Monday, May 5, 2025
Home Blog Page 925

बड़ी खबर : उत्तराखंड़ के मनोज नौटियाल ने साथियों के साथ ‘सतोपंत हिमशिखर’ पर लहराया तिरंगा

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी मंच के देहरादून निवासी मनोज नौटियाल ने अपने 6 सदस्यों के दल के साथ इसी माह 12 जून को सतोपंत हिमशिखर पर लहराया तिरंगा। मूल रूप से टिहरी निवासी निवासी मनोज नौटियाल ने अपने सदस्यों के साथ मिलकर गंगोत्री क्षेत्र की अति दुर्गम और कठिन माने जानेवाली चोटी पर सफल आरोहण किया। साथोपंत हिमशिखार जो की 7075 मीटर पर स्थित है अति जटिलताओं से भरी है, विगत कई वर्षों से कई आरोहण दलों को सफलता प्राप्त भी हुई और अनेकों बार दलों को खाली हाथ लौटना पड़ा है, अपितु इस हिमशीखर पर अनेकों अपनी जान भी गवानी पड़ी है।
राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी एवम जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने मनोज नोटियाल को बधाई देते हुए कहा कि वह संघर्षशील व्यक्ति है और पूर्व में भी जिस प्रकार समय समय अलग अलग स्थानों पर ट्रेकिंग पर जाकर सफलता प्राप्त करते रहे है।
मनोज नोटियाल ने अपने इस रोमांचकारी अभियान की दास्तां राज्य आंदोलनकारियों को भी सुनाई 26 मई को गंगोत्री से शुर इस आरोहण में 06 सदस्य जो की आसाम, कलकत्ता, मुंबई, बंगूलूर से थे, गंगोत्री से शुरू हुआ यह अभियान गौमुख होते हुए नंदनवन, वसुकिताल, और फिर बसे कैंप पहुंचा जिसमे दल को 05 से 06 दिन लगे,
बसे कैंप पर फिर आगे की रूपरेखा त्यार की गई, आगे का रास्ता बहुत जटिल और जोखिम भरा था,दल के साथ मुख्य गाईड ग्यालबु शेरपा थे जो की एक विख्यात व्यक्तित्व के स्वामी हैं, उन्होंने कई आरोहण सेना एवं अन्य ग्रुप्स को करवाए हैं, 05 जून को वासुकी ताल से आगे का सफर शुरू करके एडवांस बसे कैंप को रवाना हुए, फिर वहां से सामान, राशन आदि का ढूलान कर के ‌ सम्मिट कैंप तक ले जाना एक चुनौती थी, सारे मेंबर्स ने 9 जून तक ये सभी साजो सामान सम्मिट तक पहुंचाया।
10 जून को आराम करने के बाद,11 जून को रात्रि 10 बजे सारे सदस्य आरोहण के लिए कूच कर चले, बहुत ही विषम परिस्थितियों में और शून्य से नीचे –15° तापमान जिसमे हाड़ तक जम जाय उस को लांघते हुए अपनी मंजिल की ओर निकल पड़े, कुछ ही दूरी पर चोटी की सबसे भयवाहक हिस्सा जिसे knife ridge कहते हैं (चाकू की धार) वो सामने थी, जहां पर सिर्फ एक पैर ही रखने की जगह है, सभी ने बड़ी कुशलता और धैर्य के साथ उसको पार किया, लगभग सुबह 5 बजे ये दल चोटी के करीब पहुंचे, और फिर कुछ पल रुक कर फिर आरोहण को निकाल पड़े, यकायक धुंध छा गई, और सभी खामोश हो गए, मगर महादेव की कृपा से कुछ ही पलों में सब साफ हो गया, कड़ी मेहनत के बाद और दृढ़ संकल्प के साथ सभी लोग आगे बढ़ते गए, लगभग दोपहर के 2:33 बजे दल अपनी मंजिल पर था, खुशी थी दिलों में, और हाथों में तिरंगा प्यारा, सभी ने अपनी खुशी का तिरंगा फहेरा कर किया। ये वो पल था जहां सभी ने सतोपंत हिमशिखर को प्रणाम किया और अपना धन्यवाद दिया, जिसने हमें उस तक पहुंचने की आज्ञा दी। ये खुशी अभिव्यक्त करना बहुत मुश्किल है।
सदस्य मितेश सिंह, बरनाली डेका, हर्षाली, अर्पितो पाउल, कुणाल, अमृता शेरपा रहे।

पुलिस लाईन में प्रशासनिक भवन, क्वार्टर गार्द एवं बैरक का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पुलिस लाईन रेस कोर्स , देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए प्रशासनिक भवन, क्वार्टर गार्द एवं बैरक का शिलान्यास किया , एवं हीरो मोटोकॉर्प लि. द्वारा सीएसआर मद से उत्तराखण्ड पुलिस को प्रदान की गई 150 चीता मोबाइल बाइक का फ्लैग ऑफ किया।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासनिक भवन, कार्ग क्वार्टरगार्द एवं बैरक का शिलान्यास पर पुलिस प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा आज शिलान्यास के साथ ही पुलिस विभाग द्वारा की जा रही लंबे समय से एक मांग पूरी हुई है। राज्य सरकार का यह संकल्प है कि किसी भी कार्य योजना का शिलान्यास यदि हमारी सरकार में हुआ है तो उसका लोकार्पण भी हमारी सरकार में होगा। इस निर्माण कार्य के पूर्ण होते ही पुलिस जवानों को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा, अच्छे रहन-सहन के साथ अच्छी सेवाएं हमारे जवान इस राज्य को दें ऐसी अपेक्षा करता हूं। इस पुलिस लाईन के कार्मिकों के लिए काफी महत्वपूर्ण एवं सुविधायुक्त होगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था व पुलिस विभाग से कहा कि नवीन आधुनिक भवन समस्त आधारभूत सुविधाओं से युक्त होना चाहिए। उन्होंने निर्माण के दौरान गुणवत्ता को लेकर विशेष तौर पर ध्यान रखने की बात कही साथ ही निर्माण कार्य में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा की जनपद देहरादून में राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम होते रहते हैं, जिसके लिए राज्य की पुलिस लाईन में उच्च कोटि के प्रशासनिक भवन की आवश्यकता होती है, राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अत्यधिक पुलिस बल एवं पीएसी व्यवस्थापन होने के कारण पुलिस लाइन, देहरादून में पुलिस बल का अत्यधिक दबाव बना रहता है, जिसके लिए अतिरिक्त बैरक के निर्माण किया जाना आवश्यक है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। वर्तमान में चल रही चार धाम यात्रा में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका है। पुलिस पूर्ण रूप से अपना सहयोग दे रही है, साथ ही मसूरी, नैनीताल जैसे पर्यटक स्थल जहां भारी संख्या में लोग आते हैं वहां पर कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम पुलिस बखूबी निभाती है।

इस दौरान सरकार द्वारा पुलिस कल्याण हेतु किए गए विभिन्न कार्यों के बारे में अवगत करवाते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस के आधुनिकीकरण हेतु भारत सरकार के गृहमंत्री जी के द्वारा आकस्मिकता निधि के अन्तर्गत केन्द्र सरकार की ओर से रू0 5 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करायी गयी है। वाहनों के क्रय हेतु भी रू0 3 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी है। चीता पुलिस को आधुनिक बनाने हेतु लगभग रू० 3 करोड़ के स्मॉल आर्मस् क्रय किये गये है। कोविड के दौरान सरकार द्वारा फ्रन्ट लाईन वॉरियर होने के कारण प्रत्येक पुलिस कर्मी को रू 10 हजार प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। कर्मचारियों के कल्याण हेतु रू0 2.5 करोड़ का भी बजट में प्रावधान किया गया है। अपराधियों को दण्डित/गिरफ्तारी हेतु भी पुलिस कर्मियों को दिये जाने वाले पुरस्कार की धनराशि में भी बढ़ोतरी की गयी है। उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में नियुक्त हेड कानि० / कानि० एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को वर्दी किट के स्थान पर क्रमशः ₹ 2250 व ₹ 1500 प्रति वर्ष वर्दी भत्ता स्वीकृत किया गया है। जिसमें शीघ्र ही और वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा जीवन रक्षक निधि के अन्तर्गत 10 सेवारत पुलिस कार्मिकों एवं उनके आश्रित सदस्यों को उपचार हेतु रु 30.40 लाख अग्रिम धनराशि स्वीकृत की गई। पुलिस शहीद कोष के अन्तर्गत कुल 14 मृतक पुलिस कर्मियों के आश्रितों को रु० 1-1 लाख की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने पुलिस कार्मिकों की पदोन्नति एवं भर्ती कार्य के संबंध में अवगत करवाया की मृतक आश्रित में 13 अभ्यर्थियों को सेवायोजन प्रदान किया गया। मुख्य आरक्षी ना०पु० / अभिसूचना / पीएसी/स०पु० के रिक्त 723 पदों पर विभागीय पदोन्नति परीक्षा के माध्यम से चयन किया गया है। पुलिस लिपिक संवर्ग के कार्मिकों को पदोन्नति प्रदान की गयी है। उप निरीक्षक ना०पु० / अभिसूचना / पीएसी एवं फायर सर्विस द्वितीय अधिकारी के 221 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की गयी। इसके साथ ही उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के दृष्टिगत आरक्षी ना०पु०/अभिसूचना / पीएसी / फायर सर्विस के 1521 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की गयी तथा इस हेतु 17 भर्ती केन्द्रों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा की कार्यवाही प्रचलित है। उन्होंने बताया मुख्य आरक्षी, पुलिस दूरसंचार के रिक्त 272 पदों पर सीधी भर्ती हेतु की गयी विज्ञप्ति पर लिखित परीक्षा इस माह जुलाई-2022 में प्रस्तावित है। इन सभी परीक्षाओं के आयोजन का दायित्व उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को दिया गया है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप उत्तराखण्ड पुलिस को स्मार्ट पुलिस बनाने की ओर अग्रसर है। पुलिस को ज्यादा सख्त एवं संवेदनशील, तकनीकी एवं सचल, सतर्क एवं जवाबदेह, विश्वसनीय एवं प्रतिक्रियाशील, तकनीकी रूप से कुशल एवं दक्ष बनाना चाहती है, इसके लिए सरकार द्वारा यथासंभव प्रयास किये जा रहें हैं। इस दौरान उन्होंने भविष्य में निर्माणाधीन बहुद्देशीय कार्यालय भवन के एलिवेशन को पर्वतीय वास्तुशिल्प के अनुसार बनाया जाने की बात कही।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा की उत्तराखंड मित्र पुलिस निरंतर आगे बढ़े इसके लिए सरकार कंधे से कंधा मिलाकर पुलिस प्रशासन के साथ खड़ी है उन्होंने कहा जनता एवं पुलिस अधिकारियों के बीच दूरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा पुलिस का व्यवहार ही समाज में सरकार के व्यवहार को दर्शाता है। उन्होंने पुलिस सेवा के दौरान सरल, मिलनसार एवं मित्रता का भाव अपनाने की बात कही।

डीजीपी श्री अशोक कुमार ने कहा कि आने वाले समय में इस तरह के प्रशासनिक भवन को उत्तराखंड शैली में विकसित किया जाएगा उन्होंने कहा पौड़ी चमोली एवं पिथौरागढ़ मैं भी जवानों की सुविधा अनुसार भवनों को अपग्रेड करने की योजना बनाई जा रही है। इस दौरान उन्होंने अवगत करवाया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों अनुसार बाहरी लोगों का सत्यापन उत्तराखंड पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर जारी है एवं शहरों में लगे अवैध लाउडस्पीकर जिनसे ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है ऐसे अवैध स्पीकर को हटाने का कार्य भी जारी है। उन्होंने कहा उत्तराखंड पुलिस को देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस बनाने हेतु हम सरकार से समन्वय बनाकर लगातार कार्य कर रहे हैं।

इस दौरान विधायक श्री विनोद चमोली, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

लोक गायक नवीन सेमवाल का असामयिक निधन 

0
“मेरि बामणी बामणी गीत के माध्यम से बनाई थी एक नई पहचान”
रुद्रप्रयाग – प्रसिद्ध रंगकर्मी, व लोक गायक नवीन सेमवाल के असामयिक निधन की खबर है वे विगत कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे मंगलवार सुबह उनका असमय निधन हो गया है। उनके निधन से जनपद रुद्रप्रयाग सहित रंगमंच व लोक कलाकारों में शौक की लहर दौड़ गई।
मूल रुप से रुद्रप्रयाग जनपद के निवासी लोक गायक नवीन सेमवाल  पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे मंगलवार को मात्र 44 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। नवीन सेमवाल रंगमंच के मझे कलाकार होने के साथ साथ कई गढ़वाली गानो में अपनी मधुर आवाज के चलते काफी चर्चित थे।  उन्होंने थिएटर के माध्यम से भी उत्तराखंड के देश में कई स्थानों पर अपने कार्यक्रम दिए। उनके निधन पर संम्पूर्ण जनपद सहित संस्कृति कर्मियों मे शोक की लहर दौड़ गई है।

अगर आपके पास भी है ई-श्रम कार्ड तो इस दिन खाते में आ सकते हैं पैसे, ऐसे करें चेक

0

अगर आपके पास भी ई-श्रम कार्ड है तो आपके लिए अच्छी खबर है। सबकुछ ठीक रहा तो ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में जल्द अगली किस्त आ सकती है। खबरों के मुताबिक इस महीने के अंत तक ई श्रम खाता धारकों के खाते में पैसे आ सकते हैं।

दरअसल जैसे-ई-श्रम कार्ड योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए शुरू किया गया है। अब तक काफी संख्या में जरूरतमंद लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं। अब तक इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली पहली किस्त पहले ही जारी हो चुकी है। वहीं, हर किसी को अब दूसरी किस्त का इंतजार है।

दरअसल केंद्र सरकार देश के गरीबों और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। देश में पहले से ही स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन और आवास जैसी कई सारी लाभकारी योजनाएं चल रही हैं। इससे देश में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा भी मिल रहा है। इन्हीं योजनाओं में एक योजना और भी है, जिसे ई-श्रम कार्ड योजना है। इसके तहत ई-श्रम कार्डधारकों को सरकार की तरफ आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

ई-श्रम कार्ड योजना को श्रम मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है। जिसकी पहली किस्त कई लोगों के खाते में जा चुकी है। अब लोग इसकी दूसरी किस्त का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं। ऐसे में ई-श्रम कार्डधारकों के लिए खुशखबरी है, उन्हें जल्द ही इसकी दूसरी किस्त मिल सकती है।

और पढ़िए –
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव, अब इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेगा पैसा
इस दिन आ सकती है दूसरी किस्त

खबरों के मुताबिक सरकार जल्द ही ई-श्रम योजना के तहत मिलने वाली दूसरी किस्त जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार इस महीने के अंत तक में लाभार्थियों को दूसरी किस्त के पैसे जारी किए जा सकती है।

ऐसे चेक करें पैसे आए या नहीं

– जब भी दूसरी किस्त जारी होती है, तब आप बेहद आसान तरीकों से ये जान सकते हैं कि आपके खाते में ये पैसे आए हैं या नहीं। सबसे पहले इसमें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है, जिसमें पैसे आपके खाते में पहुंचने की जानकारी दी जाती है।

– अगर आपके मोबाइल पर किसी कारणवश मैसेज नहीं आया है, तो ऐसी स्थिति में आप बैंक जाकर अपनी पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं। इस तरीके से भी आप जान सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं।

ई-श्रम कार्ड के फायदे

– इसके माध्यम से आप सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

– हर महीने आपके खाते में वित्तीय सहायता के रूप में एक हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

– भविष्य में सरकार आपको एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में दे सकती है ताकि आपको बुढ़ापे में किसी भी प्रकार के आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।

– अगर मजदूर के घर में कोई बेटा या बेटी है, अगर वह आगे पढ़ना चाहता है, तो सरकार उसे छात्रवृत्ति प्रदान करेगी ताकि उसकी पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके।

– घर बनाने के लिए सरकार कम ब्याज दर पर लोन राशि भी देगी।

– यदि कोई मजदूर दुर्घटना में विकलांग हो जाता है तो उसे 1,00000 रुपये की राशि दी जाएगी, इसके विपरीत यदि उसकी मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता के लिए सरकार 2,00000 रुपये की राशि प्रदान करेगी।

ऐसे लोग ई-श्रमिक पोर्टल पर करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन

यदि आप कंस्ट्रक्शन वर्कर, प्रवासी मजदूर, कृषि श्रमिक, घरेलू मजदूर, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, सफाई कर्मचारी, गार्ड, नाई, मोची, बिजली वाला, प्लम्बर आदि सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूर इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको ईपीएफओ (EPFO) मेंबर नहीं होना चाहिए। आपको किसी सरकारी पेंशनभोगी भी नहीं होना चाहिए।

और पढ़िए –
Share Market: लगातार तीसरे दिन उछला शेयर बाजार, Sensex 700 तो Nifty 200 अंक ऊपर
ई-श्रर्म कार्ड के लिए जरूरी पात्रता

– भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।

– आयु सीमा 15 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

– असंगठित क्षेत्र में काम।

ई-श्रमिक पोर्टल पर ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

ई-श्रमिक कार्ड के आवेदन का तरीका बहुत आसान है। आप आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए आप श्रम पोर्टल की वेबसाइट eshram.gov.in पर क्लिक करें। इसके बाद आप फॉर्म फिल करें। इसके बाद आप इसे सब्मिट कर दें। आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सरकार ने पंजीकरण के लिए 14434 टोल फ्री नंबर भी रखा है। इस पर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

ई-श्रर्म कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज

– आधार कार्ड

– मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी

– मूल निवास प्रमाण पत्र

– बैंक विवरण जानकारी

– पासपोर्ट के आकार की तस्वीर

ब्रैकिंग : जनपद में बाल विवाह के खिलाफ हुई पहली एफआईआर दर्ज

0

देहरादून, मामला जनपद देहरादून के गुमानीवाला, ऋषिकेश का है। महिला सशक्तिकरण एवम् बाल विकास विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस विभाग की सतर्कता के चलते एक बाल विवाह के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए, पुलिस के द्वारा एफ आई आर दर्ज की गयी. इस बाल विवाह के मामले में मनसा देवी मंदिर के पुजारी के द्वारा भी अहम् भूमिका निभाई गयी, यदि समाज का हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को समझे तो बाल विवाह को रोका जा सकता है, पुजारी के द्वारा बालिका की उम्र कम होने के कारण शादी करने से इंकार कर दिया गया। बालिका के अनुसार, पुजारी के मना करने के पश्चात भी बालिका के गले में हस्तिनापुर, मेरठ के निवासी कपिल के द्वारा जबरदस्ती फूलों की माला डाल दी गई और अपने सहयोगियों के साथ ऑल्टो कार रजिस्ट्रेशन नंबर UP15DM2101 में बैठकर मेरठ ले जा रहा था, बाल विवाह की सूचना श्रीमती रेखा कोठियाल, पत्नी श्री बल्लू राम ने पुलिस को दी, कि उनकी भतीजी की माँ ही, बालिका का बाल विवाह करवा रही है. जिस पर श्यामपुर पुलिस चौकी के पुलिस वाले रेखा से साथ मंदिर पहुंचे. जहाँ पर महिला सशक्तिकरण विभाग से सुपरवाईजर और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के सदस्य भी पहुचे. पुजारी जी के द्वारा जानकारी दी गयी की गयी आरोपी बालिका को लेकर निकल गए है. , जिसके पश्चात् पुलिस द्वारा चेकिंग की गयी जिस पर सभी आरोपियों को श्यामपुर फाटक के पास पकड़ लिया गया. और उनके खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत, सेक्शन 9 और 11 के तहत केस दर्ज किया गया. सभी आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है |

 

कार में 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, महिला आयोग अध्यक्ष ने की डीआईजी रेणुका से बात, सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश

देहरादून, रुड़की में कार सवार युवकों ने चलती कार में 6 वर्षीय बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने की खबर से महिला आयोग की अध्यक्ष सख्ते में है । उन्होंने DIG पी रेणुका से बात की और आरोपियों के खिलाफ अतिशीघ्र सख्त से सख्त कार्यवाही करने को कहा है।

आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि उनकी एसएसपी हरिद्वार से बात हुई है। रुड़की में 6 साल की लड़की के साथ जो गैंगरेप हुआ है उसको लेकर एसएसपी ने कहा है एक व्यक्ति को उन्होंने चिन्हित किया है और 14 लोगों की टीम इसी काम के लिए लगा रखी है । जो भी होगा तुरंत आपको सूचित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि डीआईजी पर रेणुका से भी बात करी है। महिला आयोग ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। अध्यक्ष कुसुम कंडवाल का कहना है कि ऐसे जघन्य अपराध के दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

तिकोनिया से स्टेडियम के लिए निकली लड़की बीच से लापता, मायके से खाना खाकर निकली महिला लापता

0

हल्द्वानी, नैनीताल जनपद के धारी क्षेत्र से चाची के घर आई नव युवती ताई के ​घर के लिए निकली तो एक किमी के फासले से ही लापता हो गई। उधर जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा स्थित अपने मायके से खाना खाकर टहलने निकली विवाहिता भी 15 दिनों से लापता है। धारी तहसील के एक गांव से अपने चाचा के घर आई 18 वर्षीय एक युवती हल्द्वानी में अपने चाचा के घर से ताई के घर जाते समय रास्ते सम लापता हो गई। परिजनों ने उसके गुम होने के पूरे 26 दिन बाद उसकी गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार धारी तहसील के तहत आने वाले एक गांव की रहने वाली इंटर में पढ़ने वाली एक 18 वर्षीय छात्रा 27 मई को हल्द्वानी में तिकोनिया चौराहे के पास गुरूतेग बहादुर गली में रहिने वाले अपने चाचा के घर कुछ दिन रहने आई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक एक जून की सुबह नौ बजे वह स्टेडियम के निकट रहने रहने वाली अपने ताई के घर जाने के लिए रवाना हुई। लेकिन वह न तो ताई के घर ही पहुंची और न ही वापस चाचा के घर आई। तकरीबन 26 दिनों के बाद परिजनों ने सभी रिश्तेदारों व परिचितों के यहां तलाश के बाद युवती के चचेरे भाई ने आखिर पुलिस से बहन को तलाश में मदद करने की गुहार लगाई है।
उधर दमुवाढूंगा के मित्रपुरम निवासी एक एडवोकेट की विवाहित बेटी 11 जून से लापता है। 11 जून की दोपहर दो बजे के लगभग वह खाना खाने के बाद मां से यह कह कर निकली कि वह कुछ देर में वापस लौट आएगी। अधिवक्ता ने कई दिनों तक बेटी की तलाश की लेकिन हार कर आज उन्होंने आज काठगोदाम पुलिस थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी एक अधिवक्ता की विवाहिता बेटी तकरीबन पांच माह पहले अपनी ससुराल लखनऊ से अपने मायके आई थी। लेकिन उसका पति उसे वापस नहीं ले जा रहा था। इससे वह डिप्रेशन में जी रही थी। 11 जून की दोपहर खाना खाने के बाद उसने अपनी मां से कहा कि कुछ देर में लौट आएगी लेकिन फिर वह नहीं लौटी। हार कर परेशान पिता ने काठगोदाम थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

खास खबर : उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड के सचिव महिम वर्मा और प्रवक्ता संजय की गिरफ्तारी पर रोक

0

नैनीताल, उत्तराखंड़ हाईकोर्ट ने उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड के सचिव महिम वर्मा व प्रवक्ता संजय गुसाईं को बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। साथ ही सरकार से मामले में दो सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।

सोमवार को मामले को सुनने के बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अरनेश कुमार बनाम विहार राज्य के निर्णय के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगाई। मामले के अनुसार महिम वर्मा व संजय गुसाईं ने हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी।
इसमें कहा है कि विपक्षी वीरेंद्र सेठी ने बसंत विहार थाने में उन दोनों के अलावा मनीष झा, नवनीत मिश्रा, पीयूष रघुवंश, सत्यम शर्मा व पारुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
एफआईआर में कहा गया है कि उनका पुत्र आर्य सेठी विजय हजारे क्रिकेट मैच में उत्तराखंड क्रिकेट टीम का सदस्य था।
11 दिसम्बर 2021 को ट्रेनिंग के दौरान मनीष झा ने उनके बेटे के साथ मारपीट व गालीगलौज की। जब इसकी शिकायत उन्होंने महिम वर्मा से की तो उन्होंने दस लाख रुपये की मांग की। नहीं देने पर उसका कॅरियर बर्बाद करने की धमकी दी।

इस संबंध में उन्होंने नवनीत मिश्रा, मनीष झाए व पीयूष रघुवंशी से भी बात की गई,लेकिन उनके द्वारा गोली मारने की धमकी दी गई। मुकदमे में इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। इसके खिलाफ आज इनके द्वारा हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी पर रोक के लिए याचिका दायर की गई।

चारधाम यात्रा : सरकार सड़कों के 77 अतिसंवेदनशील घुमाव पर लगायेगी क्रेश बैरियर, सीएम ने दिये निर्देश

0

देहरादून, प्रदेश में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, सरकार ने यात्रा मार्ग में जनपद चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, टिहरी एवं पौड़ी की सड़कों पर 77 अतिसंवेदनशील घुमाव चिह्नित किए गये हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन स्थानों पर क्रेश बैरियर लगाए जाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग सतपाल महाराज और कैबिनेट मंत्री परिवहन विभाग चंदनराम दास को पत्र लिखकर चिह्नित संवेदनशील स्थलों पर दो चरणों में क्रेश बैरियर लगाने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा मार्गों में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति की रोकथाम एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को गहरी खाई में गिरने से बचाने हेतु क्रेश बैरियर लगाये जाने की नितान्त आवश्यकता है। चारधाम यात्रा मार्ग पर अभी भी कई ऐसे अति संवेदनशील स्थल मौजूद हैं, जहाँ 02 क्रेेश बैरियर के मध्य काफी फासला है, जो कि उक्त दुर्घटनाओं को रोकने में अपर्याप्त हैं। पुलिस विभाग द्वारा जनपद चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग टिहरी एवं पौड़ी के चारधाम यात्रा मोटर मार्ग पर 77 अतिसंवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया हैं।

मुख्यमंत्री ने अतिसंवदेनशील स्थलों में से शीर्ष-10 स्थलों पर प्राथमिकता के आधार पर प्रथम फेस में 10 क्रेश बैरियर लगवाने एवं और शेष 67 स्थलों पर भी क्रैश बैरियर लगवाने के लिए अपने स्तर से तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।

 

देश का युवा सेना में जाकर मां भारती की सेवा करना चाहता है ना कि भाजपा कार्यालय का चौकीदार बनना चाहता है : जयेन्द्र रमोला

ॠषिकेश, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व कांग्रेस के प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में ऋषिकेश विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश त्रिवेणी घाट स्थित आरती स्थल पर केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती को नई अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह कर अग्निपथ योजना का विरोध किया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला मुख्यालय सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में अग्निपथ योजना का विरोध प्रदर्शन कर रहे है, उन्होंने बताया कि यह योजना युवाओं के भविष्य के लिए संकट है ,कांग्रेस पार्टी देश को बनाने और बचाने वाली पार्टी है हम सभी गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह कर रहे हैं और सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे है।
रमोला ने कहा कि सरकार को अग्निपथ योजना वापस लेनी चाहिए देश का युवा सेना में जाकर मां भारती की सेवा करना चाहता है ना कि भाजपा कार्यालय का चौकीदार बनना चाहता है। अग्निपथ योजना युवाओं के साथ धोखा है भारतीय सेना के साथ विश्वासघात है। वन रैंक वन पेंशन का वादा करने वाली भाजपा अब नो रैंक नो पेंशन पर उतर आई है जीएसटी, नोटबंदी ,तीन कृषि कानून और 16 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वादे का हल हश्र पूरे देश के सामने है।
केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों की एवं लंबे समय से चली आ रही परंपराओं एवं लोकाचार को नष्ट करने और उनके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश में विरोध हो रहा है। अग्नीपथ योजना के माध्यम से देश की सेनाओं में भर्ती के लिए युवाओं की स्थिति स्पष्ट नहीं है ऐसा प्रतीत होता है कि योजना जल्दबाजी में लागू की गई है पूरे देश के युवाओं की आवाज कांग्रेस पार्टी उठा रही है इसके लिए यह सत्याग्रह आयोजित है।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत व का० अध्यक्ष सुधीर रॉय ने कहा कि अग्निपथ के नाम पर भाजपा देश की सुरक्षा और नौजवानों के भविष्य और सपनों के साथ खिलवाड़ कर रही है मोदी सरकार की अन्य योजनाओं की तरह ही अग्नीपथ भी एक असफल योजना है ,इसका सबसे बड़ा चिंता का विषय है कि यह योजना देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाली योजना है उन्होंने बताया कि अग्निपथ की घोषणा करके सरकार गायब हो गई सरकार की ओर से कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया गया ।सेना को आगे कर दिया। देश के युवाओं का भविष्य अग्नि के हवाले करने की भाजपाई साजिश के खिलाफ कांग्रेस सत्याग्रह के पथ पर निकल चुकी है सत्याग्रह की यह शुरुआत युवाओं के भविष्य और सेना के सम्मान को बचा कर ही दम लेगी।
संचालन पार्षद राकेश सिंह ने किया ।
सत्याग्रह में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रायवाला बरफ सिंह पोखरियाल, प्रदेश सचिव विजयपाल रावत, प्रदेश सचिव मनोज गुसाँई, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद जगत सिंह नेगी, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, पार्षद शकुंतला शर्मा, अरविन्द जैन, प्रदीप जैन, कमलेश शर्मा, विमला रावत, वेद प्रकाश शर्मा व चन्दन पंवार, उपप्रधान खैंरी कला रोहित नेगी, स्वामी मुकेश वत्स, सुन्दरमणी शास्त्री, रामस्वरूप रानाकोटी, सतीश शर्मा, प्रवीण जाटव, सरोजनी थपलियाल,शशी शरण, विकास कोली, राहुल रावत, कृष्णा खत्री, सिंहराज पोसवाल, पूर्व सभासद राहुल शर्मा, संजय शर्मा, मनोज जुगरान, रामबदन यादव, शैलेंद्र गुप्ता, यश अरोरा, ओम सिंह पंवार, गौरव राणा, जयपाल सिंह, मदन कुमार शर्मा, परमेश्वर राजभर, अशोक शर्मा, विक्रम भंडारी, सोमदत्त डोभाल, इमरान सैफी, सरोज देवराडी,शकुंतला शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, सावित्री देवी, सूरज विश्नोई, मनोज गुसाई, राकेश सिंह मियां,जतिन जाटव,मुकेश जाटव, कमला पंवार, रेनू देवी, फूलमती, कमला, राजेंद्र प्रसाद कोठारी, हरी सिंह नेगी, रंभा राजभर, रेखा कश्यप, स्वाति यादव, चंद्रा कांता जोशी, मालती, समिष्टा, राजकुमारी, रानी देवी, तारा कश्यप, विद्यावती गुप्ता, चन्द्रकान्ता जोशी, रतन देव रयाल, मनीष व्यास, नीरज चौहान, राजेन्द्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, सोहन सिंह रौतेला, निर्मलकान्ता राजपूत, कमला पंवार, मनीष जाटव, कमल बनर्जी, महावीर सिंह चौहान, तरुण त्यागी, आदि मौजूद थे ।

 

दून के डॉ. सुनील अग्रवाल को मिला ‘मोस्ट इंपैक्टफुल एजुकेशनिस्ट ऑफ द ईयर’ का अवार्ड

बड़ा उत्तराखंड का मान डॉ. सुनील अग्रवाल को मिला मोस्ट इंपैक्टफुल  एजुकेशनिस्ट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड - Parvat Sankalp News
गाजियाबाद, कौशांबी एनसीआर के पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में अवीवा कैनन द्वारा गोल्डन स्टार अवॉर्ड नाइट का भव्य आयोजन 26 जून रविवार को किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि बाॅलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने डॉ. सुनील अग्रवाल को “मोस्ट इंपैक्टफुल एजुकेशनिस्ट ऑफ द ईयर” का अवार्ड प्रदान किया |

अवॉर्ड फंक्शन में देश के विभिन्न क्षेत्रों के चुनिंदा 30 व्यक्तियों को गोल्डन स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें एजुकेशन फील्ड से डॉ. सुनील अग्रवाल का चुनाव किया गया, कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल लोकसभा सदस्य प्रदीप गांधी पूर्व लोकसभा सदस्य यादव क्षेत्रीय विधायक सुनील शर्मा एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे | गणमान्यों ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सुनील अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की और अवॉर्ड्स प्राप्त करने वाले सभी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी समाज को दिशा देने का कार्य करते रहेंगे और इन लोगों से समाज को समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा मिलती रहेगी |

 

सयुंक्त मंच का शहीद स्मारक पर धरना 27वें दिन और क्रमिक अनशन 17वें दिन भी जारी रहा

देहरादून, सयुंक्त मंच द्वारा शहीद स्मारक देहरादून में विगत 27 दिनों से चलाया जा रहा धरना व 17 वें दिवस क्रमिक अनशन जारी रहा।
आज क्रमिक अनशन में सूर्यकांत शर्मा देहरादून व क्रान्ति कुकरेती कोटद्वार बैठे। क्रान्ति कुकरेती ने कहा है कि कल संयुक्त मंच के समर्थन में मातृ शक्ति भी क्रमिक अनशन में शामिल होने जा रहा है।
आज के धरने के समर्थन में प्रेम सिंह नेगी, हरि प्रकाश शर्मा, अम्बुज शर्मा, धर्मानंद भट्ट, पुरन सिंह लिंगवाल, विकास रावत , शैलेंद्र सिंह, सरदार खान, प्रभात डडंरीयाल, रुकुम पोखरियाल, विपुल नौटियाल, रामभरोसे सिंह, राणा कुंवर सिंह पवार, विमल जुयाल, उषा साहू, रेनू नेगी आदि बैठे।

ब्रेल लिपि के जनक हेलन केलर की 142 जयन्ती पर मंत्री गणेश जोशी ने अर्पित की पुष्पांजलि

0

देहरादून, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में हेलन एडम्स केलर की 142 जयन्ती पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड सरकार में काबीना मन्त्री गणेश जोशी ने सर्वप्रथम हेलन केलर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर पर संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए गणेश जोशी ने हेलन केलर को एक प्रेरक व्यक्तित्व बताया। संगीत के प्रशिक्षार्थियों की सराहना करते हुए मंत्री ने संस्थान के प्रशिक्षण केन्द्र के संगीत प्रशिक्षण विभाग के लिए तीन लाख सहयोग राशि देने की घोषणा करते हैं। समारोह में पूनम नौटियाल, मंडल अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। संस्थान के प्रभारी उपनिदेशक श्री कमलबीर सिंह जग्गी ने हेलर केलर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विभिन्न वर्गों में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में संदीप, सोनू, प्रशान्त, खुशबु, विदुषी, सौरभ सुयाल, दिव्या, रोहित कुमार, बैकुंठनाथ, ललन कुमार लाल मिश्रा को पुरस्कृत किया गया।
कार्यकारी उपनिदेशक श्री कमलबीर सिंह जग्गी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन जगदीश लखेड़ा एवं संचालन सतेन्द्र शर्मा ‘तरंग’ ने किया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त विद्यार्थी, प्रशिक्षार्थी तथा अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

आधुनिक भारत के निर्माण के लिए मजबूत फैसले ले रही है मोदी सरकार, विरोध करने वालों की खिसक रही है जमीन : गणेश जोशी

देहरादून, रविवार को भाजपा युवा मोर्चा की देहरादून शाखा द्वारा सूबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में ‘‘अग्निपथ योजना के मिथक और यथार्थ की सच्चाईयां’’ विषय पर पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, मेजर जनरल एमएल असवाल, कर्नल रघुवीर सिंह भण्डारी, पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट तथा अन्य पूर्व सैन्य अधिकारियों द्वारा योजना के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे।
युवा मोर्चा द्वारा आयोजित इस संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 2014 के बाद से भारत को 21वीं सदी के विश्व की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक तथा सामरिक चुनौतियों के अनुकूल एक शक्तिशाली देश के तौर पर रूपांतरित करने की साहसिक प्रक्रिया प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुई है। इससे पहले भारत देश पॉलिटिकल पैरालिसिस के दौर में था। ना तो देश की जनता विकास के केन्द्र में थी और ना ही विदेशनीति में वह पैनापन था। विपक्षी दल हताशा में विरोध कर रहे हैं क्योंकि विकास की राजनीति ने उनकी सामाजिक जमीन ही छीन ली है।
युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि अग्नीपथ भर्ती योजना पर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए युवा मोर्चा द्वारा डिफेंस ऑफिसरस् और डिफेंस कोचिंग इंस्टिट्यूट संचालकों के साथ आयोजित यह संवाद कार्यक्रम अत्यधिक स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संवाद और संचार का यह क्रम पूरे राज्य में सभी युवाओं और उनके पेरेंटस् तक जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत को एक शक्ति के तौर पर ही नहीं उभार रहे हैं बल्कि नागरिकों को केन्द्रित कर कल्याणकारी योजनाएं भी लागू कर लोकप्रियता भी प्राप्त कर रहे हैं। 2014 से पहले हर घर को गैस, हर घर को नल, हर घर को एलईडी लाईट और हर किसी को घर दिए जाने जैसी योजनाएं कहीं नहीं थीं।
आज युवाओं को सेना में आने के अवसर के साथ ही उनके सफल भविष्य के लिए उन्हें क्लीयर वीजन, जीवन के अनुशान तथा एकमुश्त उद्यमिता धनराशि के साथ वापस सामाजिक जीवन में उतारने की इतनी शानदार योजना बनाई गई है।
वॉरियर संस्थान के आशुतोष द्विवेदी, एबीसी एकेडमी के तनुज असवाल, ग्राउण्ड जीरो के शुभम त्यागी तथा अन्य कोचिंग सेंटर संचालकों द्वारा भी अपने सुझाव एवं उनके समाधान पर अपनी बात रखी।
इस अवसर पर मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, मेजर जनरल एमएल असवाल, कर्नल रघुवीर सिंह भण्डारी, पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पूर्व राज्यमंत्री टीडी भूटिया, कैप्टन दिनेश प्रधान, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला, कुलदीप पंत, तरूण जैन, सत्यम अरोड़ा, गौरव केसला, प्रियांशु थापा, दीपक सोनकर सहित देहरादून के लगभग दो दर्जन से अधिक निजी कोचिंग संचालक उपस्थित रहे।

आमजन की समस्याओं को संबंधित विभागीय अधिकारी समय पर निस्तारित करें : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री ने जन समस्याओं के उचित समाधान के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी समस्याओं को संबंधित विभागों को भेजा जाय एवं उन पर हुई कार्यवाही से भी अवगत कराया जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निराकरण अधिकारियों की जिम्मेदारी है। यह सुनिश्चित किया जाए कि जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान हो। आम जनता को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये बार-बार मुख्यमंत्री तक न आना पड़े, यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का दायित्व है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबके विश्वास की भावना के साथ सभी की समस्याओं के समाधान के प्रति संकल्पबद्ध है।

 

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, टिहरी एवं पौड़ी के चारधाम यात्रा मोटर मार्ग पर चिह्नित 77 अतिसंवेदनशील स्थलों पर क्रेश बैरियर लगाए जाने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सतपाल महाराज और कैबिनेट मंत्री परिवहन विभाग श्री चंदनराम दास को अर्द्ध शासकीय पत्र लिखकर चिह्नित संवेदनशील स्थलों पर दो चरणों में क्रेश बैरियर लगाने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा मार्गों में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति की रोकथाम एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को गहरी खाई में गिरने से बचाने हेतु क्रेश  बैरियर लगाये जाने की नितान्त आवश्यकता है। चारधाम यात्रा मार्ग पर अभी भी कई ऐसे अति संवेदनशील स्थल मौजूद हैं, जहाँ 02 क्रेेश बैरियर के मध्य काफी फासला है, जो कि उक्त दुर्घटनाओं को रोकने में अपर्याप्त हैं। पुलिस विभाग द्वारा जनपद चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग टिहरी एवं पौड़ी के चारधाम यात्रा मोटर मार्ग पर 77 अतिसंवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया हैं।

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सतपाल महाराज और कैबिनेट मंत्री परिवहन विभाग श्री चंदनराम दास को इन अतिसंवदेनशील स्थलों में से शीर्ष-10 स्थलों पर शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर प्रथम फेस में 10 क्रैश बैरियर लगवाने एवं तत्पश्चात् शेष 67 स्थलों पर भी क्रैश बैरियर लगवाने के लिए  अपने स्तर से तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।