Thursday, May 8, 2025
Home Blog Page 1061

ब्रेकिंग : सीएम धामी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

0

देहरादून, भाजपा की उततराखंड में प्रचंड जीत और खटीमा से सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार के बाद धामी ने अज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि राज्यपाल ने उन्हें नए सीएम के बनने तक कार्यवाहक सीएम बने रहने के लिए कहा है।

उत्तराखंड में भाजपा ने लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है। बीजेपी को 47, कांग्रेस को 19 और अन्य प्रत्याशियों को चार सीटें मिली। इस चुनाव में भाजपा तो जीत गई, लेकिन सीएम धामी खुद खटीमा सीट से चुनाव हार गए। राज्यपाल को इस्तीफा देने के दौरान उनके साथ काबीना मंत्री सतपाल महाराज, अरविंद पांडे, गणेश जोशी और स्वामी यतीश्वरानंद भी थे। उधर, बीजेपी में सीएम के चयन को लेकर कसरत जारी है। एक संभावना ये भी है कि पुष्कर सिंह धामी को ही सीएम बनाया जा सकता है। क्योंकि विधानसभा चुनाव उनके चेहरे पर ही लड़ा गया था और इसमें बीजेपी को अप्रत्याशित सफलता मिली। वहीं, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता पुष्कर सिंह धामी की पीठ भी थपथपा चुके हैं। दूसरी ओर आज प्रभारी प्रह्लाद जोशी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बैठक कर आगे की तैयारी को लेकर मंथन करेंगे।पुष्कर सिंह धामी ने अब से कुछ देर पहले अपना इस्तीफा राज्यपाल सेवा निवृत्त लेफिटनेंट जनरल गुरमीत सिंह को सौंपा। राज्यपाल ने उन्हें नए सीएम की नियुक्ति होने और उनके शपथ ग्रहण करने तक कार्यवाह सीएम बने रहने के लिए कहा है।

रुद्रप्रयाग में भगवा लहर दोनों सीटों पर बड़े अंतर से जीते प्रत्याशी

0

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग -जनपद की दोनों विधानसभा चुनाव के नतीजे शान्ति पूर्ण मतगणना के बाद घोषित हो गये तमाम अटकलों क कयासों का दरकिनार करते हुये जनपद की दोनों सीटों पर भाजपा प्रत्यशियों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की । रुद्रप्रयाग विधानसभा से निवर्तमान विधायक चौधरी ने की 9528 वोट से जीत हासिल,की जबकि केदारनाथ
विधानसभा से शैलारानी रावत ने 7544 वोटों से जीत दर्ज की।
रुद्रप्रयाग जिले के दोनों विधानसभाओं सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। यहां रुद्रप्रयाग विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी 9528 एवं केदारनाथ विधानसभा से शैलारानी रावत ने 7544 वोट से जीत हासिल की है। दोनों सीटों पर जीत शानदार जीत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर अगस्त्य मुनी व रुद्रप्रयाग में विजय जुलूस निकालकर जश्न मनाया।
अगस्त्य मुनी स्थित बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा भवन मे सुबह से ही सभी प्रत्याशियों के समर्थकों में नतीजों को लेकर उत्सुकता बनी रही जैसे जैसे समय बीतता गया जय श्री राम के नारों से भाजपा कार्यकर्ता जीत के जश्न की तैयारियों में जुट गये। पहले चक्र की मतगणना में दोनो सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को बड़त मिली बड़त का शिलशिला अंतिम चक्र तक जारी रहा।
रुद्रप्रयाग विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चैधरी को 28,647,मत प्राप्त हुये जबकि उनके निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल को 19119, मतो से संतोष करना पड़ा। भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी ने 9528 मतों के अंतर से जीत हासिल की। केदारनाथ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी शैलारानी रावत को 20678,मत प्राप्त हुये उनके निकटतम निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत को 13134, मत प्राप्त हुये यहां कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 12005 मतो से संतोष करना पड़ा।
दोनों सीटों पर जीत हासिल करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने अगस्त्यमुनि मैदान में आतिशबाजी की व मुख्य बाजार में विजयी जलूस निकाला। रुद्रप्रयाग विधानसभा से लगातार दूसरी बार विजयी भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी ने अपनी जीत को पार्टी की जीत बताया। उन्होंने रुद्रप्रयाग की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिलोजान से भाजपा प्रत्याशी के लिए कार्य किया है, जिससे उनकी जीत हुई है। उन्होंने कहा कि जो कार्य पिछले कार्यकाल में छूट गये हैं, उन्हें पूरा किया जायेगा। सैनिक स्कूल, कृषि महाविद्यालय एवं घोलतीर में नर्सिंग काॅलेज निर्माण को लेकर कार्य किया जायेगा। केदारनाथ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शैलारानी रावत ने अपनी जीत का श्रेय केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें केदारनाथ बाबा का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि जनता ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगीं ।

पेट्रोल-डीजल सस्ता होने का रास्ता साफ, क्रूड रिकॉर्ड सस्ता

0

नई दिल्ली, । आज कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) के रेट में आज रिकॉर्ड गिरावट दर्ज हुई है। अगर लोगों को याद हो तो कल यानी 9 मार्च 2022 को देश की सबसे बड़ी रिफायनरी चलाने वाली कंपनी बीपीसीएल के चेयरमैन और एमडी अरुण कुमार सिंह ने कहा था कि पेट्रोल और डीजल का रेट बढ़ने की जगह घटने वाला है। उनका अनुमान था कि कच्चे तेल के रेट में बहुत ही जल्द गिरावट आएगी। लेकिन एक दिन में रिकॉर्ड गिरावट आ जाएगी, यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा। आइये जानते हैं कि आज क्रूड ऑयल का रेट कितना घटा है और कल बीपीसीएल के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने और क्या क्या कहा था।

दुनिया में क्रूड ऑयल के दाम जिस तेजी से बढ़ रहे थे, उसके बाद तेल उत्पादक देशों के सामने दबाव की स्थिति बन गई थी। अभी तक ओपेक देश कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने को तैयार नहीं हो रहे थे। लेकिन अब वैश्विक दबाव के बाद यूएई कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने का तैयार हो गया है। जैसे ही यह बात सामने आई है ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स का रेट करीब 16.84 डॉलर (13.2 फीसदी) की गिरावट दर्ज हुई है। इस गिरावट के बाद ब्रेंट क्रूड का दाम 111.14 डॉलर प्रति बैरल पर आकर बंद हुआ है। आज कच्चे तेल में जो गिरावट आई है वह 21 अप्रैल, 2020 के बाद की एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। इसके अलावा यूएस क्रूड फ्यूचर्स भी 15.44 डॉलर (12.5 फीसदी) गिरावट के बाद 108.70 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है। यह नवंबर 2021 के बाद से सबसे बड़ी दैनिक गिरावट है।

ओपेक संगठन का प्रमुख सदस्य संयुक्त अरब अमीरात के बयान के बाद वैश्विक तेल की कीमतों में लगभग दो वर्षों में सबसे अधिक गिरावट आई है। यूक्रेन और रूस विवाद के बाद यह दुनिया के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर है। अमीरात ने कहा है कि हम कच्चे तेल के उत्पादन में वृद्धि के पक्ष में हैं। इसके अलावा अमीरात ओपेक को कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए अन्य देशों से भी कहेंगे। अमीरात की तरफ से यह बयान अमेरिका में अमीरात के राजदूत यूसुफ अल ओतैबा ने दूतावास की तरफ से ट्वीट कर जारी किया है।

कल यानी 9 मार्च 2022 को बीपीसीएल के चेयरमैन और एमडी अरुण कुमार सिंह ने कहा था कि दुनिया कच्चे तेल के इतने ज्यादा दाम बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। उनका कहना था कि अगले 2 हफ्ते में कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर के भी नीचे आ सकती है। ऐसे में आमलोगो को घबराने की जरूरत नहीं है। उनका तो यह भी कहना था कि कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ सकता है। अगर उनका अनुमान देखा जाए तो सही साबित होता लग रहा है। क्योंकि एक दिन में कच्चा तेल का सस्ता हुआ है। उनका कहना था कि किसी को इस समय घबड़ाने की जरूरत नहीं है।source:goodreturns.in

Gold Price खुशखबरी! सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, चांदी भी करीब 1950 रुपये फिसली,

0

विधानसभा चुनाव नतीजों के दिन सोने और चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अगर आपका भी गोल्ड खरीदने का प्लान है तो इस समय खरीदारी करने का सही मौका है. लगातार कई दिनों की तेजी के बाद आज सोने की कीमतों में करीब 1000 रुपये और चांदी की कीमतों में करीब 1950 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है.

सोने की कीमतों में गिरावट
आपको बता दें इंटरनेशनल मार्केट में कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. आपको बता दें दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में 992 रुपये की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद सोने की कीमत 52,635 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हई है. वहीं, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी भी 1949 रुपये फिसली
इसके अलावा अगर आज चांदी की कीमतों की बात करें तो आज चांदी की कीमत भी 1,949 रुपये लुढ़ककर 69,458 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है जो पिछले कारोबारी सत्र में 71,407 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

इंटरनेशनल मार्केट में क्या है हाल?
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विधानसभा चुनावों के परिणामों के समर्थन से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 20 पैसे की तेजी के साथ 76.42 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव गिरावट दर्शाता 1,983 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था तथा चांदी 25.50 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही.

HDFC Sec के एक्सपर्ट की राय
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.30 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 1,983 डॉलर प्रति औंस रह गया.” उन्होंने कहा, ”रूस और यूक्रेन के बीच टकराव के संभावित राजनयिक समाधान निकलने की उम्मीद से चिंताएं कम होने के कारण बुधवार को सोने में बिकवाली देखी गई.”

जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा, ”आरंभिक कारोबार में रिकॉर्ड स्तर पर रहने के बाद सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई.”

चेक करें अपने शहर का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.

चेक कर लें सोना असली है या नकली
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

खुशखबरी: दिल्ली मेट्रो देगी महिला यात्रियों को आकर्षक इनाम, करना होगा ये, जल्दी करें 14 मार्च तक है मौका

0

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC): अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए प्रख्यात दिल्ली मेट्रो समय-समय पर यात्रियों को जागरुक करते हुए विशेष आयोजनों को आयोजित करती है. इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो रेल निगम ( Delhi Metro Rail Corporation) अब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला यात्रियों को आकर्षक इनाम जीतने का मौका दे रही है.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम ( Delhi Metro Rail Corporation) ने मंगलवार यानि 8 मार्च से एक नारा व कविता लेखन प्रतियोगिता शुरू की है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं को उम्दा नारा कविता लिखने पर डीएमआरसी ( Delhi Metro Rail Corporation) की ओर से इनाम दिया जाएगा. बता दें यह प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है, जिसमें दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाली कोई भी महिला भाग ले सकती है. हालांकि डीएमआरसी ( Delhi Metro Rail Corporation) की ओर से इनाम में क्या दिया जाएगा. इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.

इस तरह लें प्रतियोगिता में भाग

डीएमआरसी ( Delhi Metro Rail Corporation) से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाली युवती-महिला यात्री इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकती हैं. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली युवतियों महिलाओं को आगामी 14 मार्च तक डीएमआरसी की वेबसाइट के जरिये ”एक सशक्त कल के लिए आज लैंगिक समानता” विषय पर नारा या कविता लिखकर पोस्ट करना होगा. कविता लुभावनी हो इसी तरह नारा भी लोगों को पहली नजर में भाने वाला होना चाहिए. प्रतियोगिता में भाग ले रही महिलाओं को अंतिम तारीख यानी 14 मार्च तक नारा व कविता डीएमआरसी ( Delhi Metro Rail Corporation) की वेबसाइट के जरिये सबमिट करनी होगी. उम्मा नारों कविताओं का चयन कर डीएमआरसी ( Delhi Metro Rail Corporation) चुनिंदा महिलाओं-युवतियों को इनाम देकर सम्मानित करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएमआरसी ( Delhi Metro Rail Corporation) 25 मार्च 2022 को विजेताओं का नाम घोषित करेगा. विजेता महिलाओं को इनाम के रूप में कैश दिया जाएगा. विजेताओं के नाम की जानकारी दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए मिलेगी.

लालकुआँ विधानसभा : पूर्व सीएम हरीश रावत को हराकर विजयी हुए भाजपा विधायक प्रत्याशी डॉ. मोहन सिंह बिष्ट

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, उत्तराखण्ड की सबसे हॉट सीट बनी लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भारी अंतर से हराकर अपनी जीत दर्ज की है जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए जमकर खुशी मनाई इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ मोहन सिंह बिष्ट को अपने कंधों पर उठा लिया जिसके बाद रंग गुलाल उड़ाते हुए विजयी जुलूस निकाला ।
इस दौरान भाजपा विधायक प्रत्याशी डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि ये जनता की जीत है जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जायेगा जो भी विकास कार्य है उनको प्राथमिकता के साथ पूरा किया जायेगा । उन्होंने विधायक बनने के बाद अपनी पहली प्राथमिकता युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना बताया ।

उत्तराखंड विधानसभा इलेक्शन रिजल्ट 2022, किस सीट पर कौन जीता, देखिए पूरी लिस्ट

0

उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि इन विधानसभाओं के नतीजे आ चुके हैं । भाजपा 47 सीटों पर चुनाव जीती है तो वहीं कांग्रेस ने 19 सीटें हासिल की है ।

साथ ही तीसरा विकल्प बनकर मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी ने एक भी सीट हासिल नहीं की।

देखिए पूरी लिस्ट

अल्मोड़ा- कैलाश शर्मा (bjp)

रानीपुर- आदेश चौहान (bjp)

बद्रीनाथ- राजेंद्र सिंह भंडारी (cong)

बागेश्वर – चंदन राम दास ( bjp)

बाजपुर- यशपाल आर्य (cong)

भगवानपुर- ममता राकेश (cong)

भीमताल- राम सिंह खेरा (bjp)

चकराता- प्रीतम सिंह (cong)

चंपावत – कैलाश चंद्र (bjp)

चौबत्तखाल- सतपाल महाराज (bjp)

देहरादून कैंट- सविता कपूर(bjp)

देवप्रयाग- विनोद कंडारी (bjp)

धनोल्टी- प्रीतम सिंह पंवार (bjp)

धरमपुर- विनोद चमोली (bjp)

धारचूला- हरीश सिंह धामी ( cong)

डोईवाला- बृज भूषण गैरोला (bjp)

डीडीहाट- बिशन सिंह चुफाल (bjp)

द्वाराहाट – मदन सिंह बिष्ट (cong)

गदरपुर- अरविंद पांडे (bjp)

गंगोलीहाट – फकीर राम (bjp)

गंगोत्री – सुरेश सिंह चौहान (bjp)

घनसाली- शक्ति लाल शाह (bjp)

हल्द्वानी – सुमित हृदेश (cong)

हरिद्वार – मदन कौशिक (bjp)

हरिद्वार ग्रामीण – अनुपमा रावत (cong)

जागेश्वर- मोहन सिंह (bjp)

जसपुर – आदेश सिंह चौहान (cong)

झबरेड़ा – वीरेंद्र कुमार (cong)

ज्वालापुर- रवि बहादुर (cong)

कालाढूंगी – बंशीधर भगत (bjp)

कपकोट- सुरेश गढ़िया (bjp)

कर्णप्रयाग – अनिल नौटियाल (bjp)

काशीपुर- त्रिलोक सिंह चीमा ( bjp)

केदारनाथ- शैला रानी रावत (bjp)

खानपुर- उमेश शर्मा (निर्दलीय)

खटीमा- भुवन चंद्र कापडी (cong)

किच्छा- तिलक राज बेहड़ (cong)

कोटद्वार- रितु खंडूरी (bjp)

लक्सर- शहजाद (bsp)

लाल कुआं- मोहन सिंह बिष्ट (bjp)

लैंसडाउन- दिलीप रावत (bjp)

लोहाघाट- खुशाल सिंह (cong)

मंगलौर – सरवत करीमअंसारी (bsp)

मसूरी- गणेश जोशी (bjp)

नैनीताल – सरिता आर्या (bjp)

नानकमत्ता- गोपाल सिंह राणा (cong)

नरेंद्र नगर – सुबोध उनियाल (bjp)

पौड़ी – राजकुमार पोरी (bjp)

पिरान कलियर – फुरकान अहमद (cong)

पिथौरागढ़ – मयूख महर (cong)

प्रताप नगर – विक्रम सिंह नेगी (cong)

पुरोला – दुर्गेश्वर लाल (bjp)

रायपुर- उमेश शर्मा काऊ (bjp)

राजपुर रोड – खजान दास (bjp)

रामनगर- दीवान सिंह बिष्ट (bjp)

रानीखेत- प्रमोद नैनवाल (bjp)

ऋषिकेश- प्रेमचंद्र अग्रवाल (bjp)

रुड़की – प्रदीप बत्रा (bjp)

रुद्रप्रयाग- भरत सिंह चौधरी (bjp)

रुद्रपुर- शिव अरोड़ा (bjp)

सहसपुर- सहदेव सिंह पुंडीर (bjp)

सल्ट- महेश जीना (bjp)

सितारगंज – सौरभ बहुगुणा (bjp)

सोमेश्वर- रेखा आर्य (bjp)

श्रीनगर – धन सिंह रावत (bjp)

टिहरी – किशोर उपाध्याय (bjp)

थराली- भोपाल राम टम्टा(bjp)

विकास नगर- मुन्ना सिंह चौहान (bjp)

यम्केश्वर- रेनू बिष्ट (bjp)

यमुनोत्री- संजय डोभाल ( निर्दलीय)

वहीं इन नतीजों में भाजपा के पाले में 47 सीटें, कांग्रेस 19 सीटों पर सिमटी। साथ ही दो सीटों पर निर्दलीय और दो पर बसपा कब्जा जमाने में कामयाब हुई।

केंद्रीय टीम ने किया सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

0

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को परखने के लिए गुरुवार को केंद्रीय टीम निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंची। राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की दो सदस्यीय टीम दो दिन अस्पताल का गहनता से निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपेगी। गुरुवार सुबह 10 बजे दो सदस्यीय टीम में शामिल डा. सरिता और एस रजीना ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां मुख्यद्वार पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश सिंह राणा ने टीम सदस्यों का स्वागत किया। राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की महिला सदस्यों ने अस्पताल की ओपीडी में प्रवेश किया और व्यवस्थाएं देखीं। अस्पताल के लेबर रूम और आपरेशन थिएटर का सदस्यों ने अलग-अलग निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद स्टाफ से स्वास्थ्य सेवा संबंधी फीडबैक लिया। राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड केंद्र सरकार की सदस्य डा. सरिता ने बताया कि उनका गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन का दौरा है। छह बिंदु हैं जिनका निरीक्षण करना है। इनमें लेबर रूम, प्रसव ऑपरेशन थियेटर, सामान्य आपरेशन थियेटर, अंतररोगी विभाग, जच्चा बच्चा वार्ड और सामान्य प्रशासन की व्यवस्था की जांच होगी। इस पर रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी। केंद्र के निर्धारित मानकों की कसौटी प सरकारी अस्पताल खरा उतरता है तो तीन साल तक प्रति बेड 10 हजार की आर्थिक सहायता मिलेगी। मौके पर जिला सलाहकार डा. अमित, डा. संतोष भाष्कर आदि मौजूद रहे।

उत्तराखण्ड़ में तीनों मुख्यमंत्री चेहरों को जनता ने नकारा

0

देहरादून, उत्तराखंड में एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी के मिथक को तोड़ कर भाजपा दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। इस बार एक बड़ा उलटफेर भी हुआ है वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे चुनाव हार गए हैं। तीनों मुख्यमंत्री चेहरों को जनता ने नकार दिया है।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में राज्य की जनता ने जहां लगातार दूसरी बार भाजपा के पक्ष में जनादेश दिया है ,उत्तराखंड में चुनाव से जुड़ा सबसे ​बड़ा मिथक टूटा है कि कोई भी पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में नहीं आती। लेकिन बड़ा उलटफेर यह हुआ कि पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़ा और वह पहले राउंड की मतगणना के बाद से ही लगातार वोटों की गिनती में पिछड़ते हुए आखिरकार चुनाव हार गए। यही नहीं, उत्तराखंड में यह अनोखा चुनाव हुआ है क्योंकि कांग्रेस के चुनाव अभियान के प्रमुख रहे हरीश रावत भी अपना चुनाव हार चुके हैं और आम आदमी के मुख्यमंत्री फेस अजय कोठियाल भी चुनाव हार गए हैं।

मदन कौषिक ने पाचवी बार हरिद्वार सीट पर जीत दर्ज कर फहराया भाजपा का परचम

0

हरिद्वार 10 मार्च (कुलभूषण) हरिद्वार विद्यान सभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के मदन कौषिक ने पांचवी बार जीत का परचम फहराकर इस सीट पर कांग्रेस के सतपाल ब्रहमचारी को दूसरी बार मात दी प्रदेष अध्यक्ष मदन कौषिक 2002 से लगातार इस सीट पर जीत दर्ज कर अपनी पकड को एक बार फिर साबित करने में कामयाब रहे है।
चुनाव परिणाम की घोशणा के बाद मतगणना स्थल पर पत्रकारो से बात करते हुए मदन कौषिक ने अपनी जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता को देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विष्वास व्यक्त करते हुए प्रदेष सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यो पर अपनी सहमति देते हुए प्रदेष में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत देकर सरकार बनाने का मार्ग प्रषस्त किया है जिसके लिए वह प्रदेष की जनता को नमन करते हुए दिल से प्रदेष की जनता का आभार व्यक्त करते है।
हरिद्वार विद्यान सभा सीट पर इस बार काग्रेस व भाजपा के बीच प्रतिश्ठा से जोड कर इस सीट को देखा जा रहा था जिसके चलते एक बार फिर प्रदेष भाजपा अध्य़क्ष मदन कौषिक ने कांग्रेस को राजनैतिक पटल पर पटखनी देकर भाजपा के परचम को फहराया है
मदन कौषिक की जीत से उत्साहित कार्यकर्त्ता ने भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व से पूरजोर मांग करते हुए मदन कौषिक को प्रदेष का मुख्यमंत्री बना प्रदेष सरकार की बागडोर सौंपने की मांग की समर्थको का कहना है कि प्रदेष अध्यक्ष मदन कौषिक के नेतृत्व में लडे गये चुनावों में भाजपा ने प्रदेष में षानदार जीत दर्ज करते हुए एक नया अध्याय रचा है जिसके चलते प्रदेष में भाजपा को भारी सफलता मिली है ऐसे में पार्टी हाई कमान को मदन कौषिक के नेतृत्व में प्रदेष सरकार का गठन कर उन्हे मुख्यमंत्री घोशित कर उनके अनुभव का लाभ प्रदेष के विकास के लिए लेना चाहिए इसके साथ ही मदन कौषिक के समर्थको ने डोल नगाडे बजाकर खुषी का इजहार किया
वही हरिद्वार ग्रामीण सीट पर कंाग्रेस की अनुपमा रावत ने प्रदेष सरकार में दिग्गज कैबनेट मंत्री रहे स्वामी यतीष्वरानंद महाराज को हराकर 2017 में चुनावी समर में हारे प्रदेष अपने पिता व प्रदेष के पूर्व मुख्यमंत्री हरीष रावत की हार का बदला लिया इस अवसर पर अनुपमा रावत ने कहा की वह क्षेत्र में विकास के अधूरे छुटे कार्यो को पूरा कराने की बात को जनता के बीच लेकर गयी थी जिसे पूरा करने के लिए वह कार्य करेगी उन्होनेे कहा कि उन्होनेे कभी बदले की भावना को लेकर चुनाव नही लडा विकास कार्य उनकी प्राथमिकता रहे है जिसके चलते क्षेत्र की जनता ने उन्हे अपना आर्षीवाद दिया है जिसके लिए वह क्षेत्र की जनता को प्रणाम कर उनका आभार व्यक्त करती है।
रानीपुर बीएचईएल सीट पर भारतीय जनता पार्टी के आदेष चौहान ने कांग्रेस ने राजबीर सिंह को हराकर जीत दर्ज की