Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1026

नवरात्रों के पहले दिन ही कुट्टू के आटे से बने पकवान से कई लोग बीमार, 78 अस्पताल में हुये भर्ती

0

हरिद्वार, जनपद में इस बार नवरात्रों के पहले दिन ही कुट्टू का आटा खाने से लगभग सौ लोगों के बीमार होने की खबर सामने आई है। हिन्दू नववर्ष शुरू होने के साथ ही देश में नवरात्रि पर्व की धूम है, इस दौरान व्रती महिलायें उपवास में कुट्टू से बने पकवान खाती हैं, कुट्टू के मिलावटी आटे से बने पकवान खाने से हरिद्वार नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से क़रीब 100 से अधिक लोग बीमार हो गये जबकि 78 बीमारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ चंदन मिश्रा का कहना है कि मरीजों को उपचार देना शुरू कर दिया गया है। कुछ की हालात ज्यादा खराब है। समय पर इलाज शुरू कर दिया गया है। जिससे मरीजों को जल्द राहत मिल सकेगी। वहीं जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कूटू के आटे से बने पकवान खाकर बीमार हुए हुए लोगों से अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना और तत्काल प्रभाव से हरिद्वार में कूटू के आटे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं।
बता दें कि नवरात्रि पर्व पर कुट्टू का आटा भारी मात्रा में बिकता है। इसके खरीदारों की भारी संख्या होती है, लेकिन इस दौरान खाद्य सामग्री में मिलावट की खबरें भी सामने आती हैं।

प्रदेश में सरकारी एवं प्राइवेट एंबुलेंस के लिए किराए की समान दर जल्द तय करेगी सरकार

0

देहरादून, स्वास्थ्य सुविधा के अन्तर्गत पिछले दिनों कोरोनाकाल में जहां अस्पतालों की मनमानी से आम जनता त्रस्त रही, वहीं मरीज को लाने ले जाने में भी जबरदस्त धांधली की गयी, जिसकी शिकायत सरकार को भी की गयी, जिसको लेकर अब प्रदेश सरकार सख्त हो गयी और अब उत्तराखंड में एंबुलेंस के किराए के नाम पर मरीजों से हो रही लूट बंद होगी। सरकाल शीघ्र ही सरकारी एवं प्राइवेट एंबुलेंस के लिए किराए की समान दर तय करने जा रही है।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देश दिए हैं। विभाग के अधिकारियों की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कई मरीज एंबुलेंस के नाम पर लूट की शिकायत करते हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एम्बुलेंस का किराया तय कर इसमें एकरूपता लाई जाए। विदित है कि इमरजेंसी के समय सरकारी अस्पतालों में कई बार एंबुलेंस नहीं मिल पाती। ऐसे में लोगों को प्राइवेट एंबुलेंस लेनी पड़ती है। लेकिन इसका किराया मनमाना होता है।
गौरतलब हो कि कोविड काल में कई जिलाधिकारियों ने एंबुलेंस के रेट तय भी किए थे। लेकिन उसमें भी एकरूपता नहीं है। कहीं 15 रुपये तो कहीं 20 रुपये का रेट प्रति किमी का रेट तय किया गया है। जबकि कई ऐसे जिले हैं जहां रेट तय ही नहीं हैं। इसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर एक समान रेट तैयार करने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में जल्द स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जाए, एंबुलेंस के नाम पर मनमाना किराया केवल प्राइवेट अस्पताल ही नहीं ले रहे हैं। बल्कि सरकारी अस्पतालों में भी किराए की एक समान व्यवस्था नहीं है। एक अस्पताल से दूसरे सरकारी अस्पताल में मरीजों को रेफर करने पर लोगों से ओपीडी पर्चे के आधार पर शुल्क लिया जाता है। जो अलग अलग है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री ने इसमें भी एकरूपता लाने के निर्देश दिए हैं। पहाड़ और मैदान के आधार पर प्रतिकिमी अलग अलग दर तय करने को कहा गया है। अब देखना होगा कि प्रदेश सरकार कब राज्य में एंबुलेंस के किराये की समान दर तय करेगी |

 

मुख्यमंत्री ने किया श्री हरि पंचांग का विमोचनमुख्यमंत्री ने किया श्री हरि पंचांग का विमोचन

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री आवास में पर्वतीय परंपराओं पर आधारित श्री हरि पंचांग का विमोचन किया गया। मुख्यमंत्री ने पंचांग को उपयोगी बताते हुए उसके प्रकाशक टीम को बधाई दी।

एस.के.पी. प्रोजेक्ट प्रा. लिमिटेड वडोदरा गुजरात के सी.एम.डी. श्री एस.सी पांडे के सहयोग से पं. पंकज दुर्गापाल द्वारा यह पंचांग तैयार किया गया है। श्री एस.सी पांडे ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके द्वारा “आवाज सुनो पहाड़ों की” कार्यक्रम के माध्यम से प्रवासी पर्वतीय निवासियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

कांग्रेसियों ने दिया महंगाई के खिलाफ धरना, सब्जी, सिलेंडर और पेट्रोल रखकर किया प्रदर्शन

0

देहरादून, लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ धरना दिया। कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विधायक प्रीतम सिंह के अध्यक्षता में आयोजित धरने पर कांग्रेस राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। कांग्रेसियों ने धरना स्थल पर सब्जी, सिलेंडर और पेट्रोल रखकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार ने चुनाव खत्म होते ही कम समय में इतनी अधिक महंगाई बढ़ा दी है। जन ता महंगाई के कारण त्रस्त है। मांग करते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी को मद्देनजर रखते हुए सरकार को महंगाई पर लगाम लगानी चाहिए। जिससे कि पहले से ही त्रस्त हो रही जनता को और मुश्किलों का सामना न करना पड़े।

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आज बाजार में सभी चीजों के दाम बढ़े है। रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाले हर छोटी या बड़ी चीज को महंगा किया गया है। पेट्रोल डीजल से लेकर बच्चों के किताबे भी महंगी कर दी है। बढ़ती महंगाई के कारण दून के होटल-रेस्टोरेंट में खाना 10 फीसदी महंगा हुआ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि देहरादून के होटल और रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए जल्द आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी क्योंकि दाम 10 फीसदी बढ़ने वाले हैं। इसे लेकर होटल एसोसिएशन फैसला लिया है जिसे लागू किया जाएगा।

उल्लेखनीय हो कि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद होटल-रेस्टोरेंट में खाना महंगा होने वाला है। पांच से 10 फीसदी तक दामों पर असर पड़ेगा। इसको लेकर होटल एसोसिएशन ने फैसला ले लिया है। अगले कुछ दिनों में दाम बढ़ जाएंगे। देहरादून में शुक्रवार को कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 254 रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद सिलेंडर के दाम 2296 रुपये पहुंच गए हैं। लगातार कमर्शियल सिलेंडर के दामों में इजाफा हो रहा था।

इससे पहले मार्च की शुरुआत में 105 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। गैस सिलेंडर में 350 रुपये और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद होटल और रेस्टोरेंट में मिलने वाले खाद्य पदार्थ के दामों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। क्योंकि होटल-रेस्टोरेंट में कॉमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल होता है। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सहानी ने बताया कि पांच फीसदी दामों में इजाफा किया जाएगा। दून होटल एसोसिएशन के महासचिव राजेश भारद्वाज ने बताया कि होटल में खाने के दामों को 10 फीसदी बढ़ाने जा रहे हैं।

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा और गोदावरी थापली ने कहा कि जल्द से जल्द महंगाई को नियंत्रण में ना लिया गया तो उग्र आंदोलन प्रदेशभर में किया जाएगा। धरने में डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ. विजेंद्र पाल, एलपी रतूड़ी, दीप वोहरा, पार्षद निखिल कुमार, कोमल वोहरा, आरुषि सुंदरियाल, मनोज फुलारा, डॉ. विजेंद्र पाल, सावित्री थापा, सविता सोनकर, अशोक, दीपक थापा, संजय काला, विक्की, मुकेश सोनकर, अमीचंद सोनकर, अशोक शर्मा, यश रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

 

उक्रांद ने स्वास्थ्य सचिव का फूंका पुतला, तत्काल निलंबित करने की रखी मांगMay be an image of 8 people, people sitting, people standing, fire and outdoors

देहरादून, डाक्टर निधि उनियाल के साथ अभद्रता मामले में स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय घिरते नजर आ रहे हैं, दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय की वरिष्ठ महिला चिकित्सक निधि उनियाल के साथ उनकी पत्नी द्वारा की गई अभद्रता के मामले में उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्त्‍ताओं ने शनिवार को द्रोण चौक पर स्वास्थ्य सचिव का पुतला फूंका। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को तत्काल निलंबित करने की मांग की।

उक्रांद युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि प्रदेश में नौकरशाही पूरी तरह हावी है। दून अस्पताल की महिला डाक्टर के साथ स्वास्थ्य सचिव की पत्नी ने अपने घर पर शर्मनाक बर्ताव किया, उसकी उक्रांद कड़ी निंदा करता है। शासन में बैठे नौकरशाह प्राकृतिक संसाधनों के साथ ही राज्य का वातावरण खराब कर रहे हैं। कहा कि स्वास्थ्य सचिव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए न सिर्फ महिला डाक्टर का तबादला किया, बल्कि मातृशक्ति का अपमान भी किया। यह अधिकारी एनएच-74 घोटाले में भी संलिप्त पाए गए थे। उक्रांद ने मांग की कि ऐसे अधिकारी को तत्काल प्रभाव से शासन से हटाया जाना चाहिए। साथ ही एनएच घोटाले की भी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। एक सप्ताह के भीतर यदि उक्त अधिकारी को सस्पेंड नहीं किया गया तो उक्रांद आंदोलन शुरू करेगा। पुतला फूंकने वालों में दल के केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, बृज मोहन सजवाण, योगेश शुक्ला, लताफत हुसैन, सुरेश आर्य, विरेश चौधरी आदि उपस्थित थे।

अचानक टूटी लक्ष्मण झूला की सपोर्टिंग वायर, आवाजाही हुई बंद, पुल पर सिर्फ पैदल चलने की छूट

0

ॠषिकेश, उत्तराखण्ड़ के दो जिलों को जोड़ने वाला गंगा नदी पर बना लक्ष्मण झूला पुल की सपोर्टिंग वायर रविवार को अचानक टूट गई। जिससे पुल पर आवाजाही रोक दी गई है। प्रशासन ने लोगों की समस्या को देखते हुये इस पुल पर सिर्फ पैदल चलने की छूट प्रदान की गई थी। गौरतलब हो कि टिहरी और पौड़ी जनपद को जोड़ने वाले अपनी उम्र पूरी कर चुके लक्ष्मण झूला पुल को शासन की ओर से इससे पहले 13 जुलाई 2019 को बंद कर दिया गया था।

अब जबकि स्थानीय नागरिकों की समस्या को देखते हुए इस पर सिर्फ पैदल चलने की आवाजाही की छूट प्रदान की गई थी। इस पुल के निर्माण के लिए चंडीगढ़ की एक कंपनी को काम दिया गया था। पुल के निर्माण का टेंडर ही विवादित हो गया था, जिसे हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से उच्च न्यायालय में चुनौती देते हुए इस पर विभागीय अधिकारियों पर अदालत की अवमानना का केस दायर किया गया था।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नए पुल के निर्माण का काम पुराने पुल के ठीक बगल में हो रहा है। जिसमें खुदाई का काम चल रहा है। कंपनी की ओर से भारी भरकम मशीनें मौके पर लगाई गई हैं। मिट्टी उठाने वाली करीब 600 किलो वजनी बकेट से टकराकर पुल का संतुलन बनाने वाली तार रविवार की दोपहर टूट गई, जिससे पुल का संतुलन बिगड़ गया।

सूचना पाकर मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। संभावित खतरे को देखते हुए इसमें आमजन की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। पुल के बंद होने से लक्ष्मण झूला और तपोवन के बीच पैदल संपर्क समाप्त हो गया है।
वहीं ग्राम पंचायत के पूर्व सदस्य अमित भारद्वाज ने इस मामले में कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस क्षेत्र में भारी भरकम मशीनों के इस्तेमाल करने से यहां बने पुराने भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से पुल की शीघ्र मरम्मत कर स्थानीय लोग के लिए आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं लोक निर्माण विभाग टिहरी गढ़वाल के अधिकारी वस्तु स्थिति का पता लगा रहे हैं ।

 

 

स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है। जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी जीवन भी स्वस्थ रहेगा : प्रोेफेसर राजवंशी

ॠषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत पौधारोपण और स्वच्छता शपथ आदि कार्यक्रम हुए। इस दौरान संस्थान के निदेशक प्रोेफेसर अरविन्द राजवंशी जी ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है। जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी जीवन भी स्वस्थ रहेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के तहत देशभर के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में एम्स ऋषिकेश में पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मरीजों, उनके तीमारदारों व अन्य नागरिकों को स्वच्छता अपनाने को लेकर जागरुक किया गया। बीते शुक्रवार (1 अप्रैल) से शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़े के पहले चरण में संस्थान में कार्यरत समस्त स्टाफ ने शपथ लेकर अस्पताल परिसर में शत-प्रतिशत स्वच्छता अपनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर अपने संदेश में एम्स निदेशक प्रोफेसर अरविन्द राजवंशी जी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के अनुरूप देश को स्वच्छ व विकसित बनाने लिए हम सभी को एकजुट होकर स्वच्छता अपनाने के प्रति संकल्पित होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है, जब हम अपने और अपने समाज में स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए मिशन के रूप में मिलकर कार्य करें।

डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता जी ने कहा कि अपने चारों ओर स्वच्छता अपनाने और स्वच्छता बनाए रखने से हम कोरोना संक्रमण से भी बचाव कर सकते हैं। कोविड से बचाव के लिए भी अपने हाथों, मुंह और आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखना बेहद जरूरी है।

चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर अश्वनी कुमार दलाल जी ने स्वच्छता के प्रति आम लोगों को जागरुक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अस्पताल के विभिन्न वार्डों और परिसर में भी पूर्ण स्वच्छता बरतने और साफ-सफाई अपनाने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

अस्पताल प्रशासन के प्रोफेसर यूबी मिश्रा जी ने स्वच्छता के प्रति जागरुकता को एक अभियान के तौर पर संचालित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हमें स्वयं से ही करनी होगी। यदि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता को अपनाएगा तो बीमारियों का दुष्प्रभाव स्वतः ही कम हो जाएगा।
संस्थान के उप निदेशक प्रशासन ले. कर्नल एआर मुखर्जी जी ने बताया कि स्वच्छता के अभाव में हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेने लगती हैं। इस दौरान पर्यावरण की स्वच्छता बनाए रखने हेतु अस्पताल परिसर में पौधारोपण भी किया गया। संस्थान में आयोजित कार्यक्रम के तहत संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों, फैकल्टी सदस्यों और अन्य कर्मचारियों ने शत-प्रतिशत स्वच्छता बनाए रखने हेतु स्वच्छता की शपथ ली।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ के अलावा, हेल्थ केयर वर्कर्स, प्रशासनिक स्टाफ, सपोर्टिंग स्टाफ, तकनीशियन, स्वच्छता टीम, संक्रमण नियन्त्रण टीम, डायटीशियन आदि सभी विभागों द्वारा स्वच्छता के प्रति जन जागरुकता अभियान में प्रतिभाग किया जा रहा है।

स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न विभागों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, एमएस प्रो. अश्वनी कुमार दलाल, प्रो.यूबी मिश्रा, संस्थान के उप निदेशक अच्युत रंजन मुखर्जी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत, वित्तीय सलाहकार कमांडेंट पीके मिश्रा, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, विधि अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय, डीडीओ संदीप कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत इन्द्रजीत सिंह, डीएमएस डॉ. अनुभा अग्रवाल, डॉ. पूजा भदौरिया, दीपक, नर्सिंग ऑफिसर अज्जो उन्नीकृष्णनन, सुरक्षा अधिकारी पीएस राणा, कामिनी, रम्या, रमेश आदि मौजूद थे।

 

जरूरतमंदों को वितरित किया महीने भर का राशन,भेंट स्वरूप दी भगवान गणेश की मूर्ति

चंडीगढ़, राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन ने एक ओर जहां पीएम मोदी की गरीब कल्याण अन्न योजना से प्रेरणा लेते हुए सेक्टर 31 व 32, 46 तथा फैदा गांव में आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरण अभियान के तहत एक महीने का राशन वितरित किया, वहीं संगठन द्वारा नव वर्ष, गुड़ी पड़वा एवं चैत्र रामनवमी के शुभ अवसर पर मातारानी के शुभ आशीर्वाद से लोगों में भगवान गणेश जी की मूर्तियां भेंट स्वरूप वितरित की गई। संगठन की प्रदेश संयोजक रश्मी पूनिया जी के निर्देशानुसार यह अभियान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हिमांशु पुनिया तथा संगठन की प्रदेश महिला अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज के नेतृत्व में आयोजित किया गया। संगठन के इस नेक काम में संगठन के आदित्य ठाकुर जी प्रदेश महासचिव ने पूरी निष्ठा ,ईमानदारी से भरपूर योगदान दिया। संगठन द्वारा वितरित राशन में महिलाओं को आटा, चावल, चीनी, रिफाइंड तेल, चने की दाल, चायपती, नमक, मिक्स दाल आदि जैसे जरूरी घरेलू सामान दिया गया।

इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हिमांशु पुनिया तथा संगठन की प्रदेश महिला अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज ने बताया कि संगठन आर्थिक रूप से कमजोर,नि:सहाय एवं जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद के लिए कटिबद्ध है।

खास खबर : प्रदेश में सफाई कर्मियों का मानदेय बढ़ा, अब मिलेंगे 500 रुपए प्रतिदिन

0

चंपावत, सत्ता संभालते ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव में किये गये वायदों को निभाने की और आगे बढ़ रहे हैं, शनिवार को चंपावत में उन्होंने ऐलान किया राज्य में सफाई कर्मचारियों का मानदेय अब बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है, भाजपा विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान यह वादा किया गया था।
चंपावत के बनबसा में धामी ने कहा कि हमारे चुनावी वादे के अनुरूप, हमने सरकार बनाने के बाद सफाई कर्मचारियों के लिए 500 रुपए प्रतिदिन मानदेय के बारे में एक आदेश जारी किया है। उन्हें अब 500 रुपए प्रतिदिन मानदेय मिलेगा।

इसी साल 5 जनवरी को धामी ने घोषणा की थी कि सफाई कर्मचारियों का मानदेय मौजूदा 350 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति दिन किया जाएगा। इसके साथ ही धामी ने सफाई कर्मियों की अन्य समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड ‘स्वच्छकर कर्मचारी संघ’ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान यह घोषणा की।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद पुष्कर सिंह धामी ने इसी साल 23 मार्च को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कई घोषणाएं की हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा कि देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का निर्माण जल्द पूरा कर लिया जाएगा, जिससे देहरादून-दिल्ली के बीच यात्रा का समय घटकर महज ढाई घंटे रह जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार 2025 तक उत्तराखंड को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्यपाल के अभिभाषण में उल्लिखित शासन के एजेंडे के साथ-साथ राज्य की जनता से किए गए वादों और संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कलियुग में रामनाम संकीर्तन सबसे श्रेष्ठ: मोरारी बापू

0

हरिद्वार 3 अप्रैल (कुलभूषण) पतंजलि विश्वविद्यालय में मानस गुरुकुल विषय पर आयोजित रामकथा का शुभारंभ हनुमान चालिसा से हुआ। कार्यक्रम में मोरारी बापू ने कहा कि रामनाम सरल तो है किन्तु यह महामंत्र है बीजमंत्र है। कलियुग में रामनाम संकीर्तन सबसे श्रेष्ठ है। मानस गुरुकुल विषय के क्रम में पूज्य मोरारी बापू ने गुरु गुरुकुलए गुरु.शिष्य परंपरा की महत्ता को बताया।
बापू ने बताया कि रामचरित मानस में गुरुकुल कोई शब्द ही नहीं हैए वहाँ गुरु गृह का उल्लेख है। उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से पढ़ने आए पतंजलि गुरुकुलम् व पतंजलि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कि आप यहाँ इस मानसिकता से आएँ कि गुरु के गृह आ रहे हैं। गुरुः गृह और गुरुगृह में मौलिक अन्तर है। गुरुः गृह सांसारियों का घर है जिसमें भोग की प्रधानता रहती है वहीं गुरुगृह संन्यासियों का घर है जहाँ योग की प्रधानता होती है। संसारियों के घर में किसी न किसी मुद्दे पर संघर्ष की स्थिति रहती है। गुरुगृह में शान्तिए प्रसन्नता व समर्पण की प्रधानता रहती है। संसारियों के घर में रिश्ते.नाते आदि सम्बंध होते हैं और सम्बंध में बंधन रहता है वहीं गुरुगृह एक आध्यात्मिक सम्बंध प्रदान करता है जिसमें निश्चित दूरी रहती है स्वतंत्रता रहती है।
इस अवसर पर स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि रामकथा का यह पावन अनुष्ठान और चैत्र नवरात्र में एक समर्थ गुरु का आश्रय परम सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि गुरु सत्ता व प्रभु सत्ता के साथ हमारी एकात्मता के स्वर हमारे वेदों ने गाए हैं। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि रामायण रामचरित मानस श्रीमद्भगवदगीता आदि अभी तक जितने भी कालजयी ग्रन्थ लिखे गए हैं ये मात्र किसी एक व्यक्ति का पुरुषार्थ नहीं हो सकता। इसके पीछे पूरी समष्टि में भगवान का विधान कार्य कर रहा है। उस विधान के अनुरूप युगधर्म के अनुरूप बापू जैसे समर्थ गुरु हमारे साथ हैं यह पतंजलि योगपीठ ही नहीं पूरे भारत का सौभाग्य है।
इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण उत्तराखण्ड कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावतए उनकी धर्मपत्नि दीपा रावत व पुत्र साध्वी आचार्या देवप्रिया प्रोण् महावीर अग्रवालए ललित मोहन व शशी मोहन विश्वविद्यालय के अधिकारीए शिक्षकगणए कर्मचारी तथा छात्र. छात्राओंए पतंजलि संन्यासाश्रम के संन्यासी भाई व साध्वी बहनों व विभिन्न प्रांतों से पधारे हजारों श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण का लाभ लिया।

सौम्या ने किया परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त

0

हरिद्वार 3 अप्रैल (कुलभूषण) दि आर्यन एकेडमी ज्वालापुर की छात्रा सौम्या एवं सुरभी ने कक्षा सात में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर परीक्षा में सफलता प्राप्त की इस मौके पर एकेडमी की प्राचार्या शालिनी त्यागी नगर निगम पार्षद नागेन्द्र राणा पूर्व मेयर हरिद्वार मनोज गर्ग ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की विदित हो की दोनों जुड़वा बहने शुरू से ही पढ़ाई में गहन रुचि रखने के चलते सर्वोच्च प्रदर्शन शिक्षा के क्षेत्र में कर रही है। बच्चियों के पिता संजय कुमार गुरुकुल कांगडी सम विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं

राख हो रहे जंगल: थलासू गाँव के जंगलों में लगी आग, सैकड़ों हेक्टेयर जंगल वनाग्नि की भेंट चढ़े

0

(गौरव वशिष्ठ)

रुद्रप्रयाग, प्रदेश में गर्मी का तापमान धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है, बढ़ते तापमान के साथ वन विभाग की भी परेशानियां बढ़ने लग गयी, क्योंकि इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों के जंगलों में आग लगने की घटनायें बढ़ जाती है, रविवार दोपहर में रुद्रप्रयाग जिले के थलासू गाँव के जंगलों में आग लग गयी, जिसकी चपेट मेी सैकड़ों हेक्टेयर जंगल वनाग्नि की भेंट चढ़ रहे हैं। क्षेत्रीय गाँव के जंगल अभी भी भीषण आग की चपेट में हैं, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी इससे काफी नुकसान हो रहा है. वहीं जंगलों में रहने वाले पशु पक्षी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं | हरे भरे रहने वाले थलासू गाँव के जंगल इन दिनों बुरी तरह से जल रहे हैं | थलासू गाँव के जंगलों में लगी आग के कारण क्षेत्र चारों ओर सिर्फ धुंआ ही धुंआ है | वन प्रशासन को शीघ्र आग पर काबु करने की कार्रवाही करनी चाहिये ताकि वनाग्नि के विकराल होते स्वरूप को रोका जा सके, क्षेत्रीय लोग जल्द से आग बुझाने में प्रशासन की मदद के लिये गुहार लगा रहे हैं |

कार और बाइक की भिडन्त, दोनों वाहनों में लगी आग, एक की मौत, एक गंभीर घायल

0

देहरादून, जनपद के सेलाकुंई बाजार में एक पेट्रोल पंप के पास सहसपुर की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक ने कार को टक्‍कर मार दी। टक्कर के कारण दोनों वाहनों में आग लग गई। वहीं, बाइक सवार गंभीर सवार छत्‍तीसगढ़ निवासी दोनों छात्रों को निजी वाहन से सुभारती अस्‍पताल ले जाया गया, जिसमें से संजय श्रीवास्तव पुत्र शेखर श्रीवास्तव निवासी कोंडा छत्तीसगढ़ की मौत हो गई। जबकि रेफर के बाद प्रियांशु जायसवाल पुत्र मनोज जायसवाल निवासी वैकुंड पुर छत्तीसगढ़ का इलाज सिनर्जी में चल रहा है। दोनों डीबीएस कालेज सेलाकुंई में बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र थे।
टक्‍करलगने के कारण बाइक में आग लग गई थी जिस कारण बाइक और कार दोनों जल गए। मौके पर फायर सर्विस को बुलाकर आग बुझा दी गई।

कोटद्वार के विकास का रोडमैप तैयार करें अधिकारी, लंबित योजनाएं समयबद्ध तरीके से पूर्ण की जाय : ऋतु खंडूड़ी

0

कोटद्वार, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने विभागीय अधिकारियों से कोटद्वार के विकास का रोडमैप तैयार कर लंबित योजनाओं को बेहतर गुणवत्ता व समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, सीवर व्यवस्थाओं का दुरुस्त होना आवश्यक है। उन्होंने क्षेत्र की टूटी सड़कों की मरम्मत करने व घर-घर तक पेयजल आपूर्ति एवं विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी जरूरी योजना के लिए विभाग के अधिकारियों की पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं को स्वीकृत कराए जाने को लेकर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता, शहरी विकास के सचिव व सिचाई विभाग के प्रमुख अभियंता से दूरभाष पर वार्ता भी की। विधानसभा अध्यक्ष ने नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी को अतिक्रमण के मुद्दे पर आमजन को बेवजह परेशान न करने के भी निर्देश दिए। कहा कि पंद्रह दिनों के भीतर वे पुन: अधिकारियों की बैठक लेंगी व विकास के रोडमैप पर चर्चा करेंगी |

इस अवसर पर सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार उपाध्याय, यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता मोहित डबराल, सिचाई विभाग के सहायक अभियंता केके राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोटद्वार पहुंची ॠतु खंडूड़ी, हुआ भव्य स्वागत

कोटद्वार, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं ने भाजपा की डबल इंजन की अहमियत को समझा है। 70 विधानसभाओं में 38 सीटों पर सबसे अधिक महिलाओं ने मतदान किया। कोटद्वार विधानसभा में भी पुरुषों के मुकाबले पांच हजार महिलाओं ने अधिक अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने पांच वर्षो में कोटद्वार को विकास की नई पहचान देने का आश्वासन दिया है। विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोटद्वार पहुंची विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण का भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यकत्र्ताओं ने कौड़िया चेक पोस्ट से नजीबाबाद रोड, झंडाचौक, बदरीनाथ मार्ग से होते हुए निगम के प्रेक्षागृह तक रैली निकाली। प्रेक्षागृह में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि टिकट फाइनल होने के बाद चौदह दिन में कोटद्वार की जनता ने उन पर अपना भरोसा जताया। जब वह चुनाव लड़ने के लिए कोटद्वार पहुंची थी तो कइयों ने कहा कि कोटद्वार में आपकी जमानत जब्त हो जाएगी। लेकिन, जब वह धरातल पर पहुंची तो कोटद्वार की जनता ने उन्हें हाथों-हाथ रखा और जनता का प्रेम देख उनके मन में कभी हार जैसा शब्द नहीं आया। ॠतु ने कहा कि श्री सिद्धबली बाबा के आशीर्वाद से ही उन्हें विधानसभा अध्यक्ष का पद मिला है। कहा कि अगले कुछ वर्षो में ही क्षेत्र की जनता को नया कोटद्वार देखने को मिलेगा। उनका मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार को बेहतर बनाना है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संपत रावत, जिला कोषाध्यक्ष गोविंद लड्ढा, कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, भाबर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, महामंत्री गौरव जोशी, पूनम खंतवाल, राजगौरव नौटियाल, वीरेंद्र रावत, अनीता आर्य, मानेश्वरी बिष्ट आदि मौजूद रहे।