Sunday, May 4, 2025
Home Blog Page 927

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत हैकाथॉन सीराज की मेजबानी करेगा

0

नई दिल्ली । राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) इकोसिस्टम में विभिन्न निर्माण खंडों के इर्दगिर्द नई सोच और नवाचारों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पहली हैकाथॉन श्रृंखला का आयोजन करेगा, जिसमें कोई भी भाग ले सकता है। यह श्रृंखला एक हैकाथॉन के साथ शुरू होगी- ‘राउंड 1: किकस्टार्टिंग यूनिफाइड हेल्थ इंटरफेस (यूएचआई)’ 14 जुलाई से 17 जुलाई, 2022 तक होना है। हैकाथॉन में यूनिफाइड हेल्थ इंटरफेस (यूएचआई) पर जोर दिया जाएगा और इसका उद्देश्य भारत में हेल्थ स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को गति देना और यूएचआई के माध्यम से समाधान विकसित करने के लिए लोगों और संगठनों को एकजुट करना है।
हैकाथॉन से दुनिया भर के नवाचारकर्ताओं, डाटा विशेषज्ञों और डेवलपर्स को यूएचआई के माध्यम से डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए भागीदारी करने और नवीन समाधान विकसित करने का शानदार अवसर मिलेगा।
यूएचआई को एक खुले नेटवर्क के रूप में तैयार किया गया है, जिससे टेलीकंसल्टेशन जैसी डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर संचालन लेनदेन को संभव बनाया जा सकेगा।यूएचआई के माध्यम से, मरीज अपनी पसंद के किसी एप्लीकेशन से विभिन्न भागीदारी सेवा प्रदाताओं के द्वारा दी गई सेवाओं के लिए खोज, बुक, संचालन और भुगतान कर सकते हैं। यह डिजिटल स्वास्थ्य सेवा डिलिवरी के वर्तमान तरीके के विपरीत है, जहां मरीज और डॉक्टरों को एक समान एप्लीकेशन या प्लेटफॉर्म के उपयोग से लेनदेन करना चाहिए।
हैकाथॉन श्रृंखला का ऐलान करते हुए, एनएचए के सीईओ डॉ. आर. एस. शर्मा ने कहा, भारत ने दुनिया में कुछ सबसे ज्यादा सक्षम सार्वजनिक डिलिवरी प्रणालियों की स्थापना को संभव बनाया है। बंदिशों को खत्म करके और नेटवर्क के प्रभावों को दूर करके जेएएम और यूपीआई के माध्यम से ऐसा ही किया गया था। एबीडीएम और यूएचआई स्वास्थ्य इकोसिस्टम के लिए ऐसा करके दिखाएंगे और यह हैकाथॉन श्रृंखला प्रतिभागियों को भागीदारी करने और समाधान विकसित करने में सक्षम बनाएगी, जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र का भविष्य निर्धारित होगा। हर भारतीय के लिए एक बेहतर स्वास्थ्य इकोसिस्टम के निर्माण में भागीदारी के लिए सभी को आमंत्रित किया गया है।

बागियों का होगा ‘हिसाब’, नहीं इस्तेमाल करने देंगे बालासाहेब का नाम; एक्शन पर बोले संजय राउत

0

मुंबई । महाराष्ट्र में चल रही पॉलिटिकल क्राइसिस में हर पल एक नया मोड़ आ रहा है। इस बीच बागियों के खिलाफ शिवसेना की मीटिंग के बाद पार्टी नेता संजय राउत ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हम बागियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। राउत ने कड़े लहजे में कहा कि बागियों का हिसाब किया जाएगा। शाम तक उनका हाल लोगों को पता चल जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपनी स्वार्थभरी राजनीति के लिए बालासाहेब के नाम का इस्तेमाल किया, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। जिन्होंने हमें छोड़ दिया है, वह हमारे पैतृक नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
बालासाहेब के नाम पर वोट नहीं मांग सकेंगे बागी
संजय राउत ने कहा कि हमने छह प्रस्ताव पास किए हैं। साथ ही तय किया है कि शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के बताए हिंदुत्व के रास्ते पर चलेगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की एकता के लिए हम इससे कोई भी समझौता नहीं करने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन लोगों ने शिवसेना छोड़ दी है, वह इस पार्टी और बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट नहीं मांग सकते। उन्होंने कहा कि यह लोग अब अपने पिता के नाम पर वोट मांगें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महाविकास अघाड़ी पूरी तरह से अखंड है।
कहा-उद्धव ठाकरे ने शानदार काम किया
इसके साथ ही संजय राउत ने यह भी स्पष्ट किया कि शाम तक लोगों का पता चल जाएगा कि बागियों पर क्या कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जो काम किया है, वह शानदार है। हम सभी उनके नेतृत्व में चुनाव लडऩे के लिए तैयार हैं। बता दें कि शिवसेना के 16 बागियों को डिप्टी स्पीकर द्वारा नोटिस जारी की जा चुकी है।

लोकतंत्र के 27 सेनानियों और उनके परिजनों को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित

0

रुद्रपुर , मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बिगवाड़ा स्थित पार्टी कार्यालय पहुॅचकर ’’आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा हेतु संघर्ष करने एंव जेलों की यातनाएं सहने वाले लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में 27 लोकतंत्र सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकतंत्र सेनानियों एवं उनके परिवारजनों का सम्मान करते हुए कहा कि वास्तव में लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करने में स्वयं को गौरव एवं सम्मानित महसूस कर रहा हूॅ। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा हेतु देश की जनता एवं युवाओं ने अद्भुत जोश व उमंग से कहा था कि सिंहासन खाली करो जनता आ रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों के संघर्ष, त्याग एवं बलिदान एवं सतत् रूप से आपातकाल के खिलाफ लम्बे संघर्ष के परिणाम स्वरूप आज देश विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में स्थापित हुआ है।

उन्होंने कहा कि जिस लोकतंत्र को लोकतंत्र सेनानियों ने स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, आज उस लोकतंत्र में कानून अपना काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र सेनानियों के सपनो का लोकतंत्र स्थापित है।

’’देश प्रथम, संगठन द्वितीय’’ के मूल मंत्र पर पार्टी एवं संगठन कार्य करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को पारदर्शी व बेदाग सरकार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार कतई बरदाश्त नहीं होगा और भ्रष्टाचारियों पर सख्ती से कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टचार करने वाले अधिकारी हो या कर्मचारी किसी भी बख्शा नहीं जायेगा। यदि कोई कार्मिक बेवजह काम अटकाता है और रिश्वत की मांग करता है तो उसकी शिकायत 1064 नम्बर पर दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि शिकायत सही होनी चाहिर, प्रत्येक शिकायत पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों को सर्विलांस पर लगाने के साथ ही विभिन्न शिकायतों पर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। शिकायत करने वाले व्यक्तियों का नाम गुप्त रखा जायेगा। सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारण के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है। सरकार जनता के लिए जनता की साझेदार सरकार है। उन्होंने कहा किअधिकारियो को प्रति कार्य दिवस में 10 बजे से 12 बजे तक अनिवार्य रूप से अपने-अपने दफतरों में उपस्थित रहकर जन-सुनवाई करने के निर्देश दिये गये हैं और कार्यालयों में समय से शतप्रतिशत उपस्थित हेतु सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू कर दी गई है। समयबद्धता व पारदर्शिता से जनता के काम हों। उन्होंने कहा कि जनपदों में प्रवास के दौरान किसी भी शिकायत पर कार्यवाही हेतु कहीं भी जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा नेतृत्व हमारे पास है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने आठ साल के कार्यकाल में ऊर्जा, उत्साह एवं उमंग देने का कार्य किया है। देश में नई कार्य संस्कृति एवं कार्य व्यवहार विकसित हुई है और नई कार्य संस्कृति में शॉर्टकट कुछ भी नहीं है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान एवं स्वाभिमान पूरी दुनिया में बढ रहा है। प्रधानमंत्री जी ने अन्त्योदय का सिद्धान्त देश-दुनिया तक पहुॅचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम जनधन योजना, उज्ज्वला गैस योजना, मुद्रा योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम लोगो के जीवन में क्रान्तिकारी परिवर्तन किया है। पहले योजनाएं कुछ लोगों को देखकर बनती थीं परन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योजनाएं सबके विकास के लिए बनती हैं।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की अग्निवीर योजना आने वाले समय में पूरे देश में क्रान्तिकारी परिवर्तन होगा। पराक्रम में देश की सेना का अदम्य साहस और वीरता का इतिहास रहा है। उत्तराखण्ड के अन्दर अग्निवीरों की पुलिस, आपदा, चारधाम यात्रा सहित विभिन्न विभागों में प्राथमिकता के आधार पर सेवा में लेने का काम करेंगे।
कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, अरविन्द पाण्डे, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना आदि द्वारा भी अपने-अपने विचार रखे गये। कार्यक्रम में मेयर रामपाल सिंह, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व विधायक डॉ.शैलेन्द्र मोहन सिंघल, राजेश शुक्ला, डॉ.प्रेम सिंह राणा, अध्यक्ष अनुसूचित जाति मुकेश कुमार, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुरेश परिहार सहित भारत भूषण चुघ, खिलेन्द्र चौधरी, विकास शर्मा आदि उपस्थित थे।

 

समग्र शिक्षा अभियान के तहत वर्चुअल समर कैम्प, बच्चें बोले सर हम सण्डे को भी आएंगेMay be an image of 5 people, people standing and indoor

देहरादून, समग्र शिक्षा अभियान उत्तराखण्ड के तत्वाधान में वर्चुअल माध्यम से समर कैम्प का आयोजन हो रहा है। समर कैम्प के तीसरे दिन की शुरूआत जुम्बा डांस से हुई। डांस प्रशिक्षक श्री देवेश विजल्वाण ने बताया कि यह मूलतः एक फिटनेस डांस है। जिसकी शुरूआत लैटिन देशों से हुई थी परन्तु आज यह विश्व भर में प्रचलित है। इसमें डांस से पहले आइसोलेशन करना होता है, जो एक प्रकार का वार्म-अप है। इसके अन्तर्गत एक समय पर शरीर के एक अंग को चलाया जाता है। वर्चुअल लैब के माध्यम से जुड़े प्रदेश भर के बच्चों ने देवेश जी के साथ कदम मिलाकर जुम्बा का आनन्द लिया।

दिन की अगली गतिविधि में डॉ0 अर्चना गुप्ता एवं श्रीमती मनीषा रावत ने Let us Sing Together कार्यक्रम मे तहत बच्चों को बताया कि सही ढंग से गाने के लिए गीत को छोटे-छोटे पदों में तोड़कर एवं उनके बीच में सांस लेकर गाना जरूरी है। बच्चों ने ‘हर देश में तू, हर वेश में तू’ गीत का अभ्यास किया।

राज्य परियोजना निदेशक, श्री बंशीधर तिवारी जी ने कैम्प से जुड़े विभिन्न विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षकों से बातचीत करके कैम्प के प्रति उनका फीडबैक लिया। सभी बच्चे काफी उत्साहित दिखे तथा उन्होंने समर कैम्प आयोजित करने के लिए निदेशक महोदय का आभार जताते हुए रविवार के दिन भी समर कैम्प जारी रखने का आग्रह किया। निदेशक महोदय ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्ेश्य से आयोजित किया गया है, जिससे बच्चे आनन्दपूर्वक एवं तनाव रहित होकर अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाएं। उन्होंने छात्रों के आग्रह पर इस प्रकार के कार्यक्रमों को विद्यालय की दैनिक गतिविधियों का अंग बनाने पर विचार करने का आश्वासन दिया। निदेशक महोदय न हस्तलेख विशेषज्ञ रा0जू0ह0 करोली के शिक्षक श्री नरेन्द्रगिरी गोस्वामी एवं मनोचिकित्सक डॉ0 सोनल कौशल को सम्मानित किया।

आरोग्यधाम अस्पताल की मनोचिकित्सक डॉ0 सोनल कौशल ने बच्चों को बताया कि खुश रहने के लिए आत्मसम्मान होना जरूरी है। आत्मसम्मान से आत्मविश्वास बढ़ता है। इसके लिए खुद से सकारात्मक बातें करें एवं अपने परिवार, मित्रों एवं शिक्षकों से निरन्तर संवाद करते रहें। तनावमुक्त होने के लिए वर्तमान में जीना आवश्यक है।

दिन की अन्तिम गतिविधि में हस्तलेख विशेषज्ञ श्री नरेन्द्रगिरी गोस्वामी ने बच्चांे को अच्छे बोर्ड राइटिंग के लिए जरूरी टिप्स दिऐ। उन्होंने बताया कि हमारे पौराणिक ग्रन्थ भी करसिव में लिखे हैं तथा इस विधा का संरक्षण एवं संवर्द्धन बहुत जरूरी है। बच्चों ने रूचिकर ढ़ग से लेखन का अभ्यास भी किया। कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी सह स्टाफ ऑफिसर श्री बी0पी0 मैन्दोली एवं समन्वयक श्री कुमार गौरव उपस्थित रहे।

 

आपातकाल को काला दिवस मनाया, भाजपाईयों रखा मौन
व्रतMay be an image of 3 people, people sitting, people standing and road

देहरादून, भाजपा ने शनिवार को आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान मौन व्रत रखा गया। भाजपा अंबेडकरनगर मंडल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने घंटाघर स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास धरना देकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 25 जून 1975 का दिन भारतीय इतिहास में हमेशा काला दिवस के रूप में याद किया जाएगा। इस दिन कांग्रेस ने अपनी सरकार को बचाने के लिए दमनकारी नीतियां अपनाकर देश में आपातकाल घोषित कर दिया था। इस मौके प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, विश्वास डाबर, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, हरीश डोरा, पुनीता मित्तल आदि मौजूद रहे।

 

जनता की समस्याओं से रूबरू होने अब आ रहे सीएम धामी, आपके जिले में शुक्रवार व शनिवार को करेंगे रात्रि प्रवासMay be an image of 8 people and people standing

देहरादून, उत्तराखंड में विकास कार्यों की निगरानी और आम जनता की समस्याओं से रूबरू होने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी जल्द ही नई मुहिम शुरू करने जा रहे हैं। हर हफ्ते दो दिन सीएम हर जिले में जाकर रात्रि प्रवास करेंगे। फिलहाल शुक्रवार और शनिवार का दिन इसके लिए तय किया जा रहा है।

सीएम के प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम के लिए नौकरशाही ने तैयारियां भी शुरू कर दीं। एसीएस राधा रतूड़ी ने सभी डीएम को सीएम के कार्यक्रम के लिए गाइड लाइन जारी की है। यह अभियान भी सुशासन, विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ जनता से सीधे जुड़ाव की मंशा से शुरू किया जा रहा है।

इस दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यों की हकीकत भी देखेंगे। एसीएस राधा रतूड़ी के अनुसार निकट भविष्य में मुख्यमंत्री का हर सप्ताह भ्रमण का कार्यक्रम रहेगा। यथा संभव शुक्रवार और शनिवार के दिन सीएम जिलों में जाएंगे। हर जिले में जिला स्तरीय विभागों के साथ समीक्षा बैठकें की जाएंगी। कालेजों में छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री संवाद भी करेंगे।

 

कुआंवाला में गीला कचरा से खाद बनाने वाली कंपोस्टिंग मशीन का हुआ उद्घाटन, प्रतिदिन होगा एक मेट्रिक टन खाद का उत्पादनMay be an image of 3 people, people standing and outdoors

देहरादून, नगर निगम के वार्ड 97 हर्रावाला कुआंवाला स्थित वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा संचालित स्वच्छता केंद्र पर एक मेट्रिक टन प्रतिदिन गीला कचरा से खाद बनाने वाली कंपोस्टिंग मशीन का उद्घाटन महापौर सुनील उनियाल गामा, विधायक मब्रिज भूषण गैरोला, नगर आयुक्त मनोज गोयल, हेमंत पंवार एवं विनोद कुमार द्वारा किया गया।

यह कंपोस्टिंग मशीन पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के अंतर्गत पहल फाउंडेशन द्वारा संचालन हेतु वेस्ट वॉरियर्स संस्था को प्रदान की गई है ।
संस्था द्वारा वार्ड 97 को एक आदर्श एवम आत्मनिर्भर वॉर्ड बनाने की ओर लिया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है। जिसके चलते कचरे से बनी हुई खाद हमारे जल, जंगल और ज़मीन को बड़ा उपहार हैं।

देहरादून स्थित यह स्वच्छता केंद्र अपने आप में एक मिसाल हैं जहां गीले एवम सूखे कचरे के लिए पूर्णतः समाधान हैं, अगर कोई भी इस कचरे के नए रूप और उपयोगिता को जानना और समझना चाहते हैं तो स्वच्छता केंद्र पर उसका स्वागत हैं।May be an image of 9 people, people standing and indoor

क्रिकेटर आर्य सेठी की पिटाई और दस लाख रुपये मांगने के प्रकरण में एसओजी ने संभाला मोर्चा, सीएयू के सचिव समेत सात लोग पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, जानकारी के मुताबिक सूत्रों के हवाले से क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड(सीएयू) के सचिव समेत सात लोग पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव समेत अन्य पदाधिकारियों पर टीम में सिलेक्शन के नाम पर बड़े आरोप लगाये गये हैं मामला उजागर होने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है अब क्रिकेटर आर्य सेठी की पिटाई और दस लाख रुपये मांगने के प्रकरण में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) को भी मोर्चे पर लगा दिया है।

एसएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई है, जिसमें वसंत विहार थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ एसओजी के दो सदस्यों को शामिल किया गया है। पुलिस का कहना है कि नोटिस भेजने के बाद भी अब तक कोई आरोपित बयान दर्ज कराने नहीं आया है। इसीलिए आरोपितों की गिरफ्तारी को प्रयास तेज किए गए हैं।
इंदिरा नगर कालोनी (वसंत विहार) निवासी वीरेंद्र सेठी ने क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा, प्रवक्ता संजय गुसाईं, सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के मैनेजर नवनीत मिश्र, कोच मनीष झा, वीडियो एनालिस्ट पीयूष रघुवंशी और सीएयू में कार्यरत सत्यम वर्मा व पारुल पर उनके बेटे क्रिकेटर आर्य सेठी की पिटाई करने और 10 लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है।

इस मामले में वसंत विहार थाने में 20 जून को मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद वसंत विहार थाना पुलिस ने महिम वर्मा और संजय गुसाईं सहित पांच आरोपितों को बयान दर्ज करवाने के लिए नोटिस भेजा।

एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से सभी आरोपित गायब चल रहे हैं। नोटिस भेजने के बाद भी वह बयान दर्ज कराने के लिए प्रस्तुत नहीं हुए। उनकी लोकेशन का भी पता नहीं चल रहा। ऐसे में आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।

यह आरोप भी लगाया शिकायतकर्ता ने :

आर्य सेठी उत्तराखंड की सीनियर क्रिकेट टीम के सदस्य हैं। उनके पिता एवं शिकायतकर्ता वीरेंद्र सेठी ने पुलिस को बताया कि 11 दिसंबर 2021 को अभ्यास के दौरान टीम के कोच मनीष झा ने आर्य की पिटाई की। इसकी शिकायत सीएयू के सचिव महिम वर्मा से की गई तो उन्होंने इस संबंध में टीम के मैनेजर नवनीत मिश्र, कोच मनीष झा और वीडियो एनालिस्ट पीयूष रघुवंशी से बात की।

वीरेंद्र का आरोप है कि इसके बाद तीनों ने आर्य को एक कमरे में बुलाया और धमकी दी कि उसे गोली मरवा देंगे। आरोप यह भी है कि जब इस संबंध में सीएयू सचिव को बताया तो उन्होंने कहा कि मामला सुलझाने के लिए 10 लाख रुपये देने पड़ेंगे, वरना आर्य का करियर बर्बाद कर देंगे |

वीडियो वायरल: सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने महिला टीचर को जूते से पीटा, देखें वीडियो

0

लखीमपुर, उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी लगातार कुछ न कुछ वजह से सुर्खियों में ही रहता है। एक बार फिर से लखीमपुर खीरी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर लखीमपुर खीरी के एक विद्यालय का वीडियो को वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि खीरी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महंगूखेड़ा में जूनियर प्रधानाचार्य अजीत वर्मा एक महिला शिक्षामित्र को पीठ पर दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि प्रधानाचार्य अजीत वर्मा काफी गुस्से में हैं। वह लगातार महिला शिक्षक को जूते से पीटते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि बीच-बचाव की भी कोशिश लगातार की जा रही है। दूसरी ओर से भी पलटवार की कोशिश वीडियो में दिखाई दे रही हैं।
फिलहाल इस को लेकर महिला शिक्षामित्र की ओर से खीरी थाना में तहरीर दर्ज करा दी गई है। इसमें बताया गया है कि अजीत वर्मा उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने पर शोषण करते हैं। शुक्रवार को भी उपस्थिति पंजिका पर क्रॉस का निशान लगा दिया गया था। जब मैंने विरोध किया तो मुझे चप्पल से पीटा व पास में रखी छड़ी से भी पिटाई कर दी। फिलहाल आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वही लखीमपुर के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी लक्ष्मी कांत पांडे ने बताया कि बात महंगूखेड़ा स्कूल की है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले को लेकर बवाल पड़ सकता है क्योंकि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि पुरुष शिक्षक की ओर से भी महिला पर पहले वार करने के आरोप लगाए गए हैं।

 

एयरपे बैंक ई-मित्र के सफल कार्यान्वयन के बाद ई-गवर्नेंस परियोजनाओं पर

0

देहरादून। भारत के एकीकृत ओमनीचैनल वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म- एयरपे पेमेंट सर्विसेस ने राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी ई-गवर्नेंस और सशक्तिकरण पहल ई-मित्र को ताकतवर बनाते हुए 15 लाख से ज्यादा लेनदेन करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

इस मौके पर एयरपे के संस्थापक एवं एमडी कुणाल झुनझुनवाला ने कहा, “एयरपे में यह भागीदारी हमारे लिए खास है। यह भागेदारी एक अभूतपूर्व दौर में संपन्न हुई तथा इसने अभूतपूर्व महामारी के दौरान ही वित्तीय सेवाओं तक राज्य के नागरिकों की पहुंच बनाई। इसने सरकारी विभागों को डिजिटल-फर्स्ट वातावरण के अनुकूल बनने में भी मदद की। उन्होंने बताया कि ई-मित्र राज्य सरकार द्वारा कई निजी संस्थाओं के साथ मिलकर एक समर्पित, पारदर्शी और व्यावहारिक तंत्र खड़ा करने के लिए एक ही छत के नीचे राज्य की 300 से ज्यादा प्रदान करने योग्य सेवाओं के बल पर समुदाय की सहायता करने हेतु शुरू की गई पहल है।

संदेश नायक आईएएस, आयुक्त एवं संयुक्त सचिव, राजस्थान सरकार ने बताया, “महामारी के दौरान डिजिटल पेमेंट्स में उछाल आया। यह हर किसी के उपयोग करने लायक एक सुरक्षित, विश्वसनीय और सरल प्रणाली के माध्यम से ही संभव हो सकता था।

डीओआईटी एंड सी और ओआईसी ई-मित्र के टेक्निकल डायरेक्टर आर.के. शर्मा का कहना है “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एयरपे के साथ हुई हमारी सहभागिता के बाद से एयरपे ने मनी ट्रांसफर सेवाओं के तहत पांच लाख से ज्यादा लेनदेन किए हैं। फिलहाल एयरपे भारत के 549 जिलों, 37 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित 5,424 गांवों के 35 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है।

 

बीएचईएल कर्मचारी संगठन चुनाव भेल मजदूर कल्याण परिषद ने लगायी जीत की हैट्रीक

0

लगातार तीसरी बार सबसे अधिक मत प्राप्त कर पहले स्थान पर रही भेल मजदूर कल्याण परिषद

हरिद्वार  (कुलभूषण) हरिद्वार स्थित भारत हैवी इलैक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) में हुए कर्मचारी संघ के चुनावों में लगातार तीसरी बार भेल मजदूर कल्याण परिषद ने जीत का परचम फहराकर कर्मचारियो में अपनी पकड को सिद्व कर दिया। विदित हो की 23 मार्च को सम्पन्न हुए चुनावों में प्रथम स्थान पर सर्वाधिक497 मत प्राप्त कर भेल मजदूर कर्मचारी परिषद (इंटक) प्रथम स्थान पर रही वही दूसरे स्थान पर भेल वर्कर्स यूनियन (एचएमएस) 459 मत प्राप्त कर रही तीसरे स्थान पर हैवी इलैक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन (एनआईएफटीयू) 380 मत प्राप्त कर रही।
भेल हरिद्वार में मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघ के लिए हुए चुनावों में सीएफएफपी प्लांट में कुल234 मतदाताओ में से 230 मतदाताओ ने मतदान में भाग लिया। जिसमें सीएफएफपी इम्पलाइज एसोसिएशन (एटक ) को 76 मत, सेंट्रल फाउंड्री फोर्ज कर्मचारी संघ(बीएमएस) को 45 मत सीएफएफपी श्रमिक यूनियन को 34 मत आल इंडिया बीएचईएल एम्पलाइज यूनियन को 26 मत भेल मजदूर कल्याण परिषद (इंटक ) को 20 मत फाउंड्री फार्ज मजदूर संघ को 16 मत तथा संट्रल फाउड्री फोर्ज कर्मचारी यूनियन(एचएमएस) को 13 मत प्राप्त हुए।
इसके साथ ही हीप प्लांट में हुए मतदान में कुल 2257 मतदाताओ में से 2217 मतदाताओ ने मतदान में भाग लिया जिसमें से 40 मत अवैध पाये गये। इस प्रकार कुल वै़द्य2217 मतों में से भेल मजदूर कल्याण परिषद (इंटक) 497 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। भेल वर्कर्स यूनियन (एचएमएस) 459 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही हैवी इलैक्ट्रिकल्स मजदूर यूनियन(एनआईएफटीयू) 380 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही तीसरे स्थान पर इसके साथ ही बीएचईएल कर्मचारी संघ (बीएमएस) को 286 मत एचईएल वर्कर्स एसोशियेशन (एटक) को 215मत भेल श्रमिक यूनियन को 169 मत आल इंडिया भे इम्पलाज यूनियन को 55 मत भेल मजदूर ट्रेडयूयिन को 53 मत भेल श्रमिक संघर्ष यूनियन को 31 मत हैवी इलैक्ट्रिकल्स मजदूर यूनियन को 17 मत व श्रमिक यूनियन को 15 मत प्राप्त हुए। देर रात मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की गयी।

लगातार तीसरी बार कर्मचारियो का विश्वास हासिल करने के बाद भेल मजदूर कल्याण परिषद (इंटक) के महामंत्री राजबीर चौहान ने कहा कि यह जीत उनके संगठन के सभी कर्मचारीयो की जीत है जो दिन रात कर्मचारीयो के लिए संघर्ष कर उनके अधिकारो को दिलाने के लिए मिलकर आवाज उठाने का काम करने की दिशा में निरन्तर अग्रसर हैं । बडे सवेरे से ही उनके यूनियन कार्यलय पर पहुच उनके समर्थको द्वारा बधाई देने का क्रम शुरू हो गया था जो समाचार लिखे जाने तक निरन्तर जारी रहा। उन्होने कहा की कर्मचारीयो ने उन पर व उनके संगठन पर जो पुनः विश्वास जताया है वह कर्मचारियो की उम्मीदो पर खरा उतरने के लिए हरसंभव प्रयास करेगें उन्होने कहा कि तथा सभी को साथ लेकर कर्मचारियो के हीतो की आवाज को उठाने का काम करेगें।
नगर के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने सम्पन्न हुए चुनावों में जीत हासिल करने वाले श्रमिक संगठनो के पद्वाधिकारियो को बधाई दी।
विदित हो की इन चुनावों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कर्मचारी संगठनों में से कर्मचारी प्रतिनिधि के रूप मंे भेल कार्पोरेट कार्यालय में प्रथम स्थान पाने वाले संगठन से दो तथा द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले संगठन से एक एक प्रतिनिधि समय समय पर होने वाले बैठको में प्रतिभाग कर कर्मचारीयो के हीतो की आवाज को उठाने के लिए उनके प्रतिनिधि के रूपमें भाग लेता है। जिसके चलते कर्मचारी संगठनों के यह चुनाव कर्मचारीयो में विशेष महत्व रखते है।

यात्रियों की जेब होगी ढीली: दून-दिल्ली के बीच 80 रुपये तक बढ़ा टोल, रोडवेज बसों का भी बढ़ जाएगा किराया

0

देहरादून । दिल्ली-दून के बीच एनएच-58 पर सिवाया से सफर महंगा हो गया है। 15 रुपये से लेकर 80 रुपये तक टोल बढ़ा दिया गया है। एनएचएआई ने टोल बढ़ाने से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। एक जुलाई से नई दरें लागू हो जाएंगी। इस बार लोकल निजी वाहनों का टोल भी पांच रुपये बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली-दून के बीच एनएच-58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर हर साल एक जुलाई से टोल की दरों को संशोधित किया जाता है। कोरोना के कारण पिछले साल वृद्धि नहीं हो पाई थी। इस बार एक जुलाई से टोल की नई दरों को प्रस्तावित कर एनएचएआई को भेजा गया था। एनएचएआई ने नई दरों को मंजूरी दे दी। वर्ष 2022-23 में टोल टैक्स दरों की वृद्धि कर दी गई है। निजी वाहन (कार, जीप, वैन) के टोल टैक्स को 95 रुपये से बढ़ाकर 110 रुपये कर दिया गया है। हल्के वाणिज्यिक वाहनों का शुल्क 165 से बढ़ाकर 195 और बस-ट्रक का 335 से बढ़ाकर 385 रुपये किया। स्थानीय निजी वाहनों का टोल 20 से अब 25 रुपये किया गया है। स्थानीय वाणिज्यिक वाहनों का टोल 15 रुपये से 40 रुपये तक बढ़ाया गया है।
रोडवेज बसों का बढ़ जाएगा किराया
सिवाया टोल पर टोल टैक्स बढ़ने से मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, सहारनपुर, दून जाने वाली रोडवेज बसों का किराया बढ़ जाएगा। बसों का टोल 335 रुपये से बढ़ाकर 385 रुपये कर दिया गया है। प्रति बस 50 रुपये प्रति फेरा टोल टैक्स बढ़ गया है।
सिवाया टोल पर नई और वर्तमान दरें (प्रति फेरा)
वाहन वर्तमान दर बढ़ी दर लोकल वर्तमान दर लोकल वाणिज्यिक वाहन (बढ़ी दर)
कार, जीप एवं वैन 95 रुपये 110 रुपये 20 (निजी) 25 रुपये (निजी), 55 रुपये
हल्के वाणिज्यिक वाहन 165 रुपये 190 रुपये 80 रुपये 95 रुपये
बस/ट्रक 335 रुपये 385 रुपये 165 रुपये 190 रुपये
मल्टी एक्सेल वाहन 540 रुपये 620 रुपये 270 रुपये 310 रुपये

बैन’ के बीच भारत ने रूस से खरीदा 50 गुना ज्यादा तेल, सस्ती दरों पर मिले ऑफर का असर

0

नई दिल्ली  । भारत ने रूस से इस बार 50 गुना अधिक कच्चा तेल आयात किया इसी के साथ कच्चे तेल की सप्लाई में रूस की हिस्सेदारी 10 फीसदी हो चुकी है। बीते गुरुवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी उपलब्ध करवाई। 50 गुना अधिक कच्चा तेल आयात करने का ये आंकड़ा इस साल अप्रैल से अब तक का रहा है। जानकारी हो कि भारत अपनी तेल की जरूरतों का 85 प्रतिशत हिस्सा दूसरे देशों से आयात करता है।
देश में सबसे ज्यादा मात्रा में तेल ईराक और उसके बाद सऊदी अरब से आयात किया जाता रहा है। जबकि इस साल पहली तिमाही और बीते साल 2021 की पहली तिमाही में भारत रूस से 1 फीसदी से भी कम तेल आयात कर रहा था। रूस से कच्चा तेल आयात करने में इस साल अप्रैल से ही तेजी देखी गई जब देश में तेल की कुल जरूरत का 5 फीसदी हिस्सा रूस से आयात किया गया। इसी के साथ बीते महीने रूस भारत को तेल सप्लाई करने में ईराक के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया था।
रूस- यूक्रेन महायुद्ध के बाद से ही कच्चे तेल पर रूस के दिए ऑफर्स का भारत ने लाभ उठाना शुरू कर दिया था। इसी कड़ी में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस अब भारत को कच्चा तेल सप्लाई करने वाले टॉप 10 देशों में आ चुका है। देश में आयात किए गए कुल रूसी तेल का 40 फीसदी हिस्सा दो प्राइवेट कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्री और नायरा एनर्जी ने खरीदा। बता दें भारत कच्चे तेल का आयात करने वाला दुनिया के तीसरे सबसे बड़ा देश है।
रूस ने कच्चे तेल पर आकर्षक ऑफर्स उपलब्ध करवाए यही वजह रही कि रूस से तेल ज्यादा मात्रा में आने लगा। बीते तीन हफ्तों में तेल की सप्लाई पिछले साल के मुकाबले 31 गुना बढ़ गई है। इसी के साथ रूस से कच्चे तेल की खरीद अब 2।2 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है। आंकड़े बताते हैं कि बीते महीने मई में भारतीय रिफाइनर कंपनियों ने 2।5 करोड़ बैरल रूसी तेल खरीदा।

पेट्रोल के लिए पैसे नहीं, घर से काम करो- केंद्रीय बैंक की कर्मचारियों से अपील

0

इस्लामाबाद  । पाकिस्तान में आर्थिक संकट इतना गहरा हो गया है कि अब आम नागरिकों से पेट्रोल बचाने और कम चाय पीने जैसी अपीलें की जा रही हैं। अब पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है ताकि पेट्रोल की बचत की जा सके।
बैंक ने कर्मचारियों से कहा है कि वे वर्चुअल मीटिंग में शामिल हों और सप्ताह में दो दिन घर से ही काम करें। बैंक का कहना है कि सरकार के पास पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए पैसों की कमी है, ऐसे में बचत करना जरूरी हो गया है। पाकिस्तान में आर्थिक संकट लगातार बढ़ रहा है और सरकार का कहना है कि यदि हमें श्रीलंका जैसे हालातों से बचना है तो कड़े फैसले लेने होंगे।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने कर्मचारियों से कहा कि वर्चुअल मीटिंग्स में आएं। इसके अलावा ऑफिस आने के लिए कार पूलिंग को प्राथमिकता दें और एसी के इस्तेमाल में कमी लाएं। इसके अलावा बैंक की ओर से फर्नीचर की खरीद पर रोक लगा दी गई है। यही नहीं कर्मचारियों के ट्रैवल पर भी रोक लगाई है ताकि पैसों की बचत की जा सके। बैंक ने कहा कि हमने ये फैसले इसलिए लिए हैं ताकि काम प्रभावित न हो और पैसों की बचत भी की जा सके।
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने कहा कि हम बैंकिंग इंडस्ट्री और अन्य संबंधित पक्षों से अपील करते हैं कि वे ईंधन की ज्यादा से ज्यादा बचत करें। इससे पहले पाकिस्तान की सरकार ने भी कराची, लाहौर, इस्लामाबाद और रावलपिंडी समेत कई शहरों में बाजारों को जल्दी बंद करने का आदेश दिया है। इसके अलावा शॉपिंग मॉल और फैक्ट्रियों को भी शाम को जल्दी बंद करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि बीते एक महीने के अंदर ही शहबाज शरीफ सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 83 फीसदी तक का इजाफा किया जा चुका है।