Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowकोटद्वार के विकास का रोडमैप तैयार करें अधिकारी, लंबित योजनाएं समयबद्ध तरीके...

कोटद्वार के विकास का रोडमैप तैयार करें अधिकारी, लंबित योजनाएं समयबद्ध तरीके से पूर्ण की जाय : ऋतु खंडूड़ी

कोटद्वार, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने विभागीय अधिकारियों से कोटद्वार के विकास का रोडमैप तैयार कर लंबित योजनाओं को बेहतर गुणवत्ता व समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, सीवर व्यवस्थाओं का दुरुस्त होना आवश्यक है। उन्होंने क्षेत्र की टूटी सड़कों की मरम्मत करने व घर-घर तक पेयजल आपूर्ति एवं विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी जरूरी योजना के लिए विभाग के अधिकारियों की पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं को स्वीकृत कराए जाने को लेकर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता, शहरी विकास के सचिव व सिचाई विभाग के प्रमुख अभियंता से दूरभाष पर वार्ता भी की। विधानसभा अध्यक्ष ने नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी को अतिक्रमण के मुद्दे पर आमजन को बेवजह परेशान न करने के भी निर्देश दिए। कहा कि पंद्रह दिनों के भीतर वे पुन: अधिकारियों की बैठक लेंगी व विकास के रोडमैप पर चर्चा करेंगी |

इस अवसर पर सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार उपाध्याय, यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता मोहित डबराल, सिचाई विभाग के सहायक अभियंता केके राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोटद्वार पहुंची ॠतु खंडूड़ी, हुआ भव्य स्वागत

कोटद्वार, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं ने भाजपा की डबल इंजन की अहमियत को समझा है। 70 विधानसभाओं में 38 सीटों पर सबसे अधिक महिलाओं ने मतदान किया। कोटद्वार विधानसभा में भी पुरुषों के मुकाबले पांच हजार महिलाओं ने अधिक अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने पांच वर्षो में कोटद्वार को विकास की नई पहचान देने का आश्वासन दिया है। विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोटद्वार पहुंची विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण का भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यकत्र्ताओं ने कौड़िया चेक पोस्ट से नजीबाबाद रोड, झंडाचौक, बदरीनाथ मार्ग से होते हुए निगम के प्रेक्षागृह तक रैली निकाली। प्रेक्षागृह में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि टिकट फाइनल होने के बाद चौदह दिन में कोटद्वार की जनता ने उन पर अपना भरोसा जताया। जब वह चुनाव लड़ने के लिए कोटद्वार पहुंची थी तो कइयों ने कहा कि कोटद्वार में आपकी जमानत जब्त हो जाएगी। लेकिन, जब वह धरातल पर पहुंची तो कोटद्वार की जनता ने उन्हें हाथों-हाथ रखा और जनता का प्रेम देख उनके मन में कभी हार जैसा शब्द नहीं आया। ॠतु ने कहा कि श्री सिद्धबली बाबा के आशीर्वाद से ही उन्हें विधानसभा अध्यक्ष का पद मिला है। कहा कि अगले कुछ वर्षो में ही क्षेत्र की जनता को नया कोटद्वार देखने को मिलेगा। उनका मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार को बेहतर बनाना है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संपत रावत, जिला कोषाध्यक्ष गोविंद लड्ढा, कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, भाबर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, महामंत्री गौरव जोशी, पूनम खंतवाल, राजगौरव नौटियाल, वीरेंद्र रावत, अनीता आर्य, मानेश्वरी बिष्ट आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments