Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowकेदारनाथ : हेली सेवा शुरू, 12 सौ से अधिक यात्रियों ने की...

केदारनाथ : हेली सेवा शुरू, 12 सौ से अधिक यात्रियों ने की अबतक बुकिंग

देहरादून, राज्य में कोविड महामारी के कारण केदारनाथ धाम के लिए पिछले छह माह से बंद पड़ी हेली सेवा आज शुक्रवार से शुरू हो गई है। सुबह छह बजे से केदारनाथ के लिए आठ हेली कंपनियों ने अपनी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी है। डीजीसीए ने हेलीपैडों पर सुरक्षा मानकों का निरीक्षण करने के बाद हेली सेवा संचालन की अनुमति दे दी है।
केदारनाथ के लिए गुप्त काशी, सिरसी, फाटा से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा। नौ एविएशन कंपनी के माध्यम से हेली सेवा शुरू की जाएगी।

डीजीसीए ने छह अक्तूबर से हेलीपैडों का निरीक्षण का सुरक्षा मानकों व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया था। हेलीपैडों पर हेली सेवा संचालन के लिए सभी इंतजाम पूरे होने के बाद डीजीसीए ने अनुमति दी थी।
जबकि अबतक 12 सौ से अधिक यात्रियों ने टिकटों की बुकिंग की
गुप्त काशी हेलीपैड से प्रति यात्री 7750 रुपये, फाटा से 4720 रुपये और सिरसी से 4680 रुपये (किराया आने व जाने) है। उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी (यूकाडा) ने यात्रियों की सुविधा के लिए पहले ही ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। अब तक 12 सौ से अधिक यात्रियों ने टिकटों की बुकिंग की है।

उत्तराखंड़ सरकार के सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए यूकाडा के माध्यम से हेली सेवा संचालन के लिए पहले ही एसओपी जारी कर दी गई है। केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन कर हेली कंपनियों को यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments