने दो साल पहले 22 बेड के तैयार किए गए कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट बीपी भट्ट, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव से कोविड की रोकथाम के लिए एहतियातन कदम उठाए जाने पर चर्चा की।
स्वास्थ्य निदेशक ने अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों के स्टॉक को भी देखा। स्टॉक पर संतोष जताते हुए उन्होंने बताया कि अस्पताल में 173 ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक है, जो आपातकालीन स्थिति के लिए पर्याप्त है।
इसके बाद स्वास्थ्य निदेशक डा. कंडवाल ने पशुलोक-वीरभद्र मार्ग स्थित एम्स ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। एम्स प्रशासन से प्लांट से प्रतिदिन उत्पादित ऑक्सीजन के रिकॉर्ड की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है। दावा किया कि ऑक्सीजन और उपचार में किसी तरह की कमी नहीं होगी।
संक्रमण बढ़ा तो खुलेगा कोविड अस्पताल
स्वास्थ्य निदेशक डा. यूएस कंडवाल ने बताया कि आईडीपीएल में डीआरडीओ की ओर पिछले साल बना कोविड अस्पताल वर्तमान में संचालित नहीं हो रहा है। कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने पर कोविड अस्पताल को खोला जाएगा। इसके लिए तैयारी कर ली गई है।

कोविड नियमों के उल्लंघन पर 436 लोगों का चालान

0

बागेश्वर। ओमिक्रोन के नियंत्रण को पुलिस ने अभियान चलाया है। एक जनवरी से अब तक 2636 लोगों को मास्क वितरित किए। कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 436 लोगों का चालान भी काटा गया। अभियान रविवार को भी जारी रहा।जिले के नगर, गरुड़, कपकोट, कांडा, काफलीगैर में पुलिस लगातार अभियान पर है। ओमिक्रोन की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। बिना मास्क के बाजार आने वाले लोगों को मास्क दे रही है। बार-बार गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसके अलावा शारीरिक दूरी का पालन, फेस मास्क का प्रयोग, साबुन से बार-बार हाथ धोना, सैनिटाइजर का उपयोग आदि के लिए जागरूक कर रही है। पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का प्रयोग नहीं करने पर 33 लोगों का चालान किया और 16500 रुपये का जुर्माना वसूला। शारीरिक दूरी पर 403 लोगों का चालान कर 40400 रुपये अर्थदंड वसूला।

ऑनलाइन लूडो खेलते समय पाकिस्तानी युवक को दिल दे बैठी राजस्थानी महिला, फिर मिलने बॉर्डर पर जा पहुंची

0

धौलपुर, । बदलते जमाने में प्यार भी हाईटेक हो गया। इसकी एक बानगी राजस्थान में देखने को मिली है। यहां की एक महिला को ऑनलाइन लूडो खेलते वक्त पाकिस्तान के युवक से प्यार हो गया।

हद तो तब हो गई जब महिला मोहब्बत में बॉर्डर लांघने जा पहुंची और पकड़ी गई।

दरअसल, पंजाब की अमृतसर पुलिस ने जलियांवाला बाग इलाके से एक महिला को पकड़ा। पूछताछत में पता चला कि वह राजस्थान के धौलपुर के सैपऊ कस्बे की रहने वाली है। अटारी बॉर्डर लांघकर वह अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान जाना चाहता थी।

मीडिया से बातचीत में सैपऊ थानाप्रभारी परमजीत ने बताया कि उनके इलाके की एक महिला अपने 2 साल के बच्चे को छोड़कर दो दिन पहले घर से निकल गई थी। गुरुवार को अमृतसर पुलिस से महिला के बारे में सूचना मिली।

: मोहब्बत में लांघने चले थे भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर, बाड़मेर में BSF ने पकड़ा शादीशुदा प्रेमी जोड़ा
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया था कि वह छह माह से ऑनलाइन लूडो खेल रही थी। इसी दौरान उसकी जान पहचान पाकिस्तान के अली नामक युवक से हुई। दोनों के बीच चैटिंग के जरिए बात होने लगी। पंजाब में भारत-पाकिस्तान के बीच स्थित अटारी बॉर्डर पर मिलने का प्लान बनाया था।

राजस्थान की इस महिला ने युवक को अटारी बॉर्डर पर बुला लिया था। वह बॉर्डर लांघ पाती उससे पहले ही पंजाब पुलिस ने उसे पकड़ लिया और ससुराल पक्ष के लोगों के सुपुर्द कर दिया। ससुराल पक्ष के लोग महिला को लेकर के लिए रवाना हो गए।

source:oneindia.com

उत्तराखण्ड़ में अचानक मौसम ने बदला रूख, पहाड़ों पर हुआ हिमपात, ठंडक भी बढ़ी

0

देहरादून, उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश ने ठंडक बढ़ा दी, लेकिन राजधानी देहरादून में सायं तक बारिश रूकने केसाथ मौसम साफ रहा | वहीं राज्य के अधिकतर इलाकों में भी सुबह से ही मौसम खराब है। उत्तराखंड में हिमाली क्षेत्र में मौसम के अचानक बदले रुख के बाद पहाड़ों में भारी हिमपात हुआ है जिसके चलते अनेक जगह की सड़क अवरुद्ध हो गई हैं जहां पर प्रशासन सड़क खोलने के लिए मशीनों का प्रयोग कर रहा है यहां जोशीमठ क्षेत्र के ऊंचाई वाले स्थानों में जमकर बर्फबारी हो रही है, बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी, नीति गोरसो सहित औली मे जमकर बर्फबारी हो रही है, यहाँ पहुँचे पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुप्त उठा रहे है, बर्फबारी के बीच पर्यटक स्किंईग का भी कर रहे है, बर्फबारी को देखने औली पहुँचे पर्यटक काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है। औली मैं चारों तरफ बर्फ ही बर्फ देखकर पर्यटक काफी उत्साहित है उनका कहना है की ऐसा सुंदर नजारा उन्होंने पहली बार देखा है। इसके अलावा धनोल्टी में भी चारों तरफ बर्फ ही बर्फ का नजारा देखने को मिल रहा है रास्ते बंद हैं और जमकर बर्फबारी हो रही हैउत्तराखण्ड में बदला मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी; निचले इलाकों में तेज आंधी के  साथ पड़ी बौछार

शनिवार को केदारनाथ, बदरीनाथ में बर्फबारी हुई है। धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की भी सूचना है। जिस वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। यमुनोत्री घाटी में मौसम खराब है, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है, राज्य मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, अल्मोड़ा में बारिश का अनुमान है। सभी जिलों में 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिर सकती है। इससे सभी इलाकों में ठंड में इजाफा हो सकता है।

कुछ स्थानों पर ओले गिरने और बिजली चमकने की संभावना
उन्होंने बताया कि हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में कई स्थानों पर तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने और बिजली चमकने का अनुमान है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर ओले गिरने और बिजली चमकने की संभावना है। शनिवार को अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
चमोली जिले के औली में मौसम खुशनुमा बना रहा, बर्फ की आगोश में समाया औली का नजारा देखने लायक रहा। बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने पर पर्यटकों की आमद बढ़ने की संभावना है |जागरण - News

भारत पर कोरोना का खतरा! इन 8 राज्यों में लगाए गए सख्त प्रतिबंध

0

नई दिल्ली: भारत में जैसे-जैसे कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे प्रतिबंध भी बढ़ते जा रहे है। ज्यादातर प्रदेशों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। अब इस सूची में पंजाब का नाम भी जुड़ गया है। पंजाब सरकार ने रात 10 बजे से लेकर प्रातः 5 बजे तक सबकुछ बंद रखने का निर्णय लिया है। पंजाब सरकार ने कुछ अपवादों के साथ नगरपालिका इलाकों में रात का कर्फ्यू लगाया है। बार, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्तरां, स्पा 50% क्षमता पर संचालित करने की अनुमति होगी। वहीं कर्मचारियों को कोरोना टीके के दोनों डोज लगे होना आवश्यक है। जिम पूरी तरह बंद रहेंगे। सरकारी तथा निजी दफ्तरों में सिर्फ वो ही कर्मचारी जा पाएंगे, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लिए हैं।

महाराष्ट्र:-
महाराष्ट्र ने सबसे ज्यादा केस दर्ज किए हैं तथा सार्वजनिक जगहों पर 5 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगा दी है। 31 दिसंबर 2021 तक धारा 144 लागू रहेगी। स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। (महाराष्ट्र में रात के कर्फ्यू का वक़्त: रात 9 बजे से प्रातः 6 बजे तक)

हरियाणा:-
हरियाणा सरकार ने 200 से ज्यादा व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी है तथा बिना टीकाकरण वाले लोगों को मॉल, सिनेमा हॉल तथा रेस्तरां जैसे सार्वजनिक जगहों पर जाने की मंजूरी नहीं है। (हरियाणा में रात के कर्फ्यू का वक़्त 01 जनवरी, 2022 से रात 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक।)

कर्नाटक:-
कर्नाटक ने भी 28 दिसंबर से रात 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक 10 दिनों के लिए रात के कर्फ्यू का ऐलान किया है।

गुजरात:-
गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, गांधी नगर तथा जूनागढ़ जैसे शहरों में रात के कर्फ्यू की घोषणा हुई है।

उत्तर प्रदेश:-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यवार रात्रि कर्फ्यू के कड़े आदेश जारी किए हैं। नोएडा तथा लखनऊ में 31 दिसंबर, 2021 तक धारा 144 लगाई थी। (रात के कर्फ्यू का वक़्त: रात 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक।)

मध्य प्रदेश:-
सरकार ने 23 दिसंबर, 2021 तक रात का कर्फ्यू लगा दिया है। रात के कर्फ्यू का वक़्त रात 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक है।

दिल्ली:-
दिल्ली ने 27 दिसंबर 2021 से रात 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया जा चुका है।

असम:-
सरकार ने 26 दिसंबर से पूरे प्रदेश में रात का कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। रात का कर्फ्यू रात 11.30 बजे से प्रातः 6 बजे तक रहेगा।