Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowपानी को तरस रहे 25 गांव की जनता, गुस्साये ग्रामीणों ने खाली...

पानी को तरस रहे 25 गांव की जनता, गुस्साये ग्रामीणों ने खाली बर्तनों के साथ किया प्रदर्शन

मुनस्यारी, । जल संस्थान की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा जाने से 25 गांवो की जनता प्यासी है. बार बार सूचना के बाद भी पेयजल संकट बरकरार रहने से गुस्साए लोगों ने आज जेई कार्यालय पर तालाबंदी करने की कोशिस की. एसडीएम द्धारा मौके पर भारी पुलिस बल भेज दिए जाने से तालाबंदी तो नहीं हो पाया, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ खाली वर्तनो के साथ प्रदर्शन किया.

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की अगुवाई में तहसील मुख्यालय के आप पास के गांवो से पहुंची महिलाओं ने कहा कि चार माह से पीने के पानी के लिए वे तरस गयी है. धारे व नाले का पानी ढो कर पी रहे है.
बार बार इस बात की शिकायत दर्ज की जाती है उसके बाद भी विभाग पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.
महिलाओं ने कहा कि पांच सौ रुपये पानी का बिल दे रहे है, उसके बाद भी पानी के नल सूखे हुए है.
जैसे ही एसडीएम को पता चला तो प्रभारी थानाध्यक्ष अरुण सिंह राणा की अगुवाई में पुलिस बल को मौके पर भेज दिया गया. पुलिस ने तालाबंदी को सफल नहीं होने दिया.

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि पुलिस से हम डरने वाले नहीं है. अफसर समस्या के समाधान के लिए प्रयास करें न कि जनता की आवाज को दबाने के लिए.
मर्तोलिया ने कहा कि क्षेत्र के जेई तथा एई की लापरवाही से यह समस्या पैदा हुई है. इनका इस क्षेत्र से तबादला कर दिया जाय, तभी क्षेत्र की पेयजल समस्या का हल निकलेगा.

मर्तोलिया ने मौके से ही संस्थान के ईई से बात की. उसके बाद तय किया गया कि संस्थान का एक शिकायत नं जारी किया गया है. इस नं 9411588406 पर आम जनता पेयजल संकट की शिकायत दर्ज कर सकती है.
मर्तोलिया ने कहा कि संस्थान के जो पेयजल योजना के निर्माण कार्य चल रहे है, उनमें घटिया किस्म की निर्माण सामाग्री का उपयोग किया जा रहा है. इन पर रोक लगाते हुए जांच की मांग की. इस मौके पर पूर्व प्रधान शांति दास्पा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा आर्या, शांति पंचपाल, बिमला, कमला, निर्मला आदि मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments