Tuesday, May 7, 2024
HomeTrending Nowलोक गायक प्रीतम भरतवाण और रीता ध्यानी ने माता के भजन गाकर...

लोक गायक प्रीतम भरतवाण और रीता ध्यानी ने माता के भजन गाकर दर्शकों को किया मंत्र मुग्ध

नई टिहरी। प्रीतम और लोक गायिका रीना ने दी मेले में भजनों की प्रस्तुतिसिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या पर जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण और लोक गायिका रीता ध्यानी ने माता के भजन गाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके साथ ही अन्य कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुति दी।

नरेन्द्रनगर में आयोजित सिद्धपीठ कुंजापुरी विकास मेले में गुरुवार की संध्या जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण तथा लोकगायिका रीता ध्यानी के नाम रही। दोनों गायकों ने मां दुर्गा की वंदना और अर्चना कार्यक्रम की शुरुआत की। मेले की सांस्कृतिक संध्या पर नरेन्द्रनगर सहित आस-पास क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इसके साथ दोनों गायकों ने दुर्गा भावनी-नारायणी, शिवजी कैलाश रदन, नृसिंह जागर, मोहना तेरी मुरुली बाजी, बांद अमरावती, गजमाला आदि गाने गा कर दर्शकों झूमने पर मजबूर कर दिया।

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा थौल-मेले पहाड़ की संस्कृति है, इसे भविष्य के लिये बचाऐ रखना हम सबका कर्तव्य और दायित्व है, कहा उभरते हुये कलाकारों को भी मंच मिलना चाहिए तभी उनकी प्रतिभा आगे आयेगी। मौके पर नगरपालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, राजेंद्र भंडारी, अयोध्या प्रसाद उनियाल, रमेश असवाल, महेश गुसाई, अरविंद नेगी, सूरज जोशी, जयप्रकाश,एकता,प्राची, रेनू, राय सिंह रावत, सीमा आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments