Saturday, May 18, 2024
HomeStatesUttarakhandतिकोनिया से स्टेडियम के लिए निकली लड़की बीच से लापता, मायके से...

तिकोनिया से स्टेडियम के लिए निकली लड़की बीच से लापता, मायके से खाना खाकर निकली महिला लापता

हल्द्वानी, नैनीताल जनपद के धारी क्षेत्र से चाची के घर आई नव युवती ताई के ​घर के लिए निकली तो एक किमी के फासले से ही लापता हो गई। उधर जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा स्थित अपने मायके से खाना खाकर टहलने निकली विवाहिता भी 15 दिनों से लापता है। धारी तहसील के एक गांव से अपने चाचा के घर आई 18 वर्षीय एक युवती हल्द्वानी में अपने चाचा के घर से ताई के घर जाते समय रास्ते सम लापता हो गई। परिजनों ने उसके गुम होने के पूरे 26 दिन बाद उसकी गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार धारी तहसील के तहत आने वाले एक गांव की रहने वाली इंटर में पढ़ने वाली एक 18 वर्षीय छात्रा 27 मई को हल्द्वानी में तिकोनिया चौराहे के पास गुरूतेग बहादुर गली में रहिने वाले अपने चाचा के घर कुछ दिन रहने आई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक एक जून की सुबह नौ बजे वह स्टेडियम के निकट रहने रहने वाली अपने ताई के घर जाने के लिए रवाना हुई। लेकिन वह न तो ताई के घर ही पहुंची और न ही वापस चाचा के घर आई। तकरीबन 26 दिनों के बाद परिजनों ने सभी रिश्तेदारों व परिचितों के यहां तलाश के बाद युवती के चचेरे भाई ने आखिर पुलिस से बहन को तलाश में मदद करने की गुहार लगाई है।
उधर दमुवाढूंगा के मित्रपुरम निवासी एक एडवोकेट की विवाहित बेटी 11 जून से लापता है। 11 जून की दोपहर दो बजे के लगभग वह खाना खाने के बाद मां से यह कह कर निकली कि वह कुछ देर में वापस लौट आएगी। अधिवक्ता ने कई दिनों तक बेटी की तलाश की लेकिन हार कर आज उन्होंने आज काठगोदाम पुलिस थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी एक अधिवक्ता की विवाहिता बेटी तकरीबन पांच माह पहले अपनी ससुराल लखनऊ से अपने मायके आई थी। लेकिन उसका पति उसे वापस नहीं ले जा रहा था। इससे वह डिप्रेशन में जी रही थी। 11 जून की दोपहर खाना खाने के बाद उसने अपनी मां से कहा कि कुछ देर में लौट आएगी लेकिन फिर वह नहीं लौटी। हार कर परेशान पिता ने काठगोदाम थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments