Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 922

पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामिणों में रोष, जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता को कराया समस्या से अवगत

0

देहरादून, कई माह से गढ़ी कैंट स्थित कई गांव में पीने के पानी की समस्या के शीघ्र निदान की मांग को लेकर आज चांदमारी व जेन्तनवाला क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीण उत्तराखंड जल संस्थान के अनुरक्षण खण्ड के अधिशासी अभियन्ता से मिलकर अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया। इस मामले का नेतृत्व करते हुए जैनतन वाला के ग्राम प्रधान दुर्गा राई ने बताया कि गर्मी के दिनों में जहां लोगों को उचित रूप से पानी की पूर्ति होनी चाहिए वहीं घंघोड़ा स्थित जैन्तनवाला,चांदमारी गांव, पुरोहितवाला आदि गांव में कई माह से पीने का पानी न आने से लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने यह भी बताया कि घंघोड़ा नई बस्ती जैन्तनवाला में ऊपर पाईप लाइन भारी बरसात के कारण और ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकेे कारण पानी कई माह से नही आ रहा है। चांद मारी गांव के लोगों ने बताया कि उक्त क्षेत्र में तो कई सप्ताह से पानी नही आ रहा है व उक्त क्षेत्र के लोगों अपने परिवार के लिए पानी की पूर्ति दूर दराज के क्षेत्र से पानी स्कूटर व साईकिलों आदि पर ढोहकर लाना पड़ रहा जो उनके के लिए काफी चुनौतियों से भरा हुआ है। उन्होंनें यह भी बताया कि कई बार उक्त क्षेत्र के अधिशासी अभियन्ता से मिल उनके समक्ष कई बार कई बार इस पीने के पानी की समस्या को रखा गया है पर आज तक यह समस्या का कोई उचित समाधान नही हो सका है। इस अवसर पर प्रदीप डोभाल सोनू डोभाल किरन शिशवाल सोनू शिशवाला बसंती, सुखमाया, मीना मनीषा सुनीता प्रतिमा हेमलगा जशु गुरूंग और पंकज पुन आदि मौजूद थे।

 

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मिला ठेकेदारों का प्रतिनिधिमंडलMay be an image of 7 people, people sitting and people standing

देहरादून, हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों के संबंध में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज से मिला।

लैंसडौन विधायक दिलीप सिंह रावत के नेतृत्व में गुरूवार को हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों के संबंध में प्रदेश के विभागीय कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से सुभाष रोड स्थित उनके कैंप कार्यालय पर भेंट की और उन्हें अपनी समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र भी सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने लोनिवि मंत्री महाराज को अवगत कराया कि लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत ठेकेदारों के पंजीकरण और नवीनीकरण की शर्तें अत्यंत जटिल कर दी गई जिसके कारण पर्वतीय क्षेत्रों के ठेकेदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज को अवगत कराया कि पंजीकरण और नवीनीकरण की कठिन एवं जटिल शर्तों के चलते पर्वतीय क्षेत्र के ठेकेदारों के आगे रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इसलिए पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्व की भांति किया जाए।

विभागीय कैबिनेट मंत्री महाराज ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से भी उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के सरलीकरण का मामला हो या फिर बड़ी निविदाओं को छोटा करने वह हमेशा इसके पक्षधर रहे हैं। इसलिए सभी लोग धैर्य रखें। निश्चित रूप से आपकी समस्याओं का समाधान अवश्य निकलेगा।

प्रतिनिधिमंडल में ठेकेदार सन्तन सिंह, राकेश गौड़, दीपक जुयाल, उपेंद्र भट्ट, शंकर भंडारी, नरेंद्र डंडरियाल, आलोक नेगी, पूरण सिंह, प्रदीप असवाल, नरेन्द्र भंडारी, हेमचंद देवरानी, दिगंबर सिंह रावत, मनोज रावत और गणेश आदि शामिल थे।

 

उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने विधानसभा अध्यक्ष से की शिष्टाचार भेंटMay be an image of 2 people, people standing, flower and indoor

देहरादून, उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से उनके यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की| इस अवसर पर दोनों के ही बीच राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों एवं अन्य विषयों पर विस्तार में वार्ता हुई|
इस मुलाकात के दौरान महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी द्वारा सम्पन्न हुए सत्रों के दौरान सदन की कार्यवाही सुचारू एवं विधिवत रूप से संचालित किए जाने पर शुभकामनाएं दी|इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाए जाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर वार्ता करते हुए कुछ सुझाव भी साझा किए|

 

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने जलभराव वाले स्थलों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देशMay be an image of 7 people, people standing and outdoors

देहरादून, नगर निगम के नगर आयुक्त मनुज गोयल द्वारा डोभालवाला चौक, एम के पी, दर्शन लाल चौक घंटाघर प्रिंस चौक नगर क्षेत्र में जलभराव वाले स्थलों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपने अधिकारियों को चिन्हित स्थानों पर जलभराव ना हो इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए |
.
निरीक्षण के दौरान एस पी जोशी सहायक नगर आयुक्त, रविंद्र दयाल सहायक नगर आयुक्त, अनुपम भटनागर अधिशासी अभियंता, राजेश नैथानी सहायक नगर आयुक्त, रविंद्र कोठियाल एवं वेद प्रकाश भदानी सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे. नगर आयुक्त मनोज गोयल द्वारा ट्रैफिक वाले स्थानों पर नाले की सफाई रात्रि में करने के लिए सभी सफाई निरीक्षकों को आदेशित किया गया.
उन्होंने जल भराव वाले क्षेत्रों के लिए क्विक रिस्पांस टीम लगातार भ्रमण करेगी के आदेश दिये |

भिलंगना विकास खंड मुख्यालय में विशाल दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजनMay be an image of 9 people, people standing and flower

टिहरी (घनसाली), प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड भिलंगना में समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मानसिक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 75मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र 10 ईएनटी 20 नेत्रप्रमाण पत्र 35 हड्डी रोग के प्रमाण पत्र बनाए गए शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने किया । वहीं कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना‌ के लाभार्थियों को चेक वितरित करके घर की चाबी भी ‌‌सौंपी गई। विधायक शक्ति लाल शाह ने समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम काफी समय से इस तरह के शिविरों के आयोजन के बारे समाज कल्याण से चर्चा कर रहे थे कि हमारे विशाल विकास खंड के पात्र लोगों को इसका लाभ मिल सके जबकि आज लगभग 400 में से डेढ़ सौ से अधिक लोगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस तरह के शिविरों से सीमांत क्षेत्र के लोगों को टिहरी और देहरादून के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने कहा कि हमारा विशेष फोकस मानसिक विकलांगों पर है जिससे मानसिक विकलांगों को टिहरी और देहरादून न जाना पड़े।

वहीं भिलंगना विकास खंड के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ श्याम विजय ने कहा कि यहां पर नाक-कान, हड्डी से लेकर सभी प्रकार के देहरादून से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम मौजूद है और पात्र व्यक्तियों को अवश्य लाभ मिलेगा । सहायक समाज कल्याण अधिकारी भूपेंद्र सिंह मेहर ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा मानसिक और दिव्यांग जनों के शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें उम्मीद है कि 300 से अधिक लोगों के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे, उन्होंने कहा कि समाज कल्याण के माध्यम से देहरादून से रैफल संस्थान के माध्यम से डाॅक्टर आये हैं। भूपेंद्र महर ने कहा कि समाज कल्याण विभाग चाहता है कि सभी पात्रों को इसका लाभ मिलेगा और समाज कल्याण समय समय पर इस तरह की गतिविधि करता रहता है।वहीं कार्यक्रम में 500 से अधिक दिव्यांग और विकलांग मौजूद थे।कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, जेष्ठ प्रमुख राजेंद्र चौहान, बीजेपी मंडल अध्यक्ष रामकुमार कठैत, अजीत नेगी, खंड विकास अधिकारी सतीश बडोनी, रैफल संस्थान से लता चमोली (मानसिक विशेषज्ञ) गंगा देवी (मानसिक विशेषज्ञ) समाज कल्याण से जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी भूपेंद्र महर ,अनुज चौहान, देवराम जोशी तथा स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ श्याम विजय, डॉ अमित राय डॉ नीरज राय डॉ पीयूष कंडवाल,रजत आदि तथा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से मोहन रावत, प्रधान हरीश बसलियाल, वीरपाल सिंह, विक्रम सिंह नेगी, उदय नेगी, करण घणाता, मुरली सिंह, सविता मैठाणी, लक्ष्मी, गीता नेगी, आदि कई लोग मौजूद रहे।

 

चित्रकला प्रदर्शनी के माध्यम से कलाकारों ने शहीदों को याद कर किया एक सराहनीय प्रयासMay be art of 2 people and indoor

देहरादून, आजादी की लड़ाई में वीर सावरकर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अंडमान निकोबार की जिस जेल में वीर सावरकर जी को रखा गया। अपने जीवन में एक बार उसे देखने अवश्य जाएं। उक्त बात प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित कलाकारों को संबोधित करते हुए कही।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बुधवार को घंटाघर स्थित एनएचबी कंपलेक्स में उत्तरा समकालीन कला संग्रहालय (आर्ट गैलरी) में राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शन के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने चित्रकला प्रदर्शनी में भाग ले रहे कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले उत्तराखंड के जिन शहीदों को हम लोग भूल चुके हैं, चित्रकला प्रदर्शनी के माध्यम से कलाकारों ने उन शहीदों को याद कर एक सराहनीय प्रयास किया है।

आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन के पश्चात संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपना जीवन होम करने वाले वीर सावरकर जी जिस जेल में आजीवन कारावास के दौरान रहे हमें जीवन में एक बार उसे जरूर देखना चाहिए। आजादी की लड़ाई में अपना जीवन बलिदान करने वाले उत्तराखंड के महान सपूत चंद्र सिंह गढ़वाली एवं जयानंद भारती के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। संस्कृति मंत्री श्री महाराज ने कहा कि वह राज्य में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ हमेशा कलाकारों को सम्मान देने के पक्ष में रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में ललित कला, नाट्य कला और साहित्य कला को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कलाकारों को भी इस हेतु समय-समय पर सरकार को अपने सुझाव देने चाहिए। श्री महाराज ने देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और ललित कला अकादमी, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के चेयरमैन नंदलाल ठाकुर को भी इसके लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सचिव संस्कृति हरीश चंद्र सेमवाल, निदेशक बीना भट्ट, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कुसुम पांडे, महेश पांडे, साक्षी कोठियाल, पुष्पा रावत, रविंद्र पडिहार, मनोज पांडे, अंशु मोहन आदि उपस्थित थे |

खास खबर : उत्तराखंड में 1017 फाइलें दबाने वाले 25 अधिकारियों और कर्मचारियों पर जुर्माना

0

देहरादून, जिलाधिकारी देहरादून ने सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत की बड़ी कार्रवाई जिसके अन्तर्गत कई अधिकारियों पर जुर्माना लगाया गया |
प्रदेश में सरकार की सख्ती के बावजूद अधिकारी और कर्मचारी आम लोगों की फाइलें दबाने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला नगर निगम देहरादून का है, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रॉपर्टी ट्रांसफर से जुड़ी 1017 फाइलें ढाई साल से दबाए रखी। मामला सेवा के अधिकार आयोग पहुंचा तो डीएम देहरादून ने जिम्मेदार 25 अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए जुर्माना लगाया है। जुर्माना जमा न भरने वाले कार्मिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

नगर निगम देहरादून में जमीन ट्रांसफर से जुड़ी 1017 फाइलें जनवरी 2019 से जून 2021 तक ट्रांसफर के लिए आई। लेकिन जिम्मेदारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इन फाइलों को आगे बढ़ाने की बजाए दबा दिया। कई बार आवेदन करने वालों ने उक्त मामले में कार्यवाही का अनुरोध किया, लेकिन अफसरों और कर्मचारियों के कानों जूं नहीं रेंगी। मामले में आवेदकों ने सेवा के अधिकार आयोग में अर्जी दी। मामला बेहद गंभीर होने पर सेवा के अधिकार आयोग ने देहरादून के डीएम से रिपोर्ट मांगी। इस पर डीएम ने नगर आयुक्त देहरादून को आयोग के आदेशों के अनुपालन में जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तलब की। गत दिवस नगर आयुक्त ने 1017 जमीन ट्रांसफर की फाइलों को दबाने वाले 25 अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची डीएम देहरादून को भेजी। नगर आयुक्त की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी देहरादून/द्वितीय अपीलीय अधिकारी (सेवा के अधिकार) आर राजेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम के 25 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सेवा के अधिकार अधिनियम में लापरवाही बरतने पर 500-500 रुपये का जुर्माने का आदेश दिए हैं। जुर्माना एसबीआई की मुख्य शाखा में जमा करने के आदेश दिए हैं। जुर्माना जमा न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।No photo description available.

आजादी का अमृत महोत्सव 7 से 9 जुलाई तक उत्तराखण्ड में मेगा एग्जिबिशन “राइजिंग उत्तराखंड-2022

0

देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से राज्य सभा सांसद नरेश बंसल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उत्तराखंड में अबकी बार एक मेगा एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है जिसकी थीम “राइजिंग उत्तराखंड” पर आधारित है। प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले के द्वारा सांसद श्री नरेश बंसल जी की गरिमामय उपस्थिति में किया । केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अठावले ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करेगी। आने वाले दिनों में प्रदर्शनी में उत्तराखंड सरकार के कई माननीय कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहेंगे। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के लगभग 40 संस्थान अपनी उपलब्धियों की प्रदर्शनी उत्तराखंड में प्रदर्शित कर रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार के अनेक विभाग जैसे डीआरडीओ, इसरो, जीएसआई, सीएसआईआर, कॉयर बोर्ड, कृषि निदेशालय- उत्तराखंड, भारतीय अंतर्देशीय जल प्राधिकरण, यू एच डी सी, बागवानी मिशन, एनएचपीसी, डीएई, हडको, टीएचडीसी इस प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं।
इसके अंतर्गत 7-8-9 जुलाई 2022 को उत्तराखंड के सभी स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी विभिन्न संस्थानों की प्रदर्शनी देख कर के लाभान्वित हो सकते हैं। प्रदर्शनी सभी आयु वर्ग के लिए हैं। सभी इसे निशुल्क देख सकते हैं।

प्रदर्शनी में मुख्य रूप से इसरो, डीआरडीओ, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, आईआईपी, टीएचडीसी आईएल ने 07 से 09 जुलाई 2022 तक देहरादून में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित एक प्रदर्शनी “राइज इन उत्तराखंड-द मेगा इवेंट” में एक आकर्षक स्टाल प्रदर्शित किया ।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड, श्री. पुष्कर सिंह धामी ने माननीय सांसद (राज्य सभा), श्री नरेश बंसल की उपस्थिति में टीएचडीसीआईएल स्टाल का उद्घाटन किया। जिसमें उपरोक्त संस्थानों के वैज्ञानिक भी उपस्थित रहेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत विभिन्न क्षेत्रों में विगत वर्षों में जितनी प्रगति कर रहा है उन सभी का प्रदर्शन संस्थान के माध्यम से किया जाएगा।May be an image of 5 people and people standing

यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा विगत 8 वर्षों से सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत को प्रमुखता से आगे बढ़ाते हुए देश का सर्वागीण विकास किया जा रहा है। भारत हर क्षेत्र मे आत्म निर्भर हो रहा है। आज संपूर्ण विश्व भारत की ओर देख रहा है वह अनुकरणीय है। प्रधान मंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में ही यह संभव हुआ है। प्रधान मंत्री जी के 8 साल बेमिसाल रहे है जन जन तक विकास पहुंचा है, अंतोदय के लक्ष्य को पुरा करने का काम इस सरकार ने किया है। यही सब कार्य प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित करने का काम “राईजींग उत्तराखंड ” से किया जा रहा है।
आज हर तरफ विकास हो रहा है। उत्तराखंड को संवारने का काम भी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निरंतर जारी है। उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा जहाँ हर संभव मदद दी जा रही है व जब उत्तराखंड राज्य 25 वर्ष का हो तो सर्वश्रेष्ठ राज्य हो इस लक्ष्य के साथ योजनाओं को धरातल पर लाने का काम माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। देश-प्रदेश का विकास हो, हर नागरिक तक विकास पहुंचे इस संकल्प के साथ भाजपा सरकार कार्य कर रही है।

प्रदर्शनी के पहले दिन उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत जी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी उत्तराखंड में पहली बार प्रदर्शित की जा रही है उत्तराखंड के युवाओं को इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। यह हमसब का सौभाग्य है की सांसद नरेश बंसल जी के प्रयासों से इस प्रकार की प्रदर्शनी उत्तराखंड में पहली बार आयोजित की जा रही है जिससे युवाओं को अत्यंत लाभ होगा।

 

“राइज़ इन उत्तराखण्ड” कार्यक्रम : प्रदेश में स्वरोजगार और स्टार्टअप की अपार संभावनाएं हैं : मुख्यमंत्री

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सुभाष रोड स्थित एक होटल में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित “राइज़ इन उत्तराखण्ड” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न उपक्रम एवं विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2014 के बाद भारत को नई पहचान मिली है देश में कोविड टीकाकरण महाअभियान, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना, स्किल इंडिया जैसी तमाम योजनाओं से करोड़ों लोगों को लाभ मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार और स्टार्टअप की अपार संभावनाएं हैं। आज हमारा प्रदेश बड़े राज्यों की तुलना में तेजी से स्टार्टअप और स्किल डेवलपमेंट की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ रहा है। केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है, वहीं बदरीनाथ धाम में 265 करोड़ की लागत से नया मास्टर प्लान बनाया जा रहा है इसके अलावा दिल्ली से देहरादून एलिवेटेड सड़क निर्माण, का कार्य भी जल्द पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा भारत माला प्रोजेक्ट, पर्वत माला प्रोजेक्ट, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन जैसे अनेक महा परियोजना संचालित हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार भी प्रदेश में “विकल्प रहित संकल्प” के मूल मंत्र पर काम कर रही है। प्रदेश में युवाओं और महिलाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए सरकार स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित कर रही है, इसके लिये बजट में भी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि वर्ष 2025 के रजत जयंती वर्ष को हम सब महाअभियान के तहत मनाएंगे। यह वर्ष उत्तराखंड के 25 वर्ष पूरे होने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने का मार्ग प्रशस्त करेगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कल्पना के अनुरूप उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का हमारा प्रयास है।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवा नेता के तौर पर उत्तराखंड में बहुत बेहतर कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कई विकास योजनाएं आगे बढ़ रही हैं और उत्तराखंड भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा के ऐसे आयोजन छात्र-छात्राओं के लिए भी बेहतर सिद्ध होंगे।

इस दौरान ऋषिकेश नगर निगम के महापौर अनीता मंमगाई, राज्य एवं केंद्र सरकार कि प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ मौजूद मौजूद रहे।

फर्जी डिग्री धारी शिक्षक एसआईटी के शिकंजे में बीईओ को सौंपी जॉच

0

रूद्रप्रयाग- जनपद में फर्जी डिग्री धारी शिक्षकों के निलंबन का शिलसिला लगातार जारी है अब तक लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक फर्जी शिक्षकों पर निलंबन की कार्यवाही आमल में लाई गई है। ताजा मामला राइका पठाली धार का है जहां एक सहायक अध्यापक एलटी एसआईटी की जॉच में फर्जी डिग्री धारी पाया गया । शिक्षक को बीईओ कार्यालय अगस्त्य मुनी अटैच कर जॉच की जा रही है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने इस एलटी शिक्षक को सेवा से निलंबित कर दिया है निलंबित एलटी शिक्षक को बीईओ अगस्त्यमुनि दफ्तर से अटैच करते हुए बीईओ को पूरे मामले की विभागीय जांच सौंपी गई है। जांच अफसर को पंद्रह दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा है। निलंबित शिक्षक को अरोप पत्र अलग से भेजे जाएंगे।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार में तैनात सहायक अध्यापक हिन्दी गुलाब सिंह ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से बीएड 2004 में किया था। इस मामले में एसआईटी ने सहायक सहायक अध्यापक की बीएड की डिग्री जांच के लिए मेरठ विश्व विद्यालय भेजी विश्वविद्यालय मेरठ के सचिव ने अपनी जांच रिपोर्ट में सबंधित अनुक्रमांक और इंनरोलमेंट नंबर होने की पुष्टि नहीं की। एसआईटी जांच में प्रथम दृष्टया बीएड की अंक तालिका और प्रमाण पत्रों पर संदेह होने और इनके फर्जी होने पर सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।  शिक्षक को खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय अगस्त्यमुनि में अटैच कर शिक्षक के विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि में एफआईआर भी दर्ज की गई है। इस पूरे मामले की विभागीय जांच बीईओ अगस्त्यमुनि को सौंपते हुए पंद्रह दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। यदि विभागीय जांच में भी उक्त आरोप सही पाए जाते है तो आरोपी शिक्षक की सेवा समाप्त की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिला योजना की बैठक में 42 करोड़ 68 लाख का परिब्यय अनुमोदित, प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

0

रुद्रप्रयाग- सूबे के पुशपालन मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं के लिए 42 करोड़ 68 लाख की धनराशि का परिव्यय अनुमोदित किया गया। इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अफसरों को जिले के विकास के लिए आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता तक पहुंचायें।
आज कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में अफसरों को निर्देश देते हुए जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि विकास योजनाओं को त्वरित गति से कार्य करते हुए उन्हें धरातल पर उतारते हुए जनता को लाभान्नवित किया जाय ।उन्होंने सभी अफसरों को निर्देश दिए कि जो भी प्रस्ताव तैयार किए जाते हैं उनको सभी जन प्रतिनिधियों की सहमति से विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाए।
प्रभारी मंत्री ने किसानों की जंगली जानवरों द्वारा फसलों को किए जा रहे नुकसान के लिए उचित कार्य योजना तैयार करने के निर्देश वन विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि जनपद को स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ ही ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृषि के साथ ही पशुपालन, दुग्ध, मत्स्य पालन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिला योजना बैठक में विभागवार परिब्यय
कृषि विभाग को 176.00 लाख, उद्यान/भेषज 277.00 लाख, पशुपालन 150.00 लाख, दुग्ध विकास 30 लाख, मत्स्य 12.00 लाख, वन 20.00 लाख, सहकारिता 117.00, सामुदायिक विकास 60.00, पूल्ड आवास 35.00, निजी लघु सिंचाई 95.25, राजकीय सिंचाई 410.55 लाख, उरेडा 53.58, लघु उद्योग 3.75, खादी एवं ग्रामोद्योग 0.50, रेशम 6.45, लोनिवि 800.00, पर्यटन 70.00, संस्कृति विभाग 20.00, अर्थ एवं संख्याधिकारी 20.00, माध्यमिक शिक्षा 160.00, प्राथमिक शिक्षा 160.00, खेलकूद 95.00, युवा कल्याण 550.00, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 125.00, आयुर्वेदिक एवं यूनानी 30.00, पेयजल निगम 345.00, जल संस्थान 410.00, सूचना विभाग 5.00, समाज कल्याण 2.00, सेवायोजन 8.00, महिला एवं बाल विकास 20.92 लाख अनुमोदित किया गया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद प्रभारी मंत्री/पशुपालन मंत्री का जनपद आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जो भी निर्देश जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए हैं उनका सभी अधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही विकास योजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने का विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन्त तिवारी, विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, सीडीओ नरेश कुमार, डीडीओ मनविंदर कौर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निरंजन प्रसाद, सीएमओ डॉ बीके शुक्ला, सीबीओ डॉ आशीष रावत, सीईओ यशवंत सिंह चौधरी सहित जिला योजना समिति के सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन्न

0

देहरादून, केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में चल रही 51 वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज विधिवत समापन्न हो गया !

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में देहरादून संभाग के लगभग 1600 खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया !
प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज प्रतिभागियों को मैडल और सर्टिफिकेट देकर संमानित किया, समापन्न अवसर पर देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी एवं अन्य को मेहनत के साथ अगली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने का संदेश दिया ! वही दूसरी ओर देहरादून संभाग की खेल प्रभारी एवं सहायक आयुक्त सुकृति रेवानी एवं सहायक आयुक्त माला तिवारी ने सभी बच्चों एवं आयोजक विद्यालयों को 51 वी स्पोर्ट्स मीट को सफल बनाने के लिये आभार व्यक्त किया !
बीरपुर में सब जूनियर वर्ग फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में आईएमए ने अपर कैम्प को को दो शून्य के अंतर से पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया , आईएमए की ओर से आदित्य सिंह ने दो गोल मारकर अपनी टीम का खिताब पक्का कर अपर कैम्प को रजत पदक लेने पर विवश किया , वही दूसरी और तीसरे स्थान के लिए खेले गये मुकाबले में मेजबान बीरपुर ने ओएनजीसी को 5 – 0 से रौंदकर कांस्य पदक अपने नाम किया!
विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष मेजर अंकित पंवार द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को चल वैजयंती देकर एवं पदक पहनाकर संमानित किया, इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने तथा अनुशासन में रहकर प्रगति करने का संदेश दिया ! विद्यालय की प्राचार्या उमा चंद्रा ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुये प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिये आभार व्यक्त किया ! समापन्न अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या उमा चंद्रा, प्रतियोगिता के आब्जर्वर रमेश चंद , खेल प्रभारी डी एम लखेड़ा, प्रमोद कुमार ,नबील अहमद , गौरव कांत, एस डी मीणा , देवेंद्र सिंह , राजेश बिष्ट ,राणा कादिर , रीतू बडोनी , विनीता कोठारी , योग प्रशिक्षक समीक्षा पंवार एवं सुमित आदि शिक्षकगण उपस्थिति थे !

ऑनलाइन गेम ने एक और जिंदगी को किया बर्बाद, दस हजार रुपये हारने पर शख्स ने की सुसाइड

0

ओडिशा में ऑनलाइन गेम (Online Game) की बुरी आदत ने एक 23 साल के युवक की जान ले ली. ऑनलाइन गेम की लत ने युवक को जान देने पर मजबूर पर दिया. मामला ओडिशा के केंद्रपारा (Kendrapara) का है. यहां ऑनलाइन गेम में 10 हजार रुपये हार जाने के बाद 23 वर्षीय युवक ने खुदकुशी (Suicide) कर ली. इस युवक ने फांसी लगाकर अपने आप को परिवार से दूर कर लिया.

जांच में जुटी पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है. ये सुसाइड नोट उसने अपनी मां के नाम लिखा है. उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं इतना बड़ा कदम इसलिए उठा रहा हूं क्योंकि ऑनलाइन गेम में मुझे तकरीबन 10 हजार रुपए का नुकसान हुआ है.

पड़ गई थी गेम खेलने की बुरी आदत

बताया जा रहा है पिछले कुछ दिनों के दौरान आशीष को ऑनलाइन गेम की बुरी आदत पड़ चुकी थी. आशीष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद पिछले दो साल से अपने अपनी मां, बहन और दादी के साथ रह रहा था उसके पिता विदेश में जॉब करते हैं.

ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में जा रही युवकों की जान

ओडिशा के जगतसिंहपुर इलाके में भी एक युवक ने ऑनलाइन गेम (Online Game) में 1 लाख रुपये हार जाने के बाद आत्महत्या (Suicide) कर ली. इसके अलावा पिछले साल कोंझार जिले में एक बच्चे ने इसलिए आत्महत्या कर ली थी क्योंकि उसकी मां ने मोबाइल (Mobile) में गेम (Game) खेलने से मना कर दिया था. इस मामले में ये बच्चा अपनी मां के मना करने से इतना गुस्सा हो गया कि छत पर जाकर तौलिए से फंदा बनाकर उस पर लटक गया और खुकुशी कर ली.

दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे पंजाब सीएम भगवंत मान, मां और बहन ने पसंद की लड़की

0

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। गुरुवार को चंडीगढ़ में भगवंत मान शादी करेंगे। उनकी दुल्हन डॉ. गुरप्रीत कौर होंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शादी समारोह में शामिल होंगे। शादी का कार्यक्रम मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास पर आयोजित किया जाएगा।
सभी तैयारियां पूरी, सिख-रीति रिवाज से होगी शादी
भगवंत मान की शादी सिख रीति-रिवाज से होगी। सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। पंजाब सीएम की होने वाली दुल्हनियां भी सिख हैं। शादी के आयोजन का खर्च भी खुद सीएम भगवंत मान उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि भगवंत मान की मां हरपाल कौर की ख्वाहिश थी कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपना घर फिर से बसा लें। सीएम भगवंत मान के लिए मां और बहन मनप्रीत कौर ने खुद लड़की चुनी है। पंजाब के मुख्यमंत्री बनने से पहले भगवंत मान संगरूर से दो बार सांसद रह चुके हैं। भगवंत मान की होने वाली पत्नी उनके परिवार की करीबी हैं। लंबे समय से भगवंत मान और गुरप्रीत कौर एक-दूसरे को जानते हैं। बताया जा रहा है कि नई दुल्हन को 80 लोगों का खाना बनाने को कहा गया है. नई दुल्हन कुरुक्षेत्र हरियाणा के पेहवा की है. (Image- Facebook)
इंद्रप्रीत कौर से हुई थी पहली शादी
भगवंत मान की पहली शादी इंद्रप्रीत कौर के साथ हुई थी। भगवंत मान के बेटे दिलशान मान (17) और बेटी सीरत कौर मान (21) अमेरिका में अपनी मां इंद्रप्रीत कौर के साथ रहते हैं। 20 मार्च 2015 को भगवंत मान और इंद्रप्रीत कौर ने कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी लगाई थी। इस अर्जी में मान का तर्क था कि वे राजनीति के चलते अपनी पत्नी से तलाक ले रहे हैं। लोगों ने विश्वास से उन्हें चुना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट में दी गई अर्जी में भगवंत मान की पत्नी ने शर्त रखी थी कि वे अगर मान भारत छोड़कर कैलिफोर्निया शिफ्ट हो जाते हैं तो तलाक की अर्जी वापस ले लेंगी।
दूसरी ओर मान राजनीति छोड़कर विदेश नहीं जाना चाहते थे। मान का तर्क था कि वे लोगों का विश्वास नहीं तोड़ सकते। अगर उनकी पत्नी उनके साथ भारत में सैटल होना चाहती हैं तो वे तलाक की अर्जी वापस ले लेंगे। भगवंत मान ने अपने तलाक का कारण अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया था। इमसें उन्होंने लिखा था, ‘जो लटका समय से था वह हल हो गया, कोर्ट विच्च फैसला यह कल हो गया, इक पासे परिवार, दूजे पासे सी पंजाब, मै तो यारो अपने पंजाब वल्ल हो गया।’

भिक्षावृत्ति उन्मूलन कार्यक्रम : दो बालिकाओं को भीख मांगते व चार बालिकाओं को कूड़ा बीनते हुये किया रेस्क्यू

0

देहरादून, जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देशों के क्रम में भिक्षावृत्ति उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील चौक ,प्रिंस चौक, व सर्वेचौक ,डी ए वी कॉलेज रोड से दो बालिकाओं को भीख मांगते हुए व चार बालिकाओं को कूड़ा बीनते हुये रेस्क्यू किया गया व एक महिला व एक पुरुष को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया गया।जिनमें से 5 बालिकाओं को बाल कल्याण समिति के आदेश से बालिका निकेतन /शिशु सदन में प्रवेश दिया गया ।

इस अभियान में जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट ,संपूर्णा भट्ट ,रश्मि बिष्ट , प्रवीन,समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से शमीना, मैक संस्था से जहांगीर आलम, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से रायना रावत, सहदेव त्यागी, चाइल्ड लाइन से जसवीर रावत, रेलवे चाइल्डलाइन से वर्षा एंपावरिंग पीपल से ज्ञानेंद्र कुमार,बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल,आसरा ट्रस्ट से अमर बहादुर आदि मौजूद रहे।

 

एनईपीई कार्यक्रम : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दशाईथल ने लोकनृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कियाMay be an image of 5 people and people standing

देहरादून, एनसीईआरटी द्वारा संचालित एनईपीई कार्यक्रम के अन्तर्गत लोकनृत्य एवं रोलप्ले की प्रतियोगिता में के०जी०बी०वी० दशाईंथल, जनपद- पिथौरागढ़ ने लोकनृत्य की श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। के०जी०बी०वी० दशाईथल की छात्राओं द्वारा इस प्रतियोगिता में पर्यावरण सुरक्षा पर कुमाऊंनी लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया था। राष्ट्रीय स्तर पर एन0सी0ई0आर0टी0 द्वारा यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गयी, जिसमें अण्डमान निकोबार प्रथम उत्तराखण्ड द्वितीय एवं पुडुचेरी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। वर्ष 2018-19 में के०जी०बी०वी० दशाईथल की छात्राओं द्वारा छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें उनको द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। विभाग द्वारा बताया गया कि विद्यालय शिक्षा से वंचित उच्च प्राथमिक तथा माध्यमिक स्तर पर अपवंचित वर्ग एस०सी०, एस0टी0 एंव बी०पी०एल० श्रेणी की बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा में सम्मिलित किये जाने हेतु कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं। राज्य में संचालित के०जी०बी०वी० में 75 प्रतिशत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं 25 प्रतिशत सामान्य वर्ग की बी०पी०एल० परिवारों की बालिकाओं को प्रवेश दिया जाता है। वर्तमान में 12 जनपदों में चिन्हित शैक्षिक रूप से पिछड़े हुए विकासखण्डों में 48 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास संचालित हैं।

 

पत्रकारों को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ पत्रकारिता करनी चाहिए : ऋतु भूषण खंडूरी

May be an image of 2 people, people sitting, people standing, indoor and text that says 'नेशनल युनियन जिला इव थ NUJO'

 

हरिद्वार, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने कहा पत्रकारों को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ पत्रकारिता करनी चाहिए। क्योंकि पत्रकारों द्वारा लिखी गयी खबर का असर देश और दुनियां तक होता है। समस्याओं का निराकरण करना पत्रकारों का कर्तव्य होता है लेकिन नकारात्मक दृष्टिकोण के स्थान पर सकारात्मक सोच का होना नितांत आवश्यक है। इसके अभाव में स्थिति बिगड़ सकती है।‌ उन्होंने कहा पत्रकारों को स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का भी प्रयास करना चाहिए।

देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया जनपद इकाई हरिद्वार का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ने अध्यक्ष राहुल वर्मा, महासचिव संदीप रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ शिवा अग्रवाल, उपाध्यक्ष राव रियासत पुंडीर, उपाध्यक्ष निशा शर्मा, कोषाध्यक्ष मयूर सैनी, संगठन सचिव रजत चौहान, सचिव सचिव दीपक मौर्य, शमशेर बहादुर बम सचिव, सुनील कुमार प्रचार सचिव, अश्वनी विश्नोई समारोह सचिव और विधि सलाहकार सुरेंद्र शर्मा एडवोकेट को शपथ दिलाई। इनके साथ जिला कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर एहसान अंसारी, डॉक्टर धूम सिंह सैनी, कुमकुम शर्मा, प्रतिभा वर्मा, स्वरूप पूरी, आनंद गोस्वामी, सतीश गुजराल, अमरीश कुमार, मंजू नेगी, गणेश वैद्य, सुमित यशकल्याण, पुलकित शुक्ला, सचिन कुमार ने शपथ ली।

कार्यक्रम गढ़वाल मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पत्रकारों का प्रभाव पूरी दुनिया में कायम है। छोटी बात को बड़ी और बड़ी बात को छोटी करना पत्रकारों के बाएं हाथ का काम है। उन्होंने कहा कि विषमताओं में मार्ग दिखाने का कार्य पत्रकार ही करता है। ‌ पत्रकारों को समाज की समस्याओं के समाधान चुनौतियों के निराकरण के साथ समाज की उपलब्धि उपलब्धियों को भी प्रमुखता से प्रकाशित करने की ओर ध्यान देना चाहिए। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन रोकने के लिए होमस्टे के साथ पहाड़ी कृषि को जोड़ना होगा। भारत गौरव दिलाने का श्रेय उत्तराखंड को ही है क्योंकि उत्तराखंड में ही राजा भरत का जन्म हुआ जिनके नाम पर भारत का नाम पड़ा है। उत्तराखंड के पत्रकारों को उत्तराखंड की महत्ता दिव्यता पवित्रता को दुनिया में पहुंचाने का कार्य करना चाहिए।May be an image of 7 people and people standing

यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार समान नागरिक संहिता कानून के पत्रकार सुरक्षा कानून अधिनियम पारित कर देश के सामने एक मिसाल कायम करें। ताकि बाकी राज्यों में भी पत्रकार सुरक्षा कानून अधिनियम पारित हो सके। उन्होंने कहा नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया देश में पत्रकारों का पहला संगठन है। जिसने 1982 में पत्रकारों की आचार संहिता बनाई। लेकिन अभी तक केंद्र और राज्य सरकार की ओर से पत्रकारों के लिए कोई आचार संहिता नहीं बनाई गई। इसके चलते पत्रकारों की पहचान करना मुश्किल कार्य हो गया है। उन्होंने कहा एनयूजे आई सदैव पत्रकारों के हित में संघर्ष करता चला आ रहा है। करोना काल में भी पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमे को लेकर एनयूजे, आई ने संघर्ष किया जिसके चलते तमाम पत्रकारों को न्याय मिल सका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत राम रतन गिरी ने अपना आशीर्वचन दिया।

मंचासीन अतिथियों में संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, प्रदेश संरक्षक सुनील दत्त पांडे, संरक्षक ब्रह्म दत्त शर्मा, प्रदेश महासचिव सुशील कुमार त्यागी, मेयर अनीता, शर्मा प्रेस क्लब महासचिव अश्विनी अरोड़ा, मुख्य संयोजक पीएस चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने किया।

इस मौके पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज, प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास कुमार झा, दैनिक पब्लिक एशिया के संपादक मुकेश वत्स, पूर्व अध्यक्ष जयपाल सिंह, समाजसेवी डा. विशाल गर्ग, विभास मिश्रा, संजय चोपड़ा, राव आफाक अली, भूपेंद्र कुमार, संतोष चौहान, अनिल गोयल, प्रदीप चौधरी, पंडित अधीर कौशिक, सपना श्री, विमला पांडेय, जगदीश लाल पाहवा, संजय आर्य, रजनी कांत शुक्ला, दिनेश भारद्वाज, सुनील मिश्र, राजकुमार, संदीप शर्मा, रूपेश वालिया, अमित कुमार शर्मा, संतोष कुमार, आदेश त्यागी, नरेश गुप्ता,अविक्षित रमन, अरूण कश्यप, ललितेंद्र नाथ,रामेश्वर गौड़, मुदित अग्रवाल, योगेंद्र चौहान, प्रमोद गिरी, दया शंकर वर्मा, शिव कुमार शर्मा, रत्नमणि डोभाल, अनूप सिंह,प्रवीण झा, दीपक नौटियाल, सुनील पाल, अमित गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करना विभाग का दायित्व, अधिकारी पूरी जानकारी के साथ ही मंच के समक्ष आएं

0

‘अधिकांश अधिकारियों को
इलैक्ट्रिसिटी एक्ट जानकारी न होने के कारण मंच के समक्ष हार जाता है विभाग’

गोपेश्वर, कर्णप्रयाग विद्युत मण्ड़ल के सीजीआरएफ द्वारा विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय गोपेश्वर (कोठियालसैंण) में उपभोक्ताओं एवं अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चमोली, गोपेश्वर, नंदप्रयाग एवं जोशीमठ से दर्ज शिकायतों की मौके पर सुनवाई व निस्तारण भी किया गया ।
शिविर में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा विद्युत उपभोक्ताओं के साथ विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के पदाधिकारियों द्वारा सीधा संवाद किया गया ।

सदस्य उपभोक्ता शशि भूषण मैठाणी ने कहा कि बीते 2 साल और 9 महीनों की समीक्षा में विभाग मंच के सामने अधिकांश मामलों में कमजोर दिखाई दिया है । जिससे यह स्पष्ट होता है जिम्मेदार अधिकारियों को इलेक्ट्रिसिटी एक्ट की पर्याप्त जानकारी है ही नहीं । मैठाणी ने कहा कि उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवा देने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिबद्ध होना पड़ेगा, और प्रतिबद्धता तभी आएगी जब आप सभी विद्युत अधिनियम को गंभीरता से पढ़ेंगे और समझेंगे । उन्होंने कहा कि इस बात का जिक्र भिन्न-भिन्न आदेशों में किया गया है कि विभाग उपभोक्ताओं को दो से अधिक आई डी एफ, आर डी एफ, एन ए और एन आर के बिल प्रेषित नहीं कर सकता है, फिर भी कोई सुधार नहीं हो रहा है । नतीजतन एक्ट में प्राप्त प्रावधानों के चलते मंच द्वारा उपभोक्ताओं के दो के बाद दिए गए सभी बिल माफ करने पड़ते हैं ।
मैठाणी ने इस बात पर भी आश्चर्य जताते हुए कहा कि वर्तमान में विभाग एनए के बिल भी लगातार उपभोक्ताओं को प्रेषित कर रहा है । जबकि अब अधिकांश मीटर घरों से बाहर लगे हैं । ऐसे में एन ए मतलब कि मीटर रीडर को उपभोक्ता की अनुपलब्धता आश्चर्यजनक है । इस पर विभागीय अधिकारी गंभीरता से सोचें ।
मैठाणी ने कहा कि अधिकारियों को इलैक्टिसिटी एक्ट 2003 व विद्युत नियामक आयोग के रेगुलेशल इलैक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड की सम्पूर्ण जानकारी का न होना एवं उक्त एक्ट को उनके द्वारा गंभीरता से न लिया जाना भी चिंता का विषय है । उन्होंने कहा कि पूर्व में विद्युत लोकपाल सुभाष कुमार पौड़ी कमिश्नरी में आयोजित बैठक में स्पष्ट कर चुके हैं कि यदि अधिकारी एक्ट को गंभीरता से नहीं लेंगे, तो ऐसे में विभाग को होने वाले नुकसान की भरपाई भी संबंधित अधिकारियों के वेतन से कटौती कर पूरी की जाएगी ।

तकनीकी सदस्य भूपेंद्र कनेरी ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी आवश्यक रूप से इलेक्ट्रिसिटी एक्ट को पढ़ना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि विभाग आधी अधूरी जानकारी लेकर मंच के सामने प्रस्तुत हो रहा है ।
विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के अनुरूप उत्कृष्ट सेवाओं के देने के लिए प्रतिबद्ध रहें । कनेरी कहा कि उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच का उद्देश्य यह नहीं है कि, वह उपभोक्ताओं को लाभ व विभाग को नुकसान पहुंचाए । उन्होंने कहा कि मंच उपभोक्ताओं के हितों के लिए गठित हैं । यदि विभागीय अधिकारी नियमों के अनुसार उपभोक्ताओं को सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध होंगे तो शिकायतें दर्ज होंगी ही नहीं । लेकिन लगातार शिकायतें मंच के समक्ष दर्ज हो रही हैं, इससे स्पष्ट होता है कि कहीं न कहीं सेवाओं में कमी है ।

सुनवाई एवं संवाद कार्यक्रम के दौरान सहायक अभियंता , अवर अभियंता अंकित रावत (गोपेश्वर), दीपक राणा (नंदप्रयाग), लेखाकार बी एस फोनियां, कार्यालय अधीक्षक हरिकृष्ण पुरोहित , कांति पंवार, शिव प्रसाद गौड़, रंजना बड़वाल सहित अन्य उपभोक्ता मौजूद रहे ।