Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1137

मोटोरोला ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन™695 5जी के साथ भारत में अपना मोटो जी71 5जी किया लॉन्च

0

देहरादून, आज, मोटोरोला ने अपने एकदम ब्रांड-न्यू मोटो जी71 5जी को लॉन्च किया, जो कि एकदम लेटेस्ट एवं भारत के पहले स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर, 13 5जी बैंड के लिए ट्रू 5जी कनेक्टिविटी एवं एक शानदार 6.4’’ एमोलेड एफएचडी+ डिस्प्ले के साथ संचालित स्मार्टफोन है।

सिर्फ 18,999 रुपये की कीमत पर, मोटो जी71 5जी सब-20 हजार सेगमेंट में एकमात्र 5जी स्मार्टफोन है जो कि सर्वाधिक 13 5जी बैंड के साथ एक एमोलेड एफएचडी+ डिस्प्ले प्रदान करता है।

मोटोरोला के स्वामित्व वाला “थिंकशील्ड फॉर मोबाइल“ स्मार्टफोन को अपने सिग्नेचर एड-फ्री, ब्लोटवेयर-फ्री, नियर-स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस के साथ एक बिजनेस-ग्रेड सिक्योरिटी प्रदान करता है।

यह ब्रांड-न्यू स्मार्टफोन एक शक्तिशाली 50एमपी क्वाड फंक्शन कैमरा सिस्टम, तथा 5000एमएएच की बैटरी जो कि 33वॉट के टर्बोपावर चार्जर के साथ आता है और जो कि यूजर के साथ पूरे दिन भर चलती है।

इसके अलावा, इसके 3 कैरियर एग्रीगेशन, 4×4 एमआईएमओ और एनएफसी के साथ, 4जी नेटवर्क पर भी सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास कनेक्टिविटी और ब्लेज़िंग-फ़ास्ट गति से डेटा प्राप्त करें।

फीचर्स का विस्तृत विवरण नीचे दिया गया हैः

स्नैपड्रैगन टीएम 695 5जी मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित भारत का पहला स्मार्टफोन

ट्र 5जी 13 ग्लोबल 5जी बैंड सपोर्ट के साथ

शानदार 6.4” एमोलेड एफएचडी डिस्प्ले

 

मोबाइल के लिए थिंकशील्ड के साथ बिजनेस ग्रेड सिक्योरिटी

 

33 वॉट की चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी

 

 

डिज़ाइन

प्रीमियम डिजाइन में सर्वश्रेष्ठ से प्रेरित, मोटो जी71 5जी राउंडेड कर्व्स और कर्व्ड बॉडी के साथ आता है, इसलिए यह उतना अच्छा महसूस होता है जितना कि यह दिखता है। वह कलर चुनें जोकि आपको सबसे अच्छा लगे, चाहे वह नेपच्यून ग्रीन हो या फिर आर्कटिक ब्लू।

 

उपलब्धता और मूल्य निर्धारण

मोटो जी71 5जी 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ  दो खूबसूरत कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगाःः नेपच्यून ग्रीन और आर्कटिक ब्लू

 

नया मोटो जी71 5जी विशेष रूप से फ्लिपकार्ट पर 19 जनवरी, दोपहर 12 बजे से केवल 18,999 रुपये की अविश्वसनीय कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखेंः https://www.flipkart.com/moto-g71-5g-coming-soon-5gd8-9ru4-store?param=7843&pageUID=1641637083562

ऋषिकेश की जनता 14 फरवरी को वोट के रूप देगी कांग्रेस को देगी जीत का आर्शीवाद : जयेन्द्र रमोला

0

ॠषिकेश, विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने विधानसभा ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र ग्रामसभा छिद्दरवाला के नवाबवाला क्षेत्र में घर घर जाकर जनसंपर्क किया व कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील के साथ जनसंपर्क किया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए घर-घर जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है व ग्रामीणों को मतदान करने के लिए जागरूक करने के सभी प्रयास किये जा रहे है रमोला ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार अपने कार्यकाल में महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो गई है ,जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली सरकार जनता के भरोसे पर खरा नहीं उतर पाई है जिससे जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है।

ग्रामीणों से इस बार कांग्रेस के पक्ष मतदान करने की ठान लिया है रमोला ने बताया कि कांग्रेस सरकार आने पर महंगाई पर अंकुश लगाने के साथ युवाओं को रोजगार देने के साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाएगा। रमोला ने बताया कि चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और ऋषिकेश की जनता 14 फरवरी का इंतजार कर रही है जब जनता 15 साल से सत्ता का सुख भोग रहे स्थानीय विधायक को गद्दी से हटा देंगे। और क्षेत्र के विकास के लिए अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान पर के के थापा, जितेंद्र त्यागी, चंडी प्रसाद थापा, अनूप शाही, प्रीती नेगी, अंजली मौजूद रहे ।

सुमित हृदेश ने की डोर टू डोर कैंपेनिंग, इंदिरा विकास संकल्प यात्रा पहुंची पटेल चौक से बर्तन बाजार

0

स्व.डॉ इंदिरा हृदयेश के सहयोग को अभी भी याद करते है व्यापारियों ।

व्यापारियों ने कहा इंदिरा के परिवार से पारिवारिक रिश्ते ।

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी। उत्तराखंड मे विकास की पर्याय और हल्द्वानी महानगर की पहचान स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी की स्मृति में कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश द्वारा निकाली जा रही इंदिरा विकास संकल्प यात्रा कोरोना महामारी एवं आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए आज वार्ड 16 अंतर्गत मुख्य बाजार क्षेत्र पहुँची।यात्रा के दौरान विभिन्न व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों और व्यापारियों से मुलाकात कर सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी में व्यापार मंडल के गठन और मजबूती में स्व.डॉ इंदिरा हृदयेश के सहयोग को याद करते हुए व्यापारियों संग पारिवारिक रिश्ते को याद करते हुए पटेल चौक, मटर गली, शंकर चौक, गुरुद्वारा गली, कारखाना बाजार, बर्तन बाजार आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क और संवाद किया। इस दौरान व्यापार मंडल के गठन से लेकर व्यापारियों के हितों में हमेशा सहयोग के लिए व्यापारियों ने एक स्वर से स्व. डॉ इंदिरा हृदयेश का आभार व्यक्त करते हुए सुमित हृदयेश को ढाढ़स बधाया और आशीर्वाद दिया। सुमित ने व्यपारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे स्व.डॉ इंदिरा हृदयेश के पदचिन्हों पर चलते हुए सदैव व्यापार एवं व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।यात्रा में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष कांग्रेस राहुल छिमवाल, दीपू बेलवाल, प्रेम चौधरी, मनीष वर्मा, गोविन्द बगड़वाल, राकेश बेलवाल, नरेश अग्रवाल, कन्नू परगाई, विपिन सनवाल, प्रमोद बेलवाल, विशाल भारती आदि मौजूद रहे।

टपकेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे, मुख्यमंत्री धामी भगवान शिव का किया जलाभिषेक

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह टपकेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की एवं भगवान शिव का जलाभिषेक कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान भोलेनाथ हमारे आराध्य देव हैं। आज भगवान की शरण में आया हूँ। भगवान भोलेनाथ से कामना करता हूँ प्रदेश नई ऊँचाइयों को छुए। प्रदेश के विकास एवं जनता की कुशलता की कामन
इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा देश में एक बार फिर कोरोना महामारी का प्रसार तेजी से हो रहा है। हम सबको सतर्क रहने के साथ कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करना चाहिए। किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर अपनी जाँच करवायें और आवश्यकता होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें। सावधानी ही कोरोना से सबसे बड़ा बचाव है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा राज्य सरकार द्वारा अस्पतालों में समुचित प्रबंध किए गए हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर दवाएं वह अन्य उपकरण अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में हैं। आम जनता को जागरूक करने को लेकर एक बार फिर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।

विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा ने 5 साल में राज्य में अभूतपूर्व विकास कार्य किये है। जनहित से जुड़ी तमाम योजनाओं को शुरू किया है। जनता विकास के नाम पर भाजपा को वोट देगी और हम 60 पर का जो नारा है उसको साकार करेंगे।

योग व संस्कृति के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे गुरूकुल कांगडी व आनंद प्रकाश योग आश्रम ट्रस्ट

0

हरिद्वार 10 जनवरी (कुलभूषण) गुरूकुल कागडी समविश्वविद्यालय व आनन्द प्रकाश योग आश्रम ट्रस्ट तवोवन ऋषिकेश मिलकर योग व संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करेगेए जिससे बच्चो को योग व भारतीय संस्कृति के बारे मे व्यापक जानकारी उपलब्ध होगी। इस विषय को लेकर गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री व आनन्द प्रकाश योग आश्रम के परमाध्यक्ष योगऋषि विश्वकेतु ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। इस मौके पर गुरूकुल कांगडी के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास़्त्री ने कहा कि गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय योग व संस्कृति के क्षेत्र मे अग्रणीय कार्य कर रहा है यह हर्ष का विषय है कि आज योग़ऋषि विश्वकेतु जी द्वारा योग शिक्षा व संस्कृति के क्षेत्र में अनुबन्ध किया जा रहा है जिसके चलते दोनो संस्थान मिलकर भारत व अन्य देशो में योग व भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करेगेंए जिससे आने वाले समय में भारत ही नही अपितु देश दुनिया के लोग लाभाविंत होगें। इस मौके पर योगऋषि विश्वकेतु ने कहा कि आज सम्पन्न हो रहूे एमओयू के माध्यम से देश के युवाओ विशेषकर आने वाली भावी पीढी को भारतीय संस्कृति व यौगिक शिक्ष के क्षेत्र में संस्कारित करने के कार्य को ओर गति मिलेगी आनन्द प्रकाश योग आश्रम ट्रस्ट जहा गुरूकुल कॉंगड़ी के छात्रो को अपने यहा चल रहे योग ध्यान केन्द्र में योग व संस्कृति ज्ञान के अवसर प्राकृति की गोद में उपलब्ध करायेगा वही देश विदेश में रहने वाले छात्रों को गुरूकुल व आश्रम के माध्यम से संस्कारित करने की दिशा में अग्रसर होगें।
इस मौके पर गुरूकुल कांगडी के कुलसचिव डा सुनील कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में योगऋषि विश्वकेतु के अनुभवों का लाभ गुरूकुल कांगडी के छात्रों को मिलेगा जिसके माध्यम से देश दुनिया में योग व भारतीय संस्कृति का परचम फहराने की दिशा में अग्रसर होगें साथ ही समाज में लोगों को आरोग्य रहने के लिए योग के माध्यम से सजग करेगें। इस मौके पर धर्मेन्द्र बालियान ने कहा कि विश्वकेतु जी भारत सहित दुनिया के विभिन्न देशों में भारतीय संस्कृति व योग का प्रचार प्रसार कर रहे है इस एमओयू के होने से उनके अनुभवों का लाभ गुरूकुल कंागडी के छात्रों को मिलेगा जिसके निश्चय ही आने वाले दिनों में सुखद परिणाम शिक्षा के क्षेत्र में देखने को मिलेगें। इस अवसर पर प्रमोद पवांर प्रदीप तिवारी धीरेन्द्र सिंह व सिद्वार्थ डा पंकज कौशिक ए और कुलदीप उपस्थित रहे।

15 जनवरी तक जनपद में पूर्णतया जनसभा व रैली पर रहेगा प्रतिबन्ध

हरिद्वार 10 जनवरी (कुलभूषण) मुख्य निर्वाचन अधिकारीए उत्तराखण्ड सौजन्या ने कलक्ट्रेट सभागार में विधान सभा सामान्य निर्वाचन.2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आर0ओ0 तथा ए0आर0ओ0 की ट्रेनिंग के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि आर0ओ0 तथा ए0आर0ओ0 की ट्रेनिंग हो चुकी है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को यह भी जानकारी दी कि 13 बूथ ऐसे चिह्नित हुये हैंए जहां 1250 से अधिक मतदाता है।
सुश्री सौजन्या ने कोविड.19 का जिक्र करते हुये कहा कि चुनाव में कोविड गाइड लाइन 2022 का अक्षरक्षः पालन होना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस गाइड लाइन में दिये गये सभी बिन्दुओं की जानकारी प्रत्येक को होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि 15 जनवरीए2022 तक कोई भी रैलीए जनसभाए पद यात्राए विजय जुलूसए वाहन.बाइक या साईकिल रैली आदि पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। इसके पश्चात आयोग द्वारा स्थिति का आकलन करके आगे निर्णय लिया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि आपके पास मैदानए हाल आदि का पूरा डाटा होना चाहिये। उन्होंने कहा कि किस मैदान या हाल की क्या क्षमता हैए कहां प्रवेश द्वार है तथा कहा निकास है आदि चीजें अच्छी तरह चिह्नित होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को यह जानकारी होनी चाहिये कि उन्हें मास्कए हैण्ड सेनेटाइजरए थर्मल स्कैनिंग आदि की व्यवस्था अपने खर्चे पर करनी है।
सुश्री सौजन्या ने बैठक में चुनावी खर्च के सम्बन्ध में बताया कि पहले चुनावी खर्च की सीमा तीस लाख 80 हजार थीए जो अब बढ़कर 40 लाख हो गयी है। उन्होंने कहा कि इसी सीमा के भीतर ही चुनावी खर्च प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में किया जाये।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि रैली आदि में भाग लेने के लिये स्टार कम्पेनर को 48 घण्टे पहले मंजूरी लेनी होगी। नामांकन का जिक्र करते हुये उन्होंने का कि नामांकन फार्म आॅन लाइन भी उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि जहां पर नामांकन होगाए वह कमरा काफी बड़ा होना चाहिये। उन्होंने पोस्टल बैलेट के सम्बन्ध मेें भी अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी।
इससे पूर्व जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने जनपद में चल रही विधान सभा सामान्य निर्वाचन.2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी।
समीक्षा बैठक के पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने प्रस्तावित मतगणना स्थलए शिव डेल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूलए सेक्टर.1 रानीपुर तथा मतदान स्थल ज्वालापुर इण्टर काॅलेजए ज्वालापुर का भी निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं पर सन्तोष व्यक्त किया।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा योगेन्द्र सिंह रावत मुख्य विकास अधिकारी डा0 सौरभ गहरवार अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह नगर आयुक्तएहरिद्वार दयानन्द सरस्वती सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह एस0डी0एम0 पूरण सिंह राणा एएसडीएम विजय नाथ शुक्ल भूमि अध्याप्ति अधिकारी संगीता कनौजिया उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादवए सहायक निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी सुभाष शाक्य पर्यटन अधिकारी एस0सी0 यादव ए0आर0 कोआपरेटिव राजीव सहित पुलिस अभिसूचनाए प्रशासन आदि के अधिकारीगण उपस्थित थे।

युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिन्ता का विषय राणा

हरिद्वार 10 जनवरी (कुलभूषण) क्षत्रिय महापुरूषो ने समाज मे बुराईयॉ मिटाकर सामाजिक सौहार्द्र बनाने के लिए अपने जीवन की भी परवाह नही की। केवल सामाजिक समरसता समाज की सब समस्याओं का समाधान है। उन्होने आपसी मतभेद भुलाकर भाई.चारा बढाने का संदेश दिया। उत्तराखंड प्रदेश अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने द्वारा सोमवार को राजपूत धर्मशाला परिसर मे संवाद.2022 कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम मे समाज के नैतिक पतन तथा युवाओं मे नशे की बढती प्रवृत्ति पर चिन्ता व्यक्त की। महासभा के अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह राणा ने समाज की वर्तमान स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की। आज की सामाजिक स्थिति भावी पीढी को भ्रमित करने की स्थिति पैदा कर सकती है।
उपाध्यक्ष प्रेमसिंह राणा ने इस दिशा मे जागरूकता लाने की जरूरत बताई। महासभा के प्रदेश महामंत्री डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि दिशाहीन युवाओं को सद्कार्यो के प्रति जागृत करने के लिए महापुरूषों के चरित्र से रू.ब.रू कराने की जरूरत है। जिसके लिए सरकार को महापुरूषों के चरित्र एवं जीवन परिचय को पाठयक्रम का हिस्सा बनाना चाहिए। शिक्षाविद्व योगेन्द्र पाल सिंह राठौर ने इस सम्बंध में शिक्षामंत्री से मिलकर इस चिन्ता के समाधान के लिए प्रयास करने का विचार रखा। महासभा शिष्ट मण्डल के सदस्य लोकेन्द्रपाल सिंह ने संगठन को संगठित करने के लिए नई नई कार्यो योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार आज की प्रमुख आवश्यकता है। संवाद कार्यक्रम मे डॉ0 बिजेन्द्र सिंह चौहान प्रो0 भारत भूषण महेन्द्र सिंह नेगी ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की उत्तराखंड ईकाई द्वारा नूतन वर्ष के उपलक्ष्य पर प्रकाशित कैलेण्डर का अनावरण किया गया।
कार्यक्रम मे सुशील पुण्डीर विजयपाल सिंह मनवीर सिंह अजय चौहान राजेश चौहान सुरेश कुमारए तनुज शेखावत राजीव चौहान संजीव चौहान अमित चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय चौहान द्वारा किया गया।

पांच पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

0

टिहरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत टिहरी पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है। इसी क्रम में रविवार 9 जनवरी को एसएसपी टिहरी के दिशा-निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, श्री राजन सिंह व क्षेत्राधिकारी टिहरी, श्री महेश चन्द बिंजोला के निकट पर्यवेक्षण में थाना हिंडोलाखाल पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक व्यक्ति जोत सिंह पुत्र श्री रणजीत सिंह निवासी ग्राम गुंरायी, पट्टी चंद्रबदनी, टिहरी गढ़वाल (उम्र 54 वर्ष) को 04 पेटी 11 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट प्रीमियम व्हिस्की को वाहन संख्या UK07BC-6057 अल्टो कार से परिवहन करते हुए शिव मंदिर निकट चंद्रबदनी तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम
उ0नि0 कैलाश चंद्र
कां0 सुबोध कोठारी
कां0 कैलाश सिंह
कां0 भरत

ब्रैकिंग : बेकाबू हुआ कोरोना, आज मिले 1292 कोरोना संक्रमित, पांच की मौत

0

देहरादून, अब राज्य फिर कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा, लगातार बढ़ते आंकड़े इसके संकेत दे रहे हैं, आज सोमवार को उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 1292 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं पांच मरीज की मौत हुई है। कुल मृतकों की संख्या 7429 हो गई है। संक्रमण दर 07.57 प्रतिशत हो गई है। जबकि 294 संक्रमित ठीक हुए हैं। 5009 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 352177 हो गई है। साल के पहले महीने दूसरे सप्ताह के
सोमवार को प्रदेश में एक दिन में 1292 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। राज्य में कुल 332949 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी दर 94.54 प्रतिशत दर्ज की गई। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 441 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, नैनीताल में 220, हरिद्वार में 254, पिथौरागढ़ में 12, अल्मोड़ा में 36, ऊधमसिंह नगर में 193, चंपावत में 07, टिहरी में 28, उत्तरकाशी में 09, बागेश्वर में 07, पौड़ी में 56, चमोली में 15, रुद्रप्रयाग में 14 संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या घटी है।

श्रीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को यहां तीन डॉक्टर और 10 एमबीबीएस छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जनवरी माह में मेडिकल कॉलेज में सात डॉक्टर, दो प्रशिक्षु डॉक्टर, स्टाफ नर्स और 14 छात्र-छात्राएं संक्रमित हो चुके हैं।

कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि सोमवार को एनेस्थिसिया विभाग के सहायक प्रोफेसर, बाल रोग विभाग की जूनियर डॉक्टर और एक प्रशिक्षु डॉक्टर के अलावा दस छात्र-छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। समस्त संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है।

नियुक्तियों के मुद्दे पर कांग्रेस हुई उग्र, पहुँची चुनाव आयोग, सभी नियुक्तियां रद्द करने की रखी मांग

0

देहरादून, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त समक्ष राज्य सरकार द्वारा लगातार आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष ऑनलाइन व मोबाइल ऐप इ विजल तथा फ़ैक्स से अपनी शिकायत दर्ज कराई है ।प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने अपनी शिकायत में राज्य सरकार पर आचार संहिता उल्लंघन के कई आरोप कई विभागों में नियुक्तियों ,आबकारी पदोनुत्ति सहित कई बिंदु उठाए हैं उन्होंने कहा कि
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022ए राज्य सरकार द्वारा लगातार आदर्श चुनाव आचार संहिता का लगातार उलंघन करते हुए बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समितिए राज्य बाल आयोग, राज्य महिला आयोग में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति, आबकारी विभाग में अधिकारियों के स्थानांतरण एंव मदिरा के ठेके, शिक्षा विभाग में शिक्षकों भारी नियुक्ति व स्थानांतरण, सहकारिता विभाग में नियुक्ति व स्थानांतरण जो कि आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते हुए किये गये हैं, इस संबंध में चुनाव आयोग सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले व संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव सम्पन्न कराने हेतु चुनाव कार्यों से विमुक्त रखा जाए।

उत्तराखंड राज्य चुनाव 2022 की तिथियां माननीय चुनाव आयोग ने घोषित कर दी हैं, उत्तराखंड राज्य के चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष कराने हेतु आयोग द्वारा जारी की गई आदर्श आचार संहिता का राज्य सरकार लगातार उलंघन कर रही है, इस संबंध में आपके समक्ष निम्न बिंदुवार निवेदन हैं।

 

राज्य सरकार ने आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते हुए बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में अध्यक्ष व अन्य सदस्यों की नियुक्ति की है जो कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कि गयी है अतः चुनाव आयोग समस्त दस्तावेज अपने कब्जे में ले व स्वंतंत्र निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु उपरोक्त समस्त नियुक्तियां रद करते हुए संबंधित अधिकारियों को चुनाव कार्यो से विमुक्त रखा जाए।
राज्य बाल आयोग में भी अध्यक्ष व सदस्यगणों की नियुक्ति रद की जाए व संबंधित अधिकारियों को चुनाव कार्यो से विमुक्त रखा जाए।

राज्य महिला आयोग में अध्यक्ष व सदस्यगणों की नियुक्तियों को रद्द किया जाए व संबंधित अधिकारियों को चुनाव कार्यो से विमुक्त रखा जाए।
राज्य आबकारी आयुक्त को भी आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते हुए लागू होने के बाद स्थाननन्तरित किया गया व आबकारी संबंधित व्यापारिक समझौते व टेंडर आदि निर्गत किये गए आबकारी आयुक्त का स्थानांतरण को रद्द करते हुए उनके द्वारा किएगए आदेशो को भी रद्द करते हुए समस्त दस्तावेज चुनाव आयोग अपने कब्जे में ले।
शिक्षा विभाग मे शिक्षकए कर्मचारियों की भारी नियुक्तियां आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते हुए की गई है।
सहकारिता विभाग मे भी भारी मात्रा में नियुक्तियां की गई गयी है चुनाव आयोग सभी नियुक्तियों व स्थानांतरण को रद्द करते हुए संबंधित अधिकारियों को चुनाव चुनाव कार्यो से विमुक्त रखा जाये व समस्त दस्तावेजो को अपने कब्जे में ले।
ऊर्जा विभाग में भी नियुक्तियां एवं स्थानांतरण व पदोनोति भी आदर्श आचार संहिता का उलंघन की गई है समस्त नियुक्तियों एवं स्थानांतरण व पदानोति को रद्द करते हुए चुनाव आयोग समस्त दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले व संबंधित अधिकारियों को चुनाव कार्यो से विमुक्त रखा जाय।

उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से नियुक्तियों को रद्द करने की माँग करते कहा कि स्थानांतरण को रद्द करते हुए समस्त दस्तावेज को चुनाव आयोग अपने कब्जे में ले व संबंधित अधिकारियों को चुनाव कार्यो से विमुक्त रखा जाय ।

यह भी अनुरोध किया है कि है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु राज्य सरकार को आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने से तत्काल रोका जाए व आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य सरकार द्वारा किये गए उपरोक्त सभी नियुक्तियांए स्थानांतरणए पदोनोत्ति आदि जो भी किये है उनको तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए समस्त दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर न्यायहित में स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को चुनाव से विमुक्त रखा जाए।

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को AIIB की मिली बड़ी जिम्मेदारी

0

नई दिल्ली , भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को बीजिंग स्थित बहुपक्षीय वित्तपोषण संस्थान एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
भारत एआईआईबी के संस्थापक सदस्यों में से है। बैंक में चीन के बाद भारत का सबसे अधिक वोटिंग हिस्सा है। बैंक के प्रमुख चीन के पूर्व उप-वित्त मंत्री जिन लिक्यून हैं। पटेल (58) का कार्यकाल तीन साल का होगा। वह एआईआईबी के पांच में से एक उपाध्यक्ष होंगे। उनके अगले महीने पदभार संभालने की उम्मीद है।
एआईआईबी के सूत्रों ने बताया कि वह डी जे पांडियन का स्थान लेंगे। पांडियन दक्षिण एशिया में एआईआईबी के सॉवरेन और गैर-सॉवरेन वित्तपोषण के प्रमुख हैं। पांडियन इस महीने भारत लौटेंगे। वह पूर्व में गुजरात के मुख्य सचिव भी रहे हैं।
पटेल ने पांच सितंबर, 2016 को रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर का पद संभाला था। उन्होंने रघुराम राजन का स्थान लिया था। पटेल ने दिसंबर, 2018 में व्यक्तिगत कारणों से गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था। गवर्नर बनने से पहले वह केंद्रीय बैंक के डिप्टी-गवर्नर थे और उनके पास मौद्रिक नीति विभाग का प्रभार था। पटेल पूर्व में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ), बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ भी काम कर चुके हैं।

पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपित मामा-भांजे घायल, गिरफ्तार

0

संस, अजीतमल (औरैया) : गुरुग्राम के टैक्सी चालक की बेरहमी से हत्या कर शव खेत किनारे फेंकने वाले आरोपित मामा-भांजे को पुलिस ने रविवार सुबह मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर-सिकरोड़ी मार्ग पर भीखम नगर गांव के समीप सरसों के खेत में 23 दिसंबर, 2021 को टैक्सी चालक का शव मिला था। उसके हाथ-पैर बंधे थे। गले में पेंचकस घुसा था।

घटनास्थल से चंद कदम दूर कार खड़ी मिली थी। उस पर खून के धब्बे कई जगह थे। मृतक की पहचान मुकेश पुत्र धर्मपाल बावरिया निवासी जखोपुर, सोहना, जिला गुरुग्राम, हरियाणा के रूप में हुई थी। मूलरूप से वह बडराम, थाना कैंप, जिला पलवल, हरियाणा का निवासी था। इसी मामले में रविवार सुबह कानपुर-इटावा हाईवे पर प्रतापपुरा ओवरब्रिज के पास पुलिस ने हत्यारोपितों को घेरा तो उन्होंने फायर झोंक दिए। दोनों के पैर में गोली लगने से वे गिर पड़े। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने उनके बयान लिए।

आरोपितों ने अपने नाम केशव सिंह, निवासी मुड़ैना रूपशाह, कोतवाली अजीतमल औरैया व वीर सिंह निवासी मसूदपुर, थाना अछल्दा बताया। केशव ने बताया कि वीर सिंह उसका मामा है। दोनों ने गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से टैक्सी बुक की थी। लूट के इरादे से अनंतराम टोल प्लाजा के आगे घटना को अंजाम दिया। आरोपितों, केशव और वीर सिंह ने बताया कि टैक्सी चालक ने मुकेश से नकदी और एटीएम कार्ड लूटा था। एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछने पर उसने इन्कार किया तो उसे मौत के घाट उतार दिया। शव बाबरपुर-सिकरोड़ी मार्ग पर भीखम नगर गांव के पास पचदेवरा के पास फेंका था। वारदात से पहले कार में लगे जीपीएस सिस्टम को खराब कर दिया गया था। स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) व पुलिस टीम ने एटीएम कार्ड, जीपीएस डिवाइस, दो तमंचे व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आरोपितों ने कानपुर के लिए टैक्सी बुक थी। इसके बाद 23 दिसंबर की रात वारदात की। पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।(साभार-जागरण)