Saturday, May 18, 2024
HomeTrending Nowखलिया टॉप रूरखान ट्रैक का दूसरा दल रवाना, जिला पंचायत सदस्य जगत...

खलिया टॉप रूरखान ट्रैक का दूसरा दल रवाना, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने दिखाई हरी झंडी

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), यूथ हॉस्टल संघ इंडिया द्वारा सोमवार से शुरू हुए खलिया टॉप रूरखान ट्रैक का आज दूसरा दल रवाना हुआ। आज के दल को जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। विभिन्न राज्यों से पहुंचे ट्रैक्टरों में उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित मुनस्यारी को लेकर उत्साह देखने को मिला।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मार्तोलिया ने कहा कि आने वाले समय में ट्रैकर एक पौंध लगाकर इस अभियान को नहीं दिशा देंगे।
उन्होंने कहा कि ट्रैकिंग के बाद इन ट्रेकरों से मुनस्यारी के पर्यटन विकास के बारे में सुझाव तथा शिकायत के रूप में संवाद के माध्यम से जानकारी इकट्ठा की जाएगी।
उन्होंने यूथ हॉस्टल का आभार जताया कि उन्होंने इस हिमालय के क्षेत्र को ट्रेकिंग के लिए चुना।
इस मौके पर यूथ हॉस्टल से अपील की गई कि सीमा क्षेत्र में रहने वाले बच्चों की शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए अपना न्यूनतम योगदान देने के लिए भी आगे आएं।
इस हिमालय क्षेत्र के पर्यावरण को बचाने के लिए उनके सुझाव भी आमंत्रित किए गए। मर्तोलिया ने नये ट्रेकिंग रुटो का चयन करने के लिए यूथ हॉस्टल को आगे आने का न्यौता भी दिया। यह ट्रेक 10 दिन तक चलेगा, इस प्रोग्राम में 300 लोग भाग ले रहे हैं।
इनके बेस कैम्प मरतोली, रूरखान में होगा। एक दल को इस ट्रेकिंग में तीन दिन का समय लगता है। यूथ हॉस्टल द्वारा ट्रेकरों को स्थानीय उत्पादों को खरीदने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
भारत के 17 राज्यों के प्रतिभागी इसमें भाग ले रहे है दिल्ली, राजस्थान,केरल, मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,पंजाब आदि राज्यों के लोग है। हर ग्रुप 28 किमी का ट्रैक करेगा और 3400 मीटर की ऊँचाई तक जाएगा।
आज के समारोह में यूथ होस्टल विजय पाल,ऐसी अटल,,राकेश तिवारी आदि लोग थे। स्थानीय पोटर,पोनी, गाइड,होटल व्यवसाय को रोजगार मिल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments