Sunday, April 28, 2024
HomeStatesUttarakhandब्रैकिंग : उत्तराखंड में बड़ा हादसा : रामनगर में कार समेत 8...

ब्रैकिंग : उत्तराखंड में बड़ा हादसा : रामनगर में कार समेत 8 सवार बहे, एक युवती व तीन युवकों के शव बरामद

(चंदन सिंह बिष्ट)

नैनीताल, जिले के रामनगर ढेला गांव में तेज बहाव में एक अर्टिगा कार बह गई है। इसमें फिलहाज आठ लोग सवार बताए जा रहे हैं। फिलहाल रेस्क्यू कर तीन युवक व एक युवती के शव बरामद किए जा चुके हैं। साथ ही एक युवती को बच गई है, जिसे रामनगर संयुक्त अस्पताल भर्ती कराया गया है। युवती बदहवास है वह कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं है। इसलिए मामले के बारे में पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पा रही है। कार व उसमें सवारों के लिए राहत व बचाव कार्य जारी है।बताया जा रहा कि ढेला गांव के रिसार्ट में पंजाब नंबर की अर्टिगा कार कार सवार आठ लोग रुके थे। शुक्रवार सुबह पांच बजे सभी लोग रिसार्ट से रामनगर के लिए वापस आ रहे थे। गुरुवार रात को हुई बारिश का पानी सुबह सड़क पर आ गया। बहाव का अंदाजा न होने के नाते कार चालक ने वाहन पानी में उतार दिया।इस दौरान कार समेत सभी सवार बह गए। स्थानीय लोगों के देखने पर हो हल्ला मचा। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों व पुलिस की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। इसमें से चार के मारे जाने की सूचना है। वहीं एक युवती को इलाज के लिए रामनगर अस्पताल भर्ती कराया गया है। युवती स्थानीय बताई जा रही है। बरामद शव में एक युवती व तीन युवक हैं। बाहरी राज्यों के चालकों को पानी के वेग का अंदाजा नहीं रहता और वह हादसे का शिकार हो जाते हैं। रामनगर की घटना भी इसी का रूप है। जहां हादसा हुआ है वहां सामान्य सही रोड है, जहां जंगल से आया पानी बह रहा है। स्थानीय भाषा में इसे रपटा कहते हैं। रपटे में पानी का वेग काफी तेज होता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments