Sunday, May 5, 2024
HomeUncategorizedएक साल में भी प्रदेश टीम गठन की हिम्मत नहीं जुटा पाए...

एक साल में भी प्रदेश टीम गठन की हिम्मत नहीं जुटा पाए माहरा : बिपिन कैंथोला

देहरादून, भाजपा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं उनके संगठन नही बनाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो एक साल बीतने के बाद भी अपनी टीम नही बना पाए वो भारत जोड़ने और हाथ से हाथ जोड़ने का दावा कर रहे हैं । पार्टी प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने व्यंग किया, अपनी टीम के लिए चुन चुन कर योद्धा लाने की बात करने वाले माहरा आज तक ऐसे योग्य पदाधिकारियों को दूरबीन लगाकर भी नही ढूंढ पाए हैं ।

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए विपिन कैंथोला ने कहा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 2024 के चुनावों को लेकर भाजपा के सांगठनिक क्षमता पर निशाना साध रहे हैं, जबकि उनकी हालत यह है कि पद पर बैठे हुए लगभग एक साल बीतने जो आये हैं लेकिन अपनी प्रदेश टीम बनाने की हिम्मत नही जुटा पाए । वे भाजपा संगठन पर बड़े- बड़े बयान देते रहते है , लेकिन जिन योद्धाओं को वो कांग्रेस संगठन के लिए ढूंढ रहे थे उनको वो उनको दूरबीन लगाकर भी 1 साल से नही ढूंढ पाए हैं ।

कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस एक तरफ तरह तरह की जोड़ो यात्राओं की नोटँकी कर रही है लेकिन हकीकत यह है कि आज तक अपने कुनबे तक को नही जोड़ पाये हैं । कांग्रेस पार्टी के नेता जगह जगह यात्रा यात्रा का खेल खेल रहे है । उनके हालत इतने खराब हो गए हैं कि उनके प्रदेश अध्यक्ष के बयान को उनके पूर्व अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष गम्भीरता से नहीं लेते है ओर उनके बयानों पर ही अक्सर प्रश्नचिन्ह लगाते नजर आते है । उनके नेता व कार्यकर्ता केवल हवा हवाई बयान देते है । आज कांग्रेस के हालात ऐसे हो गये है कि विपक्ष की अपनी भूमिका का निर्वहन तो वह कर नही पाए, लेकिन दूसरे के आंदोलनों की बदौलत अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश में जरूर लगे है, हालांकि वहाँ भी मुंह की खाते है ।

कैंथोला ने सलाह देते हुए कहा, उन्हें अपनी पार्टी व संगठन पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि दूसरे के बारे में हवाई बयान बाजी करने व दूसरे के कंधो पर बंदूक चलाने से कुछ होने वाला नही है । उत्तराखंड की जनता कांग्रेस को पहले भी कई बार आईना दिखा चुकी है और 2024 में भी दिखाएगी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments