Sunday, May 4, 2025
Home Blog Page 926

हेल्थ सेक्टर में डिजिटल होता उत्तराखंड : आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत अब तक बन चुकी हैं 22.44 लाख से अधिक डिजिटल हेल्थ आईडी

0

देहरादून (राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण), आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत बन रही हेल्थ आईडी के महत्व को लेकर प्रदेशवासी काफी जागरूक हैं। इसी का नतीजा है कि कम समय में ही यहां 22 लाख 44 हजार 889 लोगों की हेल्थ आईडी बन चुकी है।

डिजिटल वर्ल्ड में स्वस्थ कल के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) का अपना महत्व है। केंद्र की ओर संचालित इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में रहने वाले हर व्यक्ति की हेल्थ आईडी बनाई जानी है। जिसमें उसका स्वास्थ्य संबंधी सारी जानकारियां रहेंगी। इसके अलावा 913 (HPR) चिकित्सा सेवाएं देने वालों डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ में नर्सों ने स्वयं को इस मिशन में पंजीकृत कर दिया है। वहीं HFR के अंतर्गत चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने वाले 130 अस्पतालों ने भी खुद को ABDM में पंजीकृत कर दिया है। डिजिटल हेल्थ आईडी, हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स रजिस्ट्री (HPR) और हेल्थ फेसिलिटी रजिस्ट्री (HFR) को बनाने का कार्य निरंतर चल रहा है। जाहिर तौर पर इस रफ्तार का अहम कारण यह भी है कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से इसके लिए खासे प्रयास किए जा रहे हैं।

*प्रदेश में ABDM की प्रगति*

आईडी/ रजिस्ट्री
*डिजिटल हेल्थ आईडी:* *22,44,889*
*हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स रजिस्ट्री:* *913*
*हेल्थ फेसिलिटी रजिस्ट्री:* *130*

*क्या हैं ABDM के फायदे:*

– कार्ड धारक की स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारियां एक जगह सुरक्षित स्टोर होंगी
– हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स रजिस्ट्रेशन के जरिए अपने चिकित्सक को लेकर उसका अध्ययन और विषेशज्ञता के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी
– हेल्थ फेसिलिटी रजिस्ट्रेशन से हर कोई मरीज अस्पताल में स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले कार्मिक की विशिष्टता, विषेशज्ञता व अनुभव के बारे में जानकारी ले सकेगा।

 

मिशन कर्मयोगी को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए अधिकारी अपनी भूमिका निभाएं

0

मसूरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित अमृत महोत्सव डिजिटल प्रदर्शनी एवं आजादी का अमृत महोत्सव सेमिनार का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, एवं परिसर में 22 राज्यों द्वारा लगाए गए हस्तकला स्टालों का अवलोकन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व प्रेरणा से मिशन कर्मयोगी के अन्तर्गत एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के साथ समृद्ध भारतीय संस्कृति की व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करने हेतु डिजिटल प्रदर्शनी के माध्यम से एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि आप लोग आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर मिशन कर्मयोगी के तहत अपना काम शुरू करेंगे। उन्होनें कहा आगामी 25 वर्ष में यह देश जितना विकास करेगा, उसमें बहुत बड़ी भूमिका आप सभी अधिकारियों की होगी। भारतीय सिविल सेवकों को और भी अधिक रचनात्मक, सृजनात्मक, विचारशील, नवाचारी, अधिक क्रियाशील, प्रगतिशील, ऊर्जावान, सक्षम, पारदर्शी और प्रौद्योगिकी समर्थ बनाते हुए भविष्य के लिए तैयार करना मिशन कर्मयोगी का मुख्य लक्ष्य है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हम आज उत्सव मना रहे हैं, जिसे प्रधानमंत्री ने आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया गया है। उन्होनें कहा यह समय ना केवल इस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर बलिदानियों को नमन करने का है बल्कि उनके सपनों को साकार करने का भी है।

उन्होनें सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा की हम और हमारी आने वाली पीढ़ियां उनके द्वारा किए संघर्ष की सदा सर्वदा ऋणी रहेंगी। उन्होनें कहा आजादी का यह अमृत महोत्सव ना केवल उनके द्वारा किए गए त्याग को पुनः स्मरण करने का अवसर है बल्कि उनके सपनों को याद करते हुए नवीन संकल्पों को लेने का भी अवसर है। उन्होनें प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी भारत के जन-जन को कर्तव्य के लिए जागरूक करके, इस देश में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते है। उन्होनें कहा आप सभी को इस देश के अलग अलग हिस्सों में जाकर कर्तव्य भावना का विस्तार करना है, जन-जन में कर्तव्य बोध जागृत करना है। फल या लाभ की चिंता किए बिना कर्म को कर्तव्य भाव से, सेवा भाव से करने में ही आंतरिक शांति मिलती है। बिना फल की अपेक्षा किए, ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाओ, इसमें यह भाव छिपा है कि यदि आप फल की इच्छा को केंद्र में रख कर किसी कर्तव्य का वहन करेंगे तो कहीं ना कहीं आप पर एक अवांछित दबाव बना रहेगा। सामाजिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दो महत्वपूर्ण कारक होते हैं, पहला नेतृत्व कौशल और दूसरा कुशल प्रबंधन। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम अपनी सनातन संस्कृति और भारत की पुरातन पद्धतियों का उचित अध्ययन करें तो ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान हमारे पूर्वजों ने नहीं सुझाया है। हमारी समृद्ध संपदाओं के आधार पर तय की गई नीतियों के कारण ही आज विश्व भारत की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का भी कथन है कि अमृतकाल के इस दौर में हमें रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म को अगले स्तर पर लेकर जाना है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विभिन्न क्षेत्रों की कार्यशैली में बदलाव आया है। उन्होंने कहा आज प्रत्येक योजनाएं जमीनी स्तर पर लागू हो रही हैं एवं प्रत्येक वर्ग के ध्यान में रखकर योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार पहुंचे इसके लिए कई कार्य किए गए हैं। उन्होनें कहा हम उत्तराखंड में निरंतर गुड गवर्नेस पर फोकस कर रहे हैं और जन सरोकारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होनें कहा आज भी मैं अपने को विद्यार्थी मानता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने सरलीकरण, समाधान, निस्तारिकरण एवं संतुष्टि को अपनी कार्यपद्धति का सिद्धांत बनाया है और इसी मूल मंत्र को आधार बना कर जनसमस्याओं को सुलझाया जा रहा है।

उन्होनें कहा आप सभी भी आने वाले समय में सरलीकरण, समाधान, निस्तारिकरण मंत्र के साथ जन सेवा करेंगे ऐसी मैं अपेक्षा करता हूं। उन्होनें कहा हम उत्तराखंड के सतत और सर्वांगीण विकास का विकल्प रहित संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं और अपने इस संकल्प को हम समयबद्ध अवधि में निश्चित ही सिद्ध कर के दिखाएंगे। उन्होंने कहा हमारा राज्य जब अपने 25वें वर्ष में प्रवेश करेगा अर्थात रजत जयंती मनाएगा, तब यह राज्य देश के श्रेष्ठ राज्य में होगा। सचिव गोविंद मोहन ने अपने संबोधन में कहा की हमारा उद्देश्य वर्तमान परिस्थितियों के विकास के साथ ही अपने महान वीरों के बलिदान को याद करना भी है। उन्होंने कहा विभिन्न परिस्थितियों के बावजूद हमारे देश ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जो कुछ हमने हासिल किया है वह सराहनीय कार्य है। उन्होंने अगले 25 वर्ष को भारत का अमृत काल बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुसार देश में 50,000 से ज्यादा कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किए गए हैं एवं प्रत्येक 30 मिनट में एक कार्यक्रम देश में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के निदेशक श्रीनिवास कटिकितला, संयुक्त निदेशिका राधिका रस्तोगी, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के फैकल्टी मैम्बर्स एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा व रॉयल भूटान सिविल सर्विसेज के 2020 व 2021 बैच के प्रशिक्षु अधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए यशवंत सिन्हा ने किया नामांकन

0

राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिका अर्जुन खडगे, एनसीपी के प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी और नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारुख अब्दुल्ला समेत कई विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे। लेकिन इस नामांकन कार्यक्रम में शिवसेना की तरफ से कोई भी नेता मौजूद नहीं रहा। वहीं इससे पहले NDA की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू ने भी शुक्रवार 24 जून को अपना नामांकन दाखिल किया था। उनके नामांकन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत NDA के घटक दलों के कई नेता मौजूद रहे थे। आपको बता दें कि यशवंत सिन्हा ने अपने कैरियर की शुरुआत आईएएस से की थी। सिन्हा 1960 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए और अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्त्वपूर्ण पदों पर असीन रहते हुए सेवा में 24 से अधिक वर्ष बिताए। 4 वर्षों तक उन्होंने सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट और जिला मजिस्ट्रेट के रूप में सेवा की। बिहार सरकार के वित्त मंत्रालय में 2 वर्षों तक अवर सचिव तथा उप सचिव रहने के बाद उन्होंने भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में उप सचिव के रूप में कार्य किया।

1984 से आये सक्रिय राजनीति में

यशवंत सिन्हा ने 1984 में प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया और जनता पार्टी के सदस्य के रूप में राजनीति में आ गए। 1986 में उनको पार्टी का महासचिव नियुक्त किया गया और 1988 में वे राज्यसभा पहुंचे। 1989 में जनता दल के गठन होने के बाद उनको पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया। उन्होंने चन्द्रशेखर की सरकार में नवंबर 1990 से जून 1991 तक वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया।

1996 में बीजेपी में शामिल हुए जून 1996 में वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने। मार्च 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में उन्हें वित्त मंत्री बनाया गया। जिसपर वह साल 2002 तक रहे। इसके बाद उन्हें जुलाई 2002 में विदेश मंत्री बना दिया गया। विदेश मंत्रालय का कार्यभार उन्होंने मई 2004 तक रहा। 2004 के लोकसभा चुनावों में वे हजारीबाग से चुनाव हार गए। इसके बाद अटल सरकार के जाने के बाद वो संगठन में आ गए और उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया गया। लेकिन साल 2009 उन्होंने भाजपा छोड़ दी और सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली। लेकिन साल 2021 में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल होकर उन्होंने सक्रिय राजनीति में फिर से वापसी की।

उत्तराखंड में निरंतर गुड गवर्नेस पर हम फोकस कर रहे हैं और जन सरोकारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ा रहे हैं : मुख्यमंत्री धामी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित अमृत महोत्सव डिजिटल प्रदर्शनी एवं आजादी का अमृत महोत्सव सेमिनार का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, एवं परिसर में 22 राज्यों द्वारा लगाए गए हस्तकला स्टालों का अवलोकन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन व प्रेरणा से “मिशन कर्मयोगी” के अन्तर्गत एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के साथ समृद्ध भारतीय संस्कृति की व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करने हेतु डिजिटल प्रदर्शनी के माध्यम से एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि आप लोग “आजादी का अमृत महोत्सव” वर्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर “मिशन कर्मयोगी” के तहत अपना काम शुरू करेंगे। उन्होनें कहा आगामी 25 वर्ष में यह देश जितना विकास करेगा, उसमें बहुत बड़ी भूमिका आप सभी अधिकारियों की होगी। भारतीय सिविल सेवकों को और भी अधिक रचनात्मक, सृजनात्मक, विचारशील, नवाचारी, अधिक क्रियाशील, प्रगतिशील, ऊर्जावान, सक्षम, पारदर्शी और प्रौद्योगिकी समर्थ बनाते हुए भविष्य के लिए तैयार करना “मिशन कर्मयोगी” का मुख्य लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हम आज उत्सव मना रहे हैं, जिसे आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया गया है। उन्होनें कहा यह समय ना केवल इस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर बलिदानियों को नमन करने का है बल्कि उनके सपनों को साकार करने का भी है। उन्होनें सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा की हम और हमारी आने वाली पीढ़ियां उनके द्वारा किए संघर्ष की सदा सर्वदा ऋणी रहेंगी। उन्होनें कहा आजादी का यह अमृत महोत्सव ना केवल उनके द्वारा किए गए त्याग को पुनः स्मरण करने का अवसर है बल्कि उनके सपनों को याद करते हुए नवीन संकल्पों को लेने का भी अवसर है। उन्होनें प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी भारत के जन-जन को कर्तव्य के लिए जागरूक करके, इस देश में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते है। उन्होनें कहा आप सभी को इस देश के अलग अलग हिस्सों में जाकर कर्तव्य भावना का विस्तार करना है, जन-जन में कर्तव्य बोध जागृत करना है। फल या लाभ की चिंता किए बिना कर्म को कर्तव्य भाव से, सेवा भाव से करने में ही आंतरिक शांति मिलती है। बिना फल की अपेक्षा किए, ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाओ, इसमें यह भाव छिपा है कि यदि आप फल की इच्छा को केंद्र में रख कर किसी कर्तव्य का वहन करेंगे तो कहीं ना कहीं आप पर एक अवांछित दबाव बना रहेगा। सामाजिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दो महत्वपूर्ण कारक होते हैं, पहला नेतृत्व कौशल और दूसरा कुशल प्रबंधन ।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम अपनी सनातन संस्कृति और भारत की पुरातन पद्धतियों का उचित अध्ययन करें तो ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान हमारे पूर्वजों ने नहीं सुझाया है। हमारी समृद्ध संपदाओं के आधार पर तय की गई नीतियों के कारण ही आज विश्व भारत की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रहा है । उन्होंने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री जी का भी कथन है कि अमृतकाल के इस दौर में हमें रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म को अगले स्तर पर लेकर जाना है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विभिन्न क्षेत्रों की कार्यशैली में बदलाव आया है। उन्होंने कहा आज प्रत्येक योजनाएं जमीनी स्तर पर लागू हो रही हैं एवं प्रत्येक वर्ग के ध्यान में रखकर योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार पहुंचे इसके लिए कई कार्य किए गए हैं। उन्होनें कहा हम उत्तराखंड में निरंतर गुड गवर्नेस पर फोकस कर रहे हैं और जन सरोकारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होनें कहा आज भी मैं अपने को विद्यार्थी मानता हूं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने सरलीकरण, समाधान, निस्तारिकरण एवं संतुष्टि को अपनी कार्यपद्धति का सिद्धांत बनाया है और इसी मूल मंत्र को आधार बना कर जनसमस्याओं को सुलझाया जा रहा है। उन्होनें कहा आप सभी भी आने वाले समय में सरलीकरण, समाधान, निस्तारिकरण मंत्र के साथ जन सेवा करेंगे ऐसी मैं अपेक्षा करता हूं। उन्होनें कहा हम उत्तराखंड के सतत और सर्वांगीण विकास का विकल्प रहित संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं और अपने इस संकल्प को हम समयबद्ध अवधि में निश्चित ही सिद्ध कर के दिखाएंगे। उन्होंने कहा हमारा राज्य जब अपने 25वें वर्ष में प्रवेश करेगा अर्थात रजत जयंती मनाएगा, तब यह राज्य देश के श्रेष्ठ राज्य में होगा।

सचिव श्री गोविंद मोहन ने अपने संबोधन में कहा की हमारा उद्देश्य वर्तमान परिस्थितियों के विकास के साथ ही अपने महान वीरों के बलिदान को याद करना भी है। उन्होंने कहा विभिन्न परिस्थितियों के बावजूद हमारे देश ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जो कुछ हमने हासिल किया है वह सराहनीय कार्य है। उन्होंने अगले 25 वर्ष को भारत का अमृत काल बताया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुसार देश में 50,000 से ज्यादा कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किए गए हैं एवं प्रत्येक 30 मिनट में एक कार्यक्रम देश में आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के निदेशक श्रीनिवास कटिकितला, संयुक्त निदेशिका श्रीमती राधिका रस्तोगी, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के फैकल्टी मैम्बर्स एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा व रॉयल भूटान सिविल सर्विसेज के 2020 व 2021 बैच के प्रशिक्षु अधिकारीगण एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

एक्सप्रेस गाड़ियों की रेक संरचना में विभिन्न तिथियों से किया जायेगा परिवर्तन

0

नई दिल्ली, रेलवे प्रशासन द्वारा निम्न एक्सप्रेस गाड़ियों की रेक संरचना में विभिन्न तिथियों से परिवर्तन किया जायेगा।
12559/12560, 12581/12582 एवं 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस K2 एसी टू टियर अब स्थायी रूप से लगाये जायेंगे। 12559, 12581, 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 01 जुलाई, 2022 से बनारस से तथा 12560, 12582, 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस में 02 जुलाई, 2022 से नई दिल्ली से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के एक साधारण द्वितीय श्रेणी के चार शयनयान श्रेणी के पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच तथा एल.एस.एल.आर.डी. का एक कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे।

 

15067/15068 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस के रेक संरचना में अस्थायी रूप से लगाये जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाया जायेगा। 15067 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 06 जुलाई, 2022 से गोरखपुर से तथा 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 08 जुलाई, 2022 से बांद्रा से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा LSLRD. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे।

15065/15066 गोरखपुर-पनवेल -गोरखपुर एक्सप्रेस के रेक संरचना में अस्थायी रूप से लगाये जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाया जायेगा। 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 01 जुलाई, 2022 से गोरखपुर से तथा 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 02 जुलाई, 2022 से पनवेल से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा LSLRD. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे।
12571/12572,12595/12596 गोरखपुर-आनन्दविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस के रेक संरचना में अस्थायी रूप से लगाये जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाया जायेगा। 12571 गोरखपुर-आनन्दविहार एक्सप्रेस में 01 जुलाई, 2022 से गोरखपुर से एवं 12572 आनन्दविहार -गोरखपुर एक्सप्रेस में 02 जुलाई, 2022 से आनन्दविहार से तथा 12595 गोरखपुर आनन्दविहार एक्सप्रेस में 04 जुलाई, 2022 से गोरखपुर से तथा 12596 आनन्दविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस में 05 जुलाई, 2022 से आनन्दविहार से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे।
15013/15014 काठगोदाम -जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस के रेक संरचना में अस्थायी रूप से लगाये जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाया जायेगा। 15013 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस में 01 जुलाई, 2022 से काठगोदाम से तथा 15014 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस में 03 जुलाई, 2022 से जैसलमेर से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जी.एस.एल.आर.डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 17 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे। 15073/15074,15075/15076 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर रेक संरचना में अस्थायी रूप से लगाये जा रहे साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाया जायेगा। 15073 टनकपुर -सिंगरौली एक्सप्रेस में 01 जुलाई, 2022 से टनकपुर से एवं 15074 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस में 02 जुलाई, 2022 से सिंगरौली से तथा 15075 टनकपुर-सिंगरौली में 02 जुलाई, 2022 से टनकपुर एवं 15076 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस में 03 जुलाई, 2022 से सिंगरौली से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार एस.जी.एस.एल.आर.डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे।

बदरीनाथ हाईवे पर गिरा पहाड़, बंद हुआ हाईवे, वाहनों की लगी लंबी कतारें

0

चमोली, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही के पास चट्टान टूटने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है। सुबह करीब 7:30 बजे भारी बारिश के बीच चट्टान का एक हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया।

बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों के वाहनों के पहिए रविवार सुबह थम गए। बदरीनाथ हाईवे पर अचानक चट्टान का एक हिस्सा टूटकर गिर गया, जिस कारण यहां हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। एनएचआईडीसीएल की ओर से हाईवे को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई है। हाईवे खोलने के प्रयास जारी है, लेकिन फिलहाल यहां यात्रियों को हाईवे खुलने केि लिए इंतजार करना पड़ेगा। जनपद चमोली में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगह मुख्य सड़क मार्गों में मलवा आने से यातायात बाधित हो रहा है।
अत: उपरोक्त दृष्टिगत जनपद चमोली पुलिस सभी सम्मानित यात्रियों,पर्यटकों एंव जनता से अपील करती है कि इस दौरान मौसम पूर्वानुमान व मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही अपने गंतव्य की और निकलें।

देहरादून-हरिद्वार हाईवे लूट का खुलासा, चार आरोपियों को रायवाला पुलिस व एसओजी ने किया गिरफ्तार

0

ॠषिकेश, रायवाला के छिद्दरवाला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात्रि लूट करने वाले अन्तरजनपदीय गिरोह के चार आरोपियों को रायवाला पुलिस व एसओजी ग्रामीण की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। उनके के कब्जे से लूटी गयी 92 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अपाचे को बरामद की है।

रविवार को उप-महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनमेजय खंडूड़ी ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। 21 जून को तजिन्दर सिंह ग्रोवर पुत्र मोहन सिंह ग्रोवर निवासी 18 गांधी रोड़ देहरादून ने बताया था कि अपने दोस्त रघुवीर सिंह पटवाल के साथ वाहनों की नीलामी में भाग लेने के लिए अपने साथ कैश लेकर अपनी स्कूटी से रुड़की के लिए निकले और 11:30 बजे वहां पहुंच गये थे। नीलामी खत्म होने पर हम रात 11:45 बजे रुड़की से देहरादन के लिए चले।

रात्रि समय लगभग 01:40 बजे एक मोटर साइकल पर सवार 03 व्यक्तियों द्वारा रास्ट्रीय राजमार्ग तीनपानी फ्लाइओवर के ऊपर हमें धक्का मार के गिरा दिया और शर्ट के अन्दर रखे कैश 130000 रुपये, ऱघुवीर की चेक बुक और जीएसटी के पेपर की कॉपी लेकर भाग गये।

क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश डीसी ढौडियाल व थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। घटना स्थल तीन पानी फ्लाईओवर से राष्ट्रीय राजमार्ग रायवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, लक्सर आदि क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेजों का गहनता से अवलोकन किया गया। टीम द्वारा लोकल स्तर पर सत्यापन की कार्यवाही की गई। एसओजी टीम द्वारा घटना स्थल क्षेत्र से सर्विलांस की मदद से अपराधियों के लोकेशन की गहनता से जांच की गयी।

आरोपी सुमित पुत्र ओमपाल नि ग्राम चैतपुर, थाना लक्सर हरिद्वार, विकास उर्फ राजा पुत्र पवन सिंह नि ग्राम मुण्डाखेड़ा कला थाना लक्सर हरिद्वार, टीटू पुत्र पप्पू सिंह नि मुण्डाखेड़ा कलां, थाना लक्सर है। चौथा अभियुक्त विधिविवादित किशोर है। टीम में थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र, दारोगा नीरज त्यागी, ज्योति प्रसाद उनियाल आदि थे।

 

11वीं स्टेट वुशू चैम्पियनशिप का उद्घाटन : हमारी सरकार खेल सुविधाओं को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है : जोशी

देहरादून, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी 11वीं स्टेट वुशू चैम्पियनशिप का औपचारिक शुभारम्भ करने पहुंचे। सबसे पहले प्रत्येक खिलाड़ी के पास जाकर उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इसके उपरांत खिलाड़ियों द्वारा बुशू की डेमो फाईट दिखाई।
चैम्पियनशिप की तकनीकी निदेशक अंजना रानी ने वुशु खेल के बारे में बताया कि यह एक मिक्स मार्शल आर्ट गेम है। इस खेल में दो प्रमुख श्रेणियों होती हैं – संसौ और ताओलो। ताओलो में मार्शल आर्ट पैटर्न, एक्रोबेटिक मूवमेंट्स और तकनीक शामिल हैं। संसौ एक आधुनिक लड़ाई विधि और एक पूर्ण संपर्क खेल है। संसौ में मुक्केबाजी, किक (किकबॉक्सिंग), और कुश्ती शामिल है।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए संबोधित करते हुए कहा कि कला संगीत और खेल हमारी मानवीय उन्नति के परिचायक गुण हैं। हमारे राज्य में एक से बढ़ कर एक खेल प्रतिभाएं हैं। राज्य की खेल प्रतिभाएं लगभग सभी खेलों में नेशनल तथा इंटरनेशल स्तर पर अपनी प्रतिभा की चमक विखेर रही हैं। आज देश में खेल प्रतिभाओं को निखारने तराशने तथा आगे बढ़ाने के लिए बेहद अनुकूल माहौल तैयार किया जा रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी स्वयं ‘‘खेलो इंडिया’’ और ‘‘फिट इंडिया चेलेंज’’ जैसे लोकप्रिय अभियानों के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
हमारे युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में खेलों के प्रोत्साहन के लिए विशेष नीति बनाई जा रही है। अभी पिछले दिनों पास हुए सालाना बजट में ओपन जिम तथा खेलों के लिए विशेष आर्थिक प्रावधान किए गए हैं। यह पूरा परिसर तथा यह हॉल जिसमें यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही खेल सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिए जाने का ही परिणाम है। जिला स्तर पर भी खिलाड़ियों के लिए मिनि स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने अभिभावकों का भी आह्वान किया कि अपने बच्चों की खेल रूचियों को आगे बढ़ाएं। आज प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा को पहचान दिलाने का बहुत ही अनुकूल माहौल बनाया गया है। मैं अपने स्तर से भी खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता हूं। अभी कल ही अंडर – 20 नेशनल वुमन टीम में चयनित अंजना थापा मुझसे मिली थी। वह गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की छात्रा है। कुछ दिनों पहले मैंने 40 प्लस तथा 50 प्लस की टीमों को रवाना किया था जो नेशनल लेवल पर गोल्ड तथा सिल्वर मैडल जीत कर लाए हैं।
इस दौरान एनआईएस कोच यज्ञनेश सबकाल, सचिव काजल रानी, जितेन्द्र बाजवा, शमशेर सिंह बिष्ट, जॉन डेविड नंदा, रवि मिश्रा, आकाश बछेती, पूनम नौटियाल भी उपस्थित रहे।

जौनपुर का ऐतिहासिक मौण मेला संपन्न 25 हजार किलो से अधिक मछली पकड़ी

0

मसूरीे। मसूरी से सटे जौनपुर क्षेत्र में अगलाड़ नदी पर मछलियां पकड़ने का ऐतिहासिक मौण मेले का आयोजन किया गया जिसमें 25 हजार किलो से अधिक मछली पकडी गई। मेले में हजारों की संख्या में लोगों ने नदी में मछलियों को पकड़ने के लिए मौजूद रहे।
मौण पर्व जौनपुर की अनोखी सांस्कृतिक संमृद्धि का पर्व है जिसमें वर्ष में एक बार मछलियां पकड़ी जाती है। कोरोना संक्रमण के चलते दो वर्ष तक मेले का आयोजन नहीं किया गया लेकिन दो वर्ष बाद लोगों में मेले को लेकर खासा उत्साह देखा गया। इस मेले में टिमरू नामक लकड़ी को पीसकर उसका पाउडर बनाया जाता है जिसे नदी में डाला जाता है जिससे मछलियां कुछ देर के लिए मूर्छित हो जाती है और उसके बाद ग्रामीण मछलियों को पकड़ते है। जौनपुर में मनाया जाने वाला मौण मेला धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर ग्रामीणों ने अगलाड़ नदी में टिमरु से बने पाउडर को नदी में डाल कर मछलियां पकड़ी जहां पर हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने मौण मेले में शिरकत की। बताते चलें कि जौनपुर का ऐतिहासिक मौण मेला दशकों से आयोजित किया जाता रहा है बताया जाता है कि टिहरी नरेश नरेंद्र शाह ने सन 1876 में इसकी शुरुआत की थी बताया जाता है कि टिहरी नरेश ने अगलाड़ नदी में आकर मौण टिमरु का पाउडर डाला था उसके बाद निरंतर यहां मेला आयोजित किया जाता रहा और इसमें राज परिवार के लोग भी शामिल होते थे इसी परंपरा को जीवित रखते हुए आज भी जौनपुर के लोगों द्वारा इस मेले का आयोजन किया जाता है और टिमरू से बने पाउडर से मछलियों को पकड़ा जाता है सबसे अधिक मछलियां पकड़ने वाले को पुरस्कार दिया जाता है टिमरू के पाउडर से जहां नदी साफ हो जाती है मछलियां भी कुछ देर के लिए मूर्छित होकर फिर से जीवित हो उठती है जाल और कुनियाला से मछलियों को पकड़ा जाता है। इस बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीण भोपाल सिंह ने बताया है कि यह मेला दशकों से आयोजित किया जाता रहा है उन्होंने कहा कि इससे जहां आपसी भाईचारा बढ़ता है वहीं इस मेले में हिमाचल देहरादून आदि क्षेत्रों से भी लोग यहां मेले में शिरकत करते हैं उन्होंने बताया कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के दौरान इस मेले का आयोजन नहीं किया गया था लेकिन आज बड़ी संख्या में यहां पर ग्रामीण एकत्रित हुए हैं और मौण मेले का आनंद ले रहे है।

 

कोल्हूखेत के समीप कार पलटी, चालक मामूली घायल

मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत पानी वाले बैंड से दो सौ मीटर देहरादून की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पैराफीट से टकराकर पलट गयी जिसमें सवार कार चालक को हल्की चोट लगी है।
पुलिस ने जानकारी दी कि कोल्हूखेत पानी वाले बैंड से आगे मसूरी से देहरादून जाते समय एक इंडिगो कार संख्या यूपी 14 डीएन 4341 ओवर टेक करते समय पैराफीट से टकरा गई तथा रोड पर ही पलट गयी। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से कार को क्रेन मंगा कर सीधा किया गया। कार में केवल चालक मनीष 25 वर्ष पुत्र जयदत्त शर्मा निवासी गांव पिपाला थाना औरंगाबाद जिला बुलंद शहर मौजूद था जिनको हल्की चोट लगी है। रोड पर कार पलटने से जाम लग गया जिस पर क्रेन मंगा कर कार को सीधा किया गया व जाम को खुलवाया गया।

कृषि मंत्री के हस्तक्षेप के बाद मसूरी सर्वे खेल मैदान खिलाड़ियों के लिए खुला। खेल प्रेमियों ने थैक्यू कहा

’मसूरी। मसूरी के खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने सर्वे के मैदान को खेल गतिविधियों के लिए खोले जाने पर प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी को थैक्यू कहा है, अब लंबे समय से बंद पड़ी खेल गतिविधियां शुरू हो सकेगी व खिलाडियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।
लण्डौर स्थित सर्वे खेल मैदान को स्थानीय खिलाड़ियों के लिए खोल दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खेल प्रेमियों ने कृषि मंत्री गणेश जोशी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। कृषि मंत्री द्वारा इस विषय पर भारत के महासर्वेक्षक सुनील कुमार से वार्ता की थी, जिस क्रम में भारतीय सर्वेक्षण विभाग की ओर इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। खेल मैदान खोले जाने पर भाजपा मसूरी मण्डल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि हम कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री तथा हमारे लोकप्रिय विधायक गणेश जोशी को मसूरी के समस्त खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों तथा आम नागरिकों की ओर से धन्यवाद दिया जा रहा है कि उनके हस्तक्षेप से नगर के प्रतिभावान एंव संभावनाशील खिलाड़ियों को सर्वे स्टेट का खेल मैदान अब उपलब्ध हो गया है। उन्होंने कहा कि नगर के खिलाड़ियों की इस परेशानी से कृषि मंत्री को अवगत कराया था। अगले ही दिन उनकी महासर्वेक्षक सुनील कुमार से शिष्टाचार भेंट हुई। जब यह प्रकरण रखा गया और दो दिनों के भीतर ही आदेश भी आ गया है। मसूरी खेल संघ के प्रतिनिधियो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा ‘‘खेलो इंडिया’’ और ‘‘फिट इंडिया’’ जैसी अभूतपूर्व योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह अजीब स्थिति थी कि मसूरी स्थित भारतीय सर्वेक्षण विभाग के एस्टेट में निर्मित खेल मैदान का प्रयोग पूर्व में मसूरी के स्थानीय खेल एसोसिएशनों एवं स्थानीय खेल प्रतिभाओं द्वारा किया जाता था। किन्तु पिछले समय से इस मैदान को बंद कर दिया गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा इस परेशानी को तत्परता से लेते हुए इस मैदान को पुनः स्थानीय खेल प्रतिभाओं एवं स्थानीय खेल एसोसिऐशनों के उपयोगार्थ खोले जाने का प्रयास किया। मसूरी खेलसंघ के अध्यक्ष बीएस नेगी ने सर्वे मैदान खोले जाने पर मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों की सराहना की व उनका विशेष आभार व्यक्त किया। वहीं वरिष्ठ खिलाडी रूपचंद गुरूजी ने कहा कि यह मसूरी के लिए बड़ी उपलब्धि है अब उम्मीद है कि विगत कई वर्षों से बंद खेल गतिविधियां पुनः संचालित हो सकेंगी व खिलाडियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा उन्होने मंत्री गणेश जोशी का धन्यवाद किया। वहीं मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति के महासचिव सेमुअल चंद्र ने मंत्री गणेश जोशी का विशेष आभार व्यक्त किया व कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों की भावनाओं को समझा व खेल मैदान खुलवा दिया। वह बधाई के पात्र है अब सेना व पुलिस में जाने वाले युवकों व युवतियों को दौडने व्यायाम करने के लिए मैदान खुल गया है वहीं मसूरी की खेल प्रतिभाओं को नेशनल स्तर पर जाने के लिए अभ्यास करने व खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का मौका मिल गया है। इससे बच्चे अब मोबाइल से दूर रह कर खेलों के प्रति रूचि बढायेंगे। वहीं मसूरी भाजपा के मंडल महामंत्री क़ुशाल राणा, सभासद अरविंद सेमवाल, मदन मोहन शर्मा आदि ने भी खेल मैदान खुलवाने पर मंत्री गणेश जोशी को धन्यवाद दिया।

बार्लोंगंज हेल्थ वेलनेस केयर सेंटर का लोकार्पण किया

मसूरी। नगर पालिका मसूरी एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के संयुक्त संचालन से चलाये जाने वाले बार्लोगंज हेल्थवेलनेस केयर सेंटर का उदघाटन वरिष्ठ चिकित्सक डा. सुनील सेनन ने किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि इससे बार्लोगंज क्षेत्र की जनता सहित शहर वासियों को लाभ मिलेगा। वहीं जन औषधि केंद्र से सस्ती दवायें उपलब्ध होंगी।
बार्लोगंज हेल्थ वेलनेस केयर संेटर के उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि डा. सुनील सेनन ने कहा कि बार्लोगंज सहित मसूरी मंे पहले नगर पालिका ही स्वास्थ्य व शिक्षा देखती थी लेकिन बाद में यह विभागों में मर्ज हो गया। लेकिन उसके बाद जनता को इन सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाया। हालाकि बार्लोगंज में डा. आरएस बिष्ट ने वर्षों तक सेवा की। अब इसके खुलने से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि सीनियर सिटीजन संस्था के माध्यम से बार्लोगंज में वेलनेस सेंटर खोला गया है जिसमें रोगों की जांच उपचार सहित जन औषधि केंद्र के साथ ही यहां पर जिम, योगा सेंटर व ध्यान केंद्र सहित बच्चों के लिए पार्क बनाया जायेगा। मन स्वस्थ्य रहेगा तो मनुष्य स्वयं स्वस्थ्य रहेगा। उन्होंने कहा कि इसका लाभ यहां के लोगों के साथ ही आसपास के लोगों व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। वहीं यहां पर शीघ्र ही पैथोलॉजी लैब भी खोली जा रही है। इस चिकित्सालय में डा. स्नेहा पंवार मुख्य चिकित्साधिकारी रहेंगी वहीं इसके साथ ही दंत रोग चिकित्सक डा. शिल्पी रावत अपना योगदान दंेगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक समिति के सचिव एनके साहनी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समिति लगातार शहर में जन औषधि केंद्र खोल रही है इससे पूर्व सिविल अस्पताल व राजकीय सेंटमेंरी चिकित्सालय में खोला गया है वहीं फीजियोथेरेपी सेंटर एक किताबघर एवं कुलडी में खोला गया है व बार्लोगंज में भी खोला जायेगा। संचालन दीपक ने किया व धन्यवाद सभासद सरिता कोहली ने किया। कार्यक्रम को वरिष्ठ नागरिक समिति के अष्ध्यक्ष एएस खुल्लर ने भी संबोधित किया। इस मौके पर जीएस मनचंदा, जीके गुप्ता, केके बैरी, सुरेंद्र लाल, क्रिस्टो, सभसाद मदन मोहन शर्मा, जय कुमार गुप्ता, संदीप साहनी, स्मृति हरि, धीरज भाटिया, बलवंत रावत, रफीक अहमद, महिमा नंद, पूरण जुयाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लोकसभा उपचुनाव : रामपुर में भाजपा की जीत, संगरूर में हारी आम आदमी पार्टी

0

नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब के उपचुनाव के नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के रामपुर और पंजाब के संगरूर में राजनीतिक दलों की बाजी पलट गई। रामपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार घनश्याम लोधी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान के करीबी मोहम्मद असीम राजा को परास्त कर दिया है।
भाजपा के संगठन महासचिव बीएल संतोष ने घनश्याम लोधी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि इतिहास बनाया जा रहा है। रामपुर उपचुनाव में भाजपा ने 37,797 वोटों से जीत हासिल की। आजमगढ़ की भी जीत होने वाली है। सपा उम्मीदवार आसिम राजा ने कहा कि रामपुर में चुनावों को हथिया लिया गया। लोगों को मतदान तक नहीं करने दिया। जहां 600 वोट डाले जाने थे वहां 4 वोट डाले गए। जहां 500 वोट डाले जाने थे वहां 9 वोट डाले गए। लोग चुनाव के लिए इतने उदासीन नहीं हैं।

संगरूर में AAP को लगा झटका

पंजाब के संगरूर लोकसभा उपचुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां पर शिअद (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह को परास्त किया है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने हार स्वीकार कर ली है और सिमरनजीत सिंह मान को जीत का बधाई दी है।

सिमरनजीत सिंह मान ने जीत दर्ज करने के बाद कहा कि यह हमारी पार्टी के लिए एक बड़ी जीत है, हमने इस उपचुनाव में सभी राष्ट्रीय दलों को हराया है। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता संगरूर की खराब आर्थिक स्थिति सहित कर्ज में डूबे किसानों की स्थिति का मुद्दा उठाना होगा। हम पंजाब सरकार के साथ काम करेंगे।

आपको बता दें कि इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा था लेकिन भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। साल 2014 और 2019 में भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर यहां से जीत दर्ज की थी। दोनों बार पार्टी की जीत का अंतर काफी ज्यादा बड़ा था।

ब्रैकिंग : दो गुटों में देर रात झगड़े के बाद भारी पथराव, पुलिस ने लाठियां फटकारी, तीन गिरफ्तार

0

हल्द्वानी, गांधीनगर में शिव मंदिर के पास कल रात दो गुटों में जमकर पथराव हुआ। पुलिस पहुंची तो पुलिस के सामने भी दोनों गुट पथराव करने से नहीं माने। इससे गली में खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। इस पर पुलिस ने लाठी चार्ज करके दोनों गुटों को दौड़ाया। पुलिस ने इस मामले में दोनों गुटों के तीन लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक महिला समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद और 15 से बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया है।उधर पथरव के कारण कम से कम पांच क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनके मालिकों ने भी पुलिस में अलग से पत्थरबाज अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार कल रात लगभग सवा नौ बजे डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि गांधीनगर में दो पक्षों में झगड़े के बाद दोनों गुटों की ओर से पथराव किया जा रहा है। इस पर वनभूलपुरा के एसआई सादिक ​हुसैन मौके के लिए रवाना हुए। रास्ते में उन्हें चीता कर्मी कांस्टेबल मो0 अतहर व मो. अजहर मिल गए। साढ़े नौ बजे के आसपास पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यहां शिव मन्दिर गाँधीनगर के पास दो गुटों में पथराव हो रहा था।

पुलिस टीम ने शिनाख्त की कि वार्ड नंबर 27 निवासी प्रशान्त कुमार, उसका भाई अश्विनी कुमार, संजय उर्फ चीता, एकता दूसरे गुट में इसी वार्ड निवासी 21 वर्षीय अनुराग कुमार,रवि कुमार, अमृता तकरीबन पांच से दस लोग अज्ञात लोग एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर पत्थरबाजी कर रहे प्रशान्त कुमार, अनुराग कुमार व रवि कुमार को पकड़ लिया।

वनभूलपुरा थानाध्यक्ष ने सरकारी वाहन में लगे लाउडस्पीकर व माइक से दोनों गुटों समझाने का प्रयास किया व कानून को अपने हाथों में न लेने की अपील की। लेकिन उनकी अपील का कोई असर नहीं हुआ और दोंनों पक्षों की ओर से पथराव एक बार फिर शुरू हो गया।इससे गली में खड़े वाहन क्षतिग्रस्त होने लगे। आखिर में पुलिस ने सड़क पर लाठियां फटकार कर पत्थरबाजी कर रहे लेागों को खदेड़ा, पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों व्यक्तियों को लेकर थाने में आ गई। जबकि मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया ताकि अराजक तत्व मौके का लाभ न उठा सकें। इस मामले में पुलिस ने प्रशान्त कुमार,अश्विनी कुमार,संजय उर्फ चीता,एकता व उनके पांच से दस अज्ञात साथियों व दूसरे पक्ष की ओर से अनुराग कुमार,रवि कुमार,अमृता व उनके 5 से दस अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
मामले में 25 वर्षीय प्रशांत, 21 वर्षीय अनुराग कुमार व बीस वर्षीय रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 149,160,336,337 व 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

इस बीच गांधीनगर निवासी नितिन चौधरी ने पुलिस थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पथराव में उसके चार वाहन एक इनोवा जिसका न0 UK04M 3699, दूसरी कार UK04N 3435, एक बुलेट मोटर साइकिल Uk04r 5865 व एक स्कूटी uk04 a3720 क्षति ग्रस्त हो गई,
पुलिस ने चौघरी की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्जकर लिया। तुरंत ही स्टेंडली यान ने भ्ज्ञी अकर पुलिस को सूचना दी कि इस पथराव में उसकी सेंट्रो कार UA0S 4632 सेन्ट्रो कार क्षतिग्रस्त हो गयी है। पुलिस ने उसी रिपोर्ट भी दर्ज कर ली।