Friday, April 26, 2024
HomeStatesUttarakhandनीति आयोग टीम ने किया ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन साइट का निरीक्षण

नीति आयोग टीम ने किया ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन साइट का निरीक्षण

हरिद्वार 8 अक्टूबर (कुलभूषण) नीति आयोग भारत सरकार की टीम ने ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन साइट का निरीक्षण कर साइट के नोडल अधिकारीध्रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी की समर्पित सेवा भावना की सराहना की।
ऋषिकुल जम्बो साइट का निरीक्षण नीति आयोग भारत सरकार की टीम द्वारा किया गया। नीति आयोग भारत सरकार की यंग प्रोफेशनल तनुश्री चन्द्रा ने ऋषिकुल जम्बो उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए कहा कि ऋषिकुल जम्बो साइट पर वैक्सीनेशन व्यवस्थाएं इतनी अच्छी है कि उक्त साइट को एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाए जिससे अन्य साइटों की टीमों को भी प्रेरणा मिले। तनुश्री चन्द्रा ने अवगत कराया कि मेरे द्वारा अन्य प्रदेशों में भी वैक्सीनेशन साइटों का निरीक्षण किया गया है नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी की समर्पित सेवा भावना ऋषिकुल जम्बौ वैक्सीन साइट पर जो उत्कृष्ट व्यवस्था देखने को मिली वह अतुल्य है जिसकी मैं भूरी भूरी प्रशंसा करती हुं तथा उक्त सेन्टर की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं का सम्पूर्ण फीड बैक भारत सरकार को विशेष रूप से दिया जायेगा।

नीति आयोग की टीम के साथ निरीक्षण के दौरान अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी सुभाष शाक्य अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एचण्डीण्शाक्य मुख्य रूप से थे। नोडल अधिकारी डा नरेश चौधरी ने टीम को जानकारी देते हुए कहा कि अभी भी रेडक्रास की टीम द्वारा ऋषिकुल जम्बो साइट के साथ साथ रेलवे स्टेशन एवं हरकी पैड़ी पर भी वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है जिसमें रोजाना कोविशील्ड एवं को.वैक्सीन की सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगायी जा रही है। वैक्सीनेशन सेन्टर एवं जन जागरण अभियान में सहयोग करने वाले रेडक्रास स्वयं सेवकों मे डा  भावना जोशी डा आराधना रावत डा मनीष बर्त्वाल  डा वैशाली डा स्वप्निल डा अंजली डा उर्मिला पाण्डेय डा गणेश आर्य तनिष्का चौहान पूनमएमेघा कोरीए की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments