“आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एग्जिबिशन “राइजिंग का आयोजन 7 से 9 जुलाई तक
कांग्रेस नेता मनोज शर्मा के नेतृत्व में गांव की सड़क को लेकर पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता से मिले ग्रामीण
भीमताल, नेनीताल जनपद के धारी ब्लॉक के ग्राम सभा बबियाड के तोक बिरसिंग्याॅ के ग्रामीण कल कांग्रेस नेता मनोज शर्मा के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के हल्द्वानी सर्किंल के मुख्य अभियन्ता से मिले। उन्होंने बिरसिंग्या रोड के निर्माण के के संबंध मे ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य सड़क से 5 किलोमीटर दूरी पर एक अनुसूचित जाति बहुमूल्य क्षेत्र है, जहां के लोग आजादी के बाद से आज तक सड़क के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के प्रतिनिधी ग्रामीणों को झूठा आश्वासन देकर अपना वोट पक्का कर जाते हैं। चुनाव केसमय तो नेता सड़क के सर्वे तक की फाइलें दिखाने लगते हैं लेकिन चुनाव निपटने के बाद कोई गांव की ओर झांक कर भी नहीं देखता।
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के अभाव में किसानों की पकी फसल खेतों में ही सड़ जाती है,स्कूल दूर व रास्ता जंगली होने की वजह से यहां के बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण नहीं हो पा रही है। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय अपनी जान हथेली में रखकर लकड़ी के डोली में मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है। फिर भी सरकार खामोश है।
ग्रामीणों ने कहा कि अब वे सरकार से इस पांच किमी सड़क के लिए बार— बार अनुरोध करकेथक चुके हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने वन विभाग को सड़क के लिए 90 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरण भी कर दी है। सरकार द्वारा वन विभाग को 53 लाख की धनराशि जमा करनी थी जो लंबा समय बीतने के बाद भी जमा नहीं हो पाई है। जिसके चलते सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है।
मुख्य अभियंता ने अभियन्ता तत्काल ईई भवाली से दूरभाष पर बात कर रोड निर्माण की उन्नति रिपोर्ट की जानकारी ली। ईई द्वारा बताया गया कि 53 लाख की क्षतिपूर्ति जमा करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके बाद मुख्य अभियंता ने ग्रामीणों से कहा कि अपने स्तर से प्रबल स्तुति भेजेंगे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र रोड का निर्माण होगा।
शिष्टमंडल में कांग्रेस नेता मनोज शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री डॉ केदार पलडिया, क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र टम्टा, पूर्व प्रधान युगल किशोर पलडिया, जीवन किमटडिया,प्रमोद कुमार, दयानन्द आर्या, दयाकिशन बेलवाल आदि लोग मौजूद रहे।
ट्रेचिंग ग्राउंड विरोध संघर्ष समिति ने विरोध में प्रेषित किया ज्ञापन
देहरादून, उत्तराखंड जन विकास मंच के बैनर अंतर्गत ट्रेचिंग ग्राउंड विरोध संघर्ष समिति लाल पानी बीट स्थित गुलरानी क्षेत्र में नगर निगम ऋषिकेश द्वारा प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड /कचराघर के विरोध स्वरूप श्रीमान उप जिला अधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से उत्तराखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन आरके सुधांशु जी को ज्ञापन प्रेषित किया
जिसकी प्रतिलिपि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार ,माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण और श्रीमान मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश को भी डाक द्वारा भेजी गई
उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड आबादी क्षेत्र से मात्र 10 मीटर की दूरी पर स्थित है नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जबरन पर्यावरण आपके दावे सुनवाई के समय मनमानी करते हुए आम नागरिकों का पक्ष बिना सुने एकपक्षीय कार्यवाही की गई तथा पर्यावरण प्रभाव आकलन/ ईआईए भी अधिकृत संस्था द्वारा स्थानीयआबादी की उपेक्षा करते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के विपरीत एकपक्षीय कार्रवाई की गई जिसके चलते भविष्य में हवा मिट्टी व पानी रूप से प्रदूषित होने की संभावना बनी हुई है अतः आप केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइन के अंतर्गत चयनित स्थल का पर्यावरण प्रभाव आकलन किसी विश्वसनीय संस्था के द्वारा करवाएं और पक्षकार के रूप में उत्तराखंड जन विकास मंच के प्रतिनिधियों एवं आम जनता को भी इसमें शामिल करें
समिति के संयोजक सत्य कपरूवान ने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र का विस्तार सिर्फ दक्षिण दिशा में संभव है अतः किसी भी दशा में प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड आबादी क्षेत्र में नहीं बनना चाहिए
मंच के सह संयोजक मनोज गोसाई ने बताया कि पूर्व में भी इस ट्रेचिंग ग्राउंड को लेकर उन्होंने और सभी जनप्रतिनिधियों ने जन सुनवाई के दौरान अपना विरोध प्रकट किया था परंतु अचानक नगर निगम द्वारा प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड हेतु निविदाएं आमंत्रित करना ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों के साथ एक छलावा है जिसका हम सभी विरोध करते हैं
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जन संपर्क प्रमुख जनार्दन नवानी, कोषाध्यक्ष विनोद पोखरियाल, मीडिया प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, विधि परामर्शदाता लालमणि रतूड़ी ,पूर्व बीडीसी वीर सिंह नेगी फतेह सिंह राकेश थपलियाल अजय कुमार वर्मा यतेंद्र थपलियाल भूपेंद्र भट्ट कुंवर सिंह आदि उपस्थित थे |
SBI के ग्राहकों को अब छुट्टियों के दिन भी मिलेंगी, ये 5 महत्वपूर्ण सुविधाएं, अब फोन पर पा सकते हैं
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहकों को अब कुछ बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए नजदीकी शाखाओं में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि बैंक फोन पर कई महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहा है।
हाल ही में एसबीआई ने दो नए टोल फ्री नंबर जारी किए हैं, जिन पर कॉल करके उसके ग्राहक अपने फोन पर बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, यहां तक कि बैंक की छुट्टियों के साथ-साथ दूसरे शनिवार और रविवार को भी।
एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया है, “कृपया एसबीआई के 24X7 हेल्पलाइन नंबर यानी 1800 1234 (टोल-फ्री), 1800 11 2211 (टोल-फ्री), 1800 425 3800 (टोल-फ्री), 1800 2100 (टोल-फ्री) या 080-26599990 पर कॉल करें। टोल फ्री नंबर देश में सभी लैंडलाइन और मोबाइल फोन से उपलब्ध हैं। ” एसबीआई के ग्राहक ऊपर बताए गए दो टोल फ्री नंबरों में से किसी एक पर कॉल करके निम्नलिखित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
1) खाता शेष और पिछले पांच लेनदेन का विवरण
2) एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के साथ-साथ प्रेषण की स्थिति
3) पिछले वाले के ब्लॉक होने के बाद नए एटीएम कार्ड के लिए अनुरोध करें
4) चेक बुक डिस्पैच की स्थिति
5) स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) का विवरण, ई-मेल द्वारा जमा ब्याज प्रमाण पत्र
भारतीय स्टेट बैंक संपत्ति, जमा, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के मामले में सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है। यह देश का सबसे बड़ा बंधक ऋणदाता भी है, जिसने अब तक 30 लाख से अधिक भारतीय परिवारों के घर खरीदने के सपने को पूरा किया है। बैंक का होम लोन पोर्टफोलियो ₹5.62 लाख करोड़ का है। 31 मार्च, 2022 तक, बैंक का जमा आधार ₹40.5 लाख करोड़ से अधिक है, जिसमें कासा अनुपात 45.28% है और अग्रिम ₹28 लाख करोड़ से अधिक है।
होम लोन और ऑटो लोन में एसबीआई की बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 35.3% और 23.7% है। SBI के पास भारत में 68,016 BC आउटलेट्स के साथ 22,266 शाखाओं और 65,030 ATM/ADWM का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या क्रमशः 100 मिलियन और 48 मिलियन है।
Fulfill your banking needs, just call!
Call SBI Contact Centre toll-free at 1800 1234 or 1800 2100.#SBI #SBIContactCentre #TollFree #PhoneBanking #AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/NXzapCUzzN— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 3, 2022
500 रुपए के नोट को लेकर RBI ने उठाया बड़ा कदम, बैंकों को दिया ये आदेश
नई दिल्ली। नोटबंदी के दौरान सरकार ने 500 रुपए के नोट को बंदज कर नए नोट जारी किए गए। नकली नोटों और ब्लैकमनी पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी की गई। 500 और 2000 रुपए के नोट जारी किए गए।
जब ये नोट जारी किए गए थे तो दावा किया जा रहा था कि इसकी फेक करेंसी बनना मुश्किल हैं, लेकिन बीते कुछ समय से 500 रुपए के नकली नोटों की संख्या लगातार बढ़ गई है, जिसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 500 रुपए के नोट को लेकर फिर से बड़ा कदम उठाया है। RBI ने उठाया कदम
लगातार बढ़ रहे फेक करेंसी को रोकने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा कदम उठाया है। रिजर्व बैंक 500 रुपए के नोट को लेकर एक बयान जारी किया है। रिजडर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वो हर तीन महीने पर अपनी नोट छंटाई मशीनों का टेस्ट करें और सुनिश्चित करें कि नोट छंटाई मशीने आरबीआई द्वारा जारी तय मापदंडों के अनुसार हैं या नहीं।
बैंकों को करना होगा ये काम
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश के मुताबिक अब बैंकों को हर तीन महीने पर अपने नोट छंटाई मशीन की टेस्ट करनी होगी। उन्हें ये तय करना होगा कि मशीन प्रिटेंड नोट तय मापदंडों के अनुसार हैं या नहीं। इतना ही नहीं आरबीआई ने बैंकों को नोट फिट सॉर्टिंग मशीनों का इस्तेमाल करने को कहा है, ताकि फेक करेंसी को रोकने में मदद मिले।
नकली नोटों पर लगेगी लगाम
आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वो अपने नोट फिट सॉर्टिंग मशीनों का इस्तेमाल कर फिट नोटों को रखें और अनफिट नोट या कोई भी नोट जिसमें रियल नोट के सभी गुण या फीचर नहीं हैं उसे वो संदिग्ध की कैटेगरी में डालकर अलग कर दे। बैंकों को इसके लिए तीन महीने का वक्त मिला है। हर तीन महीने पर उन्हें नोटों कि फिटनेस रिपोर्ट आरबीआई को सौंपनी होगी।
इन बैंकों पर लगा जुर्माना
आपको बता दें कि सोमवार, 4 जुलाई को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नियमों की अनदेखी और बैंकिंग अधिनियमों का पालन नहीं करने के कारण कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के अलावा 4 सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया है। RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक पर 1.05 करोड़ रुपए की पेनेल्टी लगाई है, जबकि इंडसइंड बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा है। बैंक द्वारा केवाईसी नियमों की अनदेखी के कारण ये पेनेल्टी लगी है। इसके अलावा 4 को-ऑपरेटिव बैंक नवजीवन कोऑपरेटिव बैंक, बलंगीर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, ढाकुरिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड कोलकाता और पलानी कोऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड पर भी 1 से 2 लाख रुपए का जुर्माना लगा है।
source: oneindia.com
जिला पंचायत के सदस्यों की ताकत का किसी के भी निजि हित में इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा : जगत
पिथौरागढ़, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि जिला पंचायत को ब्लैक मैलिंग किसी भी कीमत में नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के सदस्यों की ताकत का किसी के भी निजि हित में इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने आज जारी बयान में बताया कि अधिकारियों की बेरुखी के चलते सदन में अध्यक्ष जिला पंचायत को दो में से एक निर्णय लेने की बात कही गई। एक सदन से आधी अधुरी तैयारी तथा प्रतिनिधि को भेजने वाले अधिकारियों को बाहर भेजकर बोर्ड की बैठक करने की सलाह दी गई थी। अध्यक्ष ने सामान्य बैठक के बाद ही बोर्ड बैठक करने की बात कही। उसके बाद सदन का बहिष्कार किया गया।
उन्होंने कहा कि सदन से बाहर निकलने के बाद एक समय में अध्यक्ष के राइट हैंड रहे जिला पंचायत के दूसरे नंबर के एक व्यक्ति ने अपने हित लाभ के लिए सदस्यों को गुमराह कर एक कमरे में बैठाकर रखा।
उक्त द्वारा बार – बार अपर मुख्य अधिकारी को सदन के भीतर तय नहीं होने वाली बात पहुंचा कर प्रेशर की राजनीति करने का लगातार प्रयास किया। तय समय में बात नहीं बनी तो विकास भवन से ही बाहर जाने की बात पर उक्त सदस्य द्वारा शेष सदस्यों को भ्रमित किया गया।
मर्तोलिया ने कहा कि एक बार बहिष्कार के बाद सदन में पुनः जाने के लिए इंतजार करना निजि लाभ की राजनीति का प्रयाय है।
मर्तोलिया ने कहा कि सदन का बहिष्कार करने के चंद घंटों के बाद सदन में बैठक समान्य हो जाने का कृत्य यह साबित करता है कि जिला पंचायत पर दबाव की राजनीति का खेल खेला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जो कुछ दिनों पहले जिला पंचायत के लाडले थे, वे आज कैसे जिला पंचायत को कटघरे में खड़ा कर रहे है। इस पर सभी सदस्यों को विचार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों का बहिष्कार किसी के भी नेतृत्व में नहीं हुआ था। किसी एक को इस एकता का फायदा नहीं उठाने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ढ़ाई साल से इन्हें सदस्यों की समस्याएं नजर नहीं आ रही थी। आज ये ही सदस्यों का सबसे बड़े हमदर्द बनने को कोशिश में लगे हुए है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सदस्यों को इस तरह के राजनीति बाजों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
दून में वीवो कंपनी के ऑफिस में ईडी का छापा
देहरादून, दून की व्यस्ततम सड़क राजपुर रोड पर स्थित वीवो कंपनी के ऑफिस में ईडी के छापा मारने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। मनी लांड्रिंग के केस में देशभर में 44 जगहों पर छापे पड़े हैं। इसी बीच मंगलवार को देहरादून स्थित राजपुर रोड में वीवो कंपनी के ऑफिस में ईडी ने छापा मारा। टीम अभी ऑफिस के अंदर है। जबकि बाहर पुलिस कर्मी तैनात हैं। अभी तक कोई खास जानकारी बाहर नहीं आई है।
नई फिल्म नीति-2022 पर बैठक : स्थानीय कलाकारों को लाभ के साथ ही प्रदेश के पर्यटन को मिले बढ़ावा : विशेष प्रमुख सचिव, अभिनव कुमार
देहरादून, उत्तराखंड़ सचिवालय स्थित कक्ष में सूचना विभाग की समीक्षा बैठक विशेष प्रमुख सचिव, अभिनव कुमार ने ली। बैठक में मुख्य रूप से नई फिल्म नीति-2022 के संबंध में उन्होंने निर्देश दिये हैं कि फिल्म निर्माण उत्तराखण्ड राज्य के विशेष सन्दर्भ में व्यवहारिक और सरल बनाया जाय। इसका उदे्दश्य राज्य में अधिक से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो, रोजगार के साधन सृजित हो, स्थानीय कलाकारों को लाभ हो तथा प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिले।
प्रमुख सचिव, अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड के दूर-दराज के पर्वतीय क्षेत्रों वाले डेस्टिनेशन को चिन्हित कर वहां पर फिल्म निर्माण के लिए फिल्म निर्माता/निर्देशकों को प्रेरित किया जाये। बैठक में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की भांति एक फिल्म समारोह करके अभिनेता, अभिनेत्री, फिल्म निर्माता एवं निर्देशक को पुरस्कार देने के लिए वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाय। बैठक में यह भी निर्देश दिये है कि स्थानीय बोली/भाषा पर आधारित फिल्म निर्माण के लिए अंग्रेजी/हिन्दी भाषा पर आधारित फिल्म निर्माण के समकक्ष महत्व दिया जाय। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट पूने एवं सत्यजीत राय फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट कोलकत्ता में प्रवेश लेने वाले उत्तराखण्ड मूल के निवासी छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति के विशेष प्राविधान किये जाय। नई फिल्म नीति से अधिक से अधिक रोजगार का सृजन होगा, होटल, टैक्सी व्यवसाय में बढोतरी होगी, स्थानीय कलाकारों को लाभ मिलेगा, राज्य को एस.जी.एस.टी. के रूप में अधिक धनराशि राजस्व के रूप में प्राप्त होगी तथा पर्यटन को बढावा मिलेगा।
बैठक में सूचना विभाग ई-ऑफिस का ढांचा शीघ्र विकसित करने के निर्देश दिये गये तथा विभागीय आवश्यकता के अनुरूप सूचना विभाग के पुनर्गठन का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये तथा कार्मिकों को अधिक दक्ष बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित करने के भी निर्देश दिये गये।
बैठक माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित विभागीय बैठक के पूर्व तैयारियों के संबंध में ली गई थी। बैठक में अनु सचिव, रजनीश जैन, संयुक्त निदेशक, आशिष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक, केएस चौहान, उप निदेशक, नितिन उपाध्याय एवं उप निदेशक, मनोज श्रीवास्तव मौजूद थे।
कुमाऊं मंडल विकास निगम संयुक्त कर्मचारी महासंघ के दिनेश गुरुरानी 27वीं बार अध्यक्ष चुने गए
नैनीताल, कुमाऊं मंडल विकास निगम के संयुक्त कर्मचारी महासंघ के दिनेश गुरुरानी लगातार 27वीं बार अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। सोमवार को मुख्यालय स्थित पर्यटक आवास गृह सूखाताल में आयोजित हुए महासंघ के अधिवेशन में श्री गुरुरानी के साथ नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसके बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बतौर मुख्य अतिथि निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर रिकॉर्ड 27वीं बार अध्यक्ष चुने गए श्री गुरुरानी ने कहा कि निगम में सबसे बड़ी समस्या बनी लंबे समय से संविदा में कार्य कर रहे कर्मियों का नियमितीकरण किए जाने, निगम को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए महासंघ की ओर से संघर्ष करने की बात कही। महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंचन चंदोला ने कहा कि अब नियमितीकरण की लड़ाई के लिए सभी संविदा कर्मचारियों को आगे आना होगा। इस दौरान पर्यटक आवास गृह परिसर में श्री गुरुरानी के ‘एक पौधा धरती मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।
इससे पूर्व कार्यकारिणी के चुनाव का संचालन महामंत्री गुमान सिंह कुमटिया ने किया। नई कार्यकारिणी में दिनेश सांगुड़ी को संयोजक, दिनेश गुरुरानी को अध्यक्ष, कंचन चंदोला, रमेश कपकोटी व गणेश रियाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महिमन सिंह कफलिया, पीतांबर दुम्का, रमेश पंत, अमर शाह, मंजुल सनवाल व गौतम कुमार को उपाध्यक्ष, गुमान सिंह कुमल्टिया को महामंत्री, तारा दत्त भट्ट को कोषाध्यक्ष, कैलाश आर्य व महेश चंद्र को सचिव, त्रिभुवन पुनेठा को प्रचार मंत्री तथा दीपक पांडे व धर्मानंद जोशी को मीडिया सलाहकार मनोनीत किया गया है।
कार्यक्रम में महासंघ के संयोजक दिनेश सागुडी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंचन चंदोला, रमेश कपकोटी, पीतांबर दुम्का, गौतम कुमार, कैलाश आर्य, गणेश चन्याल, त्रिभुवन पुनेठा, संदीप सहाय, धर्मानंद जोशी, महेंद्र आर्य, मंजुल सनवाल, रमेश पंत, कोषाध्यक्ष तारा दत्त भट्ट, वेद प्रकाश भट्ट, संदीप सहाय, दीपक पांडे, महिमन कफलिया, सुरेंद्र नेगी, गिरीश भट्ट, ललित सहाय और हरीश पांडे आदि मौजूद रहे।
हरेला पर्व को लेकर तैयारी में जुटा वन विभाग, राज्यभर में 15 लाख पौधे लगाने का रखा लक्ष्य
देहरादून, जुलाई माह शुरू होते ही वर्षाॠतु का आगमन हो जाता है और इसी माह लोकपर्व हरेला भी मनाया जाता है, इस लोकपर्व को लेकर वन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए 16 जुलाई से वन क्षेत्रों से इतर राज्यभर में 15 लाख पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें 50 प्रतिशत फलदार प्रजातियां होंगी। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने सोमवार को वन मुख्यालय के मंथन सभागार में हुई हरेला पर्व की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए।
पौधारोपण में जनसहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए विभिन्न संस्थाओं, पंचायतों वन पंचायतों, विभागों, निगमों को पौधारोपण के लिए कुछ पैच दिए जाएंगे। यही नहीं, लोग अपने पूर्वजों के नाम पर भी पौधे लगाने के साथ ही इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगे। पौधों की उपलब्धता व तकनीकी सहयोग वन विभाग सुनिश्चित करेगा।
वन मंत्री उनियाल ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरेला पर्व के उपलक्ष्य में होने वाले पौधारोपण में स्थानीय जलवायु के आधार पर पौधों का चयन किया जाएगा। पौधारोपण के अंतर्गत वन विभाग अन्य विभागों व संस्थाओं से समन्वय कर वाटिकाएं भी विकसित करेगा। अन्य विभाग व संस्थाएं इन वाटिकाओं को नाम देने के साथ ही संरक्षण की जिम्मेदारी भी लेंगे। उन्होंने बताया कि हरेला पर्व पर होने वाले पौधारोपण में मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायकों के साथ ही नगर व ग्रामीण निकायों के पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्य की 12089 वन पंचायतों में प्रत्येक पंचायत में विभिन्न प्रजातियों के 75 पौधे लगाए जाएंगे। वन मंत्री के अनुसार संबंधित वन पंचायत इन पौधों के संरक्षण का दायित्व निभाएंगी। उन्होंने बताया कि निजी भूमि और वन पंचायतों में होने वाले पौधारोपण में पौधों के जीवित रहने की दर पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वन पंचायतों के अधीन क्षेत्रों में फलदार प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाएगा। इससे आजीविका के अवसर भी सृजित होंगे। साथ ही लोग पौधों का संरक्षण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन भी करेंगे। इसके साथ ही राज्य में महिला पौधालयों को महत्व देते हुए उनसे पौधों की खरीद की व्यवस्था वन विभाग करेगा। इसमें पौधों की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाएगा |
वन मंत्री ने बताया कि राज्य में वृक्ष संरक्षण अधिनियम में व्यवहारिकता के हिसाब से संशोधन किए जाएंगे। इसमें छूट प्रजातियां चिह्नित की जाएंगी, ताकि जरूरत पडऩे पर स्थानीय निवासियों को इसकी अनुमति लेने के लिए विभाग के चक्कर न काटने पड़ें। साथ ही वे पेड़ों के संरक्षण-संवर्धन के लिए भी प्रेरित होंगे।
इसके साथ ही पौधारोपण नीति में भी राज्य की परिस्थितियों व जलवायु के हिसाब से बदलाव किया जाएगा। इन दोनों विषयों के संबंध में अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण की किसी भी योजना में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए विभाग दीर्घकालीन नीति पर कार्य कर रहा है, इस अवसर पर वन मंत्री ने विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक में हरेला पर्व की तैयारियों को लेकर गहन विमर्श किया। साथ ही सभी वन प्रभागों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े वनाधिकारियों से जानकारी व सुझाव लिए। उन्होंने अधिकारियों को नवोन्मेष पर भी जोर देने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु, वन विभाग के मुखिया प्रमुख मुख्य वन संरक्षक विनोद सिंघल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अब अंत्योदय परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर की योजना का जल्द शुभारंभ होगा, प्रदेश के 1.77 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
देहरादून, प्रदेश में अब अंत्योदय परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर की योजना का जल्द शुभारंभ होगा, इस योजना के तहत 1.77 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा, यह योजना 15 जुलाई तक शुरू होगी। यदि कोई उपभोक्ता चार महीने में सिलेंडर नहीं खरीदता तो उसका उस अवधि को सिलेंडर लैप्स हो जाएगा। सरकार ने मुफ्त सिलेंडर योजना के तहत पहली किश्त के रूप में 18.50 करोड़ रुपये जारी कर दिए
राज्य सरकार ने सोमवार को गैस सिलेंडर देने की प्रक्रिया भी तय कर दी। हर परिवार को चार माह में एक सिलेंडर मुफ्त मुहैया कराया जाएगा। इस संबंध में खाद्य सचिव सचिन कुर्वे ने 13 बिंदुओं की विस्तृत गाइड लाइन जारी की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 56,705 अंत्योदय परिवारों पर गैस कनेक्शन हैं। उन्हें केंद्र सरकार अलग से 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देती है।
ऐसे परिवारों को राज्य सरकार 800 रुपये का लाभ देगी। बाकी 1.27 लाख परिवारों के पास सामान्य योजना के तहत गैस कनेक्शन है। उन्हें डीबीटी के जरिए सिलेंडर की कीमत दी जाएगी। विभाग, गैस कंपनियों को चार माह में एक बार उपभोक्ता संख्या के अनुसार एडवांस बजट देगा। हर उपभोक्ता को गैस एजेंसी पर पूरा मूल्य देकर सिलेंडर लेना होगा। बाद में उन्हें डीबीटी से सिलेंडर की कीमत लौटा दी जाएगी।
51वी केंद्रीय विद्यालय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
देहरादून, केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की 51 वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज राजधानी सहित 15 केंद्रीय विद्यालयों में विधिवत शुभारंभ हो गया !
तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में में देहरादून संभाग के लगभग 1600 खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में भाग ले रहे है ! प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ भाग लेने एवं खेलों के क्षेत्र में देश का नाम ऊंचा करने का संदेश दिया , वही दूसरी ओर देहरादून संभाग की खेल प्रभारी एवं सहायक आयुक्त सुकृति रेवानी एवं सहायक आयुक्त माला तिवारी ने भी सभी खिलाड़ियों को 51वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने पर शुभकामनाएं प्रेषित की !
आज बीरपुर में 14 वर्षीय फुटबॉल मुकाबलों में रायवाला, आईएमए एवं अपर कैम्प ने अपने अपने मुकाबले जीत कर क़्वाटर फाइनल में प्रेवेश किया !
रायवाला से सुनील थापा ,अपर कैम्प से अर्पित एवं श्रेय थापा,आईएमए से
आदित्य ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया !
सुबह प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी एम एस असवाल ने किया , उन्होंने खिलाड़ियों से मेहनत एवं अनुशासन से खेलने का संदेश दिया , इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या उमा चंद्रा, प्रतियोगिता के आब्जर्वर रमेश चंद , खेल शिक्षक प्रमोद कुमार ,नबील अहमद , डी एम लखेड़ा, एस डी मीणा , गुंजन श्रीवास्तव, आरती उनियाल, देवेंद्र सिंह राजेश बिष्ट ,राणा कादिर , समीक्षा एवं सुमित आदि शिक्षकगण उपस्थिति थे !