Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1027

दून लिटरेचर फेस्टिवल का दूसरा दिन : साहित्य प्रेमियों के लिए रहा रोमांचक, प्रसिद्ध पैनलिस्टों के सत्र किये गये आयोजित

0

देहरादून, दून लिटरेचर फेस्टिवल के चौथा संस्करण दून इंटरनेशनल स्कूल, रिवरसाइड कैंपस में आयोजित किया गया। फेस्टिवल के दूसरे दिन के दौरान इम्तिआज़ अली, प्रह्लाद कक्कड़, पीयूष पांडे, जोनथन गिल हैरिस सहित कई अन्य प्रसिद्ध पैनलिस्टों के सत्र आयोजित किये गए।

लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण इम्तिआज़ अली का एक दिलचस्प सत्र रहा। सत्र के दौरान इम्तिआज़ ने ऋचा अनिरुद्ध के साथ बातचीत करी। इस मौके पर इम्तिआज़ अली, समरांत विरमानी, वरुण गुप्ता, सुदीप मुख़र्जी द्वारा म्यूजिकल फिल्म श्जीना अभी बाकी हैश् की स्क्रीनिंग हुई। दर्शकों को संबोधित करते हुए इम्तिआज़ ने कहा, ष्जब मैं जमशेदपुर में था, तो मुझे ज्यादा इंटरनेशनल लगता था लेकिन आज जब मैं मुंबई में हूँ और काफी जगह घूम रहा हूं तो मुझे एहसास होता है की में एक छोटे शहर से हूँ। हम जैसे छोटे शहरों से आने वाले लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं। हमारी ज़रूरतें ज्यादा होती है और इसी वजह से हम सपने बड़े देखते हैं। हमें ऐसे लोगों से मिलने का मौका मिलता है जिनसे हम परिचित नहीं हैं। और जितने अधिक लोगों से आप मिलते हैं और जितनी अधिक जगहें आप घूमते हैं, आप उतने ही तजूर्बित होते जाते हैं।
आगे बताते हुए इम्तिआज़ ने साझा किया, ष्मैं क्लास में चुपचाप बैठा रहता था और अपने शिक्षकों का चेहरा देखता रहता था, और पढाई में बिलकुल मन नहीं लगा पाता था। मैं 9वीं कक्षा में फेल हो गया था और फेल होने के बाद, मुझे स्कूल जाते समय शर्मिंदगी होती थी। मैं 4 दिनों तक स्कूल के गेट के बाहर खड़ा रहा था। 9वी कक्षा की इस असफलता ने मेरे दिमाग को खोल दिया। आखिरकार मैंने उन विषयों में महारत हासिल कर ली, जिनसे मैं पहले डरता था जैसे की भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित। मेरी ज़िन्दगी का एक और मानना है कि अगर कभी मेरे साथ कुछ बुरा या नकारात्मक होता है तो मैं आमतौर पर निराश नहीं होता। ऐसा इसलिए है क्योंकि मुझे पता होता है कि अंत में मैं निश्चित रूप से इससे कुछ अच्छा ही हासिल करूंगा। दिन के दौरान एक और दिलचस्प सत्र चेंजिंग फेस ऑफ़ एडवरटाइजिंगश् का आयोजन किया गया जिसमें पीयूष पांडे और प्रह्लाद कक्कड़ ने काफी दिलचस्प बातों से मौजूद सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपनी नई किताब ओपन हाउस के बारे में बात करते हुए, पीयूष पांडे ने कहा, यह किताब उन हजारों सवालों का जवाब है जो मुझसे हर उस जगह पर पूछे जाते थे जहां मैं जाता था, चाहे वह स्कूल हो या हवाई अड्डे हों। लेकिन उन पलों में उत्तर देना मुश्किल था। यह पुस्तक नई पीढ़ियों को इस तरह से प्रेरित करने का एक प्रयास है कि कुछ भी असंभव नहीं है यदि आप अपनी आंखें और कान खुले रखें और अपने दिल की आवाज़ सुनें।
विज्ञापन में लिंग विविधता पर टिप्पणी करते हुए, प्रह्लाद कक्कड़ ने कहा, ष्विज्ञापन एकमात्र ऐसा पेशा रहा है जहां महिलाओं को पुरुषों की तुलना में अधिक सैलरी दी जाती है। महिलाओं में प्राकृतिक सौंदर्यशास्त्र होता है और वे मल्टीटास्किंग में भी अच्छी होती हैं। दूसरी ओर, पुरुषों में अहंकार की बहुत बड़ी समस्याएं होती है।

कार्यक्रम की शुरुआत श्एवरीबडी हैस अ मिथ टू टेलश् शीर्षक एक सत्र से हुई जिसमें अक्षत गुप्ता और मिनी भारद्वाज मृगंक पांडे के साथ बातचीत में थे। अक्षत गुप्ता ने पांच फिल्म स्क्रिप्ट लिखी हैं और पुस्तक श्द हिडन हिंदूश् के लेखक हैं। सत्र के दौरान, अक्षत ने कहा, ष्मैंने अपनी किताब का नाम श्द हिडन हिंदूश्, एक हिंदू के पीछे रखा जो हजारों सालों से हमारे बीच छिपा था और जिसने खुद रामायण और महाभारत को देखा है। मेरे लिए इस पुस्तक को लिखना एक जीवन भर का अनुभव था और इससे कुछ भी मेल नहीं खाएगा क्यूंकि ये मैंने तब लिखना शुरू कर दिया था जब मुझे मेरे जीवन में सब ख़तम होता नज़र आ रहा था। इस पुस्तक और इस कहानी के विचार ने मुझे मेरे जीवन के सबसे बुरे दौर से बाहर निकाला है।ष्

इसके बाद आरती सुनावाला, अंजना बसु और नयनिका महतानी के बीच श्स्टोरीज आर द ब्रिज टू आर्ट एंड कल्चरश् पर एक सत्र आयोजित किया गया। सत्र का संचालन चेतन वोहरा द्वारा किया गया। डीएलएफ के दूसरे दिन हिंदी साहित्य पर कई सत्र आयोजित हुए। पहला सत्र प्रसिद्ध लेखक मदन शर्मा द्वारा श्उन दिनों और चांद मुलकातेश् शीर्षक से आयोजित किया गया, जिसमें वे दिनेश चंद्र जोशी के साथ बातचीत में रहे। बाद में श्चकरी चतुरंगश् पर एक सत्र आयोजित किया गया जिसमें ललित मोहन रायल के साथ मनोज पांडे ने वार्तालाब करी।

इस अवसर पर रणवीर सिंह चौहान की किताब श्कुछ कहना था तुमसेश् का विमोचन भी किया गया। रणवीर सिंह चौहान, संजय अभिज्ञान और डॉ कृष्ण अवतार के बीच एक सत्र भी आयोजित किया गया जिसे अतुल पुंडीर द्वारा संचालित किया गया। सत्र में रणवीर ने कहा, ष्कविता या नज़्म कुछ सोच कर नहीं लिखी जाती, बल्कि जिस वक्त जो घटना घटती है, भाव एवं शब्द अपने आप जाते हैं, माध्यम आ जाते हैं और चीजों को देखने की दृष्टि पैदा हो जाती है। लेखक जितेन ठाकुर, संजीव जैन, श्रीकांत शर्मा, सुभाष पंत और डॉ राजेश पाल के साथ हिंदी साहित्य को समर्पित अन्य सत्र आयोजित किए गए।
इसके बाद, करियर के प्रति उत्साही लोगों के लिए श्कैरियर्स ऑफ़ द फ्यूचरश् नामक एक दिलचस्प सत्र आयोजित किया गया जिसमें ऋचा द्विवेदी, वासु एडा, अंकित गुप्ता और राहुल नार्वेकर ने दर्शकों से काफी दिलचस्प बातें साझा करी। सत्र का संचालन स्वरलीन कौर द्वारा किया गया। सत्र के दौरान अंकित ने फ्यूचर ट्रेंडिंग करियर ऑप्शंस के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ष्सफल करियर वह है जहां कोई एक अद्वितीय प्रतिभा खोजने में सक्षम हो, और समझ सके कि वह इस प्रतिभा के साथ समाज में कैसे योगदान दे सकता है। प्रौद्योगिकी ने ज्ञान तक पहुंच के लिए क्षेत्र को समतल किया है और वह ज्ञान से जुड़े सभी उपकरण प्रदान भी करता। ऐसे करियर जो अधिक तकनीकी रूप से इच्छुक हैं जैसे कि यूटूबेर इन्फ्लुएंसर आदि करियर में ट्रेंडिंग विकल्प हैं।
इसके बाद सत्र श्ऑन द ट्रेल ऑफ बुद्धा एंड लैंड ऑफ गॉड्सश् आयोजित किया गया जिसमें दीपांकर अरोन और अर्जुन कादियान पैनेलिस्ट के रूप में उपस्थित रहे। सत्र का संचालन अनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मसाला शेक्सपियरश् शीर्षक से एक दिलचस्प सत्र आयोजित किया गया जिसमें जोनथन गिल हैरिस ने सिद्धार्थ जैन के साथ बातचीत में रहे। कार्यक्रम का संचालन योगेश कुमार द्वारा किया गया। जोनाथन ने कहा, ष्मुझे लगता है कि शेक्सपियर का मनोरंजन श्मसालाश् का एक रूप है क्योंकि यह बहुत ही सचेत रूप से एक मिश्रित दर्शक वर्ग है। यदि शेक्सपियर आज जीवित होते, तो वे मसाला सिनेमा के लिए लिख रहे होते, न कि हॉलीवुड या बॉलीवुड के लिए।
इसके बाद, विश्वास परचुरे और आशीष जायसवाल द्वारा श्क्यूरियोसिटी इन द क्लासरूमश् और शिव कुणाल वर्मा, अनिरुद्ध चक्रवर्ती और सना दुरानी द्वारा ष्वैकल्पिक शिक्षाष् पर सत्र आयोजित किए गए। इस अवसर पर बोलते हुए, विश्वास ने कहा, एक बच्चे के पास प्रति घंटे लगभग 106 प्रश्न होते हैं, और अधिकांश समय एक छात्र पूरे वर्ष कभी कोई प्रश्न नहीं पूछता है जिससे उसकी जिज्ञासा खत्म हो जाती है।
दर्शकों को संबोधित करते हुए, शिव कुणाल वर्मा ने कहा, ष्छात्र 1962 के युद्ध के बारे में, अपने देश के बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन हम उन दर्शकों पर काम नहीं कर रहे हैं। हम कक्षा को शिक्षा के एक बहुत व्यापक स्पेक्ट्रम में तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा मानना ​​है कि हम हमारे बच्चों को वह नहीं दे रहे हैं जो उन्हें सीखने की जरूरत है। भारतीय सेना के पहले युद्ध-विकलांग अधिकारी मेजर जनरल इयान कार्डाेज़ो के साथ एक सत्र आयोजित किया गया जहाँ उन्होंने रचना बिष्ट के साथ बातचीत करी। सत्र का संचालन गुरवीन चड्ढा द्वारा किया गया। इयान ने अपने सत्र के दौरान कहा, ष्हम में से हर कोई किसी न किसी चीज़ से डरता है। लेकिन सेना में हमें बताया जाता है कि भले ही हमें डर का सामान हर जगह करना पड़ सकता है लेकिन सेना में भर्ती लेकर हमारा काम डर पर विजय प्राप्त करना है। दर एक फैलने वाली बिमारी की तरह होता है। यदि अगर आप डरेंगे, तो आपके नीचे लोग भी डरने लगेंगे।
साइंस इन इंडियाश् नामक एक और सत्र का आयोजन किया गया जिसे हितेश शंकर और सबरीश द्वारा संचालित किया गया। एक और सत्र श्सेक्स, डिज़ायर और कोर्टश् भी आयोजित हुआ जो की सौरभ कृपाल और माधवी मेनन के बीच आयोजित किया गया। द मुस्लिम वेनिशेसश् शीर्षक से एक सत्र आयोजित किया गया जिसमें सईद नकवी, अभिमन्यु कृष्णन के साथ बातचीत में रहे।एक और सत्र इंडिया /2047श् आयोजित किया गया जिसमें किरण कार्णिक, सुभाष गर्ग के साथ बातचीत में रहे। सत्र का संचालन राकेश नांगिया ने किया। उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार (आईपीएस) द्वारा श्ह्यूमन इन खाकी एंड खाकी में इंसानश् पर एक सत्र आयोजित किया। वह अमित लोधा आईपीएस के साथ बातचीत में रहे। कार्यक्रम के दौरान दीपम चटर्जी द्वारा श्द मिलेनियल योगीश् नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। श्ग्रेट स्टोरीज़ हैपन टू दोस हु कैन टेल देमश् पर एक रोमांचक सत्र आयोजित किया गया जिसमें अभिनेत्री और कवित्री प्रिया मलिक ने विशाल चतुर्वेदी के साथ बातचीत करी। देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन के अंत में रचना बिष्ट, एवीएम (सेवानिवृत्त) अर्जुन सुब्रमण्यम, गीता श्री, नमिता सिंह, सिद्धार्थ जैन और डॉ रूबी गुप्ता द्वारा सत्र आयोजित किए गए |

वन विभाग के अधिकारी की गला घोंटकर हत्या, शव उनके निर्माणाधीन मकान में मिला

0

देहरादून, जनपद के डालनवाला क्षेत्र में एक वन विभाग के अधिकारी की हत्या से सनसनी फैल गयी, मिली जानकारी के मुताबिख उत्तराखंड़ वन विभाग से सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और बुजुर्ग का शव उनके निर्माणाधीन मकान में मिला। शव देखकर लग रहा है कि उनकी हत्या करीब दो दिन पहले की गई है। उनका गला बैग के फीते से घोटा गया था, जो गले में ही उलझा हुआ था। बुजुर्ग अपनी पत्नी से अलग रहते थे। बताया जा रहा है कि उनका अपने बड़े भाई से भी विवाद चल रहा था। पुलिस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना डालनवाला थाना क्षेत्र के करनपुर मुख्य बाजार की है। यहां पर वन विभाग से सेवानिवृत्त सुरेंद्र जायसवाल (67 वर्ष) अपने मकान के ऊपरी तल पर कुछ दुकानें बनवा रहे थे। काफी दिनों से यहां पर निर्माण कार्य चल रहा था। शनिवार को अचानक सुबह के समय निर्माण करने वाला मिस्त्री हरी सिंह निवासी आंबेडकर कॉलोनी, आमवाला तरला करनपुर चौकी पहुंचता है। हरी सिंह ने बताया कि सुरेंद्र जायसवाल के मकान का मुख्य शटर आधा खुला था |
आसपास के लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि यहां दो दिनों से कोई आ जा नहीं रहा है। एक पड़ोसी ने अंदर झांककर देखा तो जायसवाल निर्माणाधीन हिस्से में अचेत अवस्था में पड़े थे। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि शव करीब दो दिन पुराना है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
स्थानीय लोगों और पुलिस के मुताबिक सुरेंद्र जायसवाल इस मकान में अकेले रहते थे। वह आसपास के लोगों से भी ज्यादा मतलब नहीं रखते थे। पुलिस के अनुसार उनकी पत्नी 25 सालों से अलग रह रही है। पत्नी के साथ उनकी बेटी भी रहती है। उनसे इस मकान में कोई मिलने जुलने नहीं आता था। यही कारण है कि इस मकान में हुई हलचल का किसी को पता नहीं चला |
सुरेंद जायसवाल के एक बड़े भाई भी हैं जो इसी शहर में रहते हैं। चौकी प्रभारी करनपुर नवनीत भंडारी ने बताया कि उनका अपने भाई से वर्ष 2018-19 में विवाद हुआ था। इसके बाद से वह अपने भाई से नहीं मिले थे। विवाद संपत्ति को लेकर हुआ था। यह सारी बातें मोर्चरी परिसर में पहुंचे उनके बड़े भाई ने ही पुलिस को बताई है।
पुलिस के अनुसार वह अपने परिवार से अलग रहते थे। हत्या की सूचना देने वाले मिस्त्री से भी पूछताछ की जा रही है, उसने जो भी बताया है उसकी तस्दीक के लिए साथियों को मौके पर बुलाया गया है। साथ ही उनकी पत्नी, बेटियों और भाई से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस इस मामले में संपत्ति विवाद को भी केंद्र में रखकर जांच कर रही है।

बड़ा झटका! WhatsApp ने बंद किए 14.26 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट, जानें वजह

0

नई दिल्ली : वॉट्सऐप ने इस साल फरवरी के दौरान 14.26 लाख भारतीय खातों को बंद कर दिया है. तमाम तरह की शिकायतों के बाद वॉट्सऐप ने यह कदम उठाया है. कंपनी ने अपनी मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.

कंपनी ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोकने और उनका पता लगाने के लिए अपने शिकायत विभाग तथा अपने सिस्टम के माध्यम से यूजर्स से मिली शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की है. रिपोर्ट के अनुसार फरवरी के दौरान व्हाट्सएप द्वारा 14.26 लाख भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगाया गया.

कंपनी ने कहा है कि उसे एक से 28 फरवरी के बीच 335 भारतीय खातों के खिलाफ शिकायतें मिलीं, जिसमे से 194 खातों को बंद करने की अपील की गई थी और उसमे से 21 के खिलाफ कार्रवाई की गई.
कंपनी के मुताबिक, अगर कोई गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़ा, धमकाने, डराने या परेशान करने और नफरत फैलाने वाला या फिर किसी को गैर-कानूनी या गलत व्यवहार करने के लिए उकसाने वाली सामग्री अपने वॉट्सऐप पर शेयर करता है तो उसका अकाउंट बैन कर दिया जाता है. इसके अलावा अगर कोई यूजर कंपनी के नियम और शर्तों का पालन नहीं करता है तो भी उसका अकाउंट बंद हो जाता है.

इन बातों से बचें
आप चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप अकाउंट कभी बैन न हो, इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आपको वॉट्सऐप का इस्तेमाल स्पैम के लिए नहीं करना चाहिए. फर्जी खबर फैलाने से बचना चाहिए. फर्जी नाम से खाता नहीं बनाना चाहिए.

यूजर्स को गैर कानूनी, अश्लील, किसी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला, परेशान करने वाला, घृणा वाला मैसेज नहीं भेजना चाहिए.(साभार -News18)

नए वैरिएंट ‘एक्सई’ की दस्तक, डब्ल्यूएचओ ने चेताया- यह ओमिक्रॉन से 10 फीसदी ज्यादा खतरनाक

0

कोरोना महामारी की धीमी पड़ रही रफ्तार के बीच एक कोरोना के नए स्वरूप ‘एक्सई’ ने दुनिया में दस्तक दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि नया वैरिएंट ओमिक्रॉन से 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सई ओमिक्रॉन के दो संस्करणों बीए.1 और बीए.2 से मिलकर बना है। हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि जब तक एक्सई वेरिएंट के ट्रांसमिशन और बीमारी के व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखा जाता तब तक इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही जोड़कर देखा जाएगा।

ब्रिटेन की ब्रिटिश हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी के हालिया अध्ययन से पता चला है कि वर्तमान में 3 हाइब्रिड कोविड वैरिएंट चल रहे हैं। इसमें डेल्टा और बीए.1 दो अलग-अलग स्वरूप एक्सडी और एक्सएफ से मिलकर बना है, जबकि तीसरा एक्स है। इनमें से एक्सडी फ्रेंच डेल्टा वेरिएंट एक्स बीए.1 वंश का नया सदस्य है। इसमें इसमें बीए.1 का स्पाइक प्रोटीन और डेल्टा का जीनोम होता है। वर्तमान में इसमें 10 से ज्यादा क्रम शामिल हैं।

वहीं, एक्सएफ ब्रिटिश डेल्टा एक्स बीए.1 वंश से संबंधित हैं। इसमें बीए.1 का स्पाइक और संरचनात्मक प्रोटीन होते हैं लेकिन डेल्टा के जीनोम का 5 वां हिस्सा ही होता है। एक्सई भी ब्रिटिश डेल्टा बीए.1 एक्स बीए.2 वंश से संबंधित है। इसमें बीए.2 से स्पाइक और संरचनात्मक प्रोटीन होते हैं लेकिन इसमें भी बीए.1 के जीनोम का 5वां हिस्सा होता है।

19 जनवरी को पहली बार ब्रिटेन में मिला
डब्लूएचओ ने कहा कि एक्सई के बारे में पहली बार ब्रिटेन में 19 जनवरी, 2022 को पता चला था। अभी तक इसके 600 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि, इस वैरिएंट को लेकर हमें और अधिक अध्ययन करने की आवश्यकता है। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी की मुख्य चिकित्सा सलाहकार सुजैन हॉपकिंस का कहना है कि अभी नए वैरिएंट एक्सई की संक्रामकता, गंभीरता के बारे में निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं। इस पर टीके काम करेंगे या नहीं यह भी पता नहीं है।

एक्सडी, एक्सई और एक्सएफ में से कौन सबसे घातक
प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट टॉम पीकॉक ने कहा कि रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट भी पहले के वैरिएंट के जैसे ही खतरनाक हो सकते हैं। इनमें एक ही वायरस (जैसे एक्सई या एक्सएफ) से स्पाइक और संरचनात्मक प्रोटीन होते हैं। इनमें से एक्सडी सबसे अधिक चिंता वाला वैरिएंट लग रहा है। इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज जर्मनी, नीदरलैंड और डेनमार्क में मिल चुके हैं।

भारत में जानलेवा वायरस पर ऐसे पाया काबू
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की वैज्ञानिक प्रज्ञा यादव ने बताया कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण और वैरिएंट पर शोध के कारण हम ओमिक्रॉन पर काबू पा सके। हमें पता था कि महामारी आ रही है और भारत को इससे निपटने के लिए संसाधनों को जमा करना होगा और हमने किया। जनवरी के बाद हमें राहत मिली जब अधिकांश मामले असिम्पटोमेटिक थे। कम मृत्यु दर के साथ कोरोना का यह वैरिएंट उतना प्रभावशाली नहीं था।
उन्होंने कहा कि डेल्टा और अन्य खतरनाक एवं चिंताजनक वैरिएंट के मामले में पहली खुराक में कोविशील्ड और दूसरी खुराक में कोवाक्सिन दिए जाने पर अच्छे नतीजे मिले। अध्ययन के निष्कर्ष जर्नल ऑफ ट्रैवल मेडिसिन में प्रकाशित किए गए हैं। यादव ने कहा कि अध्ययन के तहत तीन श्रेणियों में टीके के प्रभाव का आकलन किया गया और परीक्षण के तहत सभी लोगों की नजदीक से निगरानी की गई। इससे पता चला कि ओमिक्ऱन के मामले में टीकाकरण उपरांत बनी प्रतिरोधी क्षमता छह महीने बाद कमजोर होने लगी। इससे टीकाकरण रणनीति में बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है।

मार्च में GST से सरकार को बंपर कमाई, रिकॉर्ड 1.42 लाख करोड़ रुपये रहा टैक्स कलेक्शन

0

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराकर एक बार फिर भारतीय अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट चुकी है। इसका ताजा उदाहरण जीएसटी संग्रह ने दिया है। देश में सकल जीएसटी संग्रह मार्च, 2022 के दौरान 1.42 लाख करोड़ रुपये के अबतक उच्चतम स्तर पर पंहुच गया। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय के अनुसार मार्च, 2022 में सकल जीएसटी संग्रह 1,42,095 करोड़ रुपये रहा।

इसमें केंद्रीय जीएसटी 25,830 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 32,378 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 74,470 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 39,131 करोड़ रुपये सहित) रहा। उपकर 9,417 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र किए गए 981 करोड़ रुपये सहित) रहा। वित्त मंत्रालय ने बताया कि मार्च, 2022 में सकल जीएसटी संग्रह अपने सबसे उच्च स्तर पर है। यह जनवरी, 2022 में एकत्र किए गए 1,40,986 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह से अधिक है।

वही मार्च 2022 का जीएसटी संग्रह इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है। मंत्रालय ने कहा, ”उल्टा शुल्क ढांचा (तैयार सामान के मुकाबले कच्चे माल पर अधिक कर) में सुधार के लिए परिषद द्वारा दरों को युक्तिसंगत बनाये जाने से भी जीएसटी संग्रह बढ़ा है।”

 

ससुराल वालों ने बहू पर बनाया बाल कटवाने और जींस पहनने का दबाव, केस दर्ज

0

देहरादून। नव विवाहिता को दहेज की खातिर प्रताड़ित करने के आरोप में रायपुर पुलिस ने देवर समेत कई ननदों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नव विवाहिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने जबरन बाल कटवाने और जींस पहनाने के लिए दबाव बनाया।
एसओ अमरजीत रावत ने बताया कि शिवपुर कॉलोनी लेन नंबर 1 इंदर रोड देहरादून निवासी मेहनाज का निकाह 10 मार्च 2021 को जावेद पुत्र भूरा अहमद निवासी चंदर नगर निकट मार्बल फैक्ट्री देहरादून के साथ हुआ था। विवाहिता का आरोप है कि दो माह बाद ही देवर परवेज, सास मनु ननद इकरा अलीशा ने उसे दहेज को लेकर ताने देने शुरू कर दिए। आरोप है कि देवर परवेज ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की।
विवाहिता ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसे जबरन बाल कटवाने एवं जींस पहनने को कहा और ब्यूटी पार्लर में काम करने भेजना चाहा। इसका विरोध करने पर नव विवाहिता के साथ मारपीट की गई। इस बीच विवाहिता ने एक बच्चे को जन्म दिया। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले उसे अकेला छोड़ चले गए। अमरजीत रावत ने बताया कि परेवज पुत्र भूरा, मन्नू पत्नी भूरा अहमद, सीरी पुत्री भूरा, अजरान पुत्री भूरा, इकरा, अलीशा निवासीगण चंदन नगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

गैस एजेंसी में डीलरशिप के नाम पर ठगी का आरोपी बिहार से पकड़ा

0

पिथौरागढ़। गैस एजेंसी में डीलरशिप देने के नाम पर एक व्यक्ति से ठगी के आरोपी को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने बिहार के गया से हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक सितंबर 2021 में सुनील कुमार नामक व्यक्ति ने जाजरदेवल थाने में तहरीर दी। तहरीर के अनुसार एक व्यक्ति ने फोन कर उन्हें गैस एजेंसी में डीलरशिप देने का ऑफर दिया। इसके एवज में उसने एक लाख 68 हजार 300 रुपये ऑनलाइन अपने खाते में डलवाए। कुछ समय बाद उसने सुनील से संपर्क करना बंद कर दिया। ठगी का अहसास होने पर सुनील पुलिस के पास पहुंचा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भादवि की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बीते डेढ़ साल से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। बीते रोज एसआई जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी शुभम कुमार निवासी कटारी हिलबलजोरी बिहार को गया से पकड़ा है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने टीम की प्रशंसा की है। टीम में साइबर सैल प्रभारी प्रियका इजराल, कांस्टेबल राजकुमार, संजीत राणा, विपिन ओली, मनोज कुमार, गीता पवार शामिल रहे।

कार खाई में गिरी, चालक की मौत

0

नई टिहरी। लंबगांव-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर मोटणा गांव के समीप कार के खाई में गिरने से उसमें सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भिजवाया है।
शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे लंबगांव से डोबरा चांठी की ओर आ रही एक कार मोटणा गांव के समीप अनियंत्रित होकर करीब पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

दुर्घटना में कार सवार धर्मवीर सिंह कंडियाल (52) पुत्र रणवीर सिंह, निवासी कंडियाल गांव उपली रमोली प्रतापनगर की मौत हो गई। लंबगांव थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम और ग्रामीणों ने दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को खाई से निकालकर सीएचसी चौड़ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया उक्त व्यक्ति राजस्व विभाग में अमीन के पद पर कार्यरत था। दुर्घटना के दौरान कार चालक अकेला ही कार में सवार था। पुलिस ने परिजनों को दुर्घटना की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भिजवाया है। धर्मवीर के निधन पर विधायक विक्रम नेगी, पूर्व विधायक विजय पंवार, शिव सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह रावत आदि ने दुख जताया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमएनए व नगर निगम टीम को किया सम्मानित

0

हरिद्वार 2 अप्रैल (कुलभूषण) नगर निगम परिवार की और से नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती श्रीकांत सफाई निरीक्षक लिपिक आशु वर्मा को सामान्य निर्वाचन विधानसभा 2022 को सकुशल सम्पन कराने पर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी विनय शंकर पांडेय तथा सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार द्वारा संयुक्त रूप से विधानसभा 26 रानीपुर बीएचईएल में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया नगर निगम परिवार की ओर से दोनो अधिकारियों व लिपिक को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामना देते हुए जिला अधिकारीध्मुख्य विकास अधिकारी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शुभकामना देने वालो में सफाई निरीक्षक संजय शर्मा सुनीत कुमार विकास छाछर विकास चौधरी सुनील मालिक मनोज अर्जुन डा0 हेमत बुधियाल नरेश कुमार सिंह अवर अभियंता राजेंद्र घाघटए आदित्य तेशवर विकास कुमार लिपिक आदि प्रमुख थे।

स्वास्थ्य शिविर से जरूरतमंदों को मिलता है लाभ : डा विशालMay be an image of 8 people, people sitting, people standing and indoor

हरिद्वार 2 अप्रैल (कुलभूषण) उत्तरी हरिद्वार में सप्तसरोवर मार्ग स्थित कृष्ण प्रणामी निजधाम आश्रम में स्वामी सदानन्द महाराज के सानिध्य में फोर्टिस अस्पताल नोयडा के सहयोग से आयोजित किए गए निःशुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का बड़ी संख्या में लोगों ने चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य जांच करायी। शिविर का उद्घाटन करते हुए स्वामी सदानन्द महाराज ने कहा कि स्वस्थ शरीर सबसे बड़ी पूंजी है। आधुनिक जीवन शैली के चलते लोग कई गंभीर रोगों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोगों से बचने के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराएं और संतुलित जीवन शैली अपनाएं तथा खानपान में संयम बरतें। कार्डियोलाजिस्ट डा संजीव गेरा ने कहा कि असंतुलित जीवन शैली प्रदूषण व पाश्चात्य खानपान हृदय रोगों की बड़ी वजह है। देर रात तक जागना व मोबाईल फोन का अत्यधिक प्रयोग भी हृदय रोग की वजह है। इस कारण से बच्चे भी हृदय रोग का शिकार हो रहे हैं। हृदय रोग से बचने के लिए पाश्चात्य खानपान का परित्याग करें। परंपरागत भारतीय भोजन करें। नियमित रूप से व्यायाम करें। पर्याप्त नींद लें तथा मोबाईल फोन का प्रयोग आवश्यकतानुसार ही करें। शिविर के संयोजक डाण्विशाल गर्ग ने बताया कि शिविर में 230 मरीजों की जांच की गयी। शिविर में हृदय रोग के साथ हड्डी संबंधी रोग ब्लड शुगर बीपी बोन डेन्सिटोमेटरी ईसीजी आदि जांच भी निःशुल्क की गयी। डा विशाल गर्ग ने कहा कि आम लोग महंगा इलाज नहीं करा पाते हैं। ऐसे में इस प्रकार के शिविर लाभकारी सिद्ध होते हैं। डाण्विशाल गर्ग ने कहा कि जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को देखते हुए हृदय रोग चिकित्सकों को शिविर में आमंत्रित किया गया। डा टीके गर्ग ने कहा कि छोटी सी बीमारी बड़ा रूप ले लेती है। इसलिए किसी भी बीमारी को नजरअंदाज ना करें। समय पर जांच और इलाज अवश्य कराएं। इस अवसर पर स्वामी मोहन प्रियचार्य वीडी भगत रवि प्रणामी रवि बंसल दीनदयाल अग्रवाल एसएन माथुर आदि मौजूद रहे।

एचईसी संस्थान में कैम्पस ड्राइवMay be an image of 10 people, people sitting and people standing

हरिद्वार 2 अप्रैल (कुलभूषण) एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूषन्स जगजीतपुर, हरिद्वार में कैम्पस ड्र्ाईव में ए एण्ड एस वैन्चर्स कम्पनी द्वारा छात्रों का साक्षात्कार के द्वारा चयन किया गया। संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंषुल षर्मा ने बताया कि संस्थान के कुल 120 छात्रों ने साक्षात्कार हेतु अपना रजिस्ट्र्ेषन कराया जिसमें से कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त 8 छात्रों का चयन किया गया। साक्षात्कार के दौरान कम्पनी के सीईओ ऋशभ गुप्ता एवं मैनेजर सागर मौजूद थे। संस्थान के चेयरमैन संदीप चैधरी ने सभी सफल छात्रों को चयनित होने पर बधाई दी। इस आयोजन में गरीमा चूघ, षुभांग वालिया जया उप्रेती आदि आयोजन समिति के सदस्यों ने योगदान दिया।

देवत्व जगाने हेतु हो नवरात्र साधना डॉ पण्ड्याMay be an image of 1 person and standing

हरिद्वार 2 अप्रैल (कुलभूषण) हिन्दू नववर्ष संवत् २०७९ का विश्व भर में फैले गायत्री परिवार ने सामूहिक अर्ध्यदान के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर शांतिकुंज के श्रीरामपुरम में हजारों पीतवस्त्रधारी गायत्री साधकों ने एकत्रित हो सामूहिक अर्ध्यदान किया। सभी साधक एक.एक पात्र लेकर पहुंचे थे। पश्चात उत्साह एवं उमंग के जयघोष एवं नारे लगाते हुए युगऋषिद्वय के पावन समाधि स्थल पहुंचे।
अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉण्प्रणव पण्ड्या ने नवरात्र साधना में जुटे साधकों को प्रथम दिन वर्चुअल संदेश दिया। श्रीरामचरित मानस में श्रीरामवचनामृत विषय पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस संवत्सर का नाम राक्षस है। वैसे तो राक्षस शब्द का अर्थ नकारात्मक रूप में लिया जाता है लेकिन इसका एक सकारात्मक रूप भी है वह है रक्षा करने वाला। उन्होंने कहा कि पिछले संवत्सवर में कोरोनाकाल के भीषण दुश्वारियों ने हमें एक नई दिशा दी है और सावधानियाँ बढ़ाने के साथ जीवन जीने की एक जीवनशैली भी दे दी है। इसने इम्यूनिटी पावर बढ़ाने और प्रकृति के निकट रहने के लिए प्रेरित किया है। डॉण् पण्ड्या ने कहा कि इस बार की नवरात्रि में यही प्रयास होना चाहिए व्यक्ति अपने जीवन में देवत्व जगाने हेतु उन तथ्यों की व उन वचनों की गहराई में जाय जो भगवान श्रीराम के मुख से निकले। उन्होंने कहा कि इन दिनों श्रीरामचरित मानस में श्रीरामवचनामृत को गहराई से जानने का प्रयास किया जाना चाहिएए जिससे अपने प्रभु श्रीराम के वचनों का महत्त्व को समझा जा सके। डॉण् पण्ड्या ने कहा कि युगऋषि पंण् श्रीराम शर्मा आचार्य ने जीवन भर एक सादा जीवन उच्च विचार को अपनाया है और लाखों करोड़ों को प्रेरित किया। इस अवसर पर देश के कोने कोने से आये साधक गण उपस्थित रहे।

गुरु के बिना किसी की सद्गति नहीं जगजीत सिंह शास्त्रीMay be an image of 4 people and people sitting

हरिद्वार 2 अप्रैल (कुलभूषण) नव संवत्सर के अवसर पर निर्मल संतपुरा आश्रम कनखल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ किया गया साथ ही संत समागम और कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ और अटूट लंगर के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई कार्यक्रम में बड़ी तादाद में साधु.संतों और सिख संगत ने भाग लिया समारोह की अध्यक्षता निर्मल संत पुरा आश्रम के परमाध्यक्ष संत बाबा महंत जगजीत सिंह शास्त्री महाराज ने की
इस अवसर पर संत बाबा जगजीत सिंह शास्त्री ने बताया कि नव संवत्सर के अवसर पर आश्रम में गुरु ग्रंथ साहिब के 108 पाठ की 67वीं लड़ी का शुभारंभ किया गया जो पिछले कई सालों से लगातार जारी है और इस अवसर पर गुरुजन संत बाबा हरनाम सिंह संत बाबा हीरा सिंह महामंडलेश्वर संत रघुवीर सिंह संत बाबा महंत महेंद्र सिंह का भावपूर्ण स्मरण किया गया उन्होंने कहा कि संतों और गुरु के बिना किसी की सद्गति नहीं होती गुरुजी गोविंद के पास जाने का रास्ता बताते हैं इसलिए गुरु का सम्मान करना चाहिए।
आश्रम में आयोजित 14 वें कीर्तन दरबार में हरिद्वार के कथा वाचक महंत हरपाल सिंह दास और संत मोहन सिंह ने शब्द कीर्तन का गायन किया इस अवसर पर बाबा मोहन सिंह संत मनजीत सिंह संत बाबा महंत जगजीत सिंह शास्त्री ज्ञानी ग्रंथी इंद्रजीत सिंह संत बलजिंदर सिंह चेतन शर्मा अमरजीत सिंह आदि ने भाग लिया।

महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी का नया ऐलान, यूपी में फिर से एंटी रोमियो स्कॉवड एक्टिव

0

लखनऊ, यूपी में मिशन शक्ति 2.0 की शुरुआत हो गई है, जिसके तहत बेटियों की सुरक्षा के लिए सभी स्कूल और कॉलेज के बाहर एंटी रोमियो स्कॉवड को तैनात किया जाएगा। साथ ही पुलिस की एक टीम बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग करेगी। ताकी बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो।

उत्तर प्रदेश में दोबोरा मुख्यमंत्री पद की कमान संभालते ही बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर योगी आदित्यनाथ हर दिन कोई न कोई बड़ा फैसला लेते नजर आ रहे हैं। अब सरकार ने यूपी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्कॉवड को फिर से सक्रिय बनाने का फैसला किया है। सीएम योगी ने लखनऊ में महिला सुरक्षा को लेकर हुई बैठक के बाद इस दस्ते को तैनात करने का आदेश दिया है। छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो स्कॉवड की तैनाती होगी।

एंटी रोमियो स्कॉवड फिर से सक्रिय

आज से मिशन शक्ति 2.0 की शुरुआत हो गई है जिसके तहत बेटियों की सुरक्षा के लिए सभी स्कूल और कॉलेज के बाहर एंटी रोमियो स्कॉवड को तैनात किया जाएगा। साथ ही पुलिस की एक टीम बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग करेगी। ताकी बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो। सीएम योगी ने छेड़छाड़ की घटनाओं में पुलिस को सख्त कदम उठाने की हिदायत दे दी है। पेट्रोलिंग के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। हर जिले में ये आपको नजर आएंगे।

योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान एंटी रोमियो स्क्वॉड्स का गठन 22.03.2017 को किया था। एंटी रोमियो स्क्वॉड्स का गठन महिलाओं से छेड़छाड़, अभद्रता, महिलाओं और लड़कियों को अश्लील इशारे या फब्तियां कसने पर रोक लगाने के लिए किया गया था। जरूरत के हिसाब से जिला पुलिस एंटी रोमियो स्क्वॉड्स में पुलिसकर्मियों की नियुक्ति करती है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डेटा के मुताबिक 2017 में जब एंटी रोमियो स्क्वॉड बने थे तो महिलाओं के खिलाफ अपराध के 153 केस सामने आए थे। 2019 में ये आंकड़ा बढ़ कर 164 हो गया।
सीएम योगी ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में पुलिस विभाग में 100 दिनों में कम से कम 10,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद गृह विभाग के बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश शासन ने पुलिस विभाग की विभिन्न इकाइयों- साइबर क्राइम, फोंरेसिक साइंस, सोशल मीडिया, विशेष कार्यबल (एसटीएफ), आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस)आदि के लिए लगभग 5381 सृजित पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई है।