Wednesday, May 1, 2024
HomeNationalदेशव्यापी अभियान के साथ भाजपा का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को

देशव्यापी अभियान के साथ भाजपा का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को

नई दिल्ली, । बीजेपी 6 अप्रैल को अपना 42वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। पार्टी ने इसके लिए देशव्यापी अभियान चलाने की योजना तैयार की है। भाजपा 6 अप्रैल 1980 को अस्तित्व में आयी थी। इतना ही नहीं बीजेपी 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल , बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती तक देश भर में मंडल स्तर तक सेवा कार्य करेगी। इसके तहत तालाबों की सफाई, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, व्यापक स्तर पर टीकाकरण शिविर, महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर , पोषण अभियान आदि को करने का निर्देश अपने कार्यकर्ताओं को दिया है। बीजेपी के अध्यक्ष नड्डा द्वारा सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों , सभी प्रदेश प्रभारियों, सभी प्रदेश अध्यक्षों, सभी प्रदेश संगठन महासचिवों को लिखे पत्र में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत का जिक्र करते हुए 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक चलाने वाले अभियान और कार्यक्रम की जानकारी दी है।
6 अप्रैल को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ इस 9 दिवसीय अभियान की शुरुआत हो जाएगी। पार्टी के सभी नेताओं को मंडल और जिला स्तरों पर एकत्र होकर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से ऑनलाइन जुडऩे को कहा गया है। पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता और पन्ना प्रमुख मोबाइल, लैपटॉप, टीवी या अन्य ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री का भाषण सुनेंगे। देश भर में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री के भाषण को लाइव दिखाने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है। इससे पहले सुबह 9 बजे सभी को देशभर में पार्टी का झंडा फहराने और पार्टी की टोपी पहनने का निर्देश भी दिया गया है। झंडा फहराने के बाद पार्टी कार्यकर्ता और नेता शोभा यात्रा भी निकालेंगे। 9 दिवसीय अभियान के आखिरी दिन यानि 14 अप्रैल को भाजपा कार्यकर्ता देश के सभी बूथों पर बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, सार्वजनिक स्थलों पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। बाबा साहेब से जुड़े पंचतीर्थों के विकास को लेकर मोदी सरकार ने जो काम किया है, उससे जुड़ी पुस्तिकाओं का वितरण बूथ स्तर तक किया जाएगा। दलितों की बस्तियों में जाकर जनसेवा और मेधावी छात्रों का सम्मान करने सहित अन्य कई कार्य करते भाजपा कार्यकर्ता नजर आएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments