Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 951

तपती गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, उत्तराखंड में 12 जून तक पहुंच सकता है मानसून

0

देहरादून। देश में मानसून की दस्तक रविवार को हो गई है। केरल में सामान्य से तीन दिन पहले मानसून पहुंचा है। इसका असर उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में भी देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगर वर्तमान रफ्तार से हवाएं चलती रहीं तो कुमाऊं क्षेत्र में 12 जून से मानसून की शुरुआत हो जाएगी।
पहले 21 से 22 जून तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया था। हालांकि हवाओं की रफ्तार थोड़ी सी भी धीमी हुई तो मानसून लेट हो सकता है। ऐसी स्थिति में 15 से 18 जून के बीच मौसमी बरसात शुरू होगी। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि सामान्यत केरल में एक जून को मानसून पहुंचता है।
इस बार 29 मई को ही मानसून पहुंच चुका है। सामान्य समय से तीन दिन पहले मानसून आना भी अच्छे संकेत दे रहा है। हवाओं की रफ्तार जिस प्रकार की है, ऐसे में 12 जून तक कुमाऊं क्षेत्र में मानसून पहुंच सकता है। इधर, डॉ. सिंह ने बताया कि 3 जून के कुमाऊं क्षेत्र में भी प्री मानसून शुरू होने का अनुमान है
मानसून जैसा हुआ दिल्ली का मौसम, 18 सालों में सबसे ठंडा रहा आज का दिन
प्री मानसून की संभावित तारीख से 2 से 3 दिन के अंतराल में अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी और गर्मी से राहत मिलेगी। उत्तराखंड में मानसून पहुंचेने पर लोगों को तपती गर्मी से से राहत मिलेगी। हालांकि, पर्वतीय जिलों में तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है।
12 साल में कुमाऊं में कब-कब आया मानसून
साल मानसून पहुंचा
2010 17 जुलाई
2011 13 जुलाई
2012 08 जुलाई
2013 23 जून
2014 14 जुलाई
2015 19 जून
2016 16 जून
2017 28 जून
2018 28 जून
2019 03 जुलाई
2020 03 जुलाई
2021 18 जून

मूसेवाला हत्याकांड:पजाब पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून में छह संदिग्धों उठाया

0

देहरादून। पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उत्तराखंड में बड़ी गिरफ्तारी हुई है। उत्तराखंउ एसटीएफ टीम ने चेकिंग के दौरान दो गाड़ियां सीज की हैं। देहरादून की नया गांव चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सवार बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे हो सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो सिद्दू मूसेवाला की हत्या में बदमाश के शामिल होने की बात सामने आ रही है। पंजाब से एक पुलिस टीम जल्द ही बदमाशों से पूछताछ करने को देहरादून आ सकती है। एसटीएफ, देहरादून पुलिस और पंजाब पुलिस संयुक्त रूप से बदमाशों से पूछताछ कर सकती है। पंजाब पुलिस को सूचना देकर देहरादून बुलाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पंजाब पुलिस से इनपुट मिला था, हत्या में शामिल गिरोह के कुछ सदस्य उत्तराखंड में धार्मिक यात्रा के लिए निकले हैं। इस इनपुट के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ काम कर रही थी। सूचना के आधार पर दो गाड़ियों में से छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी अभी सभी गिरफ्तार लोगों को संदिग्ध बता रहे हैं। पुलिस या एसटीएफ की ओर से अभी आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है।

‘‘आओ गाँव चलें-उत्तराखण्ड को तम्बाकू मुक्त करें’’ अभियान का शुभारम्भ

0

देहरादून।  स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड धन सिंह  द्वारा तम्बाकू निषेध के प्रति जागरूकता जनमानस तक पहुंचाने के लिए ‘‘आओ गाँव चलें-उत्तराखण्ड को तम्बाकू मुक्त करें’’ अभियान का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में  स्वास्थ्य मन्त्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि उत्तराखण्ड में तम्बाकू निषेध हेतु विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अभियान चलाया जाये तथा 31 मई 2022 को तम्बाकू निषेध पर चिकित्सा इकाई / ग्राम पंचायत / गांव/ प्राथमिक विद्यालयों/माध्यमिक विद्यालयों / उच्च शिक्षा सम्बन्धित समस्त महाविद्यालयों/ कार्यालयों में एक साथ शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिससे अधिक से अधिक जनमानस को तम्बाकू से स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जा सके।
उन्होनें अवगत कराया है कि राष्ट्रीय तम्बाकू दिवस के अवसर पर 31 मई 2021 को जनपद के समस्त कार्यालयों में प्रातः 10 बजे तम्बाकू शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी विभागध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यालयाध्यक्षों को अपने अधीनस्थ आने वाले समस्त अधिकारियों/कार्मिकों को शपथ कार्यक्रम में शपथ दिलाए जाने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया है। साथ ही उक्त कार्यक्रम हेतु रूप रेखा तैयार कर कार्यक्रम की 02 फोटोग्राफ प्रतिभागियों की संख्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के ईमेल  ntcp. [email protected]  तथा मोबाईल नम्बर 8954265118, 9410540513 पर भेजन का अनुरोध किया है।

एक जून से होने वाले महड़ चण्डिका बन्याथ यज्ञ की तैयारियां जोरों पर

0

“नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद बन्याथ कार्यक्रम की तैयारियों मे जूटे क्षैत्रवासी”
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- महड़ चंडिका मे आगामी 1 जून से होने वाले नौ दिवसीय बन्याथ यज्ञ की तैयारियां जोरों से चल रही है। इस धार्मिक अनुष्ठान में हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। दिवारा बन्याथ समिति के पदाधिकारी व दश्ज्यूला क्षैत्र की जनता कार्यक्रम को भब्य बनाने की तैयारियों में जुटी है।
बता दें कि दश्ज्यूला क्षैत्र की आराध्य देवी माता चंडिका विगत 15 अक्टूबर 2021 से दिवारा यात्रा पर है इस दौरान मां चण्डिका द्वारा चारों दिशा भ्रमण कर भक्तों को दर्शन दिये व धियांणियों की कुशलक्षेम ली।
92 बर्षो बाद आयोजित महड़ चंडिका के दिवारा यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। दिवारा भ्रमण पूर्ण होने के पश्चात एक जून से महड में बन्याथ यज्ञ कार्यक्रम होने जा रहा है।
दिवारा बन्याथ समिति के अध्यक्ष धीर सिंहं विष्ट व महामंत्री देवेन्द्र जग्गी ने बताया कि एक जून को कुंड खातिक, गरुड़ छड़ा, व अरणि मंथन से यज्ञ की शुरुआत होगी आठ जून को जल कलश यात्रा व नौ जून को पूर्णाहुति के साथ दिवारा बन्याथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा। 10 जून को धियाण भोजन व विदाई कार्यक्रम होगा।
दिवारा बन्याथ समिति के महामंत्री देवेंन्द्र जग्गी व प्रवंधक हीरा सिंह नेगी ने बताया कि इस यज्ञ में हजारों की सख्यां में श्रद्धालुओं व धियांणियों के आने की संभावना है लेकिन रुद्रप्रयाग-डढ़ीधार मोटर मार्ग खस्ताहाल बना हुआ है समय रहते विभाग द्वारा मोटर मार्ग को अभी तक ठीक नहीं किया गया जिससे आने जाने वालों को कठनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने सम्बंधित विभाग से मोटर मार्ग ठीक करने की मॉग की है।

दो दिनों से पॉडव सेरा में फंसे पर्यटकों को रेशक्यू कर चॉपर द्वारा गौचर लाया गया

0

रुद्रप्रयाग-विगत दो दिनों से मद्महेश्वर से आगे पॉडवसेरा में फंसे सात पर्यटकों को सेना की मदद से आज प्रातः सकुशल निकाल दिया गया है। पर्यटकों को एयरफोर्स यूनिट सरसावा से मंगाये गये चॉपरों द्वारा गौचर में सुरक्षित लाया गया जहां उन्हें आईटीबीपी की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया।
मद्महेश्वर से आगे स्थित पाण्डवसेरा में विगत दो दिनों से 7 पर्यटक फंसे हुए थे। खराब मौसम के चलते राहत एंव बचाव कार्य में परेशानियां आ रही थी। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित के निर्देशन में आपदा प्रबंधन रुद्रप्रयाग ने रेस्क्यू अभियान चलाया। 29 मई को जोशीमठ में एयरफोर्स यूनिट सरसावा (उत्तरप्रदेश) से चॉपर बुलाए गए आज सुबह करीब पांच बजे दोनों चॉपरं विंग कमांडर प्रभात शुक्ला व दानिश के नेतृत्व में गौचर हवाई पट्टी से उड़ान भरकर पाण्डवसेरा निकले जिसके बाद पाण्डवसेरा में फंसे सात पर्यटकों का सफल रेस्क्यू किया गया। सुबह ठीक 7:40 बजे पर्यटकों को चॉपर के जरिये गौचर पहुंचाया गया। जहां पहले से मौजूद आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट डॉ. विशाल चौधरी व आईटीबीपी की टीम ने सभी पर्यटकों को प्राथमिक उपचार दिया गया।

यह भी पढ़ें- http://मद्यहेश्वर घाटी के पांडव सेरा में फंसे पर्यटकों के सामने खाने का संकट

दोगुना टोल देने से बचा लेगी यह FASTag ट्रिक, बस इस नंबर पर देनी होगी Missed Call

0

देशभर में अब टोल टैक्स के लिए अधिकतर लोग फास्टैग (FASTag) का इस्तेमाल करने लगे हैं।

आपकी गाड़ी की विंडशील्ड पर लगे इस स्टिकर के जरिए टोल सीधा फास्टैग खाते से कट जाता है। बीच-बीच में हमें फास्टैग को रिचार्ज करने की भी जरूरत होती है और इस वजह से इसका बैलेंस भी चेक करना पड़ता है।

देना पड़ जाता है दोगुना टोल
दरअसल, अगर आपका बैलेंस कम होगा तो ऐसी स्थिति में आपको टोल बूथ पर दोगुना टोल चुकाना पड़ सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप सफर शुरू करने से पहले अपने फास्टैग को रिचार्ज करा लें। आज हम आपको फास्टैग बैलेंस चेक करने के कुछ सिंपल तरीकों के बारे में बता रहे हैं।

किस तरह काम करता है फास्टैग
आइए पहले समझते हैं कि फास्टैग आखिर काम करा करता है। फास्टैग को आपके बैंक अकाउंट से लिंक किया जाता है और टोल बूथ पर पेमेंट करने के लिए यह रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी (RFID) का इस्तेमाल करता है। यह स्टिकर के जैसा होता है जिसे बस, कार जैसे वाहनों की विंडस्क्रीन पर बीच में लगाया जाता है। आप जैसे ही किसी टोल बूथ पर पहुंचते हैं तो स्टिकर को स्कैन किया जाता है और इसमें मौजूद पैसों से आपका टोल टैक्स चला जाता है।

: ढूंढने से भी नहीं मिलेगा इतना सस्ता Recharge! 141 रुपये में पाएं 365 दिन वैलिडिटी

एक मिस्ड कॉल से चेक करें FASTag Balance

यह फास्टैग बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका है। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आप प्रीपेड फास्टैग कस्टमर हों और आपका मोबाइल नंबर NHAI के साथ रजिस्टर्ड हो। इसके बाद आप टोल फ्री नंबर +918884333331 पर कॉल करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह कॉल ऑटोमैटिकली कट जाता है और आपको SMS के जरिए बैलेंस पता चल जाता है।

: iPhone 14 का कर रहे इंतजार? कीमत जान टूट सकता है दिल, लेकिन 2 अच्छी खबरें भी

ऐप से पता करें बैलेंस
स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन में Play Store या App Store खोलें
स्टेप 2: इसके बाद, अपने Android फ़ोन या iPhone पर My FASTag ऐप डाउनलोड करें।
स्टेप 3: अब अपना लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें।
स्टेप 4: अब आप अपनी बैलेंस अमाउंट देख सकते हैं।

हर पेमेंट पर कैशबैक दे रहा WhatsApp, क्या आपको भी मिले 35 रुपये

0

इंस्टेंड मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने यूजर्स को एक और सौगात दे रहा है। चैटिंग के अलावा वाट्सएप के जरिए पेमेंट करने वाले यूजर्स को व्हाट्एसप जबरदस्त कैशबैक दे रहा है।

आप अपने दोस्तों व अन्य को पैसे व्हाट्सएप पेमेंट्स के जरिए पैसे भेजकर 35 रुपये तक का कैशबैक कमा सकते हें। हालांकि, यह कैशबैक अधिकतम तीन बार मिलेगा, इसके लिए कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होगा।

 

अलग-अलग समय पर होगा कैशबैक प्रमोशन
व्हाट्सएप के जरिए पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए कैशबैक प्रमोशन एक ही समय में उपलब्ध नहीं होगा। अलग-अलग यूजर्स के लिए यह अलग-अलग समय पर उपलब्ध होगा। एक बार प्रमोशन आपके लिए उपलब्ध होने के बाद सीमित समय तक ही रहेगा।

 

पैसे भेजने की न्यूनतम सीमा नहीं
खास बात यह है कि कैशबैक पाने के लिए आपके लिए पैसे भेजने की कोई न्यूनतम सीमा नहीं है। तीन बार कैशबैक पाने के लिए आपको तीन अलग-अलग लोगों को पैसे भेजने होंगे। वहीं अगर आप जिसे पेमेंट भेजना चाह रहे हैं और उसने पेमेंट के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो पहले उन्हें इनवाइट भेजना होगा।

इन शर्तों को भी जान लीजिए
कम से कम 30 दिनों से व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहे हों।
व्हाट्सएप पेमेंट से बैंक खाता लिंक हो।
मोबाइल में व्हाट्सएप का अपग्रेडेट वर्जन होना चाहिए।

देश को जुलाई-अगस्त में भी झेलना पड़ सकता है बिजली संकट : रिपोर्ट

0

नई दिल्ली  । भारत में ताप बिजली संयंत्रों में मानसून से पहले कोयला भंडार की कमी होने से संकेत मिल रहा है कि जुलाई-अगस्त तक देश में एक और ऊर्जा संकट खड़ा हो सकता है। स्वतंत्र शोध संगठन सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लिन एयर (सीआरईए) की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। खदानों पर लगे ऊर्जा स्टेशनों के पास अभी 1.35 करोड़ टन का कोयला भंडार है और देशभर के ऊर्जा संयंत्रों के पास 2.07 करोड़ टन कोयला भंडार है। सीआरईए ने अपनी भार उठाने में विफल भारत का ऊर्जा संकट कोयला प्रबंधन का संकट है शीर्षक की रिपोर्ट में कहा है, आधिकारिक स्रोतों से एकत्रित आंकड़े बताते हैं कि कोयला आधारित बिजली संयंत्र ऊर्जा की मांग में मामूली बढ़ोतरी को भी झेलने की स्थिति में नहीं हैं और कोयला परिवहन की योजना पहले से बनाने की जरूरत है। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) का अनुमान है कि अगस्त में ऊर्जा की अधिकतम मांग 214 गीगावॉट पर पहुंच जाएगी, इसके अलावा औसत बिजली की मांग भी मई के दौरान 13,342.6 करोड़ यूनिट से अधिक हो सकती है।
सीआरईए ने कहा, दक्षिणपश्चिमी मानसून के आगमन से खनन में और खदानों से बिजली स्टेशनों तक कोयले के परिवहन में भी मुश्किलें आएंगी। मानसून से पहले यदि कोयला भंडार को पर्याप्त स्तर तक नहीं बनाया गया, तो जुलाई-अगस्त में देश को एक और बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। रिपोर्ट में कहा गया कि हाल में देश में जो बिजली संकट आया था उसकी वजह कोयला उत्पादन नहीं बल्कि इसका वितरण और अधिकारियों की उदासीनता थी। इसमें कहा गया, आंकड़ों से यह जाहिर है कि पर्याप्त कोयला खनन के बावजूद ताप बिजली संयंत्रों में कोयले का पर्याप्त भंडार नहीं रखा गया। भारत में 2021-22 में कोयले का 77.72 करोड़ टन का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ जो इससे एक साल पहले के 71.60 करोड़ टन उत्पादन की तुलना में 8.54 प्रतिशत अधिक है।
सीआरईए में विश्लेषक सुनील दहिया ने कहा 2021-22 में देश की कुल खनन क्षमता 150 करोड़ टन रही जबकि कुल उत्पादन 77.72 करोड़ टन रहा जो उत्पादन क्षमता का ठीक आधा है। दहिया ने कहा कि यदि कोयले की वास्तव में कमी होती तो कोयला कंपनियों के पास उत्पादन बढ़ाने का विकल्प था। उन्होंने कहा कि यह स्थिति अभी-अभी बनी है ऐसा नहीं है, बल्कि बिजली संयंत्रों के पास से तो मई, 2020 से ही कोयले का भंडार लगातार घट रहा है। दहिया ने कहा कि पिछले वर्ष बिजली संकट की स्थिति बनने का प्रमुख कारण यह था कि बिजली संयंत्र परिचालकों ने मानसून से पहले कोयले का पर्याप्त भंडार नहीं बनाया था।

बारात में दो पक्षों में मारपीट, कई लोग घायल

0

नैनीताल। मालधन के ग्राम गांधीनगर से आमडंडा खत्ता गई बारात में किसी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें कई लोग घायल हो गए। ग्राम गांधीनगर मालधन निवासी संजय कुमार ने रविवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांधीनगर से एक बारात शनिवार को आमडंडा खत्ता गई थी। बारात में रात को किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। बीचबचाव को आए उनके भाई ओमप्रकाश के साथ भी कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। इसमें उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, मान सरकार ने शनिवार को ली थी सुरक्षा वापस

0

चंड़ीगढ़, पंजाब से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाबी गायक के सिद्धू मूसेवाला की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक के सिद्धू मूसेवाला पर मनसा के जवाहर के गांव के पास में फायरिंग हुई है। फायरिंग के बाद मूसेवाला गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें घायल अवस्था में ही मनसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मूसेवाला के अलावा दो अन्य लोगों के भी घायल होने की खबर है। फिलहाल पंजाब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मूसेवाला को लगातार धमकियां मिल रही थीं।
मूसेवाला पर यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही पंजाब की भगवंत मान की सरकार ने 224 वीआईपी की सुरक्षा वापस ली थी। इसमें मूसेवाला का भी नाम शामिल था। मूसेवाला ने इस बार विधानसभा चुनाव में भी राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने विजय सिंगला के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। सोशल मीडिया पर मूसेवाला के लाखों फैन हैं। उनकी मां गांव की सरपंच रह चुकी हैं।

 

सिंगर मूसेवाला की हत्या पर गर्म हुई पंजाब की सियासत, भाजपा ने AAP और मान सरकार पर उठाए सवाल

चंड़ीगढ़, पंजाबी गायक के सिद्धू मूसेवाला की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि मूसेवाला को लगातार धमकियां मिल रही थीं। मूसेवाला पर मनसा के जवाहर के गांव के पास में फायरिंग हुई है। मूसेवाला की हत्या पर अब पंजाब की सियासत गर्म हो गई है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने आम आदमी पार्टी ओर पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में भाजपा नेता ने लिखा कि आग की लपटों में घिर गया पंजाब! क्या लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या वह बदलाव है जिसका आप ने वादा किया था? उन्होंने कहा कि कि परोक्ष रूप से पंजाब चलाने वाले अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा को इस हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। क्या उन्हें सुरक्षा वापस लेने से पहले खतरे के बारे में पता नहीं था?
अमित मालवीय ने आगे लिखा कि दिल्ली के सीएम के रूप में, अरविंद केजरीवाल के पास खुद एक बड़ा सुरक्षा दल है, लेकिन पंजाब जैसे संवेदनशील सीमावर्ती राज्य में नेताओं के पास सुरक्षा नहीं होनी चाहिए। मामले को बदतर बनाने के लिए, पंजाब सरकार ने उन लोगों के नाम जारी किए जिनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी। यह हमलावरों को खुला निमंत्रण था। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला प्रमुख गायक थे। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की गंदी राजनीति के कारण उन पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें उनकी जान चली गई। सबसे पहले, वे लोगों की सुरक्षा वापस लेते हैं और फिर उनके नाम प्रकाशित करते हैं, मैंने चेतावनी दी कि यह खतरनाक हो सकता है।

पुलिस उपाधीक्षक (मनसा) गोबिंदर सिंह ने बताया कि 27 वर्षीय मूसेवाला को कई गोलियां लगीं। हमले के समय वह जवाहरके गांव में अपनी जीप में थे। उन्होंने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में मनसासीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और आम आदमी पार्टीके उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला से हार गए थे। भाजपा के फतेह जंग सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब सरकार के तरफ से यह बहुत बड़ी चूक है। पांच साल पंजाब के लोग इस पर पछतावा करेंगे। इसका जवाब भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को देना पड़ेगा। हमें डर है कि कहीं 80-90 का दशक न वापस आ जाए। भगवंत मान गृह मंत्री भी हैं उनको इस्तीफा देना चाहिए।