Friday, April 19, 2024
HomeNationalसुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, सीबीएसई और आईसीएसई की 10वीं तथा...

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, सीबीएसई और आईसीएसई की 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन ही होंगी

नई दिल्ली, देश भर में 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित होगी। ऑफलाइन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग वाली याचिका बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है’। कोर्ट के इस फैसले का पिछले कई दिनों से बच्चे और अभिभावक इंतजार कर रहे थे। ‘देश की शीर्ष अदालत ने बुधवार दोपहर याचिका पर सुनवाई की।सुनवाई के दौरान जस्टिस ए.एम. खानविलकर ने कहा है कि संस्थाएं अपना काम कर रही हैं। ऐसी याचिका को सुनने की कोई वजह नहीं है, इस तरह की याचिकाओं से बच्चों में भ्रम पैदा होता है।

याचिकाकर्ता का कहना था कि कोविड के कारण बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई की है। कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। बच्चों के मूल्यांकन का कोई और तरीका निकाला जाना चाहिए। कोर्ट में दायर की गई याचिका में कोरोना महामारी का हवाला देते हुए राज्य बोर्डों, सीबीएसई और आईसीएसई की ऑफलाइन परीक्षाओं को रद करने की मांग की गई थी। बता दें कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की टर्म-2 बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से आयोजित करने का फैसला किया है। बोर्ड जल्द ही डेट शीट भी जारी कर देगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments