Friday, May 3, 2024
HomeTrending Nowपिथौरागढ़ : मुनस्यारी हरकोट मोटर मार्ग छ: माह से बंद, उपजिलाधिकारी को...

पिथौरागढ़ : मुनस्यारी हरकोट मोटर मार्ग छ: माह से बंद, उपजिलाधिकारी को दिया पत्र, 13 को होगा धरना प्रदर्शन

मुनस्यारी,। आपदा के कारण से छः माह से बंद मुनस्यारी- हरकोट मोटर मार्ग की दुश्वारियां झेल रही हरकोट की जनता का धेर्य जबाब देने लगा है. आज हरकोटवासियों ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर मोटर मार्ग न खुलने की दशा में 13 अक्टूबर को तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. कहा कि एसडीएम कार्यालय इन समस्याओं के समाधान के लिए सक्षम साबित नहीं होता है तो वे एसडीएम कार्यालय पर भी तालाबंदी कर देंगे.


हरकोट मोटर मार्ग के बंद होने से केवल हरकोट ही नहीं चौना, कोटालगांव, जोशा, ढूनामानी की जनता भी परेशान है.
हरकोट के जो मवेशी बरसात में बेटुलीधार गये थे, वे मोटर मार्ग में पैदल रास्ता तक नहीं होने पर अपने गांव तक वापस लौट नहीं पा रहे है. मोटर मार्ग को खोलने के लिए विभाग कोई रुचि नहीं ले रही है.
इस बात से नाराज हरकोटवासियों ने जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया के नेतृत्व में आज एसडीएम कार्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन करने के बाद पत्र लिखकर दिया. सड़क बंद होने से ग्रामीणो को पांच किमी की यात्रा पैदल ही करनी पड़ रही है. चौना, कोटालगांव, जोशा के लोगो को दस किमी की यात्रा कर मुनस्यारी आने की जगह 35 किमी की अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ रही है. विभाग कांनो में अंगूली डालकर बैठा हुआ है. मोटर मार्ग के न खुलने से हरकोट सहित सभी गांवो के सब्जी आदि उत्पादन खेतो में सड़ने लगा है. मोटर मार्ग तो नाम है, लेकिन पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं है. ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पैदल यात्रा करने को मजबूर हो गए है।

मर्तोलिया ने कहा कि अब पानी सिर से ऊपर निकल गया है. विभाग व प्रशासन को कहते कहते हम थक चुके है.
उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन के दिन पीएमजीएसवाई के जिम्मेदार अधिकारी नहीं आए तो हम विवश होकर एसडीऐम कार्यालय पर तालाबंदी कर देंगे. कहा कि अब कब तक गांव वाले इन सरकारी विभागो का अन्याय सहेंगे. इस मौके पर हरकोट के पूर्व प्रधान खुशाल सिंह जैष्ठा, उप प्रधान बलवंत राम, संरपंच राजू सेमिया, मानुली देवी, जमुना देवी, अंबिका देवी, गौरी देवी, खुशाल हरकोटियां, मोहन दोसाद, जमन सिंह , देवेन्द्र सिंह, कविन्द्र सिंह सेमिया, कवीन्द्र राम आदि मौजूद रहे.
उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को ही एई को बुलाया गया है. तहसीलदार व एई संयुक्त निरीक्षण कर मोटर मार्ग को खोलने की प्रक्रिया को शुरु करेंगे. कहा कि जनता को आंदोलन न करना पड़े इसकी हम पूरी कोशिश करेंगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments