Thursday, April 25, 2024
HomeNational31 मार्च को खत्म हो रही है इन 10 वित्तीय काम के...

31 मार्च को खत्म हो रही है इन 10 वित्तीय काम के लिए आखिरी तारीख, नहीं किए तो होगा बड़ा नुकसान

31 March Deadline: वित्त वर्ष 2021-22 खत्म होने में केवल 2 दिन बाकी रह गए हैं और आपको इन 10 कामों को 2 दिनों में निपटा लेना चाहिए. 31 मार्च को खत्म हो रहे फाइनेंशियल ईयर से पहले आपने इन दस जरूरी कामों को निपटा लें नहीं तो आपको आर्थिक मोर्चे पर भारी दिक्कत हो सकती है. इन 10 कामों में आधार-पैन को लिंक कराने से लेकर टैक्स बचत के लिए निवेश करना जैसे काम भी हैं.

1. पैन-आधार लिंक कराना
अगर आप 31 मार्च तक अपना आधार और पैन लिंक नहीं कराते हैं तो आपका पैन कार्ड अवैध घोषित हो सकता है. पैन को आधार से लिंक कराना इसलिए भी जरूरी है कि इनएक्टिव पैन कार्ड होने पर आयकर विभाग द्वारा आपकी आय पर 20 फीसदी की दर से TDS काटा जाएगा.

2. टैक्स बचत के लिए निवेश करना
टैक्स बचत हेतु निवेश करने के लिए 31 मार्च तक का समय आपके पास है और अगर आप वित्त वर्ष 2021-22 में निवेश के आधार पर टैक्स छूट लेने के लिए इंवेस्ट करना चाहते हैं तो आपके पास अब दो दिन बचे हैं. टैक्स बचत के लिए आप 80Cऔर 80D के तहत कुछ इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर सकते हैं और एक साल में इन मोड पर 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बचा सकते हैं.

3. रिवाइज या लेट रिटर्न भरने की भी आखिरी तारीख
वित्त वर्ष 2019-20 के लिए रिवाइज्ड या लेट रिटर्न भरने के लिए 31 मार्च की आखिरी तारीख है और अगर आप इससे चूक जाते हैं तो 10,000 रुपये तक की पेनल्टी लग सकती है. आपके पास आज का दिन मिलाकर 3 दिन हैं और इन दिनों में आप ये काम जरूर पूरा कर लें. हालांकि जो टैक्सपेयर्स पहले से ही रिटर्न भर चुके हैं या जिनका रिफंड आ चुका है. रिवाइज्ड रिटर्न फाइल करने की जरूरत उन लोगों को पड़ती है जिनके ओरिजनिल रिटर्न भरने में कोई गलती हो जाती है.

4. बैंक-Demat खाते की केवाईसी
31 मार्च तक बैंक और डीमैट खातों की केवाईसी पूरी करनी जरूरी है और इसके साथ डीमैट खातों के लिए भी केवाईसी पूरी करनी जरूरी है. डीमैट खातों में केवाईसी पूरी ना होने पर आपके खाते में ट्रेडिंग बंद हो सकती है.

5. स्मॉल सेविंग स्कीम्स से बैंक अकाउंट लिंक कराएं
पोस्ट ऑफिस में छोटी बचत स्कीम्स जैसे सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम या टाइम डिपॉजिट के खातों को बैंक अकाउंट से लिंक कराना जरूरी है वर्ना इनके ब्याज का पैसा मिलना रुक सकता है. 1 अप्रैल यानी वित्त वर्ष 2022 से इन छोटी बचत योजनाओं का पैसा आपके बैंक खाते में ही आएगा.

6. PM किसान सम्मान निधि स्कीम के लिए ई-केवाईसी
PM किसान सम्मान निधि स्कीम के लिए ई-केवाईसी कराने के लिए भी आखिरी तारीख 31 मार्च ही है. अगर लाभार्थी किसान 31 मार्च तक ये ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो उनके खातों में स्कीम के 2000 रुपये नहीं आएंगे.

7. स्टॉक और इक्विटी फंड्स में टैक्स प्रॉफिट बुकिंग का आखिरी मौका
अगर आपको स्टॉक या इक्विटी फंड में 1 लाख रुपये तक का कैपिटल गेन मिला है तो इसको बुक करने का आपके पास आखिरी मौका है, 31 मार्च के बाद 1 लाख रुपये तक के कैपिटल गेन पर आपको टैक्स देना होगा.

8. PPF, NPS, सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम राशि जमा करने की आखिरी तारीख
अगर आपने पब्लिक प्रोविडेंट फंड, एनपीएस या सुकन्या समृद्धि योजना खाते खोल रखे हैं लेकिन इस वित्त वर्ष में आप जरूरत की न्यूनतम राशि नहीं डाल पाए हैं तो ये काम 31 मार्च तक अवश्य कर लें. 31 मार्च के बाद ऐसे खाते इनएक्टिव हो जाएंगे और इन्हें दोबारा चालू करवाने के लिए आपके पेनल्टी देनी पड़ेगी.

9. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन करें
प्रधानमंत्री आवास योजना में 2 लाख रुपये से ज्यादा सब्सिडी मिलने के लिए पहली बार घर खीरदने वाले खरीदारों को 31 मार्च से पहले इस स्कीम के तहत आवेदन कर देना चाहिए. इससे वो आवास योजना के तहत 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी हासिल कर सकते हैं.

10. फॉर्म 12B जमा कराएं
जिन लोगों ने 1 अप्रैल 2021 के बाद जॉब चेंज किया है वो फॉर्म 12B के जरिए अपने काटे गए टीडीएस की जानकारी एंप्लॉयर को दे दें जिससे उनका नई कंपनी में ज्यादा टीडीएस ना काटा जाए. इसको जमा करने की आखिरी तारीख भी 31 मार्च है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments