Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 938

अगले पांच दिनों के दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग IMD का अनुमान

0

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी तट के साथ कई क्षेत्रों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा, “कर्नाटक, कोंकण और गोवा, केरल और माहे और लक्षद्वीप में गरज / बिजली के साथ काफी व्यापक / व्यापक वर्षा होने की संभावना है और मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में काफी व्यापक वर्षा की संभावना है।

अगले 5 दिनों के दौरान यनम, तेलंगाना और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश होगी।

आईएमडी के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान, पश्चिमी तट पर तीव्र वर्षा जारी रहने की संभावना है, जबकि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 23 जून से 25 जून के बीच कम वर्षा की गतिविधि होने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने यह भी कहा कि आने वाले कुछ दिनों के दौरान तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र में और 26 जून तक गुजरात क्षेत्र में भारी वर्षा होने की संभावना है। गोवा और कोंकण में अगले चार से पांच दिन के दौरान बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इस बीच, अगले कुछ दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में व्यापक वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा, “अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में और 23-26 जून के दौरान अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में अलग-अलग भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। पृथक बहुत भारी वर्षा 25 और 26 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी संभावना है। इसमें कहा गया है, “गंगीय पश्चिम बंगाल में 22, 23 और 24 को विदर्भ, 23-26 को बिहार, 24 और 25 को झारखंड और 22 से 26 जून के दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है।”

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले तीन दिनों तक छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया और उन्हें अगले 5 दिनों के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया। पूर्वानुमान के अनुसार, रायगढ़ में आज भारी बारिश की संभावना है, जबकि रत्नागिरी में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली मौसम अपडेट

मौसम विभाग ने गुरुवार को दिन में तेज हवाओं के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि प्री-मानसून गतिविधि का एक और दौर रविवार से शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून अपनी सामान्य तिथि, 27 जून के आसपास दिल्ली पहुंचेगा और जून के अंत तक बारिश की कमी की भरपाई कर दी जाएगी।

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश

राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम कार्यालय के अनुसार, बीकानेर और जोधपुर संभाग में बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना है और 23 से 26 जून तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा। विभाग ने उदयपुर और कोटा संभाग में 26-27 जून तक एक और बारिश की भविष्यवाणी की है।

लगातार बारिश से कश्मीर में बाढ़ की आशंका

पिछले चार दिनों में भारी बारिश के कारण कश्मीर में अधिकांश जल निकायों के स्तर में वृद्धि हुई है, झेलम नदी बुधवार को अनंतनाग जिले के संगम में बाढ़ के खतरे के निशान को पार कर गई है। अधिकारियों ने निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि अनंतनाग जिले के संगम में जल स्तर 18.18 फीट मापा गया, जो बाढ़ अलार्म के लिए 18 फीट के निशान से थोड़ा ऊपर है।

तमिलनाडु में बारिश, गरज के साथ छींटे

चेन्नई के साथ-साथ तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में और बारिश की भविष्यवाणी की गई है, क्योंकि दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य में बस गया है “गुरुवार से शनिवार तक हल्की से मध्यम बारिश तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर होने की संभावना है। तमिलनाडु, “मौसम कार्यालय ने भविष्यवाणी की।

PPF में सालाना 1.50 लाख रुपये निवेश कर आप बना सकते हैं 5 करोड़ रुपये, जानें कैसे

0

सरकारी निवेश वाली पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम को निवेशकों के लिए बेहद सुरक्षित और शानदार रिटर्न देने वाली स्कीमों में गिना जाता है.

क्योंकि पीपीएफ ( Public Provident Fund) में निवेश किया जाने वाला पैसा सेयर बाजार में निवेश नहीं किया जाता इसलिए शेयर बाजार में होने वाले रोज-रोज के उठापटक का इस पर कोई असर नहीं रड़ता है. इतना ही नहीं पीपीएफ में निवेश करने पर निवेशकों को टैक्स छूट भी मिलता है. इनकम टैक्स कानून के 80 सी के तहत सलाना 1.5 लाख रुपये के पीपीएफ में निवेश करने पर टैक्स छूट मिलता है. साथ ही मैच्योरिटी के बाद मिलने वाले ब्याज की रकम पर भी कोई टैक्स नहीं चुकाना होता है. पीपीएफ खाते में सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं जो कि मासिक या तिमाही या सालाना आधार पर किया जा सकता है. पीपीएफ में निवेश कर आप लंबी अवधि में अपनी भविष्य की जरुरतों को पूरा करने के लिए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.

पीपीएफ पर ब्याज दरें बढ़ना तय
30 जून को केंद्र सरकार पीपीएफ पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. मौजूदा समय में पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है. लेकिन आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद जब सभी बैंक एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं तो इस महीने के अंत में सरकार बचत योजनाओं के ब्याज दरों की समीक्षा करेगी तो पीपीएफ के ब्याज दरों का बढ़ना तय माना जा रहा है. बहालांकि 2015-16 में पीपीएफ पर 8.7 फीसदी ब्याज मिला करता था. उस लेवल से निवेशकों को नुकसान हो रहा है. पर माना जा रहा है कि ब्याज दर बढ़ने वाले हैं. पीपीएफ अकाउंट में निवेशक 15 वर्षों तक लगातार निवेश कर सकते हैं. और अगर निवेशक को पैसे की आवश्यकता नहीं है तो वो पांच पांच साल के ब्लॉक अवधि के आधार पर अपने पीपीएफ अकाउंट को 15 साल के बाद भी एक्सटेंड भी कर सकते हैं इस प्रकार वे 35 सालों तक पीपीएफ में निवेश कर सकते हैं. इसके लिए पीपीएफ अकाउंट सबमिशन फॉर्म भरना होगा.

कैसे बना सकते हैं 5 करोड़ रुपये
अगर आप अपने पीपीएफ अकाउंट में हर वर्ष 150000 रुपये ( डेढ़ लाख रुपये) निवेश करते हैं. अगर आप 25 वर्ष के आयु के हैं और रिटायरमेंट के उम्र 60 साल के आयु तक यानि अगले 35 वर्षों तक पीपीएफ अकाउंट में सलाना डेढ़ लाख रुपये का निवेश जारी रखते हैं तो आपको कुल 2.27 करोड़ रुपये मिलेंगे. जिसमें 52,50,000 रुपये आपका निवेश होगा जिसपर 1,74,47,857 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे जिस पर कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा. और अगर अपने 70 वर्ष के आयु पूरा होने तक पीपीएफ में निवेश जारी रखते हैं आपके 67,50,000 रुपये के निवेश पर आपको 4,72,99,295 रुपये मिलेंगे. और अगर सरकार ने पीपीएफ पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया तो रिटर्न 5 करोड़ रुपये को भी पार कर सकता है.

गुवाहाटी में शिवसेना के 35 बागी और 7 निर्दलीय विधायकों का शक्ति प्रदर्शन

0

नयी दिल्ली, महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर से जमकर सुर्खियां बटोर रही है। जहां एक तरफ महाविकास अघाड़ी गठबंधन यह समझने की कोशिश कर रहा है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी एक दिन में एकत्रित नहीं हुए हैं और उनकी भनक उन्हें कैसे नहीं लगी। वहीं दूसरी तरफ शिंद कैंप ने शक्ति प्रदर्शन किया और एकनाथ शिंदे के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की और उद्धव ठाकरे को अलग थलग कर दिया।

बागी विधायकों ने लगाए नारे

गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों का वीडियो सामने आया। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बागी विधायकों ने ‘शिंदे साहब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’ के जमकर नारे लगाए। समाचार एजेंसी एएनआई ने बागी विधायकों का वीडियो जारी किया। जिसमें शिवसेना के बागी विधायकों और निर्दलीय विधायकों के साथ कुल 42 विधायक दिखाई दे रहे हैं।

रेडिसन ब्लू में मौजूद 42 विधायकों में शिवसेना के 35 और 7 निर्दलीय विधायक मौजूद हैं। जिन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार गिराने के लिए एकनाथ शिंदे को शिवसेना के 37 विधायकों की जरूरत है। ऐसे में उन्होंने उम्मीद जताई है कि शिवसेना के और भी विधायक जल्द ही उनके गुट में शामिल होंगे।

लगातार बैठकें कर रही भाजपा

एकनाथ शिंदे के शक्ति प्रदर्शन को देखने के बाद भाजपा की महाराष्ट्र इकाई की बैठक हुई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बैठक में सरकार गठन और आगे की प्रक्रिया को लेकर चर्चा हुई। कहा जा रहा है कि भाजपा ने एकनाथ शिंदे को एक प्रस्ताव दिया है। जिसके मुताबिक, भाजपा के साथ सरकार का गठन करने पर प्रदेश के 8 कैबिनेट मंत्रालय और 5 राज्य मंत्रालय उन्हें दिए जा सकते है।

उद्धव पर भारी पड़ा विधायकों का जवाब

एकनाथ शिंदे ने संजय शिरसाट के पत्र को जारी किया। जिसमें उद्धव ठाकरे को भावुकता भरा जवाब दिया गया। इस पत्र के माध्यम से उद्धव ठाकरे को शिवसेना के बागी विधायकों की राय से अवगत कराया गया। साथ ही शिवसेना के मूल मुद्दों का भी जिक्र किया गया। जिसमें हिंदुत्व, अयोध्या, राम मंदिर मुख्य मुद्दा है।

अरबन बैंक घोटाला मामले में पांच आरोपी दोषी, कोर्ट ने 5-5 साल की सजा सुनाई

0

नई टिहरी, अरबन बैंक घोटाला मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिनाष श्रीवास्तव की अदालत ने 4 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए 5-5 साल की सजा और 10 हजार का जुर्माना लगाया है, जबकि आरोपी को दोषमुक्त मानते हुये रिहा कर दिया है. अभियोजन अधिकारी संगीता रानी और सहायक अभियोजन अधिकारी सीमा ने बताया कि पुरानी टिहरी में स्थित अरबन कोपरेटिव बैंक में हुए घोटाला मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अपना फैसला सुनाया है,
कोर्ट ने सीबीसीआईडी की ओर से की गई जांच में मामले में चार्ज सीट में आशय प्रस्तुत किया गया कि कुछ लोगों इस बैंक में जमानत धनराशि फर्जी रूप से निकाली, जबकि वास्तविक खातेधारकों को अपनी जमा की गई धनराशि की निकाली के बारे में कोई जानकारी नहीं थी | सीबीसीआईडी ने इस मामले में जांच की और बैंक में कार्यरत आर सेमवाल व अन्य लोगों में भगवान सिंह रौथांण, आशुतोष, रमेश गुनसोला व पुष्पाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 467, 120 बी, 471 व 420 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था | सीबीसीआईडी ने कोर्ट ने में वास्तविक खाते धारक और अन्य गवाह पेश किए, पुष्पपाल के खिलाफ कोई सबूत साबित न होने पर रिहा किया गया, जबकि अन्य तत्कालीन बैंक कर्मियों को न्यायलय ने दोषी पाया और सभी को 5-5 साल की सजा और 10 हजार का जुर्माना लगाया है, गौरतलब हो कि यह मामला साल 2001 का है, जबकि साल 2013 में रमेश प्रसाद गैरोला ने एफआईआर दर्ज कराई थी. इस केस की जांच सीबीसीआईडी ने की |

मिट्टी धसने से पांच महिलाएं दबी,एक की मौत, बाकी एयर लिफ्ट से हाई सेंटर की गयी रेफर

0

उत्तरकाशी, जनपद की मोरी नौगांव में तहसील के एक गांव में चट्टानी मलबे से एक बड़ा हादसा होने की खबर है, यह हादसा तब हुआ जब मनरेगा के तहत काम करने जा रहीं पांच महिलाएं दब गईं। इनमें से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और वही इसी के साथ बाकी चार घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें देहरादून के हायर सेंटर रेफर किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तरकाशी की घायल महिलाओं को एयर लिफ्ट कर कराया गया एम्स ऋषिकेश में भर्ती जनपद उत्तरकाशी के नौगांव में जंगल गई पांच महिलाएं मिट्टी धसने के कारण मलबे में दब गई थी, इस घटना की सूचना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंची तो मुख्यमंत्री ने देर न करते हुए अपना सरकारी हेलीकॉप्टर तुरंत उत्तरकाशी भेजा। घायल महिलाओं को इस हेलीकाप्टर से एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया है।

इसी के साथ पांच महिलाओं में से एक महिला की अस्पताल आते समय मृत्यु हो गई, जबकि अन्य का उपचार एम्स में किया जा रहा है। वही इसी के साथ मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इस दौरान हालात नाज़ुक होते देख पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मोर्चा संभाला और घायलों को देहरादून पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गई।

किसानों और फील्ड कर्मचारियों की राय से बनेगा कृषि और उद्यान का वीजन डाक्युमेंट : कृषि मंत्री गणेश जोशी

0

‘कहा अधिकारी आंकड़ों की बाजीगरी के बजाए फिल्ड में दिखाएं काम, 5 साल में दोगुना करना है औद्यानिकी उत्पादन।’

देहरादून, बजट की ही तर्ज पर अब कृषि और उद्यान विभाग की आगामी 5 साल की कार्यवाहियों तथा लक्ष्यों के निर्धारण के लिए सूबे के कृषि मंत्री स्वयं राज्य के किसानों तथा फील्ड पर काम कर रहे अधिकारियों/कर्मचारियों से ले रहे हैं। इसी क्रम में आज कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान निदेशालय से राज्य के सभी 13 जनपदों में फिल्ड पर किसानों से सीधा सम्पर्क रखने वाले मुख्य उद्यान अधिकारियों(सीएचओ), जिला उद्यान अधिकारियों(डीएचओ) तथा जिला कृषि अधिकारियों(सीएओ) से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। कृषि मंत्री कृषि तथा उद्यान विभाग के लिए आगामी 5 सालों का रोडमैप तैयार करने के लिए वीजन डाक्युमेंट तैयार करवा रहे हैं। अगली कड़ी में कृषि मंत्री राज्य के समस्त 95 ब्लॉक से एक कृषि तथा एक उद्यान गतिविधियों में लगे किसानों सीधा संवाद कर वीजन डाक्यूमेंट हेतु उनके सुझाव लेंगे।
‘‘अभी विभाग संभाले 100 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं। फिर भी मैं काफी कुछ समझने लगा हूं। इस दौरान मेरा पहला फोकस विभागों के कार्यशैली को बदलने का रहा है। मैं प्रयास कर रहा हूं कि पलायन रोकने में बेहद कारगर साबित हो सकने वाले कृषि तथा उद्यान जैसे महत्वपूर्ण महकमों की आगामी कार्ययोजना राजधानी देहरादून में बैठे अधिकारियों के बजाए फिल्ड पर किसानों से सीधे तौर पर जुड़ने वाले अधिकारियों तथा स्वयं किसानों की राय से तैयार की जाए। इसलिए मैं स्वयं फिल्ड अधिकारियों तथा किसानों से बात कर उनकी राय / सुझाव एकत्र कर रहा हूं। विजन डाक्युमेंट को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर जारी करेंगे। ’’ यह कहना है सूबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी का।

कुछ यूं की कृषि मंत्री ने फील्ड अधिकारियों से बात

राज्य के सभी सीएचओ, डीएचओ तथा सीएओ से वर्चुअल माध्यम से सीधा सवाल करते हुए कृषि मंत्री ने पहला सवाल ही यह पूछा कि ध्यान है कि पिछली बैठक कब हुई थी और उसमें क्या टारगेट आपको दिए गए थे?
फिर खुद ही बताने लगे कि पिछली बैठक तकरीबन ढ़ाई महीने पहले 8 अप्रैल को हुई थी। जिसमें आपको ग्राम स्तर पर माईक्रो लेवल प्लानिंग करने और लाभार्थी किसानों का पूरा पता मोबाईल नम्बर सहित उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया था।
मंत्री द्वारा इतनी पिन-प्वाइंटेड सूचना मांगे जाने की उम्मीद शायद अधिकारियों को नहीं थीं। सकपकाए से अधिकारियों को सख्ती से हिदायत देते और कभी परिवार के गार्जियन की तरह समझाते मंत्री के सख्त और सधे हुए रूख ने फिल्ड अधिकारियों को सीधा संदेश दिया।
इसके बाद जनपद को आवंटित बजट को खर्च करने की स्थिति, ड्रिप सिंचाई, पॉलिहाउस, यंत्रीकरण, बीज तथा अन्य प्रकार के इनपुट जो कृषि तथा बागवानी के लिए दिए जाते हैं की सप्लाई करने वाली कम्पनियों, सामान की गुणवत्ता पर भी सीधी जानकारी ली।
यह भी पूछा कि आपके क्षेत्र में किन-किन फसलों में कितना – कितना क्षेत्रफल बढ़ाया गया है? किसानों को प्रशिक्षण के लिए कितने कैम्प लगाए गए? कितने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए?
निर्देशित किया कि सभी जानकारियों को लिखित में एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करवाएं। साथ ही यह भी पूछा कि फिल्ड स्तर के अनुभव के आधार पर बताएं कि विजन डाक्युमेंट में क्या कुछ लिया जाना चाहिए।
कृषि मंत्री ने कहा कि हम औद्यानिकी और कृषि को राज्य से पलायन रोकने के सबसे कारगर टूल के तौर पर प्रयोग करना चाहते हैं। आगामी 5 सालों मेंं फसल उत्पादन को कम से कम दोगुना करने के प्राथमिक लक्ष्य के साथ हम चल रहे हैं। साथ ही यह भी प्रयास है कि हमारे अधिकारी और विशेषज्ञगण किसानों को उनके खेतों में जा कर सहयोग करें ना कि किसानों को अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटने पड़े। आंकड़ों में दिखने वाली सुन्दर तस्वीर के बजाए मैं स्वयं विभगीय सचिव और अन्य अधिकारियों संग ग्राउण्ड में जा कर देखुंगा।
इस दौरान कृषि सचिव शैलेश बगौली, निदेशक कृषि गौरीशंकर, निदेशक उद्यान एचएस बावेजा तथा कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारीगणों के साथ ही चमोली के सीएचओ, तेजपाल, उत्तरकाशी के सीएचओ रजनीश, रुद्रप्रयाग के डीएचओ, योगेन्द्र सिंह, पौड़ी के डीएचओ बीके तिवारी, टिहरी की सीएओ अभिलाषा, देहरादून की डीएचओ मीनाक्षी जोशी, हरिद्वार के नरेन्द्र कुमार, बागेश्वर से रामकिशोर सिंह, चम्पावत से टीएन पाण्डे, पिथौरागढ़ से रितू टम्टा, रूद्रप्रयाग से दीपक पुरोहित तथा उधमसिंह नगर से आरपी भट्ट तथा अन्य जनपदों के अधिकारी वर्चुअली जुड़े।

ज्ञापन देते वक्त जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी प्रशासन नहीं मिले मौजूद, तो बिफरे राज्य आंदोलनकारी, अनदेखी का लगाया आरोप

0

देहरादून, पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी सयुंक्त मंच द्वारा शहीद स्मारक देहरादून में विगत 23 दिनों से चलाया जा रहा धरना 18वें दिवस क्रमिक अनशन के साथ जारी रहा। आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन में ना ही जिलाधिकारी मौजूद थे और ना ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन मौजूद रहे | इस पर राज्य आंदोलनकारी बिफर पड़े और जोर से नारे लगाने लगे राज्य आंदोलनकारियों की अनदेखी बंद करो , मुख्यमंत्री वादा निभाओ राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा करना बंद करो, जैसे नारे लगाने रहे | इस पर मजिस्ट्रेट मायाराम जोशी ज्ञापन लेने पहुंचे और अधिकारियों को राजभवन मीटिंग में व्यस्त बताया तो राज्य आंदोलनकारियो ने ज्ञापन देने से मना कर दिया और वही जमे रहे , स्टाफ से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सूचना देने के बावजूद मौके पर कोई अधिकारी मौजूद नही है। जिलाधिकारी ने तुरंत अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन व वार्ता हेतु भेजा। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी ने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र मुख्यमंत्री से वार्ता हेतु समय लेकर आंदोलनकारियों को अवगत कराएंगे। आज के घेराव में मुख्यत जगमोहन सिंह नेगी , विक्रम भण्डारी, प्रदीप कुकरेती , क्रांति कुकरेती पूरण सिंह लिंगवाल , अंबुज शर्मा , सुरेश नेगी , विरेन्द्र पोखरियाल , कुलदीप कुमार , सुरेश कुमार , उर्मिला शर्मा, द्वारिका बिष्ट सरोजिनी थपलियाल, शारदा बहुगुणा, राधा तिवारी , लीला राणा, सावित्री नेगी , इंदु बिष्ट, रेणु नेगी, बीना बहुगुणा, शेर सिंह रावत, राजेन्द्र कोठारी, विक्रम भंडारी, उर्मिला डबराल, मंजू भट्ट, विरोजिनी भट्ट, युद्धवीर चौहान, बिल्लू वाल्मीकि, सुरेश नेगी, राजेश शर्मा, लोक बहादुर थापा, नवनीत गुसाईं, विक्रम नेगी प्रेम सिंह नेगी , अमित जैन , राजेश पांथरी, पुष्कर बहुगुणा , विजय बलूनी , लोक बहादुर थापा सुशील विरमानी , बलबीर सिंह नेगी , प्रभात डंडरियाल , हरिप्रकाश शर्मा , राजेंद्र कोठारी , शेर सिंह रावत , आदि शामिल थे। आज के क्रमिक अनशन में खटीमा से आए धर्मेन्द्र बिष्ट व उत्तरकाशी से शैलेन्द्र राणा बैठे।

 

समर कैम्प का किया वर्चुअल उद्घाटन, हफ्तेभर चलेगा यह आयोजन

देहरादून, राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड बंशीधर तिवारी के निर्देशन में समग्र शिक्षा द्वारा दिनांक 23 से 29 जून 2022 तक वर्चुअल समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। ये वर्चुअल समर कैम्प का दिनांक गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में पदमश्री प्रीतम भरतवाण द्वारा वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से ऑनलाईन उदघाटन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध भारतनाट्यम नृत्यांगना सोनल वर्मा, डायरेक्टर हिल फाउण्डेशन ग्रुप ऑफ एजुकेशन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।

कार्यक्रम के वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन के अवसर पर अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ० मुकुल कुमार सती द्वारा जानकारी दी गयी कि यह कार्यक्रम अवकाश अवधि में छात्र-छात्राओं को शिक्षणेत्तर गतिविधियों से जोड़ने के साथ ही उनके कौशल विकास हेतु आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अन्तर्गत जागर लोकगीत, लोकनृत्य, कठपुतली. योगा, पेन्टिंग, हस्तलेखन सुधार, आर्ट एवं क्राफ्ट, परामर्श सत्र, नृत्य, स्टेम (कबाड़ से जुगाड़) हास्य प्रस्तुतीकरण आदि से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, जिसकी समय-सारिणी विद्यालयों को उपलब्ध करा दी गयी है। समुदाय में विद्यालय के प्रति अपनत्व की भावना विकसित हो सके इसके लिये कार्यक्रम में अभिभावकों एवं समुदाय के सदस्यों को भी आमन्त्रित किया गया है। सात दिवसीय इस कार्यक्रम में 500 विद्यालयों के हजारों बच्चों के साथ-साथ उनके आसपास के विद्यालयों के बच्चे जो कि स्वैच्छिक रूप से प्रतिभाग करना चाहते हैं भी लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में सोनल वर्मा ने बच्चों को भरतनाट्यम की विभिन्न मुद्राओं को सिखाया गया साथ ही नृत्य का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मनीषा रावत, रा०प्रा०वि० जाखन द्वारा कठपुतली से सम्बन्धित विभिन्न चरणों की जानकारी दी गयी तथा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण जी द्वारा छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए संदेश दिया गया कि भाषा एवं बोली को अन्य भाषाओं की भांति महत्व दिया जाना चाहिये। इसके लिये बच्चों में कुछ प्राप्त करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिये। उनके द्वारा बच्चों तथा शिक्षकों आग्रह पर जागर गीत के साथ ही कुमाउनी एवं गढ़वाली लोक गीत की प्रस्तुति भी दी गयी। पद्मश्री भरतवाण के द्वारा देश विदेश में भी अनेक प्रस्तुतियां दी जाती रही हैं। कार्यक्रम का संचालन भगवती प्रसाद मैदोली, प्रशासनिक अधिकारी सह स्टॉफ ऑफिसर द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान आकाश सारस्वत, उप राज्य परियोजना निदेशक, मंदन मोहन जोशी, उप राज्य परियोजना निदेशक, पल्लवी नैन, उप राज्य परियोजना निदेशक, ज्योति नेगी, समन्वयक कुमार गौरव, समन्वयक संदीप उनियाल, समन्वयक आदि उपस्थित रहे।

खास खबर : अग्निपथ योजना में शुरू हुई भर्ती, यह हैं थलसेना, वायुसेना और नौसेना में आवेदन करनेमकी तारीखें

0

नई दिल्ली, केन्द्र सरकार की अग्निवीर योजना में भर्ती प्र्क्रिया शुरू होने वाली है, सेनाके प्रवक्ता ने बताया कि अग्निवीरों के लिए शैक्षिक योग्यता पहले की तरह है लेकिन कोशिश ये होगी कि कुछ की भर्ती सीधे आईटीआई (ITI) जैसे संस्थानों से की जाए ताकि टेक-सेवी अग्निवीर तैयार किए जा सकें |

अग्निपथ योजना को तैयार करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा है कि थलसेना, वायुसेना और नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती शुरू हो गई है. यह भर्ती ठीक उसी तरीके से होगी जैसे कि रेगुलर सैनिकों के लिए अभी तक होती आई है. मंगलवार को लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने सेना के तीनों अंगों के मानव-संसाधन प्रमुखों के साथ राजधानी में प्रेस कांफ्रेंस कर भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी साझा की थी |

इस दौरान थल सेना के एडजुटेंट जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल बी सी पोन्नपा ने बताया कि अग्नि वीरों की भर्ती ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर होंगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी सेना में 75 प्रतिशत भर्तियां ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर होती आई हैं. लेकिन सेना की कुछ इन्फेंट्री रेजीमेंट हैं जहां अब कैचमेंट एरिया के बाहर से भी भर्तियां की जाएंगी. सेना ने बताया कि अग्निवीरों के लिए शैक्षिक योग्यता भी पहले की तरह है लेकिन अब कोशिश ये होगी कि कुछ अग्निवीरों की भर्ती सीधे आईटीआई (आईआईटी नहीं) जैसे तकनीकी संस्थानों से की जाए ताकि टेक-सेवी अग्निवीर तैयार किए जा सकें |

 

थलेसना की रिक्रूटमेंट टाइम लाइन:

 

1 जुलाई-सेना के अलग-अलग रिक्रूटमेंट ऑफिस भर्तियों के लिए रिक्रूटमेंट रैली की तारीख जारी करेंगे. इसी दिन से अग्निवीर बनने के लिए अभ्यर्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा |

अगस्त के दूसरे हफ्ते से-देशभर में रिक्रूटमेंट रैलियां शुरू हो जाएंगी.

16 अक्टूबर और 13 नवंबर- अग्निवीरों के पहले बैच के लिए कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम यानी लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

दिसंबर 2022- अग्निवीरों का पहला बैच ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्ट करेगा.

23 जनवरी 2023- अग्निवीरों के दूसरे बैच का कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम यानी लिखित परीक्षा होगी.

23 फरवरी 2023-दूसरा बैच ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्ट करेगा |

23 जुलाई 2023-अग्निवीरों का पहला बैच अपनी यूनिट में रिपोर्ट करेगा |

वायुसेना की इंडक्शन टाइम लाइन :

24 जून-5 जुलाई को वायु अग्नि वीरों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा |

24-31 जुलाई ऑनलाइन स्टार एग्जाम (250 सेंटर पर)

10 अगस्त— दूसरे चरण के लिए कॉल लेटर

दूसरा चरण (अग्निवीर-वायु सिलेक्शन सेंटर में)

 

21 अगस्त-28 अगस्त-फेज टू

29 अगस्त-8 नवंबर- मेडिकल

रिजल्ट और एनरोलमेंट

 

1 दिसंबर 2022-प्रोविजनल सेलेक्ट लिस्ट

11 दिसंबर 2022–इनरोलमेंट लिस्ट और कॉल लैटर

22-29 दिसंबर 2022-एनरोलमेंट पीरियड

30 दिसंबर 2022-कोर्स शुरु

नौसेना का रिक्रूटमेंट

 

25 जून -रिक्रूटमेंट कैलेंडर

1 जुलाई – ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन

9 जुलाई – डिटेल नोटिफिकेशन

15-30 जुलाई -2022 बैच के लिए एप्लीकेशन विंडो

मिड-अक्टूबर -एग्जाम और फिजिकल फिटनेस टेस्ट

21 नवंबर 2022 – मेडिकल और आईएनएस चिल्का बेस पर ट्रेनिंग के लिए ज्वाइनिंग

लाइन में न आने से खपा हुये डाक्टर, कक्ष छोड़ निकल गये बाहर, हुई शिकायत तो एक घंटे बाद लौटे आए डाक्टर साहब..!

0

पिथौरागढ़, जिला अस्पताल में ईनटी सर्जन डॉ. विभोर मरीजों के लाइन से नहीं आने पर मरीजों से नाराज़ होकर अपने कक्ष को छोड़कर चले गए। सुबह से डाक्टर के आने का इंतजार कर रहे मरीजों की फजीहत देखकर जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ केसी भट्ट को फोन पर घटनाक्रम बताते हुए शिकायत की। तब जाकर एक घंटे के बाद डाक्टर साहब आएं।
जिला अस्पताल में आज सुबह से ही ईनटी सर्जन के कक्ष के सम्मुख मरीजो की भारी भीड़ जमा थी। ईएनटी सर्जन डां कविता लोहनी अवकाश पर है। इस कारण डां विभोर को मरीजों को देखना था।
जिला अस्पताल में कोई भी डाक्टर बारह बजे से पहले ओपीडी में बैठता नहीं है।
डां विभोर ने आज दो चार मरीज देखें, कि लाइन से मरीजों के नहीं आने का बहाना बनाकर मरीजों के ऊपर गुस्सा दिखाते कक्ष छोड़कर चले गए। अस्पताल प्रशासन की अवस्था का ठीकरा भी जिले के दुरस्थ क्षेत्रो के मरीजों के सिर फोड़ने वाले थे।
करीबन 75 से अधिक मरीज बैठकर तथा खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
ईएनटी स्पेशलिस्ट के कक्ष छोड़कर चले जाने से सबसे अधिक निराश दुरस्थ क्षेत्रों से आने वाले मरीज होने लगे।
मुनस्यारी के सांई पोलू से पहुंचे माली देवी ने अपने क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया को ईएनटी सर्जन की दादागिरी के बारे में बताया।
जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ केसी भट्ट तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एचएस ह्यांकी को फोन से इसकी जानकारी दी। दोनों अधिकारियों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मर्तोलिया ने कहा कि एक घंटे के बाद सर्जन ने आकर रुके हुए मरीजों को देखा। तब तक अधिकांश मरीज दुरदराज के होने के कारण चले गए थे।
उन्होंने कहा कि वेतनभोगी डाक्टर की यह गंभीर लापरवाही है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल इस तरह की अव्यवस्थाओं से घिरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि डाक्टरों को मानव समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराने के लिए समाज विज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाना अत्यंत आवश्यक है। मर्तोलिया ने कहा कि इस गंभीर लापरवाही के मामले में उच्चस्तरीय जांच करके दोषी डाक्टर का एक दिन का वेतन काटा जाय तथा भविष्य में इस तरह की हरकत नहीं करने का लिखित स्पष्टीकरण मांगा जाय।
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर चार जुलाई को होने वाली जिला पंचायत की बैठक में वे स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ सदन के भीतर धरना प्रदर्शन करेंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, राज्य के विकास पर हुई चर्चा

0

नई दिल्ली, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। जीएसटी क्षतिपूर्ति की अवधि बढ़ाने व राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा एवं शोध संस्थान की राज्य में शाखा स्थापित किये जाने का भी अनुरोध किया। सीएम ने पिथौरागढ़ एयरस्ट्रिप से हवाई सेवाओं के शीघ्र संचालन व मानस खण्ड मंदिर माला मिशन की स्वीकृति का भी अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के विकास के लिए प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग के लिये देवभूमि उत्तराखण्ड की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया।

 

जीएसटी क्षतिपूर्ति की अवधि बढ़ाने व राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा एवं शोध संस्थान की राज्य में शाखा स्थापित किये जाने का अनुरोध किया

पिथौरागढ़ एयरस्ट्रिप से हवाई सेवाओं के शीघ्र संचालन व मानस खण्ड मंदिर माला मिशन की स्वीकृति का भी किया अनुरोध

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के विकास के लिए प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग के लिये देवभूमि उत्तराखण्ड की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से उत्तराखण्ड के लिये जीएसटी क्षतिपूर्ति की अवधि को जून, 2022 के आगे बनाए रखने, उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा एवं शोध संस्थान की एक शाखा स्थापित किये जाने, कुमांऊ मण्डल के पौराणिक मन्दिरों को जोड़े जाने के उद्देश्य से “मानस खण्ड मन्दिर माला मिशन“ को स्वीकृति दिये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ एयरस्ट्रिप से हवाई सेवाओं के शीघ्र एवं सुचारू संचालन के लिये संबंधित को निर्देशित किये जाने के साथ ही टीएचडीसी इण्डिया लि0 की इक्विटी शेयर धारिता में उत्तर प्रदेश के 25 प्रतिशत अंशधारिता को उत्तराखण्ड राज्य को स्थानान्तरित करने में केंद्र से सहयोग का भी अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य, देश के फार्मास्यूटिकल हब के रूप में उभर रहा है। भारत में कुल उपभोग होने वाली दवाओं में उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित औषधि निर्माण इकाईयों की लगभग 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। राज्य में स्थापित 03 प्रमुख औद्योगिक संकुलों यथा-देहरादून, हरिद्वार एवं उधमसिंहनगर में 300 से अधिक फार्मास्यूटिकल निर्माण इकाईयां स्थापित हैं जो 1 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान कर रहीं है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा एवं शोध संस्थान की एक शाखा स्थापित किये जाने का अनुरोध किया। इससे राज्य में फार्मास्यूटिकल शोध को बढावा मिलेगा। उक्त संस्थान की स्थापना हेतु वांछित भूमि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य के सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में एयरस्ट्रिप से फिक्सडविंग (वायुयान ) हवाई सेवा संचालित किये जाने हेतु निविदा की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री से पिथौरागढ़ एयरस्ट्रिप से हवाई सेवाओं के शीघ्र एवं सुचारू संचालन के लिये सम्बन्धित को निर्देशित करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी लागू होने पर राज्यों को राजस्व सुरक्षा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से 05 वर्षों यथा 30 जून 2022 तक की अवधि के लिए जीएसटी की क्षतिपूर्ति की व्यवस्था की गयी थी। परंतु संरचनात्मक परिवर्तन, न्यून उपभोग आधार, राज्य में सेवा का अपर्याप्त आधार सहित अन्य कारणों से जीएसटी लागू होने के उपरांत राज्य के राजस्व में अपेक्षित वृद्धि दर्ज नहीं की जा सकी है। मुख्यमंत्री ने राज्य के सीमित आर्थिक संसाधनों को देखते हुए  जीएसटी क्षतिपूर्ति की अवधि जून, 2022 के पश्चात् अग्रेत्तर वर्षों के लिए बढ़ाये जाने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में केदारनाथ एवं बद्रीनाथ को मास्टर प्लान तैयार कर विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इसी भांति प्रदेश के कुमांऊ मण्डल के पौराणिक मन्दिरों को जोड़े जाने के उद्देश्य से “मानस खण्ड मन्दिर माला मिशन“ की स्वीकृति दिये जाने का अनुराध किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि टीएचडीसी इण्डिया लि० भारत सरकार की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी एवं उत्तर प्रदेश सरकार की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का संयुक्त उपक्रम है। उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2000 की धारा 47 (3) के अनुसार उत्तर प्रदेश द्वारा विभाजन की तिथि तक टीएचडीसी इण्डिया लि० में किये गये पूंजीगत निवेश के आधार पर उत्तराखण्ड राज्य को हस्तांतरित होना चाहिए क्योंकि टीएचडीसी इण्डिया लि० का मुख्यालय उत्तराखण्ड राज्य में स्थित है। टीएचडीसी इण्डिया लि0 की लगभग 70 प्रतिशत परियोजनाऐं उत्तराखण्ड राज्य में ही स्थित है। उक्त परियोजनाओं से उत्पन्न होने वाली पुनर्वास, कानून व्यवस्था तथा अन्य सामाजिक एवं पर्यावरण सम्बन्धी चुनौतियों का सामना भी उत्तराखण्ड राज्य को करना पड़ता है। उत्तराखण्ड राज्य द्वारा वर्ष 2012 में भारतीय संविधान के अनुच्छेद-131 के अन्तर्गत टीएचडीसी इण्डिया लि० में उत्तर प्रदेश के स्थान पर उत्तराखण्ड राज्य की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी हेतु मूल वाद संख्या 05 / 2012 मा0 सर्वोच्च न्यायालय में योजित किया गया था जो सम्प्रति विचाराधीन है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से टीएचडीसी इण्डिया लि की इक्विटी शेयर धारिता में उत्तर प्रदेश के 25 प्रतिशत अंशधारिता को उत्तराखण्ड राज्य को स्थानान्तरित करने में केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन से स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, ऊर्जा इत्यादि क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास कर रहा है। उनकी अपेक्षा अनुसार वर्ष 2025 में राज्य के रजत जयंती वर्ष में उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों में से एक होगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को उत्तराखण्ड के लोहाघाट के समीप स्थित मायावती आश्रम आने के लिये भी अनुरोध किया।