Wednesday, May 8, 2024
HomeStatesUttarakhandदो दिनों से पॉडव सेरा में फंसे पर्यटकों को रेशक्यू कर चॉपर...

दो दिनों से पॉडव सेरा में फंसे पर्यटकों को रेशक्यू कर चॉपर द्वारा गौचर लाया गया

रुद्रप्रयाग-विगत दो दिनों से मद्महेश्वर से आगे पॉडवसेरा में फंसे सात पर्यटकों को सेना की मदद से आज प्रातः सकुशल निकाल दिया गया है। पर्यटकों को एयरफोर्स यूनिट सरसावा से मंगाये गये चॉपरों द्वारा गौचर में सुरक्षित लाया गया जहां उन्हें आईटीबीपी की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया।
मद्महेश्वर से आगे स्थित पाण्डवसेरा में विगत दो दिनों से 7 पर्यटक फंसे हुए थे। खराब मौसम के चलते राहत एंव बचाव कार्य में परेशानियां आ रही थी। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित के निर्देशन में आपदा प्रबंधन रुद्रप्रयाग ने रेस्क्यू अभियान चलाया। 29 मई को जोशीमठ में एयरफोर्स यूनिट सरसावा (उत्तरप्रदेश) से चॉपर बुलाए गए आज सुबह करीब पांच बजे दोनों चॉपरं विंग कमांडर प्रभात शुक्ला व दानिश के नेतृत्व में गौचर हवाई पट्टी से उड़ान भरकर पाण्डवसेरा निकले जिसके बाद पाण्डवसेरा में फंसे सात पर्यटकों का सफल रेस्क्यू किया गया। सुबह ठीक 7:40 बजे पर्यटकों को चॉपर के जरिये गौचर पहुंचाया गया। जहां पहले से मौजूद आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट डॉ. विशाल चौधरी व आईटीबीपी की टीम ने सभी पर्यटकों को प्राथमिक उपचार दिया गया।

यह भी पढ़ें- http://मद्यहेश्वर घाटी के पांडव सेरा में फंसे पर्यटकों के सामने खाने का संकट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments