Monday, May 6, 2024
HomeStatesUttarakhandभर्ती के लिए पैसों की मांग की शिकायत पर सचिव हुए गंभीर,...

भर्ती के लिए पैसों की मांग की शिकायत पर सचिव हुए गंभीर, बोले- मामले की होगी गंभीरता से जांच, की जाएगी कठोर कार्रवाई

देहरादून, वर्तमान में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा संचालित विभिन्न केंद्र पोषित योजनाओं में आउटसोर्स के आधार पर विभिन्न पदों पर कार्मिकों की आपूर्ति के लिए ई निविदा के माध्यम से चयनित एजेंसी मेसर्स क्रिएटिव कम्प्यूटर्स, पिथौरागढ़ को उपरोक्त योजनाओं के लिए स्वीकृत पदों के सापेक्ष कार्मिकों की आपूर्ति के लिए मांग प्रेषित की गई है।
इस बारे में विभाग के सचिव हरिचंद सेमवाल ने बताया कि विभाग को कतिपय माध्यमों से इस आशय की सूचना प्राप्त हुई है कि उपरोक्त पदों पर रखे जाने वाले अभ्यर्थियों से धनराशि की मांग की जा रही है। यह नितांत अनुचित और नियम विरुद्ध है। विभाग द्वारा इस को बहुत गंभीरता से लिया जायेगा और सत्यता की स्थिति में कठोरता से कार्यवाही भी की जायेगी। विभाग द्वारा कार्मिकों की आपूर्ति के सापेक्ष चयनित एजेंसी को सर्विस चार्ज का भुगतान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की धनराशि किसी अभ्यर्थी द्वारा किसी को ना दी जाये। उपरोक्त आउटसोर्स पदों पर चयन का एकमात्र आधार निर्धारित शैक्षिक योग्यता और अनुभव है। कोई भी अभ्यर्थी किसी के बहकावे में ना आये।

 

बेतालघाट पुलिस ने वारंटी 5 महीने से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तारMay be an image of 3 people, people standing and outdoors

(अतुल अग्रवाल)

नैनीताल (बेतालघाट), सूत्रों से जानकारी के मुताबिक थाना बेतालघाट में पंजीकृत FIR No. 02/21, धारा 323, 504,506,498A,494 IPC में वांछित चल रहे गैर जमानती वारंटी अभियुक्त नंदन सिंह अधिकारी पुत्र जासौद सिंह अधिकारी निवासी ग्राम पट्टी जोशी खोला तहसील बेतालघाट नैनीताल जो लगातार पांच महीनों से फरार चल रहा था तथा माननीय सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो रहा था, जिसे आज दिनांक 15 जुलाई 2022 को थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तारी टीम में :
म0उनि0 मेहनाज अंसारी
कानि0 महेश कुमार
कानि0 राजेश टम्टा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments