Tuesday, May 7, 2024
HomeNationalपोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं, PPF और सुकन्या समृद्धि के खाते...

पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं, PPF और सुकन्या समृद्धि के खाते में घर से जमा करें पैसा, ये स्टेप्स करें फॉलो

अब पोस्ट ऑफिस (Post Office) के पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि के खातों में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) आसानी से किया जा सकता है. आपको इसके लिए कुछ जरूरी प्रक्रिया का पालन करना है.

IPPB होना जरूरी
आपको बता दें कि इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) सेविंग अकाउंट होना चाहिए. आईपीपीबी के माध्यम से डिजिटल सेविंग्स अकाउंट चलाया जाता है. इसकी मदद से आप घर बैठे पोस्ट ऑफिस के पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि (Sukanya Samriddhi) खाते में ऑनलाइन पैसे जमा कर सकते हैं.

मोबाइल ऐप की सुविधा
आप डिजिटल पेमेंट के माध्यम से रेकरिंग डिपॉजिट खाते में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. मोबाइल से इन खातों में फंड ट्रांसफर करना हो तो आप आईपीपीबी मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

इनकम टैक्स में मिलेगी छूट
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस आज के समय में 9 तरह के सेविंग्स स्कीम चला रहे है. इसमें रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund), सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi Account) आदि के नाम हैं. पोस्ट ऑफिस की अधिकांश सेविंग्स स्कीम इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है.

स्मॉल सेविंग स्कीम में खोले खाता
आपको सरकार की तरफ से स्मॉल सेविंग स्कीम का फायदा पोस्ट ऑफिस के जरिये देती है. आपको इन स्मॉल सेविंग स्कीम का खाता खोलने के लिए बस एक बार पोस्ट ऑफिस में जाना होता है, उसके बाद सारा काम घर बैठे ऑनलाइन होता है. पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन खाता कैसे खोल सकते हैं.

ऐसे करें ऑनलाइन जमा

अपने बैंक अकाउंट से IPPB खाते में पैसे जमा करें
इसके बाद DOP प्रोडक्ट्स में जाएं
अब PPF या सुकन्या समृद्धि का चयन करें
अगर PPF में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो PPF का चयन करें
PPF अकाउंट नंबर लिखें, उसके बाद डीओपी कस्टमर आईडी लिखें
IPPB ऐप से ही आप सुकन्या समृद्धि खाते में भी पैसे जमा कर सकते हैं
अपना एसएसए अकाउंट नंबर लिखें, उसके बाद डीओपी कस्टमर आईडी लिखें
अब इस्टॉलमेंट अमाउंट दर्ज करें
आपके मोबाइल फोन पर आईपीपीबी की तरफ से सफल पेमेंट ट्रांसफर का मैसेज मिलेगा
ऑनलाइन नया खाता खोलें

अपनी आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके डीओपी ई-बैंकिंग पोर्टल में लॉग इन करें
सामान्य सेवा टैब पर क्लिक करें और सेवा अनुरोध पर जाएं. न्यू रिक्वेस्ट पर क्लिक करें
पीपीएफ खाते का चयन करें और फिर पीपीएफ खाता खोलें पर क्लिक करें
कुछ जरूरी जानकारी भरें

न्यूनतम जमा राशि 500 रुपये है, और अधिकतम 1.5 लाख रुपये है.
अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते से जुड़े पीओएसबी खाते का चयन करें
अब नियम और शर्तों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
नियम और शर्तें स्वीकार करें और सबमिट पर क्लिक करें
लेनदेन पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
भविष्य में उपयोग के लिए सफल लेनदेन पूरा होने पर आप रसीद देख या डाउनलोड कर सकते हैं
पोस्ट ऑफिस के आरडी, पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि खाते में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
मोबाइल से फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं तो अपने आईपीपीबी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments