Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowमदन कौषिक ने पाचवी बार हरिद्वार सीट पर जीत दर्ज कर फहराया...

मदन कौषिक ने पाचवी बार हरिद्वार सीट पर जीत दर्ज कर फहराया भाजपा का परचम

हरिद्वार 10 मार्च (कुलभूषण) हरिद्वार विद्यान सभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के मदन कौषिक ने पांचवी बार जीत का परचम फहराकर इस सीट पर कांग्रेस के सतपाल ब्रहमचारी को दूसरी बार मात दी प्रदेष अध्यक्ष मदन कौषिक 2002 से लगातार इस सीट पर जीत दर्ज कर अपनी पकड को एक बार फिर साबित करने में कामयाब रहे है।
चुनाव परिणाम की घोशणा के बाद मतगणना स्थल पर पत्रकारो से बात करते हुए मदन कौषिक ने अपनी जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता को देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विष्वास व्यक्त करते हुए प्रदेष सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यो पर अपनी सहमति देते हुए प्रदेष में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत देकर सरकार बनाने का मार्ग प्रषस्त किया है जिसके लिए वह प्रदेष की जनता को नमन करते हुए दिल से प्रदेष की जनता का आभार व्यक्त करते है।
हरिद्वार विद्यान सभा सीट पर इस बार काग्रेस व भाजपा के बीच प्रतिश्ठा से जोड कर इस सीट को देखा जा रहा था जिसके चलते एक बार फिर प्रदेष भाजपा अध्य़क्ष मदन कौषिक ने कांग्रेस को राजनैतिक पटल पर पटखनी देकर भाजपा के परचम को फहराया है
मदन कौषिक की जीत से उत्साहित कार्यकर्त्ता ने भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व से पूरजोर मांग करते हुए मदन कौषिक को प्रदेष का मुख्यमंत्री बना प्रदेष सरकार की बागडोर सौंपने की मांग की समर्थको का कहना है कि प्रदेष अध्यक्ष मदन कौषिक के नेतृत्व में लडे गये चुनावों में भाजपा ने प्रदेष में षानदार जीत दर्ज करते हुए एक नया अध्याय रचा है जिसके चलते प्रदेष में भाजपा को भारी सफलता मिली है ऐसे में पार्टी हाई कमान को मदन कौषिक के नेतृत्व में प्रदेष सरकार का गठन कर उन्हे मुख्यमंत्री घोशित कर उनके अनुभव का लाभ प्रदेष के विकास के लिए लेना चाहिए इसके साथ ही मदन कौषिक के समर्थको ने डोल नगाडे बजाकर खुषी का इजहार किया
वही हरिद्वार ग्रामीण सीट पर कंाग्रेस की अनुपमा रावत ने प्रदेष सरकार में दिग्गज कैबनेट मंत्री रहे स्वामी यतीष्वरानंद महाराज को हराकर 2017 में चुनावी समर में हारे प्रदेष अपने पिता व प्रदेष के पूर्व मुख्यमंत्री हरीष रावत की हार का बदला लिया इस अवसर पर अनुपमा रावत ने कहा की वह क्षेत्र में विकास के अधूरे छुटे कार्यो को पूरा कराने की बात को जनता के बीच लेकर गयी थी जिसे पूरा करने के लिए वह कार्य करेगी उन्होनेे कहा कि उन्होनेे कभी बदले की भावना को लेकर चुनाव नही लडा विकास कार्य उनकी प्राथमिकता रहे है जिसके चलते क्षेत्र की जनता ने उन्हे अपना आर्षीवाद दिया है जिसके लिए वह क्षेत्र की जनता को प्रणाम कर उनका आभार व्यक्त करती है।
रानीपुर बीएचईएल सीट पर भारतीय जनता पार्टी के आदेष चौहान ने कांग्रेस ने राजबीर सिंह को हराकर जीत दर्ज की

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments