Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 921

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, राज्य के आठ जिलों में तेज गर्जना के साथ होगी भारी बारिश

0

देहरादून, मौसम विभाग ने आज शुक्रवार से नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में के साथ ही देहरादून में भारी बारिश की को देखते हुये येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है, जिससे उत्तराखंड समेत तमाम हिमालयी में राज्यों में अभी झमाझम बारिश का दौर शुरू नहीं हुआ है। 13 जुलाई से हिमालयी राज्यों में मौसम के पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आठ जिलों में भारी बारिश के चलते आपदा प्रबंधन को सतर्क रहने की जरूरत है। अगले 24 घंटे में देहरादून जिले में कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने अफसरों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। सरकार राज्य के सभी जिलाधिकारियों को इस सम्बंध में निर्देश जारी किये हैं |

डेंगू रोग के दृष्टिगत सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के सचिव स्वास्थ्य ने दिये निर्देश

0

देहरादून, आगामी माहों में डेंगू रोग के प्रसारित होने की सम्भावना के दृश्टिगत डेंगू रोग के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण की समयबद्ध रणनीति के अनुसार कार्य करने हेतु मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन द्वारा सभी विभागों को समन्वय से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैै। इसी क्रम में श्रीमती राधिका झा, सचिव स्वास्थ्य उत्तराखण्ड शासन द्वारा सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने एवं किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने हेतु निर्देषित किया।
सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग की समुचित रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अन्य समस्त विभागों की भी महत्वपूर्ण सक्रिय भागीदारिता सुनिष्चित करने हेतु शासन द्वारा समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक सुनिष्चित रूप से आयोजित कराने के आदेष दे दिये गये है तथा समस्त विभागों द्वारा डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियां समयान्तर्गत की जायें। डेंगू मच्छरों को पनपने से रोकने केे लिए की जाने वाली समस्त गतिविधियां समस्त विभाग निरन्तर करते रहें ताकि डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जा सकें। सचिव स्वास्थ्य द्वारा निर्देषित किया गया कि डेंगू रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सभी जनपदों में डेंगू स्वच्छता अभियान चलाया जाये एवं ब्लाक वार माइक्रो प्लान बनाकर कार्यवाहियां की जायें तथा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।
समस्त जनपदों में डेंगू की जांच सुविधा उपलब्ध रखी जाये। समस्त जनपदों के चिकित्सालयों में पृथक डेंगू आईसोलेषन वार्ड तैयार कर मच्छरदानी युक्त पर्याप्त बेड व औशधियों की उपलब्धता सुनिष्चित की जायें तथा डेंगू आइसोलेषन वार्ड के लिए नोडल अधिकारी नामित किये जायें। सभी ब्लड बैंकों में प्लेटलेट की उपलब्धता सुनिष्चित की जाये।
सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि पानी की टंकी, कूलर, सीमेंट की हौदी, गमले, फ्रिज की ट्रे आदि में पानी जमा होने के कारण डेंगू रोग फैलाने वाला मच्छर पनप सकता है। डेंगू मच्छर पर नियंत्रण हेतु घर व घर के आस पास पानी न जमा होने दिया जाये व साफ सफाई रखी जाये। मच्छरों से स्वयं के बचाव हेतु ऐसे कपडे़़ पहने जायें जिससे शरीर का अधिक से अधिक भाग ढका रहे, मच्छरदानी का प्रयोग करें, घर की खिड़कियों व दरवाजों पर महीन जाली लगवाकर मच्छरांे को घर मे आने से रोकें। डेंगू के लक्षण होने पर चिकित्सकीय परामर्ष लें एवं बिना चिकित्सकीय परामर्ष के कोई दवा न लेें।

 

मुख्यमंत्री ने किया मेक इन इंडिया के तहत प्रदेश की पहली ड्रोन फैक्ट्री का शुभारम्भ

0

हरिद्वार: कुलभूषण शर्मा) मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रुड़की में रोटर प्रेसिजन इंस्ट्रूमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मेक इन इंडिया के तहत प्रदेश की पहली ड्रोन फैक्ट्री का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने स्वदेशी तकनीक से बनाए जा रहे ड्रोन उपकरणों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के साथ ही रोटर ग्रुप को बधाई देते हुए कहा कि आज प्रदेश के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है जब देश की सबसे बड़ी और प्रदेश की पहली आधुनिक ड्रोन तकनीक फैक्ट्री की शुरुआत हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आदिकाल से ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में आगे रहा है, वेद पुराणों में भी पुष्पक विमान जैसे आधुनिक विमानों का उल्लेख है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के क्षेत्र में आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत मेक इन इंडिया के तहत ड्रोन तकनीक और हथियार निर्माण के क्षेत्र में बहुत तेजी से कार्य कर रहा है। आज भारत तमाम देशों को हथियार निर्यात कर रहा है जो कि भारत को एक विश्व शक्ति के रूप में प्रस्तुत कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार संसाधनहीन प्रतिभाओं को मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्किल इंडिया के तहत प्रोत्साहित कर रही है। उत्तराखंड भौगोलिक परिस्थितियों के लिहाज से बेहद जटिल राज्य है, यहां ड्रोन तकनीक बेहद कारगर सिद्ध हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रोन का राज्य में और कितना बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है इसके लिए सभी विशेषज्ञ अपने सुझाव सरकार तक पहुंचा सकते हैं। राज्य सरकार राज्य हित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अवश्य संज्ञान लेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में ड्रोन एप्लीकेशन रिसर्च सेंटर डार्क स्थापित किया गया है। हमारी सरकार का लक्ष्य अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना है। हम विकल्प रहित संकल्प के सिद्धांत के साथ काम कर रहे हैं।
कार्यक्रम में रोटर ग्रुप द्वारा जानकारी दी गई कि इस ड्रोन फैक्ट्री में प्रति माह 150 से अधिक सर्वेक्षण ड्रोन और भारतीय सेना के लिए 50 से ज्यादा एडवांस ड्रोन बनाने की क्षमता है । फैक्ट्री में ड्रोन के सुरक्षित और कुशल उपयोग के साथ-साथ भू-स्थानिक डेटा उत्पादन में पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए एक स्वतंत्र प्रशिक्षण अकादमी भी होगी।
इस अवसर पर विधायक रुड़की श्री प्रदीप बत्रा, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, द्रोण निर्माण इकाई के निदेशक, एमडी, चेयरमैन,एप्लीकेशन इंजीनियर, सर्वे ऑफ़ इंडिया, आईआईटी रुड़की समेत अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

नगर पालिका का बुलडोजर भी अतिक्रमण पर चला तीन अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किए

0

मसूरी। नगर पालिका परिषद ने अतिक्रमण अभियान चलाकर तीन अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। जिसमें एक मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड, एक हुसैन गंज व एक सेल टैक्स कार्यालय के समीप था। वहीं हटाये गये सभी अतिक्रमण का एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया। वहीं किंक्रेग पर गत दिवस अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एक दुकान सील की थी जिसकी सील तोड़ दी गई उसे एसडीएम के निर्देश पर पुनः सील किया गया। नगर पालिका परिषद के कार्यालय अधीक्षक महावीर सिंह राणा के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने विभिन्न स्थानों पर तीन अतिक्रमण जेसीबी व पालिका कर्मियों के सहयोग से हटाये। इस संबंध में महावीर राणा ने बताया कि नगर पालिका की टीम पहले मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड गयी वहां पर एक अवैध अतिक्रमण को हटाया, उसके बाद हुसैनगंज गये जहां पर एक खोखा रात में डाल दिया गया था उसे जेसीबी से हटाया वहीं सैल टैक्स कार्यालय के समीप एक अवैध खोखा हटाया। हटाये गये अतिक्रमण का एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने निरीक्षण किया वहीं गत दिवस तोड़े गये अतिक्रमण स्थल पर जाकर भी निरीक्षण किया जिसमें देखा गया कि कहीं किसी ने दुबारा अतिक्रमण तो नहीं कर लिया। वहीं किंक्रेग पर एक दुकान सील की गई थी जिसकी सील तोड़ दी गई थी जिसे एसडीएम ने दुकान की सील दुबारा करवा दी। वहीं शहर में अन्य अतिक्रमण को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है तथा शीघ्र ही एक बार फिर बुलडोजर चलाया जायेगा। इस संबंध में नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पालिका की संपत्ति पर अतिक्रमण कतई बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में नगर पालिका की सड़कों पर अवैध खोखों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है जिसके तहत विभिन्न स्थानों से पालिका ने अतिक्रमण हटाया है। वहीं कहा कि प्रशासन के साथ बैठक की गई व नगर पालिका की संपत्तियों पर जहां भी अवैध कब्जे किए गये है उसकी सूची तैयार की जा रही है व आने वाले समय में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जायेगा। वहीं उन्होंने कहाकि जो लोग लंबे समय से सड़कों के किनारे अपने परिवार का पोषण कर रहे हैं ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है व उनके लिए जगह चयनित कर उन्हें एक छत के नीचे लाया जायेगा उसके लिए पालिका निविदा आमंत्रित कर रही है।

खुलेआम चल रहा नशे का कारोबार : नशे की ओवर डोज से 27 वर्षीय युवक की मौत

0

नालागढ़, समाज में फैलता नशा युवाओं की जिन्दगी को बर्वाद कर रहा है, लगातार बढ़ते नशे की प्रवृति ने कई युवाओं की जिन्दगी समाप्त कर दी, ऐसा ही एक मामला नालागढ़ से आया, यहां एक महिला का पति की जवानी में मौत हो गयी और बुढ़ापे में कमबख्त नशा बेटे को निगल जाए और पीछे घर में एक वृद्ध विधवा सास के अलावा परिवार में कोई सदस्य न रहे उस महिला पर क्या बीत रही होगी। यानि कि वह जीते जी मर जाएगी या फिर जिंदा लाश बन जाएगी। ठीक ऐसे ही दुखों का पहाड़ एक बजुर्ग महिला पर मुसीबत बनकर टूटा है।

नालागढ़ के नंगल उपरला में जहाँ एक 27 बर्षीय भाग सिंह ने चीट्टे की ओवर डोज़ के कारण अपनी जान गवा दी है । जग सेवा ओरगोनाइजेशन के अध्यक्ष जगपाल राणा ने कहा कि नालागढ़ में नशा इस कदर खुलेआम बिक रहा है ।ओर युवा नशे की दलदल में फंस रहे है और सरकार और पुलिस सिर्फ बातें करती रहती है. और नशे के सौदागर पुलिस की ग्रिफ्त से बाहर घूम कर आज की युवा पीढ़ी की नसों में चिट्टे का जहर घोल रहें हैँ. उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारीयों से नशा टस्करों पर कार्रवाई कि मांग उठाई है।

मृतक के रिश्तेदार का कहना है की नंगल में सरेआम बिकता नशा जिसकी गिरफ्त में छोटे छोटे बच्चे आ रहे है सरकार को इनके खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए।

फ़िलहाल नालागढ़ पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर नालागढ़ के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रख दिया है।

नालागढ़ के तहत नंगल गांव का 27 बर्षीय भाग सिंह अपने ही घर में बेहोशी की हालत में पड़ा था जब गांव के लोगों को इसकी सूचना मिली तो वह नालागढ़ के निजी अस्पताल में ले गए जहाँ पर डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। गांव के लोगो ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक युवक चिट्टे का आदि था और घर मे वह अपनी 85 वर्षीय दादी के साथ रहता था। नौजवान जो घर में ही बेहोश मिला। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि नशे पर नकेल कसें और नशा बेचने वालों को जेल भेजें, उनको सजा दिलाएं, ताकि भविष्य में किसी और का बेटा नशे के कारण जान न गंवाए।

फिलहाल यह अभी क्लीयर नहीं हो सका है कि उसकी मौत नशे का इंजेक्शन लगाने के कारण हुई है या फिर किसी अन्य कारण से,इसका पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन लाश की मौजूदा हालत को देखकर नशा ही माना जा रहा है।

ब्रैकिंग : उत्तराखंड में बड़ा हादसा : रामनगर में कार समेत 8 सवार बहे, एक युवती व तीन युवकों के शव बरामद

0

(चंदन सिंह बिष्ट)

नैनीताल, जिले के रामनगर ढेला गांव में तेज बहाव में एक अर्टिगा कार बह गई है। इसमें फिलहाज आठ लोग सवार बताए जा रहे हैं। फिलहाल रेस्क्यू कर तीन युवक व एक युवती के शव बरामद किए जा चुके हैं। साथ ही एक युवती को बच गई है, जिसे रामनगर संयुक्त अस्पताल भर्ती कराया गया है। युवती बदहवास है वह कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं है। इसलिए मामले के बारे में पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पा रही है। कार व उसमें सवारों के लिए राहत व बचाव कार्य जारी है।बताया जा रहा कि ढेला गांव के रिसार्ट में पंजाब नंबर की अर्टिगा कार कार सवार आठ लोग रुके थे। शुक्रवार सुबह पांच बजे सभी लोग रिसार्ट से रामनगर के लिए वापस आ रहे थे। गुरुवार रात को हुई बारिश का पानी सुबह सड़क पर आ गया। बहाव का अंदाजा न होने के नाते कार चालक ने वाहन पानी में उतार दिया।इस दौरान कार समेत सभी सवार बह गए। स्थानीय लोगों के देखने पर हो हल्ला मचा। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों व पुलिस की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। इसमें से चार के मारे जाने की सूचना है। वहीं एक युवती को इलाज के लिए रामनगर अस्पताल भर्ती कराया गया है। युवती स्थानीय बताई जा रही है। बरामद शव में एक युवती व तीन युवक हैं। बाहरी राज्यों के चालकों को पानी के वेग का अंदाजा नहीं रहता और वह हादसे का शिकार हो जाते हैं। रामनगर की घटना भी इसी का रूप है। जहां हादसा हुआ है वहां सामान्य सही रोड है, जहां जंगल से आया पानी बह रहा है। स्थानीय भाषा में इसे रपटा कहते हैं। रपटे में पानी का वेग काफी तेज होता है।

ब्रैकिंग : स्टेरिंग फेल होने से रोडवेज की बस जयनगर में मकान से टकराई

0

(त्रिभुवन जोशी)

देहरादून, दून से मदकोट जा रही रोडवेज बस स्टेरिंग फ़ेल होने से बेरीनाग 10 किमी दूर जयनगर के कांडेकिरोली में एक मकान से टकरा गई। आंगन में खडी दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है । बस में कोई सवारों नहीं होने से बड़ी दुर्घटना टल गई।
गुरूवार सुबह देहरादून डीडीहाट मदकोट रोडवेज संख्या यू के 07 पी ए 3149 बस सेराघाट मे स्टेरिंग फेल होने से खराब हो गई। चालक नारायण सिंह ने सवारी दिल्ली धारचूला बस मे भेज दिए और पिथौरागढ़ डिपो को सूचना दी चालक का कहना है कि डिपो से बताया गया कि धीरे धीरे वाहन को पिथौरागढ़ डिपो मे पहुचाने का फरमान ने विभागीय अधिकारियों ने चालक को दिया । पर वाहन चालक नारायण सिंह और परिचालक गणेश सावंत ने स्टेरिंग फेल होने के बाद भी सेराघाट से 50 किमी दूर जयनगर कांडे किरौली पहुचा दी ।जहा पर गाडी तेज गति से सुरेंद्र सिंह पुत्र लाल सिह के घर से टकरा गयी । जिसमे वाहन चालक और परिचायक पर चोट नही आयी घर की छत टूट गयी और शटर टूट गया। घर के आंगन में खडी दो मोटर साइकिल बाइक टूट गयी गनीमत रही कि उस समय वहा पर कोई आदमी आंगन में नही था ।सुरेन्द्र सिंह ने रोडवेज चालक और उत्तराखंड परिवहन निगम से मुआवजा देने की मांग की है ।घटना के बाद थानाध्यक्ष हेम चन्द्र तिवारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया ।

रेलवे प्रशासन के खिलाफ सैकड़ों नगीना कॉलोनीवासियों ने जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन किया

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, बीते दिनों रेल प्रशासन द्वारा लालकुआँ की नगीना कॉलोनी में सैकड़ों घरों में नोटिस चस्पा होने से आक्रोशित नगीना कॉलोनीवासियो ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला जिसके बाद तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी और विधायक को ज्ञापन भेजा ।
बताते चले कि रेल प्रशासन ने बीते दिनों नगीना कॉलोनी में नोटिस चस्पा करते हुए 15 दिनो में घर खाली कर स्वयं निर्माण हटा लेने की चेतावनी दी है जिसके बाद से क्षेत्रवासियो में आक्रोश पनपता जा रहा है वही कॉलोनीवासियो ने बीते दिनों क्षेत्रीय विधायक से मुलाकात कर उनके आशियाने बचाये जाने की गुहार लगाई थी ।
वही क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि सब नगीना कॉलोनीवासी गरीब मजदूर वर्ग के लोग हैं जो पिछले 30 वर्षों से नगीना कॉलोनी में निवास कर रहे हैं उनके पास बिजली, पानी, स्थाई प्रमाण पत्र सहित सभी कागजात भी मौजूद हैं ऐसे में हर साल रेलवे प्रशासन द्वारा उन्हें नोटिस देकर बेवजह परेशान किया जाता है ।
वही नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है जिस संदर्भ में रेलवे द्वारा नोटिस चस्पा किये गये है रेलवे द्वारा अतिक्रमण को खाली किये जाने के लिये सहयोग मांगा जाता है तो फोर्स उपलब्ध कराई जायेगी ।

 

बकरीद पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गयी आयोजित

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, आगामी ईद उल जुहा पर्व के मद्देनजर लालकुआँ कोतवाली परिसर में पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पाराशर द्वारा आगामी पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि ईद-उल-जुहा पर्व पर रोशन मस्जिद में ईद की नमाज सुबह 7:30 पर प्रारंभ होगी वही जामा मस्जिद वार्ड नंबर 4 में ईद की नमाज प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होगी ईद के अवसर पर न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार लाउडस्पीकर का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा नमाज के पश्चात कुर्बानी स्थलों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा साथ ही त्योहार के अवसर पर विद्युत आपूर्ति और जल आपूर्ति सुचारु रुप से रहे इसके लिए बैठक में मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।

 

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आरपीएफ की जागरूकता रैली बरेली से लालकुआँ पहुँची

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रेलवे इज्जतनगर मण्डल के द्वारा आयोजित जन जागरूकता रैली बरेली से आज लालकुआँ रेलवे स्टेशन पहुँची जहाँ रेलवे स्टेशन अधीक्षक पुष्कर सिंह और आरपीएफ रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक तरूण वर्मा द्वारा जागरूकता रैली का स्वागत किया जिसके पश्चात रैली लालकुआँ से काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक जायेगी जिसके बाद रैली उत्तर प्रदेश के मथुरा और उसके बाद कानपुर तक रैली जायेगी जिसमे कई रेलवे स्टेशनो पर जाकर रेलवे की व्यवस्थाओ, यात्रियों की सुविधाओं और रेलवे सुरक्षा से सम्बंधित जानकारियाँ देते हुए जागरूक करेगी ।
लालकुआँ पहुँचे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने मुख्य मार्ग पर बाईको, कार, बसों और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रैली निकालते हुए देशभक्ति गीतों से समा बांध दिया ।

कैफे की आड़ में चलाया जा रहा था अनैतिक व्यापार, संचालक सहित 9 युवक, युवतियां गिरफ्तार

0

उधमसिंहनगर, कैफे की आड़ में चलाये जा रहे अनैतिक व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने कैफे संचालक सहित नौ युवक—युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन, एटीएम, पेन कार्ड, हजारों की नगदी व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गयी है। छापेमारी के दौरान एक आरोपी फरार होने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली कि काशीपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रिया माल में काफी समय से कुछ लोगो द्वारा कैफे के नाम से अलग— अलग कैबिन खोलकर पर्दे लगाकर उनके अन्दर अनैतिक कार्य सरेआम कराया जा रहा है। जिससे शापिंग माल में आने वाले महिलाओं व बच्चो को काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही है। अक्सर युवा व युवतिया कैबिनों में बैठकर अश्लील हरकते करते है इससे शहर का माहौल खराब हो रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम व थाना काशीपुर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए प्रिया माल काशीपुर में छापेमारी की गयी।

छापेमारी के दौरान संयुक्त टीम को बादशाह नाम से खोले गये कैफे के अन्दर युवक व युवतिया अनैतिक कार्य करते पाये गये व मौके से काफी आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। जिस पर संयुक्त टीम द्वारा कैफे संचालक सहित कुल 9 युवक—युवतियों गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन, हजारों की नगदी व आपत्तिजनकर सामग्री भी बरामद की गयी है।

छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मौ. सुहेल पुत्र सलामत हुसैन निवासी निकट पाण्डे अस्पताल चकरपुर बाजपुर, विशाल कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी ग्राम भानपुर मुरादाबाद, भाष्कर जोशी पुत्र हरिदत्त जोशी निवासी बागेश्वर, जावेद पुत्र सहादत हुसैन निवासी निकट पाण्डे अस्पताल चकरपुर बाजपुर व कैफे संचालक मौ. आशिफ उर्फ आसू उर्फ आयान पुत्र रहीस अहमद निवासी उधमसिंहनगर बताया। आरोपियों के साथ चार युवतियंा भी गिरफ्तार की गयी है। जबकि फरार आरोपी का नाम इलियास पुत्र इम्तयाज निवासी उधमसिंहनगर बताया जा रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है।

 

रसोई गैस के दाम बढ़ने पर कांग्रेस का प्रदर्शनMay be an image of 16 people, people standing and outdoors

देहरादून, गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी पर कांग्रेसियों ने गैस एजेंसी पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कीमतें कम नहीं होने पर सड़कों पर आंदोलन को मजबूर होंगे। राजपुर से पूर्व विधायक राजकुमार की अगुवाई में हिमानी गैस गोदाम परिसर में विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। कहा कि सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कोरोना की मार झेल रहे आम आदमी पर यह महंगाई भारी पड़ रही है। वक्त पर महंगाई नियंत्रित न होने पर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद चंद शर्मा, पार्षद अर्जुन सोनकर, मीना बिष्ट, निखिल कुमार, सोम वाल्मीकि, मनीष शर्मा, राजेंद्र बिष्ट, मनीष वर्मा, नीरज नेगी, जाहगीर खान, वीरेंद्र चौहान, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।

पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामिणों में रोष, जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता को कराया समस्या से अवगत

0

देहरादून, कई माह से गढ़ी कैंट स्थित कई गांव में पीने के पानी की समस्या के शीघ्र निदान की मांग को लेकर आज चांदमारी व जेन्तनवाला क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीण उत्तराखंड जल संस्थान के अनुरक्षण खण्ड के अधिशासी अभियन्ता से मिलकर अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया। इस मामले का नेतृत्व करते हुए जैनतन वाला के ग्राम प्रधान दुर्गा राई ने बताया कि गर्मी के दिनों में जहां लोगों को उचित रूप से पानी की पूर्ति होनी चाहिए वहीं घंघोड़ा स्थित जैन्तनवाला,चांदमारी गांव, पुरोहितवाला आदि गांव में कई माह से पीने का पानी न आने से लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने यह भी बताया कि घंघोड़ा नई बस्ती जैन्तनवाला में ऊपर पाईप लाइन भारी बरसात के कारण और ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकेे कारण पानी कई माह से नही आ रहा है। चांद मारी गांव के लोगों ने बताया कि उक्त क्षेत्र में तो कई सप्ताह से पानी नही आ रहा है व उक्त क्षेत्र के लोगों अपने परिवार के लिए पानी की पूर्ति दूर दराज के क्षेत्र से पानी स्कूटर व साईकिलों आदि पर ढोहकर लाना पड़ रहा जो उनके के लिए काफी चुनौतियों से भरा हुआ है। उन्होंनें यह भी बताया कि कई बार उक्त क्षेत्र के अधिशासी अभियन्ता से मिल उनके समक्ष कई बार कई बार इस पीने के पानी की समस्या को रखा गया है पर आज तक यह समस्या का कोई उचित समाधान नही हो सका है। इस अवसर पर प्रदीप डोभाल सोनू डोभाल किरन शिशवाल सोनू शिशवाला बसंती, सुखमाया, मीना मनीषा सुनीता प्रतिमा हेमलगा जशु गुरूंग और पंकज पुन आदि मौजूद थे।

 

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मिला ठेकेदारों का प्रतिनिधिमंडलMay be an image of 7 people, people sitting and people standing

देहरादून, हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों के संबंध में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज से मिला।

लैंसडौन विधायक दिलीप सिंह रावत के नेतृत्व में गुरूवार को हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों के संबंध में प्रदेश के विभागीय कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से सुभाष रोड स्थित उनके कैंप कार्यालय पर भेंट की और उन्हें अपनी समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र भी सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने लोनिवि मंत्री महाराज को अवगत कराया कि लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत ठेकेदारों के पंजीकरण और नवीनीकरण की शर्तें अत्यंत जटिल कर दी गई जिसके कारण पर्वतीय क्षेत्रों के ठेकेदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज को अवगत कराया कि पंजीकरण और नवीनीकरण की कठिन एवं जटिल शर्तों के चलते पर्वतीय क्षेत्र के ठेकेदारों के आगे रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इसलिए पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्व की भांति किया जाए।

विभागीय कैबिनेट मंत्री महाराज ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से भी उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के सरलीकरण का मामला हो या फिर बड़ी निविदाओं को छोटा करने वह हमेशा इसके पक्षधर रहे हैं। इसलिए सभी लोग धैर्य रखें। निश्चित रूप से आपकी समस्याओं का समाधान अवश्य निकलेगा।

प्रतिनिधिमंडल में ठेकेदार सन्तन सिंह, राकेश गौड़, दीपक जुयाल, उपेंद्र भट्ट, शंकर भंडारी, नरेंद्र डंडरियाल, आलोक नेगी, पूरण सिंह, प्रदीप असवाल, नरेन्द्र भंडारी, हेमचंद देवरानी, दिगंबर सिंह रावत, मनोज रावत और गणेश आदि शामिल थे।

 

उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने विधानसभा अध्यक्ष से की शिष्टाचार भेंटMay be an image of 2 people, people standing, flower and indoor

देहरादून, उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से उनके यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की| इस अवसर पर दोनों के ही बीच राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों एवं अन्य विषयों पर विस्तार में वार्ता हुई|
इस मुलाकात के दौरान महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी द्वारा सम्पन्न हुए सत्रों के दौरान सदन की कार्यवाही सुचारू एवं विधिवत रूप से संचालित किए जाने पर शुभकामनाएं दी|इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाए जाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर वार्ता करते हुए कुछ सुझाव भी साझा किए|

 

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने जलभराव वाले स्थलों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देशMay be an image of 7 people, people standing and outdoors

देहरादून, नगर निगम के नगर आयुक्त मनुज गोयल द्वारा डोभालवाला चौक, एम के पी, दर्शन लाल चौक घंटाघर प्रिंस चौक नगर क्षेत्र में जलभराव वाले स्थलों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपने अधिकारियों को चिन्हित स्थानों पर जलभराव ना हो इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए |
.
निरीक्षण के दौरान एस पी जोशी सहायक नगर आयुक्त, रविंद्र दयाल सहायक नगर आयुक्त, अनुपम भटनागर अधिशासी अभियंता, राजेश नैथानी सहायक नगर आयुक्त, रविंद्र कोठियाल एवं वेद प्रकाश भदानी सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे. नगर आयुक्त मनोज गोयल द्वारा ट्रैफिक वाले स्थानों पर नाले की सफाई रात्रि में करने के लिए सभी सफाई निरीक्षकों को आदेशित किया गया.
उन्होंने जल भराव वाले क्षेत्रों के लिए क्विक रिस्पांस टीम लगातार भ्रमण करेगी के आदेश दिये |

भिलंगना विकास खंड मुख्यालय में विशाल दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजनMay be an image of 9 people, people standing and flower

टिहरी (घनसाली), प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड भिलंगना में समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मानसिक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 75मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र 10 ईएनटी 20 नेत्रप्रमाण पत्र 35 हड्डी रोग के प्रमाण पत्र बनाए गए शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने किया । वहीं कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना‌ के लाभार्थियों को चेक वितरित करके घर की चाबी भी ‌‌सौंपी गई। विधायक शक्ति लाल शाह ने समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम काफी समय से इस तरह के शिविरों के आयोजन के बारे समाज कल्याण से चर्चा कर रहे थे कि हमारे विशाल विकास खंड के पात्र लोगों को इसका लाभ मिल सके जबकि आज लगभग 400 में से डेढ़ सौ से अधिक लोगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस तरह के शिविरों से सीमांत क्षेत्र के लोगों को टिहरी और देहरादून के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने कहा कि हमारा विशेष फोकस मानसिक विकलांगों पर है जिससे मानसिक विकलांगों को टिहरी और देहरादून न जाना पड़े।

वहीं भिलंगना विकास खंड के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ श्याम विजय ने कहा कि यहां पर नाक-कान, हड्डी से लेकर सभी प्रकार के देहरादून से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम मौजूद है और पात्र व्यक्तियों को अवश्य लाभ मिलेगा । सहायक समाज कल्याण अधिकारी भूपेंद्र सिंह मेहर ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा मानसिक और दिव्यांग जनों के शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें उम्मीद है कि 300 से अधिक लोगों के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे, उन्होंने कहा कि समाज कल्याण के माध्यम से देहरादून से रैफल संस्थान के माध्यम से डाॅक्टर आये हैं। भूपेंद्र महर ने कहा कि समाज कल्याण विभाग चाहता है कि सभी पात्रों को इसका लाभ मिलेगा और समाज कल्याण समय समय पर इस तरह की गतिविधि करता रहता है।वहीं कार्यक्रम में 500 से अधिक दिव्यांग और विकलांग मौजूद थे।कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, जेष्ठ प्रमुख राजेंद्र चौहान, बीजेपी मंडल अध्यक्ष रामकुमार कठैत, अजीत नेगी, खंड विकास अधिकारी सतीश बडोनी, रैफल संस्थान से लता चमोली (मानसिक विशेषज्ञ) गंगा देवी (मानसिक विशेषज्ञ) समाज कल्याण से जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी भूपेंद्र महर ,अनुज चौहान, देवराम जोशी तथा स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ श्याम विजय, डॉ अमित राय डॉ नीरज राय डॉ पीयूष कंडवाल,रजत आदि तथा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से मोहन रावत, प्रधान हरीश बसलियाल, वीरपाल सिंह, विक्रम सिंह नेगी, उदय नेगी, करण घणाता, मुरली सिंह, सविता मैठाणी, लक्ष्मी, गीता नेगी, आदि कई लोग मौजूद रहे।

 

चित्रकला प्रदर्शनी के माध्यम से कलाकारों ने शहीदों को याद कर किया एक सराहनीय प्रयासMay be art of 2 people and indoor

देहरादून, आजादी की लड़ाई में वीर सावरकर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अंडमान निकोबार की जिस जेल में वीर सावरकर जी को रखा गया। अपने जीवन में एक बार उसे देखने अवश्य जाएं। उक्त बात प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित कलाकारों को संबोधित करते हुए कही।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बुधवार को घंटाघर स्थित एनएचबी कंपलेक्स में उत्तरा समकालीन कला संग्रहालय (आर्ट गैलरी) में राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शन के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने चित्रकला प्रदर्शनी में भाग ले रहे कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले उत्तराखंड के जिन शहीदों को हम लोग भूल चुके हैं, चित्रकला प्रदर्शनी के माध्यम से कलाकारों ने उन शहीदों को याद कर एक सराहनीय प्रयास किया है।

आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन के पश्चात संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपना जीवन होम करने वाले वीर सावरकर जी जिस जेल में आजीवन कारावास के दौरान रहे हमें जीवन में एक बार उसे जरूर देखना चाहिए। आजादी की लड़ाई में अपना जीवन बलिदान करने वाले उत्तराखंड के महान सपूत चंद्र सिंह गढ़वाली एवं जयानंद भारती के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। संस्कृति मंत्री श्री महाराज ने कहा कि वह राज्य में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ हमेशा कलाकारों को सम्मान देने के पक्ष में रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में ललित कला, नाट्य कला और साहित्य कला को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कलाकारों को भी इस हेतु समय-समय पर सरकार को अपने सुझाव देने चाहिए। श्री महाराज ने देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और ललित कला अकादमी, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के चेयरमैन नंदलाल ठाकुर को भी इसके लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सचिव संस्कृति हरीश चंद्र सेमवाल, निदेशक बीना भट्ट, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कुसुम पांडे, महेश पांडे, साक्षी कोठियाल, पुष्पा रावत, रविंद्र पडिहार, मनोज पांडे, अंशु मोहन आदि उपस्थित थे |