Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowराख हो रहे जंगल: थलासू गाँव के जंगलों में लगी आग, सैकड़ों...

राख हो रहे जंगल: थलासू गाँव के जंगलों में लगी आग, सैकड़ों हेक्टेयर जंगल वनाग्नि की भेंट चढ़े

(गौरव वशिष्ठ)

रुद्रप्रयाग, प्रदेश में गर्मी का तापमान धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है, बढ़ते तापमान के साथ वन विभाग की भी परेशानियां बढ़ने लग गयी, क्योंकि इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों के जंगलों में आग लगने की घटनायें बढ़ जाती है, रविवार दोपहर में रुद्रप्रयाग जिले के थलासू गाँव के जंगलों में आग लग गयी, जिसकी चपेट मेी सैकड़ों हेक्टेयर जंगल वनाग्नि की भेंट चढ़ रहे हैं। क्षेत्रीय गाँव के जंगल अभी भी भीषण आग की चपेट में हैं, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी इससे काफी नुकसान हो रहा है. वहीं जंगलों में रहने वाले पशु पक्षी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं | हरे भरे रहने वाले थलासू गाँव के जंगल इन दिनों बुरी तरह से जल रहे हैं | थलासू गाँव के जंगलों में लगी आग के कारण क्षेत्र चारों ओर सिर्फ धुंआ ही धुंआ है | वन प्रशासन को शीघ्र आग पर काबु करने की कार्रवाही करनी चाहिये ताकि वनाग्नि के विकराल होते स्वरूप को रोका जा सके, क्षेत्रीय लोग जल्द से आग बुझाने में प्रशासन की मदद के लिये गुहार लगा रहे हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments