Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 923

“स्टार्ट-अप ग्राण्ड चैलेंज” कार्यक्रम : मुख्यमंत्री धामी ने 10 प्रतिभागियों को किया सम्मानित

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित “स्टार्ट-अप ग्राण्ड चैलेंज” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 10 प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में घोषणा की कि स्टार्ट अप उत्तराखंड के तहत “आइडिया ग्रेट चैलेंज” के रूप में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 50 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख तथा स्टार्टअप को एक साल तक दिया जाने वाला मासिक भत्ता 10 हज़ार से बढ़ाकर 15 हज़ार रुपए किया जायेगा । जबकि एससी,एसटी, दिव्यांग और महिलाओं को दिया जाने वाले मासिक भत्ता 15 हज़ार से बढ़ाकर 20 हज़ार रुपए किये जाने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इन्वेस्ट इंडिया द्वारा तैयार की गई वैलनेस रिपोर्ट का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को इनोवेटिव कार्यों एवं उनके विचारों को प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से देश के हर क्षेत्र में नवाचार हुए हैं। स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया जैसे तमाम योजनाओं के जरिए देश में काम करने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहन मिला है। मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप करने वाले युवाओं को कहा कि आज उनकी पहचान अपने क्षेत्र और जिले स्तर की है, आने वाले समय में कई युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाएंगे। मेहनत के सुखद परिणाम अवश्य मिलते हैं। उन्होंने कहा कि धैर्य एवं दूरदर्शिता ही मनुष्य को कर्मयोगी बनाती है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड धर्म एवं आध्यात्म का केन्द्र है। इस साल अभी तक 34 लाख से अधिक श्रद्धालु चार धाम यात्रा कर चुके हैं । प्रदेश में अब कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, उन्होंने सभी शिव भक्तों से आग्रह किया है कि उत्तराखंड में आने वाले प्रत्येक शिवभक्त यहां एक-एक पौधा जरूर लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 साल बाद जब उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष की यात्रा पूर्ण करेगा, तब हमारा राज्य देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उत्तराखण्ड के विकास की यात्रा हम सबकी है, राज्य के समग्र विकास के लिए सबकी भूमिका भी बढ़ जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक नई कार्य संस्कृति एवं कार्य व्यवहार आया है। हम उत्तराखण्ड में भी कार्यसंस्कृति में सुधार ला रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य में रोजगार के अवसरों में वृद्धि का प्रयास किया गया ह,ै वहीं नवोन्मेषी विचारों को उद्यम में परिवर्तित करने तथा युवाओं की सृजनशीलता को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से स्टार्ट-अप नीति लागू की गई है। इस नीति के माध्यम से युवाओं को रोजगार सृजन एवं की ओर प्रेरित कर स्टार्ट-अप इको सिस्टम तैयार करने का प्रयास किया गया है। राज्य सरकार स्टार्ट-अप नीति के माध्यम से कॉलेज स्तर से उद्यमिता को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।

इस अवसर पर विधायक श्री विनोद चमोली, सचिव उद्योग डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, महानिदेशक/आयुक्त उद्योग श्री रणवीर सिंह चौहान, टाई देहरादून के चेयरमैन श्री प्रकाश, उद्योग निदेशक श्री सुधीर चन्द्र नौटियाल, संयुक्त निदेशक श्री शिखर सक्सेना, औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधिगण एवं स्टार्टअप से जुड़े उद्यमी मौजूद थे।

 

 

9वां स्मृति सम्मान समारोह : एकजुट समाज की विचारधारा को लेकर चलते थे कामरेड नौटियाल

देहरादून, कामरेड कमला राम नौटियाल प्रगतिशील मंच की ओर से आयोजित 9वें स्मृति सम्मान में वक्ताओं ने कहा की कामरेड कमला राम नौटियाल आम आदमी की आवाज थे, हमे उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना चाहिये |

इस दौरान मंच की ओर से राजनैतिक, भाषा-बोली संरक्षण, कवि तथा उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया, मंगलवार को ऑफिसर्स ट्रांसिट हास्टल के प्रेक्षाग्रह में आयोजित समारोह का सुभारम्भ अनूप नौटियाल, राजीव नयन बहुगुणा, आर पी रतूड़ी, कामरेड गिरधर पंडित, ने दीप प्रज्वलित कर कामरेड कमला राम नौटियाल को श्रद्धांजलि दी |
कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति अनूप नौटियाल ने कहा की कामरेड कमला राम नौटियाल पर्यावरण प्रेमी थे और उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण के लिए अनेक वन आन्दोलन भी किये, श्री नौटियाल ने कहा कि आज भारत पर्यावरण सम्बंधित कई चुनौतियों का सामना कर रहा है | जिसके लिए उन्होंने कई फैक्ट शीट सबके सामने रखी |
कांग्रेस के वरिष्ट नेता आर पी रतूड़ी ने कहा की कमला राम नौटियाल जैसी कोई शक्सियत न कोई हुई है और ना कोई होगी, वह कम्युनिस्ट आन्दोलन की गौरवशाली विरासत के सच्चे प्रतिनिधि थे, कामरेड इन्द्रेश मैखुरी ने राजनीति का जलवायु परिवर्तन पर प्रभाव पर अपने विचार साझा किये |
राजकीय स्नातकोत्तर महा० वि० के प्राचार्य प्रो० सतपाल साहनी ने कहा की कमला राम नौटियाल एक ऐसी विचारधारा थे जिन्होंने सबको एकजुट करने का प्रयास किया, कामरेड गिरिधर पंडित ने कहा की कमला राम नौटियाल ने कभी अपने विचारों को नहीं त्यागा. हमें उनकी दृढ़ता, विचारों और इमानदारी से प्रेरणा लेने चाहिये |

कार्यक्रम के मुख्य अथिति मुन्ना सिंह चौहान ने अपने वक्तव्य में कहा की कमला राम नौटियाल का व्यक्तित्व और सोच इतनी विराट थी कि वो सबको अपना बना लेते थे और जीवन भर प्रगतिशील रहे, उन्होंने कहा की वो सभी का सम्मान करते थे और आज भी सभी उनको याद करते हैं | इस दौरान उत्तरकाशी के संवेदना समूह के अध्यक्ष जे पी राणा ने “ले मशालें चल पड़े है लोग मेरे गाँव के” की प्रस्तुति दी |
कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती लिली भट्ट ढौंडियाल ने “ऐ मेरे वतन के लोगों – जरा आँख में भरलो पानी” गीत से सभी को भावुक कर दिया |
डा० मधु थपलियाल ने मंच की नौ साल की यात्रा को साझा किया |
मंच के अध्यक्ष श्री के० सी० कुरियल की माता जी को मंच द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, कनाडा से आयी देव्यन्शी द्वारा राष्ट्रीय गान से सुरुआत की गयी. सुभाशीष द्वारा पियानो पर “हे राम धुन “ बजा कर सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया |
कार्यक्रम में चिकित्सा परिषद् के अध्यक्ष श्री जना नन्द नौटियाल, कामरेड जग्गी, विपिन बनियाल, श्री शीश पाल गुसाईं, महावीर रवंलटा, प्रजापति नौटियाल, उत्तर पन्त, मंच की संरक्षिका कमला नौटियाल, प्रेम गैरोला, तृप्ति आदि उपस्थित रहे |

इन्हें किया गया सम्मानित :
डा० अतुल शर्मा – साहित्य के क्षेत्र में
श्रीमती सुनीता चौहान – जौनसारी बोली भाषा को संरक्षित करने के क्षेत्र में
कामरेड गिरिधर पंडित – राजनीती के क्षेत्र में
कामरेड इन्द्रेश मैखुरी – राजनीती के क्षेत्र में
श्री जे० पी० राणा – लोक संस्कृति के संरक्षण के क्षेत्र में
श्री सुधीर नौटियाल – निदेशक उद्योग – उत्तराखंड के उद्योग विभाग को उत्क्रिस्ट स्थान दिलाने हेतु
कामरेड समर भंडारी – राजनीति के क्षेत्र में

एम्स में हुआ घुटने के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन : ऑर्थो विभाग के चिकित्सकों ने निकाला 700 ग्राम का ट्यूमर

0

“18 वर्षीय युवक को पिछले दो साल से थी समस्या”

ॠषिकेश, एम्स ऋषिकेश के ऑर्थो विभाग के चिकित्सकों ने 18 वर्षीय युवक के घुटने में उभरे ट्यूमर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया है। पिछले 2 साल से मरीज इस समस्या से परेशान था और उपचार नहीं होने पर यह समस्या कैंसर में परिवर्तित हो सकती थी। सफल सर्जरी के बाद मरीज को अब आराम है और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

शाहपुर जिला मुरादाबाद (यूपी) निवासी एक 18 वर्षीय युवक पिछले तीन साल से अपने एक घुटने के समीप बनी गांठ से परेशान था और असहनीय दर्द होने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हो गया था। युवक तीन महीने पहले एम्स ऋषिकेश के ऑर्थो विभाग की ओपीडी में पहुंचा, जहां उसने चिकित्सकों को अपनी समस्या से अवगत कराया।

ऑर्थो विभाग के चिकित्सकों के अनुसार मरीज की जांच के उपरांत पता चला कि इस मरीज के घुटने और जांघ के मध्य एक बड़ी गांठ उभर आई है जिसने ट्यूमर का रूप ले लिया है। चिकित्सकों ने परीक्षण में पाया कि ट्यूमर का वजन लगभग 700 ग्राम है। ऑर्थो विभागध्यक्ष प्रोफसर पंकज कण्डवाल के अनुसार इसे ऑस्टियोक्रॉन्डोमा कहते हैं। उन्होंने बताया कि मरीज के पैर में जिस स्थान पर ट्यूमर बन गया था, ठीक उसी स्थान पर पॉपलीटल धमनियां भी थी। ऐसे में सर्जरी करना अत्यंत जोखिमभरा था, लिहाजा यह सर्जरी किसी चुनौती से कम नहीं थी। कारण है कि यदि सर्जरी के दौरान धमनियों को नुकसान पहुंच जाता तो अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण मरीज का जीवन बचना बहुत मुश्किल था।

बावजूद इसके चिकित्सकों ने हाई रिस्क होते हुए भी सर्जरी करने का निर्णय लिया। सर्जरी के बाबत जानकारी देते हुए ऑर्थो विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मोहित धींगड़ा ने बताया कि सर्जरी के दौरान यदि पैरों की नसों (पॉपलीटल धमनी) में चीरा लग जाता तो मरीज का जीवन जोखिम में आ सकता था। उन्होंने बताया कि वैसे भी पॉपलीटल धमनी घुटने से सटी होती है। उन्होंने बताया कि यह एक तरह की जटिल एवं चुनौतीपूर्ण सर्जरी थी क्योंकि यह ट्यूमर घुटने और उससे सटे पॉपलीटल धमनियों के प्रवाह मार्ग में बन गया था। सफल सर्जरी करने वाली टीम में आर्थो विभाग के डॉ. मोहित धींगरा के अलावा प्लास्टिक सर्जरी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. मधुवरी, एनेस्थेसिया विभागाध्यक्ष डॉ. संजय अग्रवाल सहित ऑर्थो विभाग के डॉ. अर्घव, डॉ. विकास, डॉ. सप्तर्शी आदि शामिल थे।

एम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव मित्तल ने सर्जरी करने वाली चिकित्सकों की टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी और बताया कि संस्थान में अस्थि रोगों से संबंधित बीमारियों के उपचार और उनके निदान के लिए उच्च स्तर की सभी आधुनिक मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि एम्स ऋषिकेश मरीजों के बेहतर इलाज के लिए कृतसंकल्पित है और अस्पताल के सभी विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पर्याप्त टीम उपलब्ध है।

रुद्रप्रयाग के बर्सू गॉव में भूकंप के झटके आईआरएस दल पहुंचा घटनास्थल जिलाधिकारी के निर्देशन में हुआ राहत एंव बचाव कार्य

0

 

“जिलाधिकारी के निर्देशन में मॉकड्रिल कर लिया आपदा प्रबंधन का जायजा”

रुद्रप्रयाग- दोपहर 3:40 बजे जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को बर्सू गॉव मे भूंकप आने की सूचना प्राप्त हुई 4.5 त्रीवता के इस भूकंप से कई लोगों के घायल होने व भवनो को छति पहुचने की जानकारी प्राप्त हुई । सूचना प्राप्त होते ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में त्वरित रिसपांस टीम अलर्ट हो गई व स्टेजिंग एरिया कमांडर अपर्णा ढौंडियाल के नेतृत्व में गुलाबराय में स्टेजिंग एरिया तैयार किया गया।
जनपद के आईआरएस दल द्वारा तुरंत स्टेजिंग एरिया पहुंचकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर अपनी-अपनी टीमों को आपदा प्रबंधन के उपकरणों के साथ राहत एवं बचाव के लिए घटना स्थल के लिए रवाना किया गया जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस, फायर, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, फोरेस्ट, रेडक्राॅस, एनजीओ आदि विभागों द्वारा घटना स्थल पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य किया गया। गावं में 200 लोग निवासरत हैं जिसमें भूकंप के कारण 20 लोग घायल हुए हैं तथा 4 घर ध्वस्त हुए हैं तथा 10 मवेशी घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची टीम ने सभी घायलों का रेस्क्यू कर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
प्राकृतिक आपदाओं की घटना से होने वाले नुकसान को कम करने व कम समय में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किए जाने के उद्देश्य से जनपद में गठित आईआरएस टीम द्वारा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में आज माॅकड्रिल किया गया, जिसका मकसद आपदा की स्थिति में जनपद में घटित होने वाली घटना के समय त्वरित राहत एवं बचाव कार्य कम समय में तेजी से संपन्न कराना था।
इससे पूर्व जनपद में गठित आईआरएस टीम को अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आपदा के दृष्टिगत किसी भी तरह की घटना घटित होने पर सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन तत्परता के साथ करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, सहायक कमांडेंट एनडीआरएफ कर्मवीर सिंह भंडारी, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, अधिशासी अभियंता लोनिवि ऊखीमठ मनोज भट्ट, सहायक परिवनह अधिकारी राजेंद्र विराटिया, उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

वैश्विक पटल पर भारत ने बनाई एक अलग पहचान-मदन कौशिक

0

वैश्विक पटल पर भारत ने बनाई एक अलग पहचान-मदन कौसिक।
रुद्रप्रयाग-2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में हमारे देश ने विश्व पटल पर एक अलग पहचान बनाई है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये ऐतिहासिक कार्यों की बदौलत आज दुनिया के शक्तिशाली देश भारत का लोहा मान रहे है। यह बात आज रुद्रप्रयाग में सम्पन्न मारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कही।भारतीय जनता पार्टी के रुद्रप्रयाग गुलाब राय स्थित जिला कार्यालय में चल रहा तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भारत वैश्विक परिदृश्य विषय पर अपना सम्बोदन देते हुए कहा कि वर्ष 2014 के बाद भारत के प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गए ऐतिहासिक कार्यो की बदौलत आज दुनिया के पटल पर हमारा देश निरन्तर आगे बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि दुनिया के शक्तिशाली देश भी आज भारत का लोहा मान रहे है ।देश आर्थिक, सुरक्षा व टेक्नोलॉजी के छैत्र में लगातार तरक्की की राह पर अग्रसर है। आत्म निर्भर भारत का संदेश आज पूरी दुनिया मे है । उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा बाजार है इसलिए भारत ने बड़े बड़े देशों को अपनी शर्तों को मनवाने के लिये बड़ा काम किया है ।
इससे पूर्व के सत्रों में विधायक भरत चौधरी ने देश की सुरक्षा एवं सामर्थ्य विषय पर अपना सम्बोधन देते हुए देश की सुरक्षा के लिये सरकार के प्रभावी कदमो का जिक्र किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम कंडारी ने की। द्वितीय स्तर में मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने 2014 के बाद युगांत कारी परिवर्तन एन्ड पैराडाइज्म शिफ्ट विषय पर अपना उद्बोधन रखा तथा अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया ।
इससे पूर्व मुख्य वक्ता के आगमन पर जिले की टीम ने प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया ।
इस मौके पर विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान, बाचस्पति सेमवाल , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, विक्रम पटवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महाबीर पंवार, दिनेश बगवाड़ी, पूर्व जिला अध्यक्ष शकुंतला जगवाण, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुंवरी बर्त्वाल, युवा मोर्चा प्रभारी ओम प्रकाश बहुगुणा, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास डिमरी,अनु मोर्चा कुंवर सत्यार्थी, दरम्यान जख्वाल जिला मीडिया प्रभारी सतेंद्र बर्त्वाल, बुद्धिबल्लभ थपलियाल, सहित सभी मण्डलों के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रभारी व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में बादल फटने से तबाही, कई लापता

0

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में आज सुबह बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया है. बादल फटने से आई बाढ़ में कई घर बह गए और चार लोगों के लापता होने की भी खबर है. चोज गांव की ओर जाने वाला पुल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीण दहशत में हैं और कुल्लू प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है. जानकारी के मुताबिक कुल्लू के चोज गांव नाला में बादल फटने के बाद आई बाढ़ की चपेट में कई घर बह गए और अभी तक की जानकारी के मुताबिक चार लोग लापता बताए जा रह हैं. इसके साथ ही 2 कैंपिंग साइट भी बह गए हैं बता दें कि कुल्लू में मंगलवार की रात से ही लगातार बारिश हो रही है. बादल फटने से आई बाढ़ के कारण अब लोगों को रेस्क्यू करने में भी प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. एसपी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि नाले में बादल फटने की सूचना मिली है और अब पुलिस व प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना कर दी गई है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए वे नदी व नालों के किनारे ना जाए.

 

 

“आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एग्जिबिशन “राइजिंग का आयोजन 7 से 9 जुलाई तक

0
देहरादून। बिपिन नौटियाल। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उत्तराखंड में  मेगा एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है जिसकी थीम “राइजिंग उत्तराखंड” पर आधारित है इसके अंतर्गत राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के लगभग 40 संस्थान अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन
प्रदर्शनी में करने जा रहे हैं। प्रदर्शनी का आयोजन 7से 9 जुलाई तक किया जाएगा। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सांसद नरेश बंसल  की गरिमामय उपस्थिति में किया जाएगा। बुधवार को सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद नरेश बंसल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत विभिन्न क्षेत्रों में विगत वर्षों में जितनी प्रगति कर रहा है उन सभी का प्रदर्शन संस्थान के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में मुख्य रूप से इसरो, डीआरडीओ, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, आईआईपी, टीएचडीसी आदि संस्थानों के द्वारा पिछले वर्षों में प्राप्त की गई उपलब्धियां से संबंध में प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें उपरोक्त संस्थानों के वैज्ञानिक भी उपस्थित रहेंगे। वहीं यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा विगत 8 वर्षों से सबका साथ सबका विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत को प्रमुखता से आगे बढ़ाया जा रहा है भारत हर क्षेत्र मे आत्म निर्भर हो रहा है। वही उत्तराखंड को संवारने का काम भी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निरंतर जारी है। उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा जहां हर संभव मदद दी जा रही है साथ ही इस लक्ष्य के साथ ही योजनाओं को धरातल पर लाने का काम  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सांसद नरेश बंसल द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। प्रदर्शनी में उत्तराखंड सरकार के कई माननीय कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

कांग्रेस नेता मनोज शर्मा के नेतृत्व में गांव की सड़क को लेकर पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता से मिले ग्रामीण

0

भीमताल, नेनीताल जनपद के धारी ब्लॉक के ग्राम सभा बबियाड के तोक बिरसिंग्याॅ के ग्रामीण कल कांग्रेस नेता मनोज शर्मा के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के हल्द्वानी सर्किंल के मुख्य अभियन्ता से मिले। उन्होंने बिरसिंग्या रोड के निर्माण के के संबंध मे ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य सड़क से 5 किलोमीटर दूरी पर एक अनुसूचित जाति बहुमूल्य क्षेत्र है, जहां के लोग आजादी के बाद से आज तक सड़क के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के प्रतिनिधी ग्रामीणों को झूठा आश्वासन देकर अपना वोट पक्का कर जाते हैं। चुनाव केसमय तो नेता सड़क के सर्वे तक की फाइलें दिखाने लगते हैं लेकिन चुनाव निपटने के बाद कोई गांव की ओर झांक कर भी नहीं देखता।
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के अभाव में किसानों की पकी फसल खेतों में ही सड़ जाती है,स्कूल दूर व रास्ता जंगली होने की वजह से यहां के बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण नहीं हो पा रही है। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय अपनी जान हथेली में रखकर लकड़ी के डोली में मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है। फिर भी सरकार खामोश है।
ग्रामीणों ने कहा कि अब वे सरकार से इस पांच किमी सड़क के लिए बार— बार अनुरोध करकेथक चुके हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने वन विभाग को सड़क के लिए 90 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरण भी कर दी है। सरकार द्वारा वन विभाग को 53 लाख की धनराशि जमा करनी थी जो लंबा समय बीतने के बाद भी जमा नहीं हो पाई है। जिसके चलते सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है।

 

मुख्य अभियंता ने अभियन्ता तत्काल ईई भवाली से दूरभाष पर बात कर रोड निर्माण की उन्नति रिपोर्ट की जानकारी ली। ईई द्वारा बताया गया कि 53 लाख की क्षतिपूर्ति जमा करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके बाद मुख्य अभियंता ने ग्रामीणों से कहा कि अपने स्तर से प्रबल स्तुति भेजेंगे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र रोड का निर्माण होगा।

शिष्टमंडल में कांग्रेस नेता मनोज शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री डॉ केदार पलडिया, क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र टम्टा, पूर्व प्रधान युगल किशोर पलडिया, जीवन किमटडिया,प्रमोद कुमार, दयानन्द आर्या, दयाकिशन बेलवाल आदि लोग मौजूद रहे।

ट्रेचिंग ग्राउंड विरोध संघर्ष समिति ने विरोध में प्रेषित किया ज्ञापन

0

देहरादून, उत्तराखंड जन विकास मंच के बैनर अंतर्गत ट्रेचिंग ग्राउंड विरोध संघर्ष समिति लाल पानी बीट स्थित गुलरानी क्षेत्र में नगर निगम ऋषिकेश द्वारा प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड /कचराघर के विरोध स्वरूप श्रीमान उप जिला अधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से उत्तराखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन आरके सुधांशु जी को ज्ञापन प्रेषित किया
जिसकी प्रतिलिपि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार ,माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण और श्रीमान मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश को भी डाक द्वारा भेजी गई
उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड आबादी क्षेत्र से मात्र 10 मीटर की दूरी पर स्थित है नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जबरन पर्यावरण आपके दावे सुनवाई के समय मनमानी करते हुए आम नागरिकों का पक्ष बिना सुने एकपक्षीय कार्यवाही की गई तथा पर्यावरण प्रभाव आकलन/ ईआईए भी अधिकृत संस्था द्वारा स्थानीयआबादी की उपेक्षा करते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के विपरीत एकपक्षीय कार्रवाई की गई जिसके चलते भविष्य में हवा मिट्टी व पानी रूप से प्रदूषित होने की संभावना बनी हुई है अतः आप केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइन के अंतर्गत चयनित स्थल का पर्यावरण प्रभाव आकलन किसी विश्वसनीय संस्था के द्वारा करवाएं और पक्षकार के रूप में उत्तराखंड जन विकास मंच के प्रतिनिधियों एवं आम जनता को भी इसमें शामिल करें
समिति के संयोजक सत्य कपरूवान ने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र का विस्तार सिर्फ दक्षिण दिशा में संभव है अतः किसी भी दशा में प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड आबादी क्षेत्र में नहीं बनना चाहिए
मंच के सह संयोजक मनोज गोसाई ने बताया कि पूर्व में भी इस ट्रेचिंग ग्राउंड को लेकर उन्होंने और सभी जनप्रतिनिधियों ने जन सुनवाई के दौरान अपना विरोध प्रकट किया था परंतु अचानक नगर निगम द्वारा प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड हेतु निविदाएं आमंत्रित करना ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों के साथ एक छलावा है जिसका हम सभी विरोध करते हैं
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जन संपर्क प्रमुख जनार्दन नवानी, कोषाध्यक्ष विनोद पोखरियाल, मीडिया प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, विधि परामर्शदाता लालमणि रतूड़ी ,पूर्व बीडीसी वीर सिंह नेगी फतेह सिंह राकेश थपलियाल अजय कुमार वर्मा यतेंद्र थपलियाल भूपेंद्र भट्ट कुंवर सिंह आदि उपस्थित थे |

SBI के ग्राहकों को अब छुट्टियों के दिन भी मिलेंगी, ये 5 महत्‍वपूर्ण सुविधाएं, अब फोन पर पा सकते हैं

0

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहकों को अब कुछ बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए नजदीकी शाखाओं में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि बैंक फोन पर कई महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहा है।

हाल ही में एसबीआई ने दो नए टोल फ्री नंबर जारी किए हैं, जिन पर कॉल करके उसके ग्राहक अपने फोन पर बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, यहां तक ​​कि बैंक की छुट्टियों के साथ-साथ दूसरे शनिवार और रविवार को भी।

एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया है, “कृपया एसबीआई के 24X7 हेल्पलाइन नंबर यानी 1800 1234 (टोल-फ्री), 1800 11 2211 (टोल-फ्री), 1800 425 3800 (टोल-फ्री), 1800 2100 (टोल-फ्री) या 080-26599990 पर कॉल करें। टोल फ्री नंबर देश में सभी लैंडलाइन और मोबाइल फोन से उपलब्ध हैं। ” एसबीआई के ग्राहक ऊपर बताए गए दो टोल फ्री नंबरों में से किसी एक पर कॉल करके निम्नलिखित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
1) खाता शेष और पिछले पांच लेनदेन का विवरण

2) एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के साथ-साथ प्रेषण की स्थिति

3) पिछले वाले के ब्लॉक होने के बाद नए एटीएम कार्ड के लिए अनुरोध करें

4) चेक बुक डिस्पैच की स्थिति

5) स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) का विवरण, ई-मेल द्वारा जमा ब्याज प्रमाण पत्र

भारतीय स्टेट बैंक संपत्ति, जमा, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के मामले में सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है। यह देश का सबसे बड़ा बंधक ऋणदाता भी है, जिसने अब तक 30 लाख से अधिक भारतीय परिवारों के घर खरीदने के सपने को पूरा किया है। बैंक का होम लोन पोर्टफोलियो ₹5.62 लाख करोड़ का है। 31 मार्च, 2022 तक, बैंक का जमा आधार ₹40.5 लाख करोड़ से अधिक है, जिसमें कासा अनुपात 45.28% है और अग्रिम ₹28 लाख करोड़ से अधिक है।

होम लोन और ऑटो लोन में एसबीआई की बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 35.3% और 23.7% है। SBI के पास भारत में 68,016 BC आउटलेट्स के साथ 22,266 शाखाओं और 65,030 ATM/ADWM का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या क्रमशः 100 मिलियन और 48 मिलियन है।

 

 

500 रुपए के नोट को लेकर RBI ने उठाया बड़ा कदम, बैंकों को दिया ये आदेश

0

नई दिल्ली। नोटबंदी के दौरान सरकार ने 500 रुपए के नोट को बंदज कर नए नोट जारी किए गए। नकली नोटों और ब्लैकमनी पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी की गई। 500 और 2000 रुपए के नोट जारी किए गए।

जब ये नोट जारी किए गए थे तो दावा किया जा रहा था कि इसकी फेक करेंसी बनना मुश्किल हैं, लेकिन बीते कुछ समय से 500 रुपए के नकली नोटों की संख्या लगातार बढ़ गई है, जिसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 500 रुपए के नोट को लेकर फिर से बड़ा कदम उठाया है। RBI ने उठाया कदम
लगातार बढ़ रहे फेक करेंसी को रोकने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा कदम उठाया है। रिजर्व बैंक 500 रुपए के नोट को लेकर एक बयान जारी किया है। रिजडर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वो हर तीन महीने पर अपनी नोट छंटाई मशीनों का टेस्ट करें और सुनिश्चित करें कि नोट छंटाई मशीने आरबीआई द्वारा जारी तय मापदंडों के अनुसार हैं या नहीं।

बैंकों को करना होगा ये काम
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश के मुताबिक अब बैंकों को हर तीन महीने पर अपने नोट छंटाई मशीन की टेस्ट करनी होगी। उन्हें ये तय करना होगा कि मशीन प्रिटेंड नोट तय मापदंडों के अनुसार हैं या नहीं। इतना ही नहीं आरबीआई ने बैंकों को नोट फिट सॉर्टिंग मशीनों का इस्तेमाल करने को कहा है, ताकि फेक करेंसी को रोकने में मदद मिले।

नकली नोटों पर लगेगी लगाम
आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वो अपने नोट फिट सॉर्टिंग मशीनों का इस्तेमाल कर फिट नोटों को रखें और अनफिट नोट या कोई भी नोट जिसमें रियल नोट के सभी गुण या फीचर नहीं हैं उसे वो संदिग्ध की कैटेगरी में डालकर अलग कर दे। बैंकों को इसके लिए तीन महीने का वक्त मिला है। हर तीन महीने पर उन्हें नोटों कि फिटनेस रिपोर्ट आरबीआई को सौंपनी होगी।

इन बैंकों पर लगा जुर्माना
आपको बता दें कि सोमवार, 4 जुलाई को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नियमों की अनदेखी और बैंकिंग अधिनियमों का पालन नहीं करने के कारण कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के अलावा 4 सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया है। RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक पर 1.05 करोड़ रुपए की पेनेल्टी लगाई है, जबकि इंडसइंड बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा है। बैंक द्वारा केवाईसी नियमों की अनदेखी के कारण ये पेनेल्टी लगी है। इसके अलावा 4 को-ऑपरेटिव बैंक नवजीवन कोऑपरेटिव बैंक, बलंगीर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, ढाकुरिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड कोलकाता और पलानी कोऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड पर भी 1 से 2 लाख रुपए का जुर्माना लगा है।

source: oneindia.com