Sunday, May 19, 2024
HomeNationalJio की 5G सर्विस से पाएं सुपर-फास्ट स्पीड, आपको ऐसे मिलेगा 5G...

Jio की 5G सर्विस से पाएं सुपर-फास्ट स्पीड, आपको ऐसे मिलेगा 5G नेटवर्क ऐक्सेस

रिलायंस जियो (Reliance Jio) इस सप्ताह अपने ‘True 5G नेटवर्क’ को देश के कुछ शहरों में टेस्ट करने जा रही है। इनमें से कुछ शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और कोलकाता हैं जहां जियो के कस्टमर 5G नेटवर्क को अपने मोबाइल में एक्सेस कर सकते हैं।

रिलायंस जियो का कहना है कि अभी सभी कस्टमर को 5G नेटवर्क का एक्सेस नहीं मिलेगा। रिलायंस जियो पहले ही कह चुकी है की हाई स्पीड 5G नेटवर्क का एक्सेस ग्राहकों को इनविटेशन के जरिए मिलेगा। यह इनविटेशन सभी योग्य कस्टमर्स के ‘MyJio’ ऐप में डिलीवर किया जाएगा। हालांकि 5G नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए सिर्फ यही एक शर्त नहीं है। आज हम आपको बताएंगे की किन–किन शर्तों को पूरा करके आप जियो के 5G नेटवर्क का एक्सेस अपने मोबाइल में पा सकते हैं।

चाहिए कम से कम 239 रुपये का एक्टिव प्लान
रिलायंस जियो ने पहले ही यह क्लियर कर दिया है कि किसी भी जियो सब्सक्राइबर्स को 5 जी सर्विस के एक्सेस के लिए कोई भी एडिशनल प्राइस नहीं देना होगा। हालांकि रिलायंस जियो ने उसी समय यह भी शर्त लगा दी थी कि किसी भी प्रीपेड और पोस्टपेड जियो सब्सक्राइबर्स को 5G नेटवर्क एक्सेस करने के लिए मिनिमम 239 रुपये का एक्टिव प्लान रखना होगा। इसके बाद सभी True जियो 5G कस्टमर्स 1 Gbps स्पीड के अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ ले सकेंगे। इन सबके अलावा इस 5G नेटवर्क का एक्सेस करने के लिए आपके पास 5G स्मार्टफोन का होना भी जरूरी है।

कैसे जानें आपका फोन 5G है या नहीं?
अगर आप जियो के सब्सक्राइबर हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि आपका फोन 5G सपोर्टेड है या नहीं तो इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप इसका पता लगा सकते हैं। सबसे पहले आपको अपने फोन के ‘setting’ में जाना होगा। इसके बाद आपको ‘Wi–Fi & Network’ पर क्लिक करना होगा। इसको क्लिक करने के बाद आपको ‘SIM &Network’ के विकल्प पर जाना होगा। इसके बाद आपको ‘Preferred network type’ का विकल्प देखने को मिलेगा। अगर आपका फोन 5G सपोर्ट करता होगा तो राइट साइड में आपको नेटवर्क ऑप्शन चुनने के लिए 2G/3G/4G/5G देखने को मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments