Friday, May 3, 2024
HomeStatesUttarakhandबदरीनाथ हाईवे पर गिरा पहाड़, बंद हुआ हाईवे, वाहनों की लगी लंबी...

बदरीनाथ हाईवे पर गिरा पहाड़, बंद हुआ हाईवे, वाहनों की लगी लंबी कतारें

चमोली, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही के पास चट्टान टूटने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है। सुबह करीब 7:30 बजे भारी बारिश के बीच चट्टान का एक हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया।

बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों के वाहनों के पहिए रविवार सुबह थम गए। बदरीनाथ हाईवे पर अचानक चट्टान का एक हिस्सा टूटकर गिर गया, जिस कारण यहां हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। एनएचआईडीसीएल की ओर से हाईवे को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई है। हाईवे खोलने के प्रयास जारी है, लेकिन फिलहाल यहां यात्रियों को हाईवे खुलने केि लिए इंतजार करना पड़ेगा। जनपद चमोली में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगह मुख्य सड़क मार्गों में मलवा आने से यातायात बाधित हो रहा है।
अत: उपरोक्त दृष्टिगत जनपद चमोली पुलिस सभी सम्मानित यात्रियों,पर्यटकों एंव जनता से अपील करती है कि इस दौरान मौसम पूर्वानुमान व मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही अपने गंतव्य की और निकलें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments