Thursday, April 25, 2024
HomeStatesUttarakhandगैस एजेंसी में डीलरशिप के नाम पर ठगी का आरोपी बिहार से...

गैस एजेंसी में डीलरशिप के नाम पर ठगी का आरोपी बिहार से पकड़ा

पिथौरागढ़। गैस एजेंसी में डीलरशिप देने के नाम पर एक व्यक्ति से ठगी के आरोपी को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने बिहार के गया से हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक सितंबर 2021 में सुनील कुमार नामक व्यक्ति ने जाजरदेवल थाने में तहरीर दी। तहरीर के अनुसार एक व्यक्ति ने फोन कर उन्हें गैस एजेंसी में डीलरशिप देने का ऑफर दिया। इसके एवज में उसने एक लाख 68 हजार 300 रुपये ऑनलाइन अपने खाते में डलवाए। कुछ समय बाद उसने सुनील से संपर्क करना बंद कर दिया। ठगी का अहसास होने पर सुनील पुलिस के पास पहुंचा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भादवि की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बीते डेढ़ साल से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। बीते रोज एसआई जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी शुभम कुमार निवासी कटारी हिलबलजोरी बिहार को गया से पकड़ा है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने टीम की प्रशंसा की है। टीम में साइबर सैल प्रभारी प्रियका इजराल, कांस्टेबल राजकुमार, संजीत राणा, विपिन ओली, मनोज कुमार, गीता पवार शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments