Saturday, May 18, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड : सीमान्त क्षेत्रों से पलायन रोकने एवं रिवर्स पलायन को बढ़ावा...

उत्तराखंड : सीमान्त क्षेत्रों से पलायन रोकने एवं रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाए : मुख्य सचिव

देहरादून, उत्तराखंड सचिवालय में प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सीमा क्षेत्र विकास योजना के सम्बन्ध में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान सम्पर्क मार्ग, पुल निर्माण, लघु उद्यमों एवं ग्रोथ सेंटर्स हेतु मशीनों की स्थापनाए क्लस्टर के आधार पर कृषि आदान प्रदान यंत्र वितरण, स्मार्ट क्लासेज, कोल्ड स्टोरेज एवं पॉलीहाउस निर्माण जैसी विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी।

वही मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के 05 जनपदों के 09 सीमान्त विकासखण्डों में रह रहे परिवारों को मूलभूत सुविधाओं के साथ ही आजीविका एवं स्वरोजगार के बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत 10 से 50 किमी पर अवस्थित गावों को आच्छादित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि सीमान्त क्षेत्रों से पलायन रोकना एवं रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए इसमें ऐसी योजनाओं को शामिल किया जाएए जिनसे इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को अधिकतम रोजगार उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना के माध्यम से आजीविका पर अधिक फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण, ग्रोथ सेंटर्स, फार्म मशीनरी बैंक, स्वयं सहायता समूहों आदि के विकास पर भी फोकस किया जाना चाहिए। बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, सचिव आर के सुधांशु, सचिव सौजन्या सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments