Saturday, April 20, 2024
HomeStatesUttarakhandब्रैकिंग : बेकाबू हुआ कोरोना, आज मिले 1292 कोरोना संक्रमित, पांच की...

ब्रैकिंग : बेकाबू हुआ कोरोना, आज मिले 1292 कोरोना संक्रमित, पांच की मौत

देहरादून, अब राज्य फिर कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा, लगातार बढ़ते आंकड़े इसके संकेत दे रहे हैं, आज सोमवार को उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 1292 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं पांच मरीज की मौत हुई है। कुल मृतकों की संख्या 7429 हो गई है। संक्रमण दर 07.57 प्रतिशत हो गई है। जबकि 294 संक्रमित ठीक हुए हैं। 5009 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 352177 हो गई है। साल के पहले महीने दूसरे सप्ताह के
सोमवार को प्रदेश में एक दिन में 1292 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। राज्य में कुल 332949 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी दर 94.54 प्रतिशत दर्ज की गई। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 441 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, नैनीताल में 220, हरिद्वार में 254, पिथौरागढ़ में 12, अल्मोड़ा में 36, ऊधमसिंह नगर में 193, चंपावत में 07, टिहरी में 28, उत्तरकाशी में 09, बागेश्वर में 07, पौड़ी में 56, चमोली में 15, रुद्रप्रयाग में 14 संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या घटी है।

श्रीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को यहां तीन डॉक्टर और 10 एमबीबीएस छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जनवरी माह में मेडिकल कॉलेज में सात डॉक्टर, दो प्रशिक्षु डॉक्टर, स्टाफ नर्स और 14 छात्र-छात्राएं संक्रमित हो चुके हैं।

कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि सोमवार को एनेस्थिसिया विभाग के सहायक प्रोफेसर, बाल रोग विभाग की जूनियर डॉक्टर और एक प्रशिक्षु डॉक्टर के अलावा दस छात्र-छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। समस्त संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments