Sunday, July 13, 2025
HomeStatesUttarakhandगौरी गर्ग ने सीए बन कर किया गर्ग परिवार का नाम रोशन

गौरी गर्ग ने सीए बन कर किया गर्ग परिवार का नाम रोशन

हरिद्वार( कुलभूषण )हरिद्वार के प्रथम महापौर मनोज गर्ग की भतीजी व वरिष्ठ समाजसेवी मनीष गर्ग की पुत्री गौरी गर्ग ने प्रथम प्रयास में की सीए की परीक्षा उत्तीर्ण । गौरी पहले ही प्रयास में दो ग्रुप पास कर सीए बन गई। गौरी ने डीपीएस स्कूल से 12वी कक्षा 96% में पास की उसके बाद ग्रेजुएशन दौलतराम कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से पास की, उसके बाद लगातार 4 वर्षों से सीए की तैयारियो में लगकर आज सीए की परीक्षा पास की।
गौरी ने बताया लगातार 15 से 18 घंटे पढ़ाई करती थी और बड़े भाई सीए अनमोल गर्ग के गाइडेंस में उनके अनुभव का फायदा लेते हुए गौरी ने सफलता हासिल की।
परिवार के सभी सदस्यों ने गौरी का मुंह मीठा कराकर शुभकामनाए दी। गौरी के पिता व माता जी ने माँ गंगा जी से गौरी के उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने बताया की गौरी ने लगातार बाल आयु से ही पढ़ाई में विशेष ध्यान था, बचपन से ही गौरी सीए बनना चाहती थी आज उसने परिवार का मान बढ़ाया है बहुत ही गर्व की अनुभूति हो रही है। इस अवसर पर दर्जाधारी राज्य मंत्री सुनील सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व सभासद सुभाष चंद्र, पार्षद राजेश शर्मा, ममता नेगी, ईशानी, मनस्वी देवांग, सोहम, नमन, राधिका, रुद्राक्ष, अनन्या, अक्षत, बबीता गोयल, मनोज गोयल, संगीता अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, दीपन सिंघल, अजय नेगी आदि ने शुभकामनाएं दी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments