Tuesday, May 7, 2024
HomeStatesUttarakhandलालकुआँ में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले में अव्यवस्थाओं का रहा बोलबाला

लालकुआँ में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले में अव्यवस्थाओं का रहा बोलबाला

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, जनपद के लालकुआं में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठीक ढंग से प्रचार प्रसार नहीं किये जाने से क्षेत्र की जनता को इसका लाभ नहीं मिल सका | वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट सहित विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया को कार्यक्रम में पहुँचना था लेकिन किसी कारणवश दोनों अतिथि नही पहुँच सके | कार्यक्रम में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट भी गरीब जनता तक स्वास्थ्य मेले के प्रचार प्रसार की जानकारी न होने पर खासा नाराज दिखे, वहीं निशुल्क स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड, हैल्थ कार्ड के एवज में फरियादियों से खुलेआम सुविधा शुल्क लिया जा रहा था ।
कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया था, लेकिन जिलाधिकारी के 12 बजे के बाद वापस चले जाने से आधे से ज्यादा स्टॉल बन्द कर दिये गये | ऐसे में आने वाले सैकड़ों फरियादी वापस लौटने लगे और आयुष्मान कार्ड और हैल्थ कार्ड बनाने वाले भी डीएम के जाते ही वेबसाईट न चलने का बहाना बनाकर एक बजे ही चल दिये | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत चेयरमैन लालचन्द्र सिंह भी इधर से उधर चक्कर लगाते रहे लेकिन उनका भी आयुष्मान कार्ड नही बन सका । इस दौरान दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर लाल ने अधिकारियों पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है ।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर छात्राओं को एल्बेंडाजोल दवाई खिलाई गईMay be an image of 6 people and people standing

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. धीराज गर्ब्याल और विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी ने संयुक्त रूप से स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलायी ।

राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय लालकुआं पहुंचे जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी ने स्कूल की छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाते हुए उन्हें राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी ने कहा कि उक्त गोली के अत्यधिक लाभ हैं, गोली खाने से बच्चों का जहां तेजी से विकास होता है वही तमाम रोगों से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है तथा बच्चे कुपोषण के शिकार भी नही होते है।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गई । कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा दरम्वाल सहित भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रही ।

 

स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि कोविड की अगली लहर से निपटने को हम हैं तैयारMay be an image of 4 people and people standing

(मुन्ना अंसारी)

हल्द्वानी, कोविड की तीसरी लहर के बाद अगर चौथी लहर से सामना हुआ तो उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए पीएचसी और सीएचसी को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही आईसीयू के लिए भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के लिए प्रशिक्षण और मॉक ड्रिल की जा रही है। यह कहना है डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा का |

जिलाधिकारी कैंप कार्यालय परिसर में ‘डॉक्टर फॉर यू’ कार्यक्रम के दौरान डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि कोविड जैसी महामारी के लिये डॉक्टर्स फॉर यू की ओर से एक एप डवलप किया गया है, जिसके माध्यम से कोविड के मरीजों की पहचान और लक्षणों की जानकारी आसानी से हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर में कई लोग प्रभावित हुए थे लेकिन तैयारियां होने की वजह से उसे थाम लिया गया। कोविड टेस्टिंग सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर और जांच संबंधी तैयारियां पूरी हो चुकी है। सीएचसी- पीएससी लेबल तक चली गई हैं। ऐसे में कोविड के मरीजों को प्रारंभिक तौर पर इलाज मिलने पर आसानी होगी। उन्होंने कहा कि आईसीयू चलाने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर को एम्स दिल्ली, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, दून और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग दी गई है। इस बीच मॉक ड्रिल के माध्यम से तैयारियां भी की जा रही हैं। शासन की तरफ से विशेषज्ञ डॉक्टर रखने की अनुमति मिल गई है। ऐसे में अगर फिर कभी कोविड की आपदा आई तो तो विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद ली जाएगी। इस मौके पर सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, डॉक्टर फॉर यू के डॉ. रजत जैन आदि रहे।

 

महानिदेशक ने छात्रों के साथ भोजन कर किया पीएम पोषण का अनुश्रवणMay be an image of 7 people, people sitting and indoor

देहरादून, महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड़ द्वारा कई विद्यालयों का अनुश्रवण किया गया। इस मौके पर रा.उ.प्रा.वि. रायपुर विद्यालय में महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा पीएम पोषण का अनुश्रवण किया गया एवं छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया गया। पीएम पोषण के अन्तर्गत भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक थी एवं भोजन मानकानुसार तैयार किया गया था। इस विद्यालय में 39 नामांकित छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 20 छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा विद्यालय में छात्र नामांकन संख्या में वृद्धि करने हेतु प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को निर्देशित किया गया। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा सोमवार को मनाये जा रहे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों को टेबलेट खिलाकर किया गया।

रा.प्रा.वि. रायपुर में महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका से वर्ष 2022-23 हेतु छात्र नामांकन की जानकारी ली गई। प्रधानाध्यापिका द्वारा अवगत कराया गया कि विगत वर्ष में 36 छात्रों के नामांकन के सापेक्ष इस वर्ष 57 छात्रों का नामांकन विद्यालय में किया गया है। इस पर महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। पवितापाल प्रधानाध्यापिका एवं मंजू रावत, सहायक अध्यापिका को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में अधिक छात्र संख्या बढाने हेतु निर्देशित किया गया। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा शीघ्र ही विद्यालय का नया भवन बनाने का आश्वासन भी दिया गया। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों से पीएम पोषण की जानकारी प्राप्त की गई।

 

ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का विधिवत शुभारंभ, स्वास्थ्य सुधार की दिशा में यह बेहतर प्रयासMay be an image of 3 people, people standing and flower

देहरादून, राज्य स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक रायपुर उमेश शर्मा की उपस्थिति में देहरादून के रायपुर ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रातः दस बजे से नियत स्थानों पर मेले का शुभारंभ हो गया है। यहां लोग स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा आयुष्मान कार्ड व डिजिटल हेल्थ आईडी बनाने के लिए पहुंच रहे हैं।इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने डा. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश भर में आयोजित स्वास्थ्य मेलों को लेकर लोगों में उत्साह है।

स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर आयुष्मान कार्ड, हेल्थ आईडी मेलों में बनाई जा रही हैं। स्वास्थ्य सुधार की दिशा में यह बेहतर प्रयास हैं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीमें व अधिकारी मौजूद रहे।राज्य भर के सभी 95 विकासखण्डों के साथ ही राज्य के 07 नगर निगमों / 11 नगर पालिका परिसरों में भी एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला शुरू हो गया है। आप को बता दें कि 18 से 22 अप्रैल को चलने वाले इस मेले में हर चिन्हित ब्लॉक, नगर निगम, नगर पालिका पर मेला एक दिवसीय ही रहेगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments